Friday, November 7, 2014

72825 UPTET TEACHER RECRUITMENT : JINKI COUNSELING KUSHINAGAR JANE YA ANYA KAARAN SE CHOOT GAYEE, VE ABHYARTEE AB SHAMIL HO SAKENGE

72825 UPTET TEACHER RECRUITMENT : JINKI COUNSELING KUSHINAGAR JANE YA ANYA KAARAN SE CHOOT GAYEE, VE ABHYARTEE AB SHAMIL HO SAKENGE

काउंसिलिंग में छूटे अभ्यर्थी हो सकते हैं शामिल

कुशीनगर में बवाल के बाद एससीईआरटी ने दिये
निर्देश

लखनऊ (ब्यूरो)। प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती-2011 के तहत 72825 पदों के लिए चल रही तीसरे चरण की काउंसलिंग में वे अभ्यर्थी भी शामिल किये जाएंगे जो छूट गये हैं।
इनमें वे ही अभ्यर्थी शामिल किये जाएंगे जो दूसरे जनपदों में उपस्थित होने के कारण अपने जनपद की काउंसलिंग में शामिल नहीं हो सके। हालांकि जनपद में रिक्तियां होने के
अलावा अभ्यर्थी ने आवेदन भी किया हो। साथ
ही जनपद की कटऑफ मेरिट में भी वह जरूर हो। गुरुवार को राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक ने इसके औपचारिक आदेश जारी कर दिये। उन्होंने
सभी डायट प्राचार्यों व बेसिक शिक्षा अधिकारियों को यह निर्देश भेजे हैं। उन्होंने माना कि कुशीनगर जनपद की कटऑफ व रिक्तियों की संख्या वेबसाइट व विज्ञप्ति में गलत अंकित हो गई थी। अब यहां पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को दूसरे जनपद
में काउंसलिंग का मौका दिया जायेगा।
इसके साथ ही पहली व दूसरी काउंसलिंग की कटऑफ में आने वाले वे अभ्यर्थी जो काउंसलिंग में शामिल ही नहीं हुए
हैं, उन्हें भी तीसरी काउंसलिंग में मौका दिया जायेगा।

UPTET 2014 EXAM APPLY ONLINE IN DECEMBER 1ST WEEK

UPTET 2014 EXAM APPLY ONLINE IN DECEMBER 1ST WEEK

टीईटी 2014 के शीघ्र होने की संभावना
इलाहाबाद। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2014 के लिए 20 नवम्बर के बाद आनलाइन आवेदन पत्र लिये जाने की तैयारियां चल रही हैं। परीक्षा के दिसम्बर के अन्तिम हफ्ते में होने की संभावना है। इसके लिए पहले दिसम्बर में आनलाइन आवेदन लिये जाने और फरवरी के अन्तिम हफ्ते में परीक्षा की संभावना थी। सूत्रों ने बताया कि शासन की ओर से निर्देश आया है कि टीईटी- 2014 के लिए आनलाइन आवेदन 20 नवम्बर के बाद से लेने और परीक्षा के दिसम्बर के अन्तिम हफ्ते में कराने का कार्यक्रम तय किया जाए। इसी आधार पर परीक्षा होगी। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव ने भी इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पूरी संभावना है कि दिसम्बर में टीईटी हो जायेगी। 10 लाख से अधिक अभ्यर्थियों के परीक्षा में शामिल होने की संभावना है।


Thursday, November 6, 2014

72825 Teacher Recruitment : काउंसिलिंग कुशीनगर में जाम लगाए छात्राओं पर आसू गैस के गोले

72825  Teacher Recruitment : काउंसिलिंग
कुशीनगर में जाम लगाए छात्राओं पर आसू गैस के गोले

Date:Thu, 06 Nov 2014

काउंसिलिंग: कुशीनगर में जाम लगाए छात्राओं पर आसू गैस के गोले लखनऊ। कुशीनगर जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान डायट में काउंसिलिंग के लिए पहुंची महिला अभ्यर्थियों के परिजनों ने आज तब तोड़फोड़ शुरू कर अर्जुनहा चौराहे पर जाम लगा दिया जब उन्हें पता चला कि आज बंदी है।

जाम की सूचना पर पहुंचे अपर जिलाधिकारी रामकेवल तिवारी ने महिला अभ्यर्थियों और उनके परिजनों को बताया कि यहा पर कोई सीट नहीं है इसलिए वह वापस चले जाएं। वैसे भी आज कार्तिक पूर्णिमा के कारण अवकाश है। यह सुनकर महिला अभ्यर्थी और उनके परिजनों ने नारेबाजी शुरू कर दी और समझाने के बाद भी जाम लगाए रहे। मजबूर होकर प्रशासन के आदेश पर पुलिस ने आसू गैस के गोले छोड़े तब जाकर जाम समाप्त हुआ।
***********
डायट पर प्रशिक्षुओं ने काटा बावल
***********************************
डायट पर प्रशिक्षुओं ने काटा बावल
कुशीनगर : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर चल रहे काउंसिलिंग के दौरान बुधवार को आवेदकों ने जमकर बवाल काटा। दूर दराज से आए महिला आवेदकों का आरोप था कि सामान्य कला वर्ग में एनआइसी द्वारा जारी लिस्ट में 27 सीट रिक्त होना दिखाया जा रहा जबकि यहां पहुंचने पर एक भी सीट न होने की बात बताई जा रही है, जो सरासर धोखा है। सूचना पर पहुंचे उप-जिलाधिकारी जयशंकर मिश्र की पहल पर मामला शांत हुआ।
सुबह दस बजे से विशेष आरक्षण श्रेणी विकलांग, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, भूतपूर्व सैनिक आश्रित व शिक्षा मित्र श्रेणी के समस्त महिला एवं पुरुष अभ्यर्थी की काउंसिलिंग प्रारंभ हुई। काउंसिलिंग के लिए दूर दराज से आए आवेदकों ने गुरुवार को होने वाले अनारक्षित महिला, कला वर्ग की सीटों की जानकारी के लिए प्राचार्य कक्ष में पहुंचे। जहां रिक्तियों के सापेक्ष काउंसिलिंग पूरी होने की बात बताई गई। इससे महिला आवेदक आक्रोशित हो उठीं। उनका आरोप था कि एनआइसी की वेबसाइट पर अनारक्षित कला वर्ग में 27 पदें रिक्त दिखाई जा रही है, लेकिन डायट प्रशासन द्वारा पदों की संख्या शून्य बताई जा रही है। नाराज आवेदक इसे लेकर गेट पर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन करने लगे। सूचना पाकर एसडीएम जयशंकर मिश्र पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। एसडीएम ने प्रशिक्षुओं से वार्ता करने के बाद डायट प्रशासन से बात की और इसे एनआइसी की चुक बताते हुए तत्काल सुधार व डायट परिसर में अद्यतन सूची चस्पा कराने का निर्देश दिया। तब जाकर मामला शांत हुआ। इस अवसर पर बीएसए प्रदीप कुमार पाण्डेय, डायट प्राचार्य अरूण कुमार, मृदुल गुप्त, किरन, जयप्रकाश मौर्या, प्रतिष्ठा, सुभोगी प्रसाद, ममता, दिलीप, राजेश, मनीषा, सारिका, रचना, प्रज्ञा, मधु आदि उपस्थित रहे।


