Wednesday, July 31, 2013

UPTET : Two Years BTC Course Not Completed therefore NOT QUALIFIDE TO BECOME ASSISTANT TEACHER in UP


UPTET : Two Years BTC Course Not Completed therefore NOT QUALIFIDE TO BECOME ASSISTANT TEACHER in UP







HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD 

?Court No. - 30 

Case :- WRIT - A No. - 37429 of 2013 

Petitioner :- Jaishri 
Respondent :- State Of U.P.& 3 Ors. 
Counsel for Petitioner :- Pradeep Kumar Verma,Sunil Kumar Tiwri 
Counsel for Respondent :- C.S.C.,A.K.Yadav 

Hon'ble V.K. Shukla,J. 
Jaishri has approached this Court with a request to direct the respondents to take appropriate action regarding her objection dated 1st July, 2013 and thereafter treat her a suitable candidate for the post of Assistant Teacher and further permit her to participate in counseling. 
This Court has the occasion to peruse the Government Order dated 26th April, 2013 and as per the Government Order dated 26th April, 2013 eligibility criteria for being offered appointment as Assistant Teacher has been specifically provided for and the same provides for that an incumbent, who intends that he/she be offered appointment as Assistant Teacher, should be a graduate from university established under law and further requirement is that the candidate should have to his/her credit two years BTC Training Course, Two Years BTC Urdu Training Course or Special BTC Training Course and should have further cleared the Teacher Eligibility Test either conducted by the State Government or Central Government for teaching class 1 to 5. 
In the present case, as far as petitioner is concerned, accepted position is that out of three conditions, as are mentioned in the Government Order dated 26th April, 2013, condition no. 2 is not at all fulfilled by the petitioner as she is not at all having to her credit two years BTC Training Certificate provided by Rajya Shaikshik Anusandhan Evam Prasikshan Parishad U.P. 
Once the requisite eligibility criteria is not at all being fulfilled by the petitioner, then no relief or reprieve can be given to petitioner by this Court, specially when said eligibility criteria has been prescribed in consonance with the provisions of U.P. Basic Education Teacher Service Rules 1998. 
Writ petition is dismissed, accordingly. 
Order Date :- 12.7.2013 
Shekhar

Tuesday, July 30, 2013

LT Grade Teacher Recruitment Uttar Pradesh : एलटी ग्रेड भर्ती होंगे तीन हजार शिक्षक


LT Grade Teacher Recruitment Uttar Pradesh : एलटी ग्रेड भर्ती होंगे तीन हजार शिक्षक
एलटी ग्रेड के 1500 पुरुष और 1500 महिला शिक्षकों के पद भरे जाएंगे

विभागीय स्तर पर होंगी भर्तियां, मंडलवार मांगे जाएंगे आवेदन


लखनऊ। प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में जल्द ही तीन हजार एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। इसमें आधे पद महिलाओं के लिए होंगे। नई भर्ती का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। पहले की तरह मंडल स्तर पर ही ये भर्तियां की जाएंगी
प्रदेश में दो साल पहले करीब एक हजार महिला शिक्षकों की भर्ती शुरू हुई थी। उसके बाद पिछले साल फिर लगभग 1200 शिक्षकों की भर्ती का विज्ञापन निकला था लेकिन ये भर्तियां नहीं हो पाईं। मंडलवार भर्तियां होने के कारण अभ्यर्थियों ने सभी मंडलों से आवेदन कर दिया लेकिन बाद में विवाद होने से मामला कोर्ट में पहुंच गया। उस समय भर्तियों पर रोक लग गई। अब माध्यमिक शिक्षा विभाग नए सिरे से भर्तियों की तैयारी कर रहा है। शासन के निर्देश पर इसके लिए नया प्रस्ताव तैयार किया गया है। निदेशालय ने डेढ़ हजार पुरुष और डेढ़ हजार महिला शिक्षकों की भर्ती का प्रस्ताव तैयार करके भेजा है। ये भर्तियां विभागीय स्तर पर होंगी। मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक स्तर पर आवेदन मांगे जाएंगे। यह अभी तय नहीं है कि अभ्यर्थी एक ही मंडल से आवेदन कर सकेंगे या उससे ज्यादा
इन भर्तियों के जरिए मिलने वाले शिक्षकों को नए राजकीय हाईस्कूलों में जहां पदों का सृजन हो चुका है, वहां भेजा जा सकता है। इसके अलावा पुराने राजकीय इंटर कॉलेजों में भी जहां हाईस्कूल स्तर तक के शिक्षकों की जरूरत है, वहां भी कमी दूर की जा सकेगी।



News Sabhaar : अमर उजाला (30.7.13)

