Wednesday, September 11, 2013

UP-TET 2011 : प्रभा त्रिपाठी के खिलाफ अनुशासनिक कार्यवाही समाप्त


UP-TET 2011 : प्रभा त्रिपाठी के खिलाफ अनुशासनिक कार्यवाही समाप्त





लखनऊ : फैजाबाद मंडल की संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रभा त्रिपाठी के खिलाफ चल रही अनुशासनिक कार्यवाही समाप्त कर दी गई है। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।

वर्ष 2011 में आयोजित हुई अध्यापक पात्रता परीक्षा के दौरान प्रभा त्रिपाठी यूपी बोर्ड के सचिव पर कार्यरत थीं। उन पर आरोप था कि टीईटी में गड़बड़ी उजागर होने के बाद उन्होंने विभाग को टीईटी 2011 से संबंधित अभिलेख नहीं सौंपे और उन्हें अनधिकृत रूप से अपने पास रखा। उनके खिलाफ तत्कालीन अपर निदेशक (माध्यमिक शिक्षा) अमरनाथ वर्मा द्वारा की गई जांच में उन पर लगे आरोप सिद्ध नहीं हो पाये। लिहाजा शासन ने उनके खिलाफ चल रही अनुशासनिक कार्यवाही खत्म कर दी है


News Sabhaar : Jagran (10.9.13)

Tuesday, September 10, 2013

UPTET 2013 / BTC : उर्दू डिग्री धारकों ने किया प्रदर्शन


UPTET 2013 / BTC : उर्दू डिग्री धारकों ने किया प्रदर्शन






लखनऊ  समाजवादी पार्टी द्वारा सहायक अध्यापक उर्दू के पदों पर निकाले गए विज्ञापन में सामान्य बीटीसी को शामिल करने के फैसले पर उर्दू डिग्री धारकों ने नाराजगी जताई है। सोमवार को उर्दू डिग्री धारकों ने मोअल्लिम-ए-उर्दू एसोसिएशन के बैनर तले विधान भवन के सामने प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा।
एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. हेसामुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी द्वारा अब तक आश्वासन दिया जाता रहा है कि सभी मोअल्लिम-ए-उर्दू डिग्री धाकरों की भर्ती बगैर टीईटी के कराई जाएगी। मगर, मौजूदा वक्त में लगभग पांच हजार मोअल्लिम-ए-उर्दू डिग्री धारक टीईटी उत्तीर्ण कर चुके हैं और 4 हजार 280 को उर्दू अध्यापक पद पर तैनात किया जा चुका है। अब इन पदों पर सामान्य बीटीसी प्रशिक्षकों को शामिल करके मोअल्लिमानों की उम्मीद पर पानी फेर दिया है


News Sabhaar : Amar Ujala (10.9.13)

Monday, September 9, 2013

UP Laptop Distribution : 12,157 लाभार्थियों को मिलेंगे लैपटॉप


UP Laptop Distribution : 12,157 लाभार्थियों को मिलेंगे लैपटॉप

 फतेहपुर : वित्तविहीन महाविद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को लैपटॉप दिए जाने की कार्यक्रम की रूपरेखा विभाग ने तय कर दी है। 7 से 14 सितंबर के बीच 32 विद्यालयों में 12,157 लाभार्थियों को लैपटॉप दिए जाएंगे।

शासन की महत्वाकांक्षी योजना लैपटॉप वितरण में जिले के कुल 14,870 पात्रता सूची में खरे उतरे हैं। जिनमें सवित्त विद्यालयों में 2713 का वितरण हो चुका है। बाकी बचे 12,157 लाभार्थियों को लैपटॉप दिए जाने की योजना को विभाग ने अंतिम रूप दे दिया है। जिला विद्यालय निरीक्षक मोहम्मद रफीक ने कार्यक्रम को अंतिम रूप दे दिया है। 7 सितंबर को विकास विद्या मंदिर इंटर कालेज में 2016 लैपटॉप सांसद राकेश सचान बांटेंगे। 11 सितंबर को महाराणा प्रताप डिग्री कालेज में इस कालेज के अलावा रामपाल विटाना देवी, संतोष सिंह डिग्री कालेज 1534 लाभार्थी हैं। इसी तारीख को अभिनव प्रज्ञा डिग्री कालेज में इस कालेज के साथ त्रिवेदी ग‌र्ल्स डिग्री कालेज के 6381 लैपटॉप वितरित होंगे। तरह 12 सितंबर को मां शारदा डिग्री कॉलेज में मां शारदा के अलावा अभय प्रताप डिग्री कालेज हैं। खागा तहसील के रानी चंद्र प्रभा डिग्री कालेज में 8 सितंबर को लैपटॉप वितरित होंगे। जिसमें इस कालेज के अलावा इलाहाबाद इंजी., रामपाल मौर्य में 1726 लैपटॉप दिए जाएंगे। 15 सितंबर को अमर शहीद कंचन सिंह डिग्री कालेज में गिरजा देवी, ठा. जागेश्वर सिंह, ठा. दरियाव सिंह के 1065 लाभार्थी लैपटॉप पाएंगे। इसी तारीख को चौ. शिव कुमार डिग्री कालेज में बच्चू सिंह, धर्मपाल चंद्रौल, शिव कुमार डिग्री कालेज के 3577 लाभार्थी शामिल हैं। सदर तहसील में 14 सितंबर को रामा अग्रहरि महा विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में इस विद्यालय के साथ ठा. युगराज सिंह, ऋतुराज कालेज, स्व. राम प्रसाद यादव, फतेहपुर लॉ आफ इंजी., बाबू चंद्रिका प्रसाद महिला महाविद्यालय मुस्तफापुर, रामौतार डिग्री कालेज के 1113 लाभार्थी योजना का लाभ पाएंगे। इसी तारीख को राममनोहर यादव डिग्री कॉलेज में इस कॉलेज के साथ एसआर डिग्री कालेज, ज्वाला प्रसाद डिग्री कालेज के 1099 लाभार्थी शामिल होंगे