इंतजार खत्म, आज कला महिला ओबीसी, एससी की बारी

इंतजार खत्म, आज कला महिला ओबीसी, एससी की बारी

Publish Date:Thu, 06 Nov 2014 06:31 PM (IST) | Updated Date:Thu, 06 Nov 2014 06:31 PM (IST)

मैनपुरी, भोगांव: तीन साल से शिक्षक बनने की चाह में आ रही तमाम अड़चनों को झेल रहे आवेदकों का इंतजार दिन गुजरने के साथ ही खत्म होता जा रहा है। प्रशिक्षु शिक्षक चयन की तीसरी काउंसिलिंग के तीसरे दिन महिला कला एससी, ओबीसी की अभ्यर्थियों को शुक्रवार को डायट पर बुलाया गया है। खाली पदों के सापेक्ष 10 गुना आवेदक काउंसिलिंग प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते हैं।

गौरतलब है कि वर्ष 2011 में तत्कालीन बसपा सरकार द्वारा परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में खाली पड़े सहायक शिक्षकों के पदों को भरने के लिए 72825 पदों पर प्रदेश व्यापी रिक्तियां निकाली थीं। इस शिक्षक चयन प्रक्रिया में सत्ता परिवर्तन के बाद कई मुश्किलें आई और आवेदकों को निरंतर परेशानियां झेलनी पड़ी। लगातार इंतजार से परेशान आवेदकों ने टीईटी संघर्ष मोर्चा बनाकर सुप्रीम कोर्ट की शरण ली थी। सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद इस पर जुलाई अगस्त माह में प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया ने गति पकड़ी थी। शासन ने दो दौर की काउंसिलिंग का कार्यक्रम आनन फानन में पूरा कराया था। हाईमेरिट के चलते दो दौर की काउंसिलिंग में कम आवेदक ही सम्मिलित हो पाए थे। जनपद में भी निर्धारित 100 पदों के सापेक्ष केवल 70 ने ही प्रक्रिया को पूर्ण किया था। खाली सीटों को भरने के लिए बेसिक शिक्षा परिषद ने विगत दिनों तीसरी काउंसिलिंग कराने का फरमान जारी किया था। 5 नवंबर से शुरू हुई तीसरी काउंसिलिंग के पहले दिन केवल 2 आवेदकों ने प्रक्रिया को पूर्ण किया था। गुरुवार को महिला कला सामान्य के पद खाली न होने के चलते काउंसिलिंग नहीं कराई गई थी। लेकिन शुक्रवार को एक बार फिर काउंसिलिंग का दौर डायट पर शुरू होगा। शुक्रवार को महिला कला ओबीसी, एससी श्रेणी की अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए डायट पर बुलाया गया है। इस श्रेणी में खाली पदों के सापेक्ष 10 गुना अभ्यर्थी काउंसिलिंग में सम्मिलित हो सकेंगे।

News sabhar Jagran

72825 Teacher Recruitment News

72825  Teacher Recruitment News

kuch ghante pehle ki khabar--
कुशीनगर डायट -
सामान्य महिला अभयर्थियों की भारी भीड़ ने कॉउंसलिंग न कराने के कारण डायट में तोड़ फोड़ और मारपीट शुरू की..
वहां PAC बुला ली गयी



कुशीनगर : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर चल रहे काउंसिलिंग के दौरान बुधवार को आवेदकों ने जमकर बवाल काटा। दूर दराज से आए महिला आवेदकों का आरोप था कि सामान्य कला वर्ग में एनआइसी द्वारा जारी लिस्ट में 27 सीट रिक्त होना दिखाया जा रहा जबकि यहां पहुंचने पर एक भी सीट न होने की बात बताई जा रही है, जो सरासर धोखा है। सूचना पर पहुंचे उप-जिलाधिकारी जयशंकर मिश्र की पहल पर मामला शांत हुआ।
सुबह दस बजे से विशेष आरक्षण श्रेणी विकलांग, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, भूतपूर्व सैनिक आश्रित व शिक्षा मित्र श्रेणी के समस्त महिला एवं पुरुष अभ्यर्थी की काउंसिलिंग प्रारंभ हुई। काउंसिलिंग के लिए दूर दराज से आए आवेदकों ने गुरुवार को होने वाले अनारक्षित महिला, कला वर्ग की सीटों की जानकारी के लिए प्राचार्य कक्ष में पहुंचे। जहां रिक्तियों के सापेक्ष काउंसिलिंग पूरी होने की बात बताई गई। इससे महिला आवेदक आक्रोशित हो उठीं। उनका आरोप था कि एनआइसी की वेबसाइट पर अनारक्षित कला वर्ग में 27 पदें रिक्त दिखाई जा रही है, लेकिन डायट प्रशासन द्वारा पदों की संख्या शून्य बताई जा रही है। नाराज आवेदक इसे लेकर गेट पर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन करने लगे। सूचना पाकर एसडीएम जयशंकर मिश्र पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। एसडीएम ने प्रशिक्षुओं से वार्ता करने के बाद डायट प्रशासन से बात की और इसे एनआइसी की चुक बताते हुए तत्काल सुधार व डायट परिसर में अद्यतन सूची चस्पा कराने का निर्देश दिया। तब जाकर मामला शांत हुआ। इस अवसर पर बीएसए प्रदीप कुमार पाण्डेय, डायट प्राचार्य अरूण कुमार, मृदुल गुप्त, किरन, जयप्रकाश मौर्या, प्रतिष्ठा, सुभोगी प्रसाद, ममता, दिलीप, राजेश, मनीषा, सारिका, रचना, प्रज्ञा, मधु आदि उपस्थित रहे

72825 Teacher Recruitment News

72825  Teacher Recruitment News

kuch ghante pehle ki khabar--
कुशीनगर डायट -
सामान्य महिला अभयर्थियों की भारी भीड़ ने कॉउंसलिंग न कराने के कारण डायट में तोड़ फोड़ और मारपीट शुरू की..
वहां PAC बुला ली गयी


