72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET
: 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती को काउंसलिंग शुरू
सीतापुर, लखीमपुर व गोंडा में पहुंचे सर्वाधिक अभ्यर्थी
अधिक पद वाले जिलों में काउंसलिंग की मारामारी
लखनऊ(ब्यूरो)। प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए दूसरे चरण की काउंसलिंग शुरू हो गई है। मंगलवार को महिला कला सामान्य वर्ग के लिए काउंसलिंग हुई। सबसे अधिक भीड़ सर्वाधिक पद वाले जिलों सीतापुर, लखीमपुर व गोंडा में रही। काउंसलिंग में दस गुना अभ्यर्थियों को बुलाने से इन जिलों में पद से अधिक अभ्यर्थी पहुंच गए। इस नाते लोगों को परेशानी हुई। हालांकि, एससीईआरटी के निदेशक सर्वेंद्र विक्रम का स्पष्ट निर्देश है कि डायट पर काउंसलिंग के लिए अधिक भीड़ होने पर उसी श्रेणी के अभ्यर्थियों को अगली तिथि पर डायट प्राचार्य बुला सकते हैं।
दूसरी काउंसलिंग 30 सितंबर तक होनी है। सीतापुर व लखीमपुर में सर्वाधिक पद 6000-6000 है। गोंडा में 4000, बहराइच व कुशीनगर में 3600-3600, हरदोई में 3000, शाहजहांपुर में 2800 तथा आजमगढ़ व महाराजगंज में 2500-2500 पद हैं। भर्ती में अभ्यर्थी मौका हाथ से जाने नहीं देना चाहते। इसलिए कई जिलों में नाम आने के बाद भी कम पद वाले जिलों में न जाकर सर्वाधिक पद वाले जिलों में काउंसलिंग को जा रहे हैं।
पहले चरण वाले पसोपेश में ः
पहले चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया 31 अगस्त को समाप्त हो चुकी है। मेरिट में आने वालों की काउंसलिंग के बाद उनके मूल प्रमाणपत्र जमा कराए जा चुके हैं। दूसरी काउंसलिंग में उनका नाम हटा दिया गया है। ऐसे अभ्यर्थी डायटों पर यह पता करने आ रहे हैं कि उनका चयन हो गया है या नहीं।
***********
165 महिला अभ्यर्थियों ने की दावेदारी
इलाहाबाद। बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों के लिए 72825 खाली प्रशिक्षु शिक्षकों के पदों पर दूसरे चरण की काउंसलिंग के दूसरे दिन मंगलवार को महिला कला अनारक्षित श्रेणी में 115 अंक पाने वालों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया। इसमें 159 पदों के लिए 1497 को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था। इसमें 161 महिला अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग करवाई। इसमें चार अभ्यर्थियों ने औपबंधिक काउंसलिंक करवाई। बुधवार को महिला कला एससी-एसटी एवं ओबीसी के सभी अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।
***********************
सामान्य महिला वर्ग में
89 अभ्यर्थी पहुंची काउंसिलिंग कराने
बदायूं। 72825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में पहली बार संख्या 89 पर पहुंची। मंगलवार को हुई जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में सामान्य महिला कला वर्ग की काउंसिलिंग में 89 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया।
डायट संस्थान में दूसरी काउंसिलिंग के दूसरे दिन सबसे काउंसिलिंग में हिस्सा लेने वालों की सबसे ज्यादा भीड़ देखने को मिली। हालांकि मेरिट हाई जाने के कारण इतनी संख्या न पहुंच पाने का अनुमान लगाया जा रहा था। लेकिन दूसरी तरफ दस गुना बुलाए जाने के फैक्टर ने काम करते हुए भीड़ को बढ़ा दिया। काउंसिलिंग के दूसरे दिन सामान्य महिला कला वर्ग में 89 अभ्यर्थियों ने पहुंचकर काउंसिलिंग कराई। इसके लिए आनन-फानन में व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया गया।
शाम तक चली काउंसिलिंग में लोगों के दस्तावेजों को जमा किया गया। लेक्चरर मोहम्मद नवेद खान ने बताया कि दूसरे दिन काफी भीड़ में इजाफा हुआ। लिहाजा इसे देखते हुए आगामी दिनों में भी भीड़ बढ़ने की संभावना है। बताया कि आज एससी, एसटी, ओबीसी श्रेणी महिला कला वर्ग की काउंसिलिंग की जाएगी।
पहली बार बढ़ी इतनी संख्या
दस गुना बुलाने पर हुआ इजाफा
**************
सामान्य महिला कला की 50 फीसद सीटें भी न भर सकीं