Kasturba Gandhi School Teacher Recruitment कस्तूरबा विद्यालयों में शिक्षक को टीईटी जरूरी


Kasturba Gandhi School Teacher Recruitment कस्तूरबा विद्यालयों में शिक्षक को टीईटी जरूरी

•नए शिक्षकों के चयन के लिए होगा टीईटी अनिवार्य
शासनादेश जारी, चयन प्रक्रिया शीघ्र होगी शुरू


लखनऊ। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों (केजीबीवी) में वार्डन और शिक्षक बनने के लिए टीईटी अनिवार्य कर दी गई है। नए शिक्षकों की भर्ती के लिए टीईटी की अनिवार्यता होगी और जो शिक्षक काम कर रहे हैं, उनके लिए यह अनिवार्य नहीं होगा। प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा सुनील कुमार ने सोमवार को इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया है। इसके साथ ही चयन प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने का निर्देश दिया गया है।
सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत 11 से 14 वर्ष की लड़कियों को मुफ्त आवासीय शिक्षा देने के लिए केजीबीवी खोले गए हैं। इन स्कूलों में लड़कियों को कक्षा 6 से 8 तक की मुफ्त शिक्षा के साथ रहने और खाने की व्यवस्था रहती है। प्रमुख सचिव ने शासनादेश जारी करते हुए कहा है कि 100 छात्राओं के लिए केजीबीवी में एक वार्डन, चार फुलटाइम शिक्षक, चार पार्टटाइम शिक्षक, एक लेखाकार, एक रसोइया, दो सहायक रसोइया, एक चौकीदार और एक चपरासी रखा जाएगा। इसी तरह 50 छात्राओं के लिए फुलटाइम और पार्टटाइम तीन-तीन शिक्षक व सहायक रसोइया एक तथा अन्य सभी पदों पर एक समान भर्तियां होंगी। भर्ती प्रक्रिया के लिए जिलाधिकारी से नामित एडीएम की अध्यक्षता में कमेटी बनाई जाएगी। इसमें डायट प्राचार्य एससी, एसटी, पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक वर्ग के तीन सदस्य, महिला समाख्या की एक प्रतिनिधि के साथ संबंधित जिले का बीएसए सदस्य सचिव होगा। उर्दू भाषा के लिए शिक्षक केवल अल्पसंख्यक क्षेत्रों में रखे जाएंगे। सभी पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष होगी और वार्डन के लिए न्यूनतम आयु सीमा 30 व अन्य पदों के लिए 25 वर्ष होगी। चयन प्रक्रिया के लिए 15 दिन के अंदर जिलेवार विज्ञापन निकाला जाएगा

News Sabhaar : अमर उजाला (30.7.13)



Monday, July 29, 2013

UPTET : 22 अगस्त से शुरू होगी टीईटी भर्ती प्रक्रिया


UPTET  : 22 अगस्त से शुरू होगी टीईटी भर्ती प्रक्रिया



29333 Junior High School Teacher - Upper Primary Teacher Recruitment News -

गणित-विज्ञान शिक्षक के एक-एक पद पर दो दावेदार 29334 पदों के लिए 60 हजार अभ्यर्थी मैदान में जिलेवार रिक्त पदों की सूची तैयार 72825 पदों पर भी दो माह के भीतर शुरू होगी भर्ती


एसएनबी इलाहाबाद। प्रदेश के जूनियर हाईस्कूल में गणित और विज्ञान शिक्षक के रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया 22 अगस्त से शुरू हो जाएगी। जिलेवार रिक्त पदों की सूची तैयार हो गयी है। जूनियर हाईस्कूल में गणित और विज्ञान शिक्षक के 29334 पदों के लिए टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) पास 60 हजार अभ्यर्थी मैदान में है। इस तरह एक पद पर दो अभ्यर्थी दावेदार हैं। 
अगर इस चयन प्रक्रिया में टीईटी पास कुछ अभ्यर्थियों का चयन नहीं हो पाता है तो उनको परेशान होने की जरूरत नहीं है। परिषदीय विद्यालयों में रिक्त 72825 पदों पर भर्ती प्रक्रिया भी दो माह के भीतर शुरू होने की संभावना हैं। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय के अफसर-कर्मचारी इसकी तैयारी में लग गये हैं। शिक्षकों की भर्ती के लिए शासनादेश 19 अगस्त को जारी होगा। ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 22 अगस्त से शुरू होकर 23 सितम्बर तक चलेगी। चयनित शिक्षकों की जिलेवार 30 सितम्बर को मेरिट लिस्ट जारी होगी। काउंसलिंग चार अक्टूबर को, मूल प्रमाण पत्रों का सत्यापन 15 दिनों के अंदर और सत्यापन के तुरन्त बाद नियुक्ति पत्र चयनित शिक्षकों को जारी होगा। बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय (इलाहाबाद) के सूत्रों का कहना हैं कि जूनियर हाईस्कू ल में विज्ञान और गणित के शिक्षकों के रिक्त पदों पर ऑनलाइन आवेदन 22 अगस्त से लिया जाएगा। आवेदन पत्रों के आने के बाद उसकी मेरिट से अभ्यर्थियों के चयन की प्रक्रिया शुरू होगी। इसमें कम से कम तीन माह का समय लगेगा। उधर, सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा का कहना हैं कि जूनियर हाईस्कूल में विज्ञान और गणित के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 22 अगस्त से ऑनलाइन लिया जाएगा। पूरी कोशिश की जा रही हैं कि भर्ती प्रक्रिया शीघ्र पूरी कर ली जाए. जिससे कि शिक्षक विहीन स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती शीघ्र हो और वहां पर शिक्षण शुरू हो सके।