72825 Teacher Recruitment :प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए डायट में जुटे अभ्यर्थी

72825  Teacher Recruitment :प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए डायट में जुटे अभ्यर्थी

अमर उजाला ब्यूरो

खैराबाद(सीतापुर)। प्राइमरी स्कूलों में 72 हजार प्रशिक्षु शिक्षकों की काउंसलिंग के दौरान बुधवार को जमकर हंगामा हुआ। ऑनलाइन व मैनुअल लिस्ट में अंतर मिलने से नाराज अभ्यर्थियों ने डायट कार्यालय पर नारेबाजी की। जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह लोगों को शांत कराया। इससे करीब आधे घंटे तक काउंसलिंग प्रभावित रही।
तीसरे चरण की काउंसलिंग बुधवार को खैराबाद के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर शुरू हुई। यहां सुबह से ही आवेदकों का आना शुरू हो गया था, लेकिन आवेदक ऑनलाइन व मैनुअल सूची में अंतर पाकर खासा नाराज हुए। जब उन्हें जानकारी मिली कि उनकी काउंसलिंग नहीं हो पाएगी तो वह भड़क गए। गुस्साए आवेदकों ने हंगामा शुुरू कर दिया। वह डायट प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। आवेदकों का कहना था कि जानकारी के अभाव में उन्हें किराया व समय बर्बाद कर यहां आना पड़ा। हंगामे की वजह से करीब आधे घंटे तक काउंसलिंग प्रभावित रहीं। डायट प्रशासन ने आवेदकों को बताया कि उनके यहां सीटें फुल होने के कारण आगे काउंसलिंग नहीं कराई जा सकती। ऑनलाइन जो मेरिट दिखाई जा रही है, वह विभागीय अधिकारियों की गलती है, जिसे लेकर लिखा-पढ़ी की गई है। इसके बाद आवेदक शांत हुए। इस दौरान हमीरपुर, चित्रकूट, आजमगढ़, कानपुर आदि जनपदों से आए अभ्यर्थी परेशान देखे गए। देर शाम तक डायट के बाहर आवेदकों का जमावड़ा रहा, लेकिन काउंसलिंग न होने के कारण उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ा।

15 ने कराई काउंसलिंग

बुधवार को विशेष आरक्षित श्रेणी, निशक्त, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित, भूतपूर्व सैनिक अभ्यर्थी, शिक्षामित्र के सभी श्रेणी की महिला व पुरूष अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हुई। 564 पदों के सापेक्ष 15 अभ्यर्थियों ने अपने प्रपत्र चेक कराएं

काउंसलिंग में महज नौ अभ्यर्थी

काउंसलिंग में महज नौ अभ्यर्थी


आगरा। प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती की तीसरी काउंसलिंग के पहले दिन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में महज नौ अभ्यर्थी पहुंचे। विशेष श्रेणी में सात और शिक्षा मित्र में दो ने काउंसलिंग में हिस्सा लिया। कुल 60 अभ्यर्थियों को काउंसलिंग में शामिल होना था। गुरुवार को सामान्य वर्ग के 50 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।

1,410 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग आज

1,410 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग आज


सुल्तानपुर। परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत बुधवार से डायट में काउंसलिंग शुरू हुई। विशेष आरक्षण के बुलाए गए करीब एक हजार अभ्यर्थियों में बुधवार को हुई काउंसलिंग में 33 लोग शामिल हुए। गुरुवार को महिला वर्ग में सामान्य कला की 1,410 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। काउंसलिंग में गुरुवार को भीड़ होने का अनुमान है।

72825 Teacher Recruitment

तीसरे चरण में उमड़े अभ्यर्थी 350 अभ्यर्थियों ने कराई काउंसिलिंग.



लखीमपुर खीरी। तीसरे चरण की काउंसिलिंग बुधवार से शुरू की गई। तीसरे चरण की काउंसिलिंग के पहले दिन अभ्यर्थियों की काफी भीड़ रही। अव्यवस्थाओं के चलते यहां काउंसिलिंग देर से शुरू हो पाई। पहले दिन लगभग 350 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई।
बुधवार को यहां विशेष आरक्षित वर्ग की काउंसिलिंग की गई। इसमें इसमें विकलांग, भूतपूर्व सैनिक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रितों और शिक्षामित्रों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया। काउंसिलिंग लगभग 1.30 बजे शुरू हो पाई। काउंसिलिंग के लिए पांच काउंटर बनाए गए सभी पर अभ्यर्थियों की भीड़ रही। यहां शाम 6.00 बजे तक लगभग 350 अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच की गई। तीसरी काउंसिलिंग में अभ्यर्थियों को मूल प्रमाणपत्र जमा करने से राहत मिल गई। मूल प्रमाणपत्रों की जगह राजपत्रित अधिकारी से प्रमाणित प्रमाणपत्र जमा कराए गए। बीएसए डॉ.ओपी राय ने बताया कि इस संबंध में निदेशालय से निर्देश मिले हैं कि मूल प्रमाणपत्र जमा कराने से अभ्यर्थियों को दिक्कत होती है इसलिए किसी राजपत्रित अधिकारी से प्रमाणित छाया प्रतियां जमा करा ली जाएं। उन्होंने बताया जिले में अभ्यर्थियों से छाया प्रतियां ही जमा कराई गई हैं।

अमर उजाला news

72,825 शिक्षक भर्ती


72,825 शिक्षक भर्ती

पहले दिन काउंसिलिंग में आए 19 अभ्यर्थी
बीसलपुर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में बुधवार से शुरू हुई तीसरे चरण की काउंसिलिंग में बुधवार को पहले दिन 19 अभ्यर्थियों ने भाग लिया।
प्राचार्य बीएल गौतम ने बताया कि पहले दिन प्रदेश के सभी जिलों से 838 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, जिसके विपरीत 19 अभ्यर्थियों ने भाग लिया।

819 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इनकी सुविधा के लिए दो काउंटर बनाए गए थे। एक काउंटर पर पुुरुष और दूसरे काउंटर पर महिला अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग की जा
रही थी। काउंसिलिंग में डायट के शिक्षक योगेंद्र कुमार शर्मा, सावित्री देवी और मुनींद्र पाल सिंह शामिल रहे।
***************""

काउंसिलिंग कराने उमड़े अभ्यर्थी

शाहजहांपुर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में बुधवार को विशेष आरक्षण वर्ग के अभ्यर्थियों की भारी भीड़ शिक्षक बनने के लिए काउंसिलिंग कराने के लिए पहुंची। इसमें महिला और पुरुष शिक्षामित्रों को छोड़कर अन्य सभी वर्गों की आवेदकों की संख्या सीटों से काफी अधिक रही।

72,825 प्रशिक्षु की भर्ती किए जाने के लिए तीसरी काउंसिलिंग के पहले दिन बुधवार को शिक्षामित्रों के साथ ही भूतपूर्व सैनिकों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित, श्रवण बाधित, दृष्टि बाधित एवं अन्य विकलांगों के 1748 आवेदकों को काउंसिलिंग कराने के लिए बुलाया गया था।