 लैपटॉप वितरण प्रभारी विनोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि लाभार्थी को बिना परिचय पत्र के प्रवेश नहीं मिल सकेगा, इस लिए प्रवेश पत्र कालेज से प्राप्त कर लें। वितरण स्थल पर एक घंटे पूर्व लाभार्थी का पहुंचना अनिवार्य है। व्यवस्था को सुचारु रुप से चलाने के लिए व्यवस्था प्रभारी, वितरण प्रभारी, सह प्रभारी तथा पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी गई है। नियुक्त अधिकारी भी समय से पहुंचेंगे


News Sabhaar : Jagran (6.9.13)

UNEMPLOYED ALLOWANCE Employment Exchange UP News : 10220 बेरोजगारों का निरस्त हुआ आवेदन पत्र


UNEMPLOYED ALLOWANCE  Employment Exchange UP News : 10220 बेरोजगारों का निरस्त हुआ आवेदन पत्र

आजमगढ़ : जनपद के बेरोजगारों की फेहरिश्त में शामिल 10220 लोगों का आवेदन फार्म कोरम के अभाव व फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर निरस्त किया जा चुका है। पूरे जनपद में एक अप्रैल 2012 पंजीकृत बेरोजगारों को अब तक 34 करोड़ रुपये खाते में डाला जा चुका है। अब शासन की तरफ से बजट आते ही अन्य बेरोजगारों का भी बेरोजगारी भत्ता उनके खाते में चला जाएगा।

इसके लिए नौ करोड़ 94 लाख 35 हजार रुपये का भुगतान भी शासन द्वारा कर दिया गया है। आवेदन प्रक्रिया के अनुसार सभी का धन खातों में जा रहा है। बहुत से आवेदक ऐसे भी हैं, जो दोबारा आवेदन भर रहे हैं, उन पर पूरी तरह से नजर रखी जा रही है। सरकार की घोषणा के अनुसार एक अप्रैल 2012 तक सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत सभी बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने की शर्त निर्धारित की गई है।

21 अगस्त तक 68292 आवेदन पत्र सेवायोजन कार्यालय प्राप्त किए जा चुके हैं। जांच के दौरान 58072 बेरोजगारों का आवेदन फार्म सही पाया गया है। इसमें 10220 बेरोजगारों का आवेदन फार्म कागजी कोरम न पूरा करने, फर्जी प्रमाण पत्र व आय प्रमाण पत्र के आधार पर निरस्त कर दिया गया है। मार्च तक बेरोजगारी भत्ता का फार्म भरने वाले बेरोजगारों के खाते में अप्रैल तक का धन भेजा जा रहा है।

जिला सेवायोजन अधिकारी वीएस पाण्डेय ने बताया कि एक अप्रैल 2012 का पंजीकृत कोई भी बेरोजगार जिसकी उम्र 25 से 40 वर्ष के बीच है, वह आवेदन कर सकता है। आवेदन करने के दूसरे माह से उसे बेरोजगारी भत्ता मिलने लगेगा। अभी भी बहुत से बेरोजगार ऐसे हैं जिन्होंने आवेदन नहीं किया है। जो भी बेरोजगार आवेदन करेगा, उसके खाते बेरोजगारी भत्ता जरूर जाएगा।