News Source / Sabhaar : rashtriyasahara.samaylive.com ( 29.7.13)

Download CTET 2013 Solved Paper / Answer Key



CTET Answer Key July 2013 Paper-1 (Set-A)   

CTET Answer Key July 2013 Paper-1 (Set-A) held on July 28, 2013.






CTET Answer Key July 2013 Paper-2 (Set-R) Claa 6-8 , VI-to-VII held on July 28, 2013.







UPTET : Guessing of Candidates about Recruitment of 72825 Teachers and 29333 Junior High School Teachers


UPTET : Guessing of Candidates about Recruitment of 72825 Teachers and 29333 Junior High School Teachers






Ayush Srivastava

GOOD EVENING FRIENDS APPROXIMATELY 2 YEAR SE HUMARI RECRUITMENT PROCESS ME JO UTAR CHADHAV CHAL RAHA HAI IN SABHI INCIDENTS SE HUM SABHI LOG PARESHAN HAIN AUR INN SABKE ANSWER JAAN NE KE LIYE MAINE AAJ DIN BHAR KOSHISH KI KYUKI AB MAHOL BADAL RAHA HAI CHUNAV PAR SAB KI NAZAR HAI AUR JINHE HUMARE LIYE SAB KUCH KARNA HAI ULTIMATELY HUMARI GOVT TO GOVT KE BAHUT KI KHASS NUMAIYENDO SE MAINE CONTACT KIYA UNSE SACH JAAN NA CHAHA KI AAKHIR GOVT KYA KARNA CHAAHTI HAI...AUR ADVOCATES SE BHI BAAT KI JO ACTIVE RAHTE HAIN HUMARE CASE PAR CLOSE WATCH BHI RAKHTE HAIN...

JO POINTS AAJ NIKAL KAR AAYE UNKO MAI BATA RAHA HU

1-2013 ME 72825+29333=102158 LACKS TEACHERS KI BHARTI DEC TAK PURI KAR LI JAYEGI ITS A TARGET OF GOVT

2-72825 MAAMLE ME COURT KA STAY AUGUST MONTH ME HAT JAYEGA KYUKI HEARING PURI HO CHUKI HAI MAHAPATRA AND SRIVASTAVA JI FULLBENCH ORDER KI STUDY LAGHBHAG KAR CHUKE HAIN .AUR PROCESS FINAL ORDER MILNE KE BAAD 15-20 DAYS ME SHURU KI JAYEGI..

3-GOVT KO MAALUM HAI KI BINA TET MARKS KO INVOLVE KIYE PROCESS NAHI HOGI ISSKE LIYE GOVT NE MIND SET BANA LIYA HAI EVEN THEN AGAR OLD AMENDMENT THAT MEANS OLD ADD SE AGAR COURT BHARTI KA ORDER DETI HAI TO GAOVT PURI TARAH SE READY HAI ISSKO MAAN NE KE LIYE..