इसके लिए पांच काउंटर लगाए गए थे। सभी काउंटरों पर आवेदकों की भारी भीड़ रही। वहीं, डायट प्राचार्य गजराज सिंह की मौजूदगी में अधिकांश अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग








Wednesday, November 5, 2014

72825 Teacher Recruitment : 72,825 शिक्षक भर्ती पर सरकार से जवाब तलब


72,825 शिक्षक भर्ती पर सरकार से जवाब तलब

हाईकोर्ट में याचिका

याचिका के अंतिम निर्णय पर निर्भर करेगी शिक्षक भर्ती

नियमावली संशोधन, आरक्षण व सीटीईटी मुद्दे को उठाया

इलाहाबाद वरिष्ठ संवाददाता

सरकारी प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती मामले में हाईकोर्ट ने सरकार से छह सप्ताह में जवाब-तलब किया है। साधना मिश्र व दो अन्य की याचिका में हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने 29 अक्तूबर के आदेश में कहा है कि भर्ती याचिका के निर्णयपर निर्भर करेगी।
साधना मिश्र ने मुख्य रूप से टीईटी-11 से तीन दिन पहले नियमावली में संशोधन करते हुए टीईटी मेरिट को चयन का आधार बनाने को चुनौती दी है। साथ ही शिक्षामित्र, कला, विज्ञान, महिला व पुरुष के आरक्षण और सीटीईटी को मान्य नहीं किए जाने जैसे मुद्दों को भी उठाया है।
दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने 25 मार्च को टीईटी मेरिट पर चयन प्रक्रिया पूरी करने का अंतरिम आदेश दिया था। शैक्षणिक मेरिट उत्थान समिति ने साधना मिश्र व अन्य को आगे करते हुए 5 सितम्बर को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर अपना पक्ष रखा।
सुप्रीम कोर्ट में इन मुद्दों को हाईकोर्ट में रखे जाने को मंजूरी दी।
इसके बाद साधना मिश्र ने लखनऊ बेंच में याचिका की है। शैक्षणिक मेरिट उत्थान समिति दिसंबर 2012 में जारी विज्ञापन के आधार पर एकेडमिक मेरिट पर भर्ती की मांग कर रही है



News copied from social media

TET MORCHA PEOPLE SHARED THIS INFO

TET MORCHA PEOPLE SHARED THIS INFO

रिक्त सीटो और कट आफ से संम्बन्धित त्रुटि कल तक दूर कर दी जायेगी...... ......

Ganesh Dixit

Saathiyon,
There is raising some question and doubts about vacant seats for third counceling....when we, sangharsh morcha put the question of this ambiguity before scert director s.v.singh....he cleared that scert has given all data to nic but primafaci seems that some error is there in vacant seats status by nic end .....scert informed nic about the error..... hopefully, nic will have been correct the mistake by tomorrow so its request to all of you, don't create panic or take any tension,soon it will be cleared.
Asking about provisional councelled data to Mr. Singh, he cleared after third counceling it will be our first priorty to correct the data so there is no need to take any worry by the candidates of provisional conceling.
About showing wrong data of first and second counceling on web, he said, it is nic fault and nic will correct wrong data showing on web very soon,we also informed nic.
Allover , there is ambiguity creates due to nic.....nic was busy in samjwadi pension yojna now these days......now its over so we can hope nic will solve all problems .
Third counceling will be commenced on 5th of Nov., we hope you would choose your councling dist. Very intelligently with your wisdom and facts.
Once again , we appeal to all tetlions to be more alert and more active in the time because after third counceling , joining process must be begun......
So never pay attention to rumours of bugglars..... Always fight and support to the truth and the justice .....because god always like such person and gives their blessings...which makes you winner .....need to be unite and show your power of truth and Justice to reply of oppositions.........always be fearless...because you are the winner....sanghe shakti sarwda.......
........jai hind jai tet jai ho.........

72825 Teacher Recruitment

72825  Teacher Recruitment


INFORMATION RECIVED ON BLOG, SOCIAL MEDIA AND CANDIDATES

For authenticity,  you must verify details from concerned officer & department.

See info -
नमस्कार दोस्तों :::::::::::::::::::⊙△⊙

जैसा कि मैं पहले ही बता चुका हूँ लेकिन कुछ लोग मान नहीं रहे थे तो वो ध्यान से पढिये ----

ये लीजिये तीसरी काउंसलिंग का शासनादेश --

जिसमें ये साफ़ लिखा है कि पहली और दूसरी काउन्सलिंग में किसी कारण वश सम्मलित नहीं हो पाए , जनपद की कट ऑफ में स्थान रखने वाले ऐसे अभ्यर्थियों की काउंसलिंग कराके कम नंबर वाले अभ्यर्थी से ओवरलैप कर दिया जाये।

ताकि इस भर्ती में कोई कम नंबर वाला अभ्यर्थी जॉब ना ले जाये और ज्यादा वाला ना रह जाये ।
क्यूंकि ये कोई पहले आओ पहले पाओ का खेल नहीं है ।
अत: ज्यादातर जनपद की कट ऑफ दर्शायी गयी हैं और कुछ सीट्स बचा कर भी रखी गयी हैं ।।

धन्यवाद ।।










INFORMATION RECIVED ON BLOG, SOCIAL MEDIA AND CANDIDATES

INFORMATION RECIVED ON BLOG, SOCIAL MEDIA AND CANDIDATES

FOR AUTHENTIC DETAILS YOU NEED TO CONTACT CONCERNED DEPT. AND OFFICERS

कुछ खुशखबरी भरे आंकड़े........... जारी रिक्‍त सीट के आधार पर

-शिक्षा मित्रों की 7280 सीटों में से अभी तक कुल 547 सीटें ही भरी हैं। ... अभी तक कुल खाली सीटें है 6733 . अनुमान है कि तीसरी में मुश्किल से 150 सीट भी भर जाये तो गनीमत होगी।

-महिला भूतपूर्व सैनिक की खाली सीटें हैं 1565
पु0 भू0 सैनिक की खाली सीटें है 1420
स्‍वतं0 संग्राम आश्रित महिला की है 416
स्‍वतं0 संग्राम आश्रित पुरूष की है 346
आब देखा जाये तो इनमें से तीसरी काउंसिलिगं में दस प्रतिशत सीटें भी नहीं भरेंगी, क्‍योंकि कटआफ देखकर आप समझ ही रहे होंगे कि 83 न0 में यदि भरना होता तो दूसरी काउंसिलिंग में भर गई होती।