वापस ले रहे आवेदन

आजमगढ़ : बेरोजगारी भत्ता का दुरुपयोग करने वालों पर विभाग की कड़ी नजर के बाद हड़कंप की स्थिति व्याप्त है। ऐसे युवा जो सरकारी नौकरी कर रहे हैं और बेरोजगारी भत्ता भी ले रहे हैं उनकी लिस्ट बनाई जा रही है। कार्रवाई के भय से तमाम सरकारी नौकरी करने वालों का अपना आवेदन वापस करने का तांता लगा हुआ है। फर्जी रूप से बेरोजगारी भत्ता लेने वाले लोग खुद जिला सेवा योजन कार्यालय में जाकर अपना-अपना आवेदन वापस ले रहे हैं। इसमें ज्यादातर प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक दिखाई दे रहे हैं

News Sabhaar : Jagran (8.9.13)


UP Unemployed Allowance : बेरोजगारी भत्ता हेतु पात्रता


UP Unemployed Allowance : बेरोजगारी भत्ता हेतु पात्रता


बेरोजगारी भत्ता हेतु पात्रता निम्नवत है
आवेदक उत्तर प्रदेश का सामान्य निवासी हो ।

बेरोजगारी भत्ता स्वीकृत किये जाने के वित्तीय वर्ष की 01 अप्रैल को आवेदक की आयु 25 वर्ष या उससे अधिक परन्तु 40 वर्ष से कम हो।

आवेदक न्यूनतम हाईस्कूल या समकक्ष योग्यता रखता हो।

आवेदक के परिवार (जिसमें स्वयं आवेदक, विवाहित होने की दशा में पति अथवा पत्नी और उसकी सन्तानें सम्मिलित होंगी) की वार्षिक आमदनी रू० 36,000 से कम होनी चाहिए ।

किसी भी वित्तीय वर्ष में 31 अगस्त तक प्रदेश के किसी सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत होने की दशा में बेरोजगार व्यक्ति को बेरोजगारी भत्ता अगले वित्तीय वर्ष में आवेदन पत्र जमा करने के माह के अगले माह की पहली तिथि से अनुमन्य होगा।

बेरोजगारी भत्ता प्राप्त कर रहे बेरोजगार व्यक्ति को वित्तीय वर्ष की अंतिम तिमाही में इस आशय का शपथपत्र देना होगा कि वह अभी बेरोजगार है, जिसके आधार पर उसे अगले वित्तीय वर्ष में भत्ता प्रदान किया जाता रहेगा।


For complete details and how to apply online  for Unemployed allowance, Visit site - 
उ० प्र० बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन आवेदन - http://bhatta.updte.org/new_registration.aspx


UP-TET 2011 : शिक्षकों से लखनऊ चलने का आह्वान


UP-TET 2011 : शिक्षकों से लखनऊ चलने का आह्वान


संभल। टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पर लगाई गई रोक के विरोध में दस सितंबर को लखनऊ में प्रस्तावित धरना प्रदर्शन को सफल बनाने को लखनऊ चलने का आह्वान किया गया।
उपनगरी सरायतरीन के मुहल्ला पीला खदाना में संपन्न टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक में सुनील प्रजापति ने कहा कि कोर्ट ने हाल में ही जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए सरकार को फटकार लगाते हुए शिक्षक भर्ती प्रक्रिया बंद होने पर नाराजगी व्यक्त की है। वक्ताओं ने कहा कि एक ओर तो प्राथमिक विद्यालयों में लाखों पद रिक्त होने के कारण स्कूलों पर ताले लटक रहे हैं। लेकिन सरकार कुंभकर्णी नींद सो रही है। 72825 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया कोर्ट में लंबित हैं। लेकिन प्रदेश सरकार अपने चहेताें को लाभ पहुंचाने के लिए प्रत्येक भर्ती के नियम बदलती जा रही है। इसमें अध्यक्ष महीपाल सिंह, गुफरान, आनंद, सुरजीत, मुकेश, अनुज, हिलाल, प्रदीप, शमीम, जयप्रकाश आदि रहे


News Sabhaar : अमर उजाला  (9.9.13)

LT Grade Teacher शिक्षकों को प्रोन्नत वेतनमान के लिए जरूरी नहीं होगा पीजी


LT Grade Teacher शिक्षकों को प्रोन्नत वेतनमान के लिए जरूरी नहीं होगा पीजी


लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा परिषद के राजकीय और सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों में कार्यरत एलटी (लाइसेंसिंग ऑफ टीचिंग सर्टिफिकेट) के शिक्षकों को 22 साल की सेवा पर प्रोन्नत वेतनमान देने के लिए परास्नातक की अनिवार्यता समाप्त करने की तैयारी है। निदेशालय ने जिलेवार शिक्षकों का ब्यौरा मांगा है जिसके आधार पर शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा।
माध्यमिक शिक्षा परिषद से संचालित राजकीय और सहायता प्राप्त स्कूलों में कक्षा 6 से