4- JUNIOR BHARTI GOVT MID OF NOVEMBER TAK PAURA KAR LEGI OFFICERS KO INSTRUCTION DIYE JAA CHUKE HAIN ISSME BHARTI GUNAK WITH 12 6 3 SE HOGI AUR AGE 21-35 YEAR HAI BECAUSE TGT ME AGE LIMIT YAHI HAI 

ISSLIYE FRIENDS PARESHAN NAA HO NEWS POSTIVE HAI AUR JO MAXIMUM PATA LAGA MAINE BATAYA YE NEWS C.M DESK SE HAI NAME OPEN NAHI KARUNGA 

JAI SHRI RAM INSHA ALLAH

**************************************
Vinay Pandey Allahabad

MERE TET SUPPORTER SATHIYO...JAISA KI KU6 GRUP PAR AFWAH UDAYI JA RAHI HAI KI 31 KO RAJY SARKAR NE HOLIDAY GHOSHIT KAR RAKHI HAI SO HIGH COURT BAND RAHEGA..JO KI NIRADHAR HAI..HIGH COURT PAR RAJY SARKAR PAR KOI HASTAKSHEP NAHI RAHTA HAI..NA HI BHARAT SARKAR KA..
High court ki holiday ka nirdharan honrable suprime court karta hai na ki koi state government..31 ko holiday ki afwah ek kori bakwas hai..
2)cause list me show kar rahi list v iska pramad hai..afwaho par dhyan na de apko is grup ki prime post par athentic news di jayegi..
3)KU6 LOG 31 KO HIGH COURT KE SAMNE DHARNA YA PRADARSHAN KI BAT KAR RAHE HAI ..UNHE APNE FAISHLE PAR PUNARVICHAR KARNA CHAHIYE ..KYUKI HIGH COURT KA PURA AREA HIGH SECURITY ZONE HOTA HAI..H.C KI SURAKSHA ME LAGE PAIRA MILITRY FORCE KA KAHI KOP BHAJAN NA BAN JAYE AAP .AUR AAP PAR V COURT KI AVMANNA SAMET DESH DROH KI DHARA NA LAG JAYE..KYUKI BHARTIY NYAYPALIKA PAR VISWASH NA KARNA EK DESH DROH JAISA KARY HAI..
3) acording to ganesh dixit..73 hajar teacher bharti jaldi ho ..iske liye koi ku6 kare iska tet morcha virodh nahi karega...par ham tet supporter kisi asambaidhanik karyo me support na karege..jisko jo karna ho kare..ham tet suporter ko jo karna hoga ham soch smjh ke karege..
4) COURT PAR DABAV KI BAT KARNE WALE KITNE 31 KO PAHUCHEGE .HAM V DEKHEGE...RAHI BAT SAMARTHAN KI TO HAM ASAMBAIDHANIK KARY K LIYE SUPPORT NA KAREGE..HAI AGAR AGAMI 1 YA 2 DATE PAR KU6 STHITI CLEAR NA HUYI TO HAM NYAYIK PRAKRIYA KE TAHAT SUPRIME COURT ME JALD CASE NIPTANE K LIYE EK DIRECTION DENE HETU EK S.L.P(SPECIAL LEAV PETITION) JARUR DALNE PAR VICHAR KAR SAKTE HAI..MAGAR JIS ANDOLAN KA KOI AUCHITY NAHI USME SARIK NAHI HO SAKTE..JAI TET MERIT


UPTET : शिक्षक भर्ती में देरी से अभ्यर्थी नाराज


UPTET  : शिक्षक भर्ती में देरी से अभ्यर्थी नाराज





औरैया : तिलक स्टेडियम में रविवार को बैठक कर बीएड टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती में हो रही देरी पर नाराजगी जाहिर की। आरोप लगाया कि सरकार खुद मामले को हाईकोर्ट में लटकाए रखना चाहती है और उसकी मंशा टीईटी पास अभ्यर्थियों की जगह शिक्षामित्रों की भर्ती करना है

अभ्यर्थियों ने कहाकि आरक्षण मुद्दे का मामला 15 दिन में सुनवाई कर समाप्त कर दिया गया, लेकिन 72825 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती के मामले में दो साल बाद भी कोई निर्णय नहीं आया है। अभ्यर्थियों का कहना है कि भर्ती न होने से हजारों प्राथमिक विद्यालय शिक्षक विहीन हैं, जिसके कारण बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम पर प्रभावी अमल नहीं हो पा रहा है। एनसीटीई ने प्रदेश सरकार को 31 मार्च तक भर्ती को पूरा करने का समय दिया है। यदि यह समय सीमा समाप्त हो गई तो सरकार यह भर्ती नहीं कर पाएगी। अभ्यर्थियों ने यह कहा कि सरकार कोर्ट में मामले को लटकाए रखना चाहती है। इस मंशा को पूरा नहीं होने दिया जाएगा। तय किया गया कि 31 जुलाई को इलाहाबाद हाईकोर्ट के बाहर व 4 अगस्त को झूलेलाल पार्क लखनऊ में शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया जाएगा। विक्रांत पोरवाल, पुनीत अवस्थी, अंशुल मिश्र, पुनीत शर्मा, राहुल भदौरिया, मनीष शुक्ल, नवीन त्रिपाठी, शशांक मिश्र आदि मौजूद रहे