अनुसूचित जाति व जनजाति के अतिरिक्‍त्‍ा इन सभी विशेष आरक्षण वाली रिक्‍त सीटों को मिलाकर करीब 10490 सीटें होती हैं । यदि इनको बाद में मर्ज किया जाता है तो जो मेरिट इस समय चल रही है उसमें करीब चार अंक की गिरावट तो हागी ही। लेकिन यह सब सरकार की पॉलिसी पर निर्भर करता है।

--------------------------------------------------------

See 4th point.
Information shared by Various ppl

यूपी में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती का मामला काउंसिलिंग आज से शुरू

यूपी में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती का मामला काउंसिलिंग आज से शुरू
शिक्षक भर्ती के लिए डायट कार्यालय ने तैयारी की है

संतकबीरनगर। प्रदेश सरकार द्वारा 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए तीसरे चरण की काउंसिलिंग पांच नवंबर से डायट कार्यालय में शुरू होगी। काउंसिलिंग को लेकर सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। पहले दिन की काउंसिलिंग में विशेष आरक्षण के अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।
परिषदीय स्कूलों में प्रशिक्षु शिक्षक के लिए टीईटी पास अभ्यर्थियों के लिए प्रदेश सरकार ने 72,825 पद स्वीकृत किए है। जिसमें संतकबीरनगर जनपद में विभिन्न विषयों के आठ सौ पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे। जिसके सापेक्ष 99,454 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। अगस्त में पहले चरण और सितंबर माह में दूसरे चरण की काउंसिलिंग हुई थी। इसके बाद भी सीटे रिक्त रह गई थी। रिक्त सीटो के पर भर्ती के लिए फिर से पांच नवंबर से तृतीय चरण की काउंसिलिंग शुरू होने जा रही है, जो 13 नवंबर तक चलेगा। डायट प्राचार्य प्रताप सिंह बघेल ने बताया कि तृतीय चरण की काउंसिलिंग को लेकर सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। काउंसिलिंग पांच से 13 नवंबर तक चलेगा। चार काउंटर बनाए गए हैं। खंड शिक्षा अधिकारियों की डयूटी लगाई गई है।


News sabhaar : अमर उजाला

72825 Teacher Recruitment

>>>> ब्रेकिंग न्यूज़ <<<<<<. '


Social MEDIA PAR HAMARE KUCH JAGRUK TET MORCHA SADASYON MR NIRAHUA AADI NE YEH SOOCHNA DEE HAI.

KHABAR KI PUSHTI SAMBANDHIT VIBHAG KE ADHIKARIYON SE KAR SAKTE HAIN
साथियों !72825 शिक्षक भर्ती की तृतीयकाउंसलिंग से सम्बंधित काफी समस्याओंका निवारण हो चुका है,,,SCERT निदेशकश्री सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह एवंइस भर्ती से सम्बंधित तकनीकी स्टाफ केसाथ हुई अंतिम निर्णायक वार्ता केअनुसार निम्न तथ्य सामने आये हैं-

(1) 72825 प्राथमिक शिक्षक भर्ती मेंचयन का आधार 'पहले आओ-पहले पाओ' केआधार पर ना होकर 'टेट मेरिटवरीयता क्रम' के अनुसार होगी,,अर्थातमेरिट रिसफ्लिंग होगी जिसके तहतकिसी भी जनपद में टेट मेरिटकी वरीयता के आधार परही अभ्यर्थियों का चयन होगा और अधिकअंक वाला अभ्यर्थी कम अंक वालेअभ्यर्थी को रिप्लेस करेगा। इस प्रकारकाउंसलिंग करवा चुकेअभ्यर्थी अभी अंतिम रूप से चयनितनहीं माने जाएँगे बल्कि उन्हें चयनप्रक्रिया में शामिल मानते हुए उनके टेटअंकों को वरीयता दी जायेगी।

(2) कुछ अभ्यर्थियों की समस्या यह हैकी उनका कट ऑफ सम्बंधित जनपद में होनेके बावजूद उनका डाटा शो नहीं कररहा है, ऐसे अभ्यर्थी अपने विवेकानुसारसम्बंधित जनपद में 'औपबंधिक काउंसलिंग'करवा सकते हैं, किन्तु उनका अंतिमनिस्तारण चौथी काउंसलिंग के बादही किया जाएगा।

(3) कट ऑफ पर इस समय काफी शंशयबना हुआ है, इस सम्बन्ध में SCERT निदेशकश्री विक्रम सिंह जी नेबताया कि तीसरी काउंसलिंग में जनपदकी कुल सीटों के सापेक्षही अभ्यर्थियों को बुलाया गया है किन्तुउस जनपद में काउंसलिंग करवा चुकेअभ्यर्थियों के नाम हटाकर कट ऑफनिकाली गई है जिसके कारण सीटें कमहोने के बावजूद कट ऑफ नीचे आयी है।अर्थात, मान लीजिये की किसी जनपद में1000 सीटें थीं और काउंसलिंग में 500सीटें भर गयीं, इस बार 1000 पदों केसापेक्षही अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा लेकिनकाउंसलिंग करा चुके अभ्यर्थियों के नामहटाए गए हैं जिसके कारण निम्न क्रम केअभ्यर्थियों का नाम इस बार काउंसलिंगसूची में आएगा।

(4) तीसरी काउंसलिंग में फोटोस्टेटदस्तावेजों से काउंसलिंग करवानेकी सुविधा मात्र उनअभ्यर्थियों को मिलेगी जिन्होंने जूनियरऔर प्राथमिक दोनों जगह आवेदनकिया था और दोनों भर्तियों मेंकाउंसलिंग करवाना चाहते हैं। किन्तु ऐसेअभ्यर्थियों को भी किसी एक जनपद मेंही काउंसलिंग का अवसर दिया जाएगा।

(5) जिन जनपदों मेंरिक्तियों की संख्या शून्य दिखाई पड़रही है वहां भी 'मेरिट रिसफ्लिंग'प्रक्रिया के तहत कोई अभ्यर्थी, जिसकेटेट प्राप्तांक उस जनपद में काउंसलिंगकरवा चुके किसी अभ्यर्थी से अधिक हैं,वह उस जनपद में जाकर अपनी काउंसलिंगकरवा सकता है,,,ऐसा अभ्यर्थी अपने सेनिम्न क्रमांक वाले अभ्यर्थी को रिप्लेसकरेगा अर्थात अब किसी जनपद मेंकाउंसलिंगकरवा चुका अभ्यर्थी भी अनंतिम सूची में'ओवरफ्लो' का शिकार हो सकता है।.फिलहाल टेटमोर्चा प्रतिनिधि अपनी अगली रणनीति बनानेऔर कल से प्रारम्भ होने वाली काउंसलिंगकी तैयारी करने हेतु अपने-अपने जनपदको रवाना हो चुके हैं। किसी प्रकारकी संशोधित सूचना प्राप्त होने पर तुरंतअपडेट किया जाएगा।जय हिन्द-जय टेट।।