फरुखाबाद, जागरण संवाददाता : प्रशिक्षु शिक्षक चयन की काउंसलिंग के दूसरे दिन सामान्य महिला कला वर्ग की 50 फीसदी सीटें भी नहीं भर पायीं। इस वर्ग कुल 41 सीटों के लिए 19 अभ्यर्थी ही काउंसलिंग में शामिल हुईं।
41 पदों के लिए 402 अभ्यर्थी बुलाये गये थे। इनमें से कानपुर, औरैया व एटा से एक-एक तथा कन्नौज से दो अभ्यर्थी काउंसलिंग में शामिल हुए। फरुखाबाद के 14 अभ्यर्थियों ने भी काउंसलिंग करायी। दस गुने अभ्यर्थी बुलाए जाने के बावजूद पद नहीं भर पा रहे हैं। दूसरे दिन भी चयन समिति के अध्यक्ष डायट प्राचार्य भगवत प्रसाद पटेल काउंसलिंग में मौजूद नहीं रहे। डायट के शिक्षक राजेश यादव, मुकुंदी सिंह व पटल प्रभारी अरविंद ने काउंसलिंग करायी। समिति के सदस्य बीएसए योगराज सिंह व सदस्य मीना यादव भी कुछ देर के लिए काउंसलिंग में पहुंचीं।
*************
197 अभ्यर्थियों की हुई काउंिसलिंग
संवाददाता
पल्हनी। परिषदीय विद्यालयों में नई तैनाती के लिए मंगलवार को कला वर्ग के 197 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग हुई। जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान जाफपुर में सिर्फ प्राथमिक विद्यालय के सामान्य वर्ग की महिलाआें की काउंसिलिंग हुई है।
सीतापुर, लखीमपुर व गोंडा में पहुंचे सर्वाधिक अभ्यर्थी
अधिक पद वाले जिलों में काउंसलिंग की मारामारी
लखनऊ(ब्यूरो)। प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए दूसरे चरण की काउंसलिंग शुरू हो गई है। मंगलवार को महिला कला सामान्य वर्ग के लिए काउंसलिंग हुई। सबसे अधिक भीड़ सर्वाधिक पद वाले जिलों सीतापुर, लखीमपुर व गोंडा में रही। काउंसलिंग में दस गुना अभ्यर्थियों को बुलाने से इन जिलों में पद से अधिक अभ्यर्थी पहुंच गए। इस नाते लोगों को परेशानी हुई। हालांकि, एससीईआरटी के निदेशक सर्वेंद्र विक्रम का स्पष्ट निर्देश है कि डायट पर काउंसलिंग के लिए अधिक भीड़ होने पर उसी श्रेणी के अभ्यर्थियों को अगली तिथि पर डायट प्राचार्य बुला सकते हैं।
दूसरी काउंसलिंग 30 सितंबर तक होनी है। सीतापुर व लखीमपुर में सर्वाधिक पद 6000-6000 है। गोंडा में 4000, बहराइच व कुशीनगर में 3600-3600, हरदोई में 3000, शाहजहांपुर में 2800 तथा आजमगढ़ व महाराजगंज में 2500-2500 पद हैं। भर्ती में अभ्यर्थी मौका हाथ से जाने नहीं देना चाहते। इसलिए कई जिलों में नाम आने के बाद भी कम पद वाले जिलों में न जाकर सर्वाधिक पद वाले जिलों में काउंसलिंग को जा रहे हैं।
पहले चरण वाले पसोपेश में ः
पहले चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया 31 अगस्त को समाप्त हो चुकी है। मेरिट में आने वालों की काउंसलिंग के बाद उनके मूल प्रमाणपत्र जमा कराए जा चुके हैं। दूसरी काउंसलिंग में उनका नाम हटा दिया गया है। ऐसे अभ्यर्थी डायटों पर यह पता करने आ रहे हैं कि उनका चयन हो गया है या नहीं।
***********
165 महिला अभ्यर्थियों ने की दावेदारी
इलाहाबाद। बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों के लिए 72825 खाली प्रशिक्षु शिक्षकों के पदों पर दूसरे चरण की काउंसलिंग के दूसरे दिन मंगलवार को महिला कला अनारक्षित श्रेणी में 115 अंक पाने वालों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया। इसमें 159 पदों के लिए 1497 को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था। इसमें 161 महिला अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग करवाई। इसमें चार अभ्यर्थियों ने औपबंधिक काउंसलिंक करवाई। बुधवार को महिला कला एससी-एसटी एवं ओबीसी के सभी अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।
***********************
सामान्य महिला वर्ग में
89 अभ्यर्थी पहुंची काउंसिलिंग कराने
बदायूं। 72825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में पहली बार संख्या 89 पर पहुंची। मंगलवार को हुई जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में सामान्य महिला कला वर्ग की काउंसिलिंग में 89 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया।
डायट संस्थान में दूसरी काउंसिलिंग के दूसरे दिन सबसे काउंसिलिंग में हिस्सा लेने वालों की सबसे ज्यादा भीड़ देखने को मिली। हालांकि मेरिट हाई जाने के कारण इतनी संख्या न पहुंच पाने का अनुमान लगाया जा रहा था। लेकिन दूसरी तरफ दस गुना बुलाए जाने के फैक्टर ने काम करते हुए भीड़ को बढ़ा दिया। काउंसिलिंग के दूसरे दिन सामान्य महिला कला वर्ग में 89 अभ्यर्थियों ने पहुंचकर काउंसिलिंग कराई। इसके लिए आनन-फानन में व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया गया।
शाम तक चली काउंसिलिंग में लोगों के दस्तावेजों को जमा किया गया। लेक्चरर मोहम्मद नवेद खान ने बताया कि दूसरे दिन काफी भीड़ में इजाफा हुआ। लिहाजा इसे देखते हुए आगामी दिनों में भी भीड़ बढ़ने की संभावना है। बताया कि आज एससी, एसटी, ओबीसी श्रेणी महिला कला वर्ग की काउंसिलिंग की जाएगी।
पहली बार बढ़ी इतनी संख्या
दस गुना बुलाने पर हुआ इजाफा
**************
सामान्य महिला कला की 50 फीसद सीटें भी न भर सकीं
फरुखाबाद, जागरण संवाददाता : प्रशिक्षु शिक्षक चयन की काउंसलिंग के दूसरे दिन सामान्य महिला कला वर्ग की 50 फीसदी सीटें भी नहीं भर पायीं। इस वर्ग कुल 41 सीटों के लिए 19 अभ्यर्थी ही काउंसलिंग में शामिल हुईं।
41 पदों के लिए 402 अभ्यर्थी बुलाये गये थे। इनमें से कानपुर, औरैया व एटा से एक-एक तथा कन्नौज से दो अभ्यर्थी काउंसलिंग में शामिल हुए। फरुखाबाद के 14 अभ्यर्थियों ने भी काउंसलिंग करायी। दस गुने अभ्यर्थी बुलाए जाने के बावजूद पद नहीं भर पा रहे हैं। दूसरे दिन भी चयन समिति के अध्यक्ष डायट प्राचार्य भगवत प्रसाद पटेल काउंसलिंग में मौजूद नहीं रहे। डायट के शिक्षक राजेश यादव, मुकुंदी सिंह व पटल प्रभारी अरविंद ने काउंसलिंग करायी। समिति के सदस्य बीएसए योगराज सिंह व सदस्य मीना यादव भी कुछ देर के लिए काउंसलिंग में पहुंचीं।
*************
197 अभ्यर्थियों की हुई काउंिसलिंग
संवाददाता
पल्हनी। परिषदीय विद्यालयों में नई तैनाती के लिए मंगलवार को कला वर्ग के 197 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग हुई। जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान जाफपुर में सिर्फ प्राथमिक विद्यालय के सामान्य वर्ग की महिलाआें की काउंसिलिंग हुई है।
परिषदीय विद्यालयों में
72,825 सहायक शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। भर्ती के लिए
दूसरे चरण की के काउंसिलिंग के दूसरे दिन 197 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग
हुई।
मंगलवार को महिलाओं के कला वर्ग की काउंसिलिंग के लिए पांच टेबुल लगाए गए थे। जिस पर दो से तीन कर्मचारियों की तैनाती की गई थी। सुबह से ही डायट पर अभ्यर्थियों का जमावड़ा लगा रहा। शाम पंच बजे तक अभ्यर्थी डटे रहे।
डायट प्राचार्य हरिश्चंद्र नाथ ने कहा कि काउंसिलिंग शांति पूर्व ढ़ंग से हुई। इसमें 18 ऐसे अभ्यर्थियों ने प्रत्यावेदन दिया जिनका सूची में नाम नहीं था।
********मंगलवार को महिलाओं के कला वर्ग की काउंसिलिंग के लिए पांच टेबुल लगाए गए थे। जिस पर दो से तीन कर्मचारियों की तैनाती की गई थी। सुबह से ही डायट पर अभ्यर्थियों का जमावड़ा लगा रहा। शाम पंच बजे तक अभ्यर्थी डटे रहे।
डायट प्राचार्य हरिश्चंद्र नाथ ने कहा कि काउंसिलिंग शांति पूर्व ढ़ंग से हुई। इसमें 18 ऐसे अभ्यर्थियों ने प्रत्यावेदन दिया जिनका सूची में नाम नहीं था।
UPTET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility
Test Updates / Teacher Recruitment /SARKARI
NAUKRI NEWS / SARKARI
NAUKRI
News
UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET
, SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
UPTET 72825 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825 Teacher
Recruitment Uptet Latest News | 72825 Teacher Recruitment Uptet Breaking
News | 72825 Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 |
Only4uptet | 72825 Teacher Recruitment Uptet News Hindi |
72825 Teacher Recruitment Uptet Merit cutoff/counseling |
No comments:
Post a Comment
To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.