Monday, July 29, 2013

UPTET : शिक्षक भर्ती में देरी से अभ्यर्थी नाराज


UPTET  : शिक्षक भर्ती में देरी से अभ्यर्थी नाराज





औरैया : तिलक स्टेडियम में रविवार को बैठक कर बीएड टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती में हो रही देरी पर नाराजगी जाहिर की। आरोप लगाया कि सरकार खुद मामले को हाईकोर्ट में लटकाए रखना चाहती है और उसकी मंशा टीईटी पास अभ्यर्थियों की जगह शिक्षामित्रों की भर्ती करना है

अभ्यर्थियों ने कहाकि आरक्षण मुद्दे का मामला 15 दिन में सुनवाई कर समाप्त कर दिया गया, लेकिन 72825 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती के मामले में दो साल बाद भी कोई निर्णय नहीं आया है। अभ्यर्थियों का कहना है कि भर्ती न होने से हजारों प्राथमिक विद्यालय शिक्षक विहीन हैं, जिसके कारण बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम पर प्रभावी अमल नहीं हो पा रहा है। एनसीटीई ने प्रदेश सरकार को 31 मार्च तक भर्ती को पूरा करने का समय दिया है। यदि यह समय सीमा समाप्त हो गई तो सरकार यह भर्ती नहीं कर पाएगी। अभ्यर्थियों ने यह कहा कि सरकार कोर्ट में मामले को लटकाए रखना चाहती है। इस मंशा को पूरा नहीं होने दिया जाएगा। तय किया गया कि 31 जुलाई को इलाहाबाद हाईकोर्ट के बाहर व 4 अगस्त को झूलेलाल पार्क लखनऊ में शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया जाएगा। विक्रांत पोरवाल, पुनीत अवस्थी, अंशुल मिश्र, पुनीत शर्मा, राहुल भदौरिया, मनीष शुक्ल, नवीन त्रिपाठी, शशांक मिश्र आदि मौजूद रहे


News Source / Sabhaar : Jagran (28.7.13)

3 comments:

  1. Any information about declaration UPTET-2013 results.
    Naeem Ahmad Afzalgarh

    ReplyDelete
  2. Kya BED wale itne kamzor hai ki Sikhsa Mitro ko Bina TET Naukri hathiyane denge

    ReplyDelete

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.