शिक्षामित्रों ने लगाई साढ़े 25 हजार की छलांग, चेहरे खिले

शिक्षामित्रों ने लगाई साढ़े 25 हजार की छलांग, चेहरे खिले


जुलाई 2014 में पहले बैच के सुबे में 58 हजार और बरेली में 1050 शिक्षामित्र बने अध्यापक


बरेली: शिक्षामित्र दुष्यंत चौहान, कृष्णपाल सिंह, कल्पना चौहान को जैसे ही बीएसए दफ्तर से सोमवार की शाम शिक्षक पद पर नियुक्ति का पहला वेतन भुगतान का आदेश मिला तो वह खुशी से उछल गए। पहले वेतन का ऑर्डर लेने गए कुल 96 शिक्षामित्रों का भी यही हाल रहा।
स्नातक पास शिक्षामित्रों की कहां 13 साल पहले इंटरमीडिएट योग्यता के साथ 18 सौ रुपये की संविदा पर नौकरी थी। यानी हेडमास्टर और ग्राम प्रधान की मर्जी पर निर्भर थी रोजी-रोटी। सालाना रेन्यूवल न हो तो फिर नौकरी खत्म मानी जाती थी। मगर आज वे बीटीसी के दूरस्थ प्रशिक्षण के दम पर बेसिक शिक्षा महकमे में स्थाई सहायक अध्यापक बन चुके हैं।
सोमवार की शाम जब बीएसए ने अध्यापक बने शिक्षामित्रों को पहले वेतन का ऑर्डर जारी किया तो एक झटके में वे 29 हजार रुपये मासिक वेतन के मालिक बन बैठे। खुद शिक्षामित्रों को भी भरोसा नहीं रहा कि हर माह महज 35 सौ रुपये की सैलरी देने वाली सरकार अब उन्हें करीब नौ गुना धन दे रही है।
जिनके सत्यापन पूरे हुए उन्हें ही वेतन :
कुल 1050 शिक्षामित्रों को बीते जुलाई में जिले के ब्लाकों में बतौर अध्यापक तैनाती मिली। जिसके बाद उनके हाईस्कूल, इंटर, स्नातक और बीटीसी सर्टिफिकेट जांच के लिए संबंधित संस्थानों को भेजे गए। फिलहाल आलमपुर जाफराबाद, मीरगंज, फतेहगंज पश्चिमी, दमखोदा, मझगवां और बहेड़ी ब्लाक के कुल 96 शिक्षामित्रों के आधे से अधिक प्रमाणपत्रों का सत्यापन होकर आ गया। जिस पर बीएसए ने दस रुपये के स्टांप पर शपथपत्र लेकर संबंधित शिक्षामित्रों को वेतन जारी करने का ऑर्डर जारी कर दिया।
2007 से 35 सौ रुपये पर कर रहे थे संविदा की नौकरी, अब परमानेंट
शिक्षामित्रों का सफरनामा
1998-99 में तत्कालीन कल्याण सिंह सरकार ने शिक्षामित्र व्यवस्था शुरू की
शुरुआत में 18 सौ रुपये मानदेय की व्यवस्था
2001-02 में बरेली में 1087 शिक्षामित्रों की नियुक्ति हुई। तब मानदेय 22 सौ फिर 24 सौ रुपये हुए।
2004 से पूरे प्रदेश के स्नातक पास शिक्षामित्रों ने खुद को अध्यापक पद पर समायोजन की मांग की
2007 के बीच मानदेय 35 सौ रुपये हो गए।
अध्यापक बनाने की मांग को लेकर लगातार शिक्षामित्र संघ आंदोलित रहा
2012 से शिक्षामित्रों को बीटीसी के दूरस्थ प्रशिक्षण के जरिये शिक्षक बनाने की शुरू हुई कवायद

Tuesday, November 4, 2014

Badal Saktee Hai Riktiyon Ki Sthiti

72825  Teacher Recruitment 
Badal Saktee Hai Riktiyon Ki Sthiti





News Sabhar : Hindustan (4.11.14)
***********************************

BLOG SAMPADAK KI SOCH :-
AGAR JRT KE NIYUKTI PATRA PEHLE MIL JAATE TO CUT-OFF BAHUT LOW HO JAATEE.

ABHEE PARDARSHITA BHEE NAHIN HAI, KI KIN CANDIDATES KA HO CHUKA, TET ROLL NOS KYA HAIN,
PARDARSHITA KE LIYE NIMN VIVRAN ONLINE KIYEAA JANA CHAHIYE - TET ROLL NUMBER, TET MARKS, DOB, EDUCATIONAL QUALIFICATION, CATEGORY
AUR PICHLA TET RESULT ONLINE KAR DENAA CHAHIYE.





UPTET 72825 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise

सचिवालय कर्मचारियों के सीयूजी मोबाइल में होगी मुफ्त इंटरनेट व एसएमएस सुविधा

सचिवालय कर्मचारियों के सीयूजी मोबाइल में होगी 
मुफ्त इंटरनेट व एसएमएस सुविधा
खुशखबरी


Good News for UP State Government Employees

Central Govt. Organization kee Tarj Par Ab UP Mein Bhee Phone , Internet, News Paper Allowance Milegaa

Lekin Abhee LTC , Medical  Allowance, Transport Allowance ke Maamle Mein Rajya Karmee, Kendriye Karmeeyon Se Peeche Hain




राज्य ब्यूरो, लखनऊ : राज्य कर्मचारियों को जल्दी ही खुशखबरी मिलने वाली है। सरकार सचिवालय कर्मियों की तरह उन्हें भी नि:शुल्क क्लोज्ड यूजर ग्रुप (सीयूजी) मोबाइल सेवा और मासिक अखबार भत्ते की भेंट देने की तैयारी में है। उधर, सचिवालय कर्मियों को उनके सीयूजी मोबाइल पर नि:शुल्क इंटरनेट और एसएमएस सुविधा मिलने जा रही है।1प्रदेश के लगभग 18 लाख कर्मचारियों को यह सुविधा देने के लिए वित्त विभाग ब्यौरा जुटा रहा है। सरकार सचिवालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों व अधिकारियों को मोबाइल और अखबार भत्ता देती है। इसी आधार पर राज्य कर्मचारी श्रेणीवार सचिवालय कर्मियों के समकक्ष कर्मचारियों के लिए यही सुविधा मांग रहे हैं। मुख्य सचिव आलोक रंजन ने सचिवालय कर्मियों को उनके सीयूजी मोबाइल पर मुफ्त इंटरनेट व एसएमएस सुविधा देने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि अभी इंटरनेट और एसएमएस उपभोग की सीमा तय नहीं है। सरकार सचिवालय कर्मियों को सीयूजी सुविधा के अलावा बाहरी नंबरों पर बात करने के लिए हर महीने वरिष्ठता क्रम के अनुसार टॉपअप सुविधा देती है। उनके एक अखबार का बिल भुगतान भी सरकार ही करती है। 1कितने का टॉपअप 1कंप्यूटर सहायक, विधान भवन रक्षक और सहायक समीक्षाधिकारी-50 रुपये, समीक्षा अधिकारी और अनुभाग अधिकारी-100 रुपये, अनुसचिव और उप सचिव-150 रुपये और संयुक्त सचिव को 200 रुपये प्रतिमाह का टॉपअप देती है। चतुर्थ श्रेणी सचिवालय कर्मियों को 125 रुपये प्रति माह फोन भत्ता और एक अखबार के बिल का भुगतान होता है। बीएसएनएल प्रत्येक तीन महीने पर 100 रुपये का अतिरिक्त टॉपअप देता है। उत्तर प्रदेश सचिवालय संघ के अध्यक्ष यादवेंद्र मिश्र के नेतृत्व में सचिवालय कर्मी मुफ्त इंटरनेट और एसएमएस सुविधा की मांग अरसे से कर रहे थे।