News Source / Sabhaar : Jagran (28.7.13)

CTET 2013 : गणित व अंग्रेजी ने उलझाया


CTET 2013 : गणित व अंग्रेजी ने उलझाया

 अलीगढ़ : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) रविवार को 23 केंद्रों पर सम्पन्न हुई। जिसमें 11700 में से 10236 अभ्यर्थी शामिल हुए। परीक्षा में किसी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए हर परीक्षा केंद्र पर सीबीएसई की ओर से पर्यवेक्षक तैनात किए गए थे।

रविवार को पहली पाली में छह और दूसरी पाली में 17 केंद्रों पर सीटीईटी में अभ्यर्थी शामिल हुए। परीक्षा के दौरान सभी विद्यार्थियों के इलेक्ट्रानिक्स सामान बाहर रखवा लिए गए। परीक्षा केंद्रों पर साढे़ नौ बजे के बाद प्रवेश बंद कर दिया गया था।

गणित-अंग्रेजी रहे कठिन

परीक्षा में हिंदी, अंग्रेजी, मैथ, सामाजिक विज्ञान और शिक्षाशास्त्र के 150 प्रश्न ढाई घंटे में हल करने थे, लेकिन अधिकांश अभ्यर्थी गणित और इंग्लिश के सवालों में अटके नजर आए।

रामघाट रोड हुआ जाम

पहली पाली में कम छात्र होने के कारण जाम की समस्या पैदा नहीं हुई, लेकिन दूसरी पाली की परीक्षा 17 सेंटर पर होनी थी। साढे़ चार बजे जैसे ही पेपर छूटा तो डीएस बाल मंदिर, रघुवीर बाल मंदिर, विजडम पब्लिक स्कूल, थ्री डॉट्स, ओएलएफ, संत फिदेलिस व हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल से हजारों की संख्या में अभ्यर्थी एक साथ निकले। जिसके चलते दुबे का पड़ाव से लेकर तालानगरी हेरिटेज तक रोड पूरी तरह से जाम हो गया।

News Sabhaar : Jagran (29.7.13)
******************************
We will shortly publish CTET answer key, and complete solution of CTET 2013 paper.

Saturday, July 27, 2013

UPPSC : मुलायम से मिलनेवाले छात्र संघर्ष समिति से निष्कासित


UPPSC : मुलायम से मिलनेवाले छात्र संघर्ष समिति से निष्कासित



Candidates are waiting for similar matter of reservation running in Chattisgarh Court.

News Sabhaar : Jagran (27.7.13)

इलाहाबाद : आरक्षण की नई नीति के विरोध में चल रहे माहौल के बीच शुक्रवार को इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रो. जीसी त्रिपाठी ने लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष से मुलाकात की। उनके साथ कंदर्प नारायण मिश्र और छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल भी था। प्रो. त्रिपाठी ने अध्यक्ष से इस नीति पर खुलकर चर्चा की और इसे गलत बताया। करीब आधा घंटा चली वार्ता के दौरान अध्यक्ष ने प्रो. त्रिपाठी द्वारा दिए गए सुझावों पर गंभीरता से विचार किया और आरक्षण की नई नीति को वापस लेने का आश्वासन दिया। इस दौरान छात्र नेता अविनाश दुबे भी मौजूद रहे


News Sabhaar : Jagran (27.7.13)

UPPSC : पी सी एस परीक्षा की नयी आरक्षण नीति वापस


UPPSC : पी सी एस परीक्षा की  नयी आरक्षण नीति वापस 

आज सारे न्यूज़ पेपर सरकार के नयी आरक्षण नीति को वापस लिए जाने से भरे पड़े है -
त्रि स्तरीय आरक्षण पद्दति में आरक्षित वर्ग का प्रतिशत काफी ज्यादा हो रहा था ,
भर्ती के जितने ज्यादा चरण होंगे आरक्षित वर्ग को उतना ही ज्यादा फायदा मिल रहा था , जबकि पदों की संख्या वही थी । 

पी सी एस परीक्षा में तीन चरण थे - प्री , मेन्स और इंटरव्यू , पदों की संख्या निश्चित , आरक्षण सीमा - 50 प्रतिशत 
मान लीजिये प्री में 20 प्रतिशत आरक्षित वर्ग के लोग अधिक अंक पा कर सामान्य श्रेणी में आ जाते हैं ,
तो इस प्रकार प्री में सामान्य  वर्ग का प्रतिनिधित्व 30 प्रतिशत रहा । 

