UPPSC, लोअर-2013 से भरे जाएंगे 1537 पद
इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) द्वारा लोअर सबार्डिनेट-2013 की मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के बाद 1537 पदों को भरा जाएगा। आयोग ने विभागवार रिक्त पदों की संख्या जारी कर दी है। जिसमें सबसे अधिक 408 रिक्त पद खाद्य तथा रसद विभाग में हैं। जबकि फर्म्स, सोसाइटीज एंड चिट्स में लेखा परीक्षक का एक पद है। आयोग ने पदों की विभागवार संख्या के साथ आरक्षण की स्थिति भी स्पष्ट कर दी है।
आयोग ने लोअर-2013 की प्रारम्भिक परीक्षा 6 अप्रैल 2014 को प्रदेश के कई जिलों में आयोजित की थी। जिसमें कुल दो लाख उनतालीस हजार तिरसठ अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। 29 जुलाई 2014 को प्रारम्भिक परीक्षा के घोषित किए गए। परिणाम में अट्ठाइस हजार चार सौ पचहत्तर अभ्यर्थी सफल घोषित हैं। इनकी मुख्य परीक्षा 21 दिसंबर 2014 को आयोजित होनी है।
---------------
विभागवार पदों की संख्या
पद कुल सामान्य
हाट निरीक्षक 408 202
पूर्ति निरीक्षक 223 112
सहकारी निरीक्षक, सहायक विकास अधिकारी 205 114
आबकारी निरीक्षक 167 107
लेखा परीक्षक (स्थानीय निधि लेखा परीक्षा विभाग)
85 54
मत्स्य निरीक्षक 79 39
बाल विकास परियोजना अधिकारी
76 38
अधिशासी अधिकारी 65 32
उद्यान निरीक्षक 53 32
ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक
30 10
लेखा परीक्षक (लेखा विभाग)
50 25
----------------
इन पदों की भी जारी हुई संख्या
ज्येष्ठ लेखा परीक्षक, स्थानीय निकाय में 12, श्रम प्रवर्तन अधिकारी 04, लेखा परीक्षक (फर्म्स, सोसायटीज एंड चिट्स), संगणक सांख्यिकीय निरीक्षक 07, आमोद एवं पणकर निरीक्षक 24, खाण्डसारी निरीक्षक 13, अपर जिला बचत अधिकारी 09, अधिशासी अधिकारी श्रेणी-3 व 4 के 14, प्रधान लिपिक श्रेणी-3 के 12 एवं विकलांग जन के लिए सहायक चकबंदी अधिकारी के 10 आरक्षित पद जारी किए हैं।
---------------
विपणन निरीक्षक का बदला नाम
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जारी किए गए लोअर सबार्डिनेट-2013 के रिक्त पदों की संख्या में खाद्य तथा रसद विभाग के विपणन निरीक्षक पद के नाम को परिवर्तित करते हुए हाट निरीक्षक कर दिया गया है।
News Sabhar : जागरण (7.10.14)
इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) द्वारा लोअर सबार्डिनेट-2013 की मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के बाद 1537 पदों को भरा जाएगा। आयोग ने विभागवार रिक्त पदों की संख्या जारी कर दी है। जिसमें सबसे अधिक 408 रिक्त पद खाद्य तथा रसद विभाग में हैं। जबकि फर्म्स, सोसाइटीज एंड चिट्स में लेखा परीक्षक का एक पद है। आयोग ने पदों की विभागवार संख्या के साथ आरक्षण की स्थिति भी स्पष्ट कर दी है।
आयोग ने लोअर-2013 की प्रारम्भिक परीक्षा 6 अप्रैल 2014 को प्रदेश के कई जिलों में आयोजित की थी। जिसमें कुल दो लाख उनतालीस हजार तिरसठ अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। 29 जुलाई 2014 को प्रारम्भिक परीक्षा के घोषित किए गए। परिणाम में अट्ठाइस हजार चार सौ पचहत्तर अभ्यर्थी सफल घोषित हैं। इनकी मुख्य परीक्षा 21 दिसंबर 2014 को आयोजित होनी है।
---------------
विभागवार पदों की संख्या
पद कुल सामान्य
हाट निरीक्षक 408 202
पूर्ति निरीक्षक 223 112
सहकारी निरीक्षक, सहायक विकास अधिकारी 205 114
आबकारी निरीक्षक 167 107
लेखा परीक्षक (स्थानीय निधि लेखा परीक्षा विभाग)
85 54
मत्स्य निरीक्षक 79 39
बाल विकास परियोजना अधिकारी
76 38
अधिशासी अधिकारी 65 32
उद्यान निरीक्षक 53 32
ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक
30 10
लेखा परीक्षक (लेखा विभाग)
50 25
----------------
इन पदों की भी जारी हुई संख्या
ज्येष्ठ लेखा परीक्षक, स्थानीय निकाय में 12, श्रम प्रवर्तन अधिकारी 04, लेखा परीक्षक (फर्म्स, सोसायटीज एंड चिट्स), संगणक सांख्यिकीय निरीक्षक 07, आमोद एवं पणकर निरीक्षक 24, खाण्डसारी निरीक्षक 13, अपर जिला बचत अधिकारी 09, अधिशासी अधिकारी श्रेणी-3 व 4 के 14, प्रधान लिपिक श्रेणी-3 के 12 एवं विकलांग जन के लिए सहायक चकबंदी अधिकारी के 10 आरक्षित पद जारी किए हैं।
---------------
विपणन निरीक्षक का बदला नाम
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जारी किए गए लोअर सबार्डिनेट-2013 के रिक्त पदों की संख्या में खाद्य तथा रसद विभाग के विपणन निरीक्षक पद के नाम को परिवर्तित करते हुए हाट निरीक्षक कर दिया गया है।
News Sabhar : जागरण (7.10.14)
No comments:
Post a Comment
To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.