News Sabhar : Jagran (4.11.14)




News Sabhaar : Jagran (4.11.14)

Model School Recruitment in UP 680 विकास खंडों में खुलेंगे मॉडल स्कूल

680 विकास खंडों में खुलेंगे मॉडल स्कूल
 
पहले चरण में होगी 193 स्कूलों की स्थापना
केंद्र सरकार की सहायता से बनेंगे ये स्कूल
Model School Recruitment in UP
केंद्र सरकार का अंशदान 75 प्रतिशत तथा राज्य सरकार का अंशदान 25 प्रतिशत होगा


राज्य ब्यूरो, लखनऊ : केंद्र के सहयोग से प्रदेश में 680 विकास खंडों में मॉडल स्कूल खोले जाएंगे। सोमवार को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में यह निर्णय किया गया। नि:शक्तजनों के विकास के लिए नीति मंजूर की गई। कैबिनेट ने जैव ऊर्जा नीति को भी मंजूरी दी तथा जलवायु परिवर्तन प्राधिकरण गठित करने के प्रस्ताव का भी अनुमोदन किया।
शैक्षिक दृष्टि से पिछड़े 680 विकासखंडों में केंद्र सहायतित योजना के तहत माडल स्कूल स्थापित किए जाएंगे। पहले चरण में 193 माडल स्कूलों की स्थापना की स्वीकृति केंद्र सरकार से मिल चुकी है और इनके भवन निर्माण का कार्य प्रगति पर है। इस योजना में केंद्र सरकार का अंशदान 75 प्रतिशत तथा राज्य सरकार का अंशदान 25 प्रतिशत होगा। प्रस्तावित विद्यालय सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंड्री एजुकेशन, नई दिल्ली से सम्बद्ध होंगे और इनमें कक्षा छह से 12 तक की पढ़ाई होगी


News Sabhaar : Jagran (4.11.2014)




2015 में 11 छुट्टियां शनिवार-रविवार को

2015 में 11 छुट्टियां शनिवार-रविवार को
होली व दीपावली पर लगातार चार-पांच दिन रहेगा अवकाश
मायूस करेगा अगला साल
नहीं होगी मौज :
कुछ राहत भी



अजय जायसवाल, लखनऊ1छुट्टियों के मामले में नया वर्ष 2015 सचिवालय व राज्यकर्मियों को थोड़ा मायूस कर सकता है। अगले वर्ष 11 सार्वजनिक अवकाश शनिवार-रविवार को पड़ रहे हैं। 2014 में ऐसी छुट्टियां केवल पांच रही हैं। यद्यपि पांच दिवसीय कार्य सप्ताह वाले दफ्तरों के कर्मियों को नए साल में होली व दीपावली पर लगातार चार-पांच दिन अवकाश मिलने का संयोग बन रहा है।1मुख्य सचिव आलोक रंजन द्वारा जारी आदेश के मुताबिक अगले वर्ष कुल 34 सार्वजनिक (निगोशिएबल इन्स्ट्रूमेंट एक्ट के तहत कुल 25) व 17 निर्बन्धित अवकाश होंगे। सचिवालय, विभागाध्यक्ष व अन्य ऐसे कार्यालय जहां पांच दिवसीय कार्य सप्ताह लागू हैं, वहां नए वर्ष में 34 में 23 छुट्टियां ही मिल सकेंगी, क्योंकि शेष 11 सार्वजनिक अवकाश शनिवार व रविवार को पड़ रहे हैं। रविवार चार जनवरी को बारावफात है वहीं 22 मार्च रविवार को चेटीचंद, शनिवार 28 मार्च को राम नवमी, रविवार पांच अप्रैल को महर्षि कश्यप एवं निषादराज जयंती, रविवार 26 अप्रैल को मुईनुद्दीन चिश्ती का उर्स, तीन मई रविवार को हजरत अली का जन्मदिन, 18 जुलाई शनिवार को ईद, 15 अगस्त शनिवार को स्वतंत्रता दिवस, 29 अगस्त शनिवार को रक्षाबंधन, पांच सितंबर शनिवार को जन्माष्टमी व 24 अक्टूबर शनिवार को मुहर्रम पड़ रहा है। सरकार ने अगले वर्ष के सार्वजनिक अवकाशों की सूची में पहली बार पांच अप्रैल को महर्षि कश्यप जयंती, 26 अप्रैल को मुईनुद्दीन चिश्ती और 23 दिसंबर को चौधरी चरण सिंह के जन्मदिन पर अवकाश को शामिल किया है।

लगातार चार-पांच दिन भी अवकाश : नए वर्ष में लगातार चार-पांच दिन भी अवकाश पड़ेंगे। अगले वर्ष दीपावली का अवकाश बुधवार 11 नवंबर को पड़ रहा है। गुरुवार को गोवर्धन पूजा व शुक्रवार को भैयादूज का अवकाश रहेगा, जबकि पांच दिवसीय कार्यालय में शनिवार व रविवार की बंदी रहेगी ही। होलिका दहन की पांच मार्च गुरुवार व छह को होली का अवकाश होने के बाद शनिवार व रविवार की छुट्टी पड़ रही है




News Sabhaar : Jagran (4.11.14)


पुलिस कर्मियों की नियुक्ति भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी बनाने के मसले पर केंद्र, राज्य तलब

पुलिस कर्मियों की नियुक्ति
भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी बनाने के मसले पर केंद्र, राज्य तलब