इसके उपरांत  प्री के  आरक्षित वर्ग से 10 प्रतिशत उत्तीर्ण अभ्यर्थी मेन्स में अधिक अंक पा कर सामान्य श्रेणी में जगह बनाने में सफल होते हैं तब सामान्य वर्ग का  प्रतिनिधित्व  परीक्षा के बाद 20 प्रतिशत रह जाता है । 

अब अंतिम चरण - इंटरव्यू में 20 प्रतिशत सामान्य वर्ग से व 80 प्रतिशत अभ्यर्थी आरक्षित वर्ग से हो गए । 

मान लीजिये इसके बाद अंतिम चरण में आरक्षित वर्ग के 5 प्रतिशत अभ्यर्थी , सामान्य श्रेणी में जगह बनाने में कामयाब होते हैं , तो सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थीयों का पदों के सापेक्ष प्रतिनधित्व - 15 प्रतिशत तक रह जाता है 

नोट - प्रतिशतता के आंकड़े उदाहरनार्थ लिया गए हैं और ये उत्तीर्ण  प्रतिशतता घट बढ सकती है , लेकिन ये निश्चित है कि सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थीयों को प्रत्येक चरण में दी जाने वाली आरक्षण व्यवस्था से नुक्सान है । 
दूसरी  बात मुझे अभी इस बात की जानकारी नहीं है - कि आरंभिक चरण में आरक्षित वर्ग अगर सामान्य वर्ग की 5० प्रतिशत सीमा 10-20 प्रतिशत सीट हासिल कर लेता है तो अगले चरणों में सामान्य श्रेणी में ही आयेगा या फिर आरक्षित श्रेणी की सीट में । 

आप लोग भी अपनी राय /जानकारी कमेन्ट के माध्यम से दे  सकते हैं , जानकारी के साथ तर्क या तथ्य  दें तो बात समझने में आसानी रहेगी । 
या अगर मेने कुछ गलत लिखा है तो सही जानकारी दे कर लेख को सुधारने में मदद कर सकते हैं 

आज  न्यूज़ पेपर से लोगों के दृष्टीकोण मेने देखे वे इस प्रकार हैं -
जागरण अख़बार से -

यह कानूनी जीत है। आयोग के अध्यक्ष और एसपी सिटी ने जातीय विभाजन पैदा करने का काम किया है। इन दोनों की सीबीआई जांच होनी चाहिए। अध्यक्ष के कार्यकाल में जारी किए गए सभी परीक्षा परिणामों की सीबीआई जांच होनी चाहिए।1- अभिषेक सिंह सोनू


जब कोई पार्टी का कैडर आयोग जैसे महत्वपूर्ण संस्थान का मुखिया बनता है तो वह पार्टी को खुश करने के लिए ही निर्णय लेता है। मौजूदा आयोग अध्यक्ष यहीं कर रहे थे। इनके पूरे कार्यकाल की सीबीआई जांच होनी चाहिए। अध्यक्ष पर कार्रवाई होने तक आंदोलन जारी रहेगा। 1- अयोध्या सिंह


एक जाति विशेष को समर्थन करने के लिए ही आरक्षण की दोहरी प्रणाली अपनाकर प्रदेश में पहली बार सिपाही भर्ती में भी प्री और मेंस का चरण अपनाया जा रहा है। आयोग के अध्यक्ष के सभी कामों को सरकार का समर्थन था। मौजूदा निर्णय चुनावों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। 1- राजीव राय


1जब किसी संस्था में अयोग्य लोग बैठाए जाएंगे तो इसी तरह की स्थिति पैदा होगी। पार्टी के कैडर को खुश करने के लिए सारे नियम कायदे ताक पर रख दिए गए। लैपटॉप बांटकर नौजवानों को लुभाने की कोशिश में लगी सरकार को अपनी गलती का एहसास हुआ तो निर्णय बदल दिया। 1- विकास तिवारी



युवाओं के हित में सरकार को यह फैसला पहले ले लेना चाहिए था। यह राजनीतिक नफा नुकसान का आंकलन करने के बाद लिया गया निर्णय है। मौजूदा अध्यक्ष को हटा कर इनके आयोग के सदस्य रहने के दौरान से सभी परीक्षा परिणामों की सीबीआई जांच होनी चाहिए। 1- मनोज कुमार मिश्र


एसपी सिटी और आयोग के अध्यक्ष को हटाए जाने तक आंदोलन जारी रहेगा। छात्रों पर लगे सभी मुकदमें भी वापस होने चाहिए। संविधान की मूल भावना की हत्या करने वाले इस तरह के अधिकारियों पर मुकदमा कायम होना चाहिए। 1- ज्ञान शुक्ला


