LT Grade Teacher Recruitment Uttar Pradesh : एलटी ग्रेड भर्ती होंगे तीन हजार शिक्षक
एलटी ग्रेड के 1500 पुरुष और 1500 महिला शिक्षकों के पद भरे जाएंगे
विभागीय स्तर पर होंगी भर्तियां, मंडलवार मांगे जाएंगे आवेदन
लखनऊ। प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में जल्द ही तीन हजार एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। इसमें आधे पद महिलाओं के लिए होंगे। नई भर्ती का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। पहले की तरह मंडल स्तर पर ही ये भर्तियां की जाएंगी।
प्रदेश में दो साल पहले करीब एक हजार महिला शिक्षकों की भर्ती शुरू हुई थी। उसके बाद पिछले साल फिर लगभग 1200 शिक्षकों की भर्ती का विज्ञापन निकला था लेकिन ये भर्तियां नहीं हो पाईं। मंडलवार भर्तियां होने के कारण अभ्यर्थियों ने सभी मंडलों से आवेदन कर दिया लेकिन बाद में विवाद होने से मामला कोर्ट में पहुंच गया। उस समय भर्तियों पर रोक लग गई। अब माध्यमिक शिक्षा विभाग नए सिरे से भर्तियों की तैयारी कर रहा है। शासन के निर्देश पर इसके लिए नया प्रस्ताव तैयार किया गया है। निदेशालय ने डेढ़ हजार पुरुष और डेढ़ हजार महिला शिक्षकों की भर्ती का प्रस्ताव तैयार करके भेजा है। ये भर्तियां विभागीय स्तर पर होंगी। मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक स्तर पर आवेदन मांगे जाएंगे। यह अभी तय नहीं है कि अभ्यर्थी एक ही मंडल से आवेदन कर सकेंगे या उससे ज्यादा।
इन भर्तियों के जरिए मिलने वाले शिक्षकों को नए राजकीय हाईस्कूलों में जहां पदों का सृजन हो चुका है, वहां भेजा जा सकता है। इसके अलावा पुराने राजकीय इंटर कॉलेजों में भी जहां हाईस्कूल स्तर तक के शिक्षकों की जरूरत है, वहां भी कमी दूर की जा सकेगी।
News Sabhaar : अमर उजाला (30.7.13)
This comment has been removed by the author.
ReplyDeletecan m.phil. (mathematics)candidates apply for LT grade teacher.
ReplyDeletei have applied for lt grade teacher maths last year. but due to hc order (as p.g marks not required for merit). this merit will publish again. or as you edit that 1500 male and female lt grade teacher will be recruit then my older application will be consider for candidature or not.
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteDear,You haven't received true information about lt grade teachers news as yet.The current information covers the award of quality points of P.G. that will be awarded to those candidates who have their P.G degree in the same subject for which they applied. Only Such candidates will be benefitted with quality points further as per the order of court.U.P government is satisfied with the order of court but its bureaucracy,I mean,Director,Basudev yadav ji and U.p secretary sri Jitendra kumar are careless to pass orders to Joint Directors of U.P.Although both passed the statement that they will continue the blocked procedure shortly according to the current information directions of court.Within 10 days you will get good news.GAURAV TIWARI(9956265591)case no.6835.
ReplyDelete