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस कर्मियों की नियुक्ति के मामले में पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया पर अमल करने के निर्देश के लिए दायर याचिका पर केंद्र और सभी राज्य सरकारों को नोटिस जारी किया।
जस्टिस तीरथ सिंह ठाकुर, जस्टिस आदर्श कुमार गोयल और आर भानुमति की बेंच ने गैर सरकारी संगठन लोकनीति फाउण्डेशन की याचिका पर केंद्र और राज्य सरकारों से जवाब तलब किया है। याचिका में राष्ट्रीय पुलिस मिशन द्वारा विकसित पारदर्शी नियुक्ति प्रक्रिया पर अमल करने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है। केंद्र सरकार अर्द्धसैनिक बलों की भर्ती के मामले में इस व्यवस्था पर अमल कर रही है।
याचिका में कहा गया है कि पुलिस में निचले स्तर पर भर्तियों के मामले में प्रक्रिया में बदलाव की आवश्यकता है क्योंकि आमतौर पर यह विवादों में घिरी होती है और विभिन्न राज्यों में भर्तियों के मामले में भ्रष्टाचार, भाई भतीजावाद, पक्षपात और राजनीतिक हस्तक्षेप के आरोप लगते रहे हैं। संगठन के वकील एवं रिटायर्ड आईपीएस अशोक धमीजा ने कहा कि भ्रष्ट तरीके से पुलिस बल में भर्ती होने वाले व्यक्ति से कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराध की जांच करने में निष्पक्ष तरीके से ड्यूटी निभाने की अपेक्षा नहीं की जा सकती है। पुलिस बल में पुलिस की जिम्मेदारी निभाने की गुणवत्ता और क्षमता पुलिसकर्मी की योग्यता पर निर्भर करती है

चकबंदी लेखपाल भर्ती नियमावली को मंजूरी

चकबंदी लेखपाल भर्ती नियमावली को मंजूरी
लखनऊ (ब्यूरो)। प्रदेश कैबिनेट ने राजस्व विभाग के लेखपालों की तरह ही चकबंदी लेखपालों की संशोधित नियमावली को भी मंजूरी दे दी है। अब चकबंदी लेखपाल की भर्ती में भी 80 नंबर की बहुविकल्पीय लिखित परीक्षा व 20 नंबर का इंटरव्यू होगा। पहले 60 नंबर की लिखित परीक्षा और 40 का इंटरव्यू था। ‘अमर उजाला’ ने 21 अगस्त के अंक में इस संबंध में खबर प्रकाशित की थी
राजस्व की ही तरह चकबंदी लेखपाल भी होते हैं। कुछ दिन पहले तक राजस्व विभाग में लेखपालों के चयन के लिए 90 नंबर की लिखित परीक्षा व दस नंबर का इंटरव्यू था। सरकार ने इसे हाल में बदलकर 80 नंबर की लिखित परीक्षा व 20 नंबर का इंटरव्यू किया है। दूसरी ओर चकबंदी लेखपाल की भर्ती के लिए 60 नंबर की लिखित परीक्षा व 40 नंबर का इंटरव्यू था। सोमवार को प्रदेश कैबिनेट ने चकबंदी लेखपालों की भर्ती के लिए भी लिखित परीक्षा 80 नंबर की और इंटरव्यू 20 नंबर का कर दिया
लेखपाल के 10 हजार पदों पर भर्ती का रास्ता साफ ः
राजस्व व चकबंदी के लेखपालों की भर्ती नियमावली एक समान होने से अब दोनों ही विभागों में रिक्त पदों पर एक साथ भर्ती की कार्यवाही शुरू की जा सकती है। प्रदेश के राजस्व विभाग में लेखपाल के करीब 7000 और चकबंदी लेखपाल के करीब 3000 पद खाली हैं। इस तरह राजस्व विभाग चाहे तो इन 10 हजार पदों पर एक साथ भर्ती की कार्यवाही शुरू कर सकता है।

news sabhaar : amar ujala

शिक्षकों की भर्ती का मामला

शिक्षकों की भर्ती का मामला
बिना अपडेट जारी तीसरी मेरिट
 
काउंसलिंग करा चुके अभ्यर्थियों को भी किया गया शामिल

डायट प्राचार्य मनोहर लाल ने बताया कि डेटा अपडेट किया गया था। फिर से इसे अपडेट करवाया जा रहा है

गोंडा। शिक्षकों की भर्ती को काउंसलिंग के लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान परिषद ने रविवार शाम तीसरी कटऑफ मेरिट जारी की। लेकिन सूची अपडेट न होने के कारण जिन अभ्यर्थियों की पहले व दूसरे चक्र में काउंसलिंग हो चुकी है, उनके नाम भी तीसरे चरण में शामिल कर लिए गए हैं। इससे अभ्यर्थी असमंजस में हैं।
मनोज कुमार चतुर्वेदी का प्राप्तांक 126 है और इनकी दूसरे चक्र में काउंसलिंग दर्जीकुआं स्थित डायट में हुई थी, लेकिन रविवार को जारी सूची में इन्हें दोबारा शामिल कर लिया गया। इसी तरह आनंद कुमार तिवारी की भी दूसरे चक्र में काउंसलिंग हो चुकी है। बावजूद इसके इनका नाम भी तीसरे चरण की काउंसलिंग के लिए शामिल कर लिया गया। संतोष कुमार कश्यप की पहले चक्र में ही काउंसलिंग हुई थी। इन्हें भी तीसरे चरण में शामिल किया गया है। इसी तरह राहुल श्रीवास्तव, उदय भान वर्मा, अभिषेक सिंह, मिथिलेश कुमारी, अजय दूबे, देवप्रकाश सिंह आदि को भी तृतीय काउंसलिंग के लिए जारी सूची में शामिल कर लिया गया। इससे साफ है कि डायट द्वारा दूसरे चक्र की काउंसलिंग के बाद डेटा अपडेट नहीं किया गया। उधर, डायट प्राचार्य मनोहर लाल ने बताया कि डेटा अपडेट किया गया था। फिर से इसे अपडेट करवाया जा रहा है

 
 
तीसरी काउंसलिंग के लिए जारी कटऑफ मेरिट
अभ्यर्थीमेरिटविषय
सामान्य महिला105कला
पिछड़ी महिला99कला
अ. जाति महिला85कला
अ.जा. महिला85कला
सामान्य महिला104विज्ञान
पिछड़ी महिला90विज्ञान
अ. जाति महिला83विज्ञान
अ.जा. महिला86विज्ञान
सामान्य पुरुष115कला
पिछड़ा पुरुष111कला
अ. जा. पुरुष101कला
जनजाति पुरुष83कला
सामान्य पुरुष114विज्ञान
पिछड़ा पुरुष110विज्ञान
अ. जा पुरुष96विज्ञान
अ. ज जा. पुरुष86विज्ञान

News Sabhaar : Amar Ujala (04.11.2014)



UPTET 72825 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise