Tuesday, September 23, 2014

दूसरी काउंसिलिंग के पहले दिन आए 13 अभ्यर्थी

दूसरी काउंसिलिंग के पहले दिन आए 13 अभ्यर्थी

आगरा: डायट कार्यालय में सोमवार को हुई 72 हजार शिक्षक भर्ती की दूसरी काउंसिलिंग में 13 अभ्यर्थी आए। काउंसिलिंग कराने से ज्यादा अभ्यर्थी मेरिट लिस्ट देखने वाले थे।

डायट में दूसरी काउंसिलिंग के पहले दिन विकलांग, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित, पूर्व सैनिक और शिक्षामित्रों की काउंसिलिंग हुई। काउंसिलिंग के लिए दो चार काउंटर बनाए गए थे। सुबह से ही डायट कार्यालय पर अभ्यर्थियों की भीड़ लगनी शुरू हो गई। मगर, यह भीड़ काउंसिलिंग के लिए नहीं बल्कि अपनी मेरिट लिस्ट देखने वालों की थी। लिस्ट में पहली काउंसिलिंग की तरह इस बार भी गलतियों की भरमार है। मेरिट में आने वाले कई अभ्यर्थियों का नाम लिस्ट में नहीं है। ऐसे अभ्यर्थी परेशान रहे। पहले दिन काउंसिलिंग में 13 अभ्यर्थी आए। सभी के प्रमाण पत्रों को कई बार जांचा गया। डायट प्राचार्य ने बताया कि काउंसिलिंग में कोई दिक्कत नहीं आए। निर्देश के अनुसार ही काउंसिलिंग कराई गई


News Sabhaar : Jagran (Publish Date:Mon, 22 Sep 2014 10:05 PM (IST) | Updated Date:Mon, 22 Sep 2014 10:05 PM (IST))

No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.