इस निर्णय पर हम तभी खुशी मनाएंगे जबतक जेल में बंद सभी प्रतियोगी छात्र रिहाकर उनपर सभी मुकदमे वापस नहीं लिए जाते। एसपी सिटी की बर्खास्तगी होनी चाहिए। वह शहर में अराजकता का माहौल बना रहे हैं। आयोग के अध्यक्ष ने प्रदेश के युवाओं को बांटने का काम किया है। 1- विवेकानंद



इस फैसले का स्वागत है लेकिन जब तक अध्यक्ष हटाए नहीं जाते लड़ाई अधूरी रहेगी। एक भ्रष्ट व्यक्ति के इतने महत्वपूर्ण पद पर बैठाए जाने का परिणाम लाखों नौजवानों को भुगतना पड़ रहा है। मौजूदा अध्यक्ष के कार्यकाल में जारी सभी परीक्षा परिणामों की सीबीआई जांच की जानी चाहिए। 1- अरुण सिंह


आयोग की छात्र विरोधी नीति पर प्रतिनिधिमंडल की मुलायम सिंह से मुलाकात का नतीजा बेहतर रहा। आयोग के अध्यक्ष के क्रियाकलाप की जांच के साथ सभी परीक्षा परिणामों की जांच से भ्रष्टाचार का बड़ा मामला सामने आएगा। नियमों के विरुद्ध किसी भी निर्णय के खिलाफ छात्र एकजुट होकर इसी तरह की प्रतिक्रिया देंगे।1- अभिषेक शुक्ला



सभी छात्रों ने एकजुटता दिखाई है। आरक्षण की पुरानी व्यवस्था से ही सभी को बराबर प्रतिनिधित्व मिल सकेगा। सरकार द्वारा जाति विशेष के लोगों की नियुक्तियों के खिलाफ यह युवाओं का आक्रोश था। इस आक्रोश से सरकार डरी है। आयोग के निर्णय के जरिए सपा सरकार का चुनावी दांव उल्टा पड़ गया। - दिनेश दुबे


Friday, July 26, 2013

BTC 2013 : बीटीसी 2013 के लिए प्रदेश स्तरीय मेरिट


BTC 2013 : बीटीसी 2013 के लिए प्रदेश स्तरीय मेरिट





इलाहाबाद : बीटीसी 2013 सत्र में प्रवेश के लिए प्रदेश भर की एक ही मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी। मेरिट में आने वाले अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच की काउंसिलिंग गृह जनपद के जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थानों या जनपद से संबद्ध डायट में की जाएगी। जांच में सही पाए गए अभ्यर्थियों से प्रदेश भर के दस संस्थानों के विकल्प चुनने की छूट दी जाएगी। इसके बाद अभ्यर्थी की वरिष्ठता सूची संस्थानवार जारी की जाएगी। वरिष्ठता सूची प्रदेश भर की कुल बीटीसी सीटों के सापेक्ष जारी की जाएगी। इसमें सामान्य वर्ग की सीटों के दोगुने और अन्य विशेष आरक्षित वर्ग की पांच गुने अभ्यर्थी शामिल होंगे। आवेदन के संदर्भ में डब्ल्युडब्ल्युडब्ल्यु डॉट यूपीबेसिकईडीयूबोर्ड डॉट जीवोवी डॉट इन पर विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई है।

बीटीसी 2013 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गई। 16 अगस्त तक पंजीकरण और ई-चालान के लिए प्रिंट आउट निकाला जा सकेगा। ई-चालान जमा करने की अंतिम तारीख 19 अगस्त है। अभ्यर्थियों को 22 अगस्त तक अपना आवेदन पूरा कर देना है। ऑनलाइन आवेदन पूरा होने के बाद अभ्यर्थियों की जिलेवार वरिष्ठता सूची डायट प्राचार्यो को भेजी जाएगी। जिलेवार सूची में विषय और वर्ग के अनुसार आरक्षित सीटों के सापेक्ष प्राथमिक स्तर पर चुने गए अभ्यर्थियों का आंकड़ा होगा। डायट पर संबंधित जिले से संबंधित अभ्यर्थी की काउंसिलिंग होगी। डायट प्राचार्य की अनुशंसा के बाद अभ्यर्थियों से संस्थानों के विकल्प लेकर अनंतिम चयन सूची जारी होगी। इस संबंध में बेसिक शिक्षा के प्रमुख सचिव ने राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक को एक निर्देश पत्र जारी किया है।

बीसीए वाले कला वर्ग में

पचास फीसदी स्नातक की अनिवार्यता के साथ कुछ ऐसे पाठ्यक्रम जिन्हें विज्ञान वर्ग के तहत पढ़ाया जाता है को कला वर्ग में माना गया है। इंटरमीडिएट कला वर्ग से पास करने के बाद बीसीए और बीबीए करने वाले को कला वर्ग में माना गया है। इसके अतिरिक्त जिन स्नातक विषयों को लेकर वर्ग का भ्रम है उन मामलों में अभ्यर्थी को इंटरमीडिएट परीक्षा में चुने गए विषयों के आधार पर वर्ग चुनने को कहा गया है


News Sabhaar : Jagran (26.7.13)
**************************************
BCA which is a professional course comes in Art Category for BTC course.
May be it happens due to non inclusion of Science Subjects. 
OR Subject experts/ Concerned department have knowledge of this issue.

UPTET 2013 :टीईटी में मिलेंगे गलत सवालों के पूरे नंबर


UPTET 2013 :टीईटी में मिलेंगे गलत सवालों के पूरे नंबर




-न मेरिट प्रभावित होगी और न परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत

-सोलह सवालों पर आई आपत्तियों को विशेषज्ञों ने सही ठहराया

इलाहाबाद : राज्य शैक्षिक पात्रता परीक्षा में पूरी तरह गलत सवालों की वजह से मेरिट नहीं प्रभावित होगी। जिन सवालों के चारों विकल्प गलत पाए गए हैं, उस पर परीक्षार्थियों को पूरे नंबर दिए जाएंगे। इससे परीक्षार्थियों के उत्तीर्ण प्रतिशत पर कोई भी असर नहीं पड़ेगा

परीक्षा नियामक कार्यालय ने टीईटी को लेकर आई आपत्तियों के निस्तारण के बाद यह फैसला किया है। सूत्रों के अनुसार परीक्षा के चारों वर्गो के प्रश्नपत्रों और उनके विकल्पों के बारे में एक हजार से अधिक आपत्तियां आई थीं। कई दिनों तक चले इनके परीक्षण के बाद इनमें सोलह सवालों पर आपत्तियों को सही पाया गया है। आठ सवाल प्राथमिक स्तर की परीक्षा के हैं और आठ सवाल उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के। इनमें सभी सवाल पूरी तरह गलत नहीं हैं। कुछ के विकल्पों में अंतर मिले हैं। अर्थात नियामक कार्यालय की उत्तरमाला में जो विकल्प सही दर्शाया गया है, परीक्षार्थियों ने अपने तर्क से किसी दूसरे विकल्प को सही बताया है। परीक्षा से जुड़े लोगों के अनुसार विशेषज्ञों ने ऐसे प्रश्नों के परीक्षण के बाद पाया है कि दोनों ही उत्तर सही हो सकते हैं। ऐसी स्थिति में दोनों विकल्पों को सही मानकर उन्हें टिक करने वालों को पूरे अंक दिए जाएंगे। परीक्षा नियामक कार्यालय की सचिव नीना श्रीवास्तव की देखरेख में विशेषज्ञों की राय के बाद यह निर्णय लिए गए हैं।

परीक्षा नियामक कार्यालय फिलहाल इस बात से संतुष्ट है कि इस बार आपत्तिजनक प्रश्नों का परीक्षण पहले ही कराकर उन्हें चिह्नित कर लिया गया है। इससे पहले 2011 की टीईटी में कई प्रश्न सवालों के घेरे में आ गए थे और परीक्षार्थियों को अदालत तक जाना पड़ा था। तब इस परीक्षा का आयोजन उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने किया था और तमाम आलोचनाओं को झेलने के बाद रिजल्ट को कई बार संशोधित करना पड़ा था। उक्त परीक्षा में लगभग तीन लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे जबकि इस बार इनकी संख्या लगभग साढ़े सात लाख है। परीक्षा गत 27-28 जून को प्रदेश के सभी जनपदों में संपन्न कराई गई थी

इतनी बड़ी संख्या के बाद भी परीक्षा नियामक कार्यालय की कोशिश जल्द से जल्द परिणाम घोषित करने की है। रजिस्ट्रार विभागीय परीक्षाएं नवल किशोर शर्मा के अनुसार इसके लिए युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है। चूंकि पूरी परीक्षा कंप्यूटराइज्ड प्रक्रिया से कराई गई है, इसलिए रिजल्ट भी वेबसाइट पर ही घोषित किया जाएगा

News Source / Sabhaar : Jagran (26.7.2013)
****************************************
Ye Sab CTET Exam Mein Kyun Nahin Hota.
Why all this not happens in CTET Exam

Kyun UPTET Sudhhata Se Pariksha Nahin Kara Pataa
Why UPTET exam not conducted with purity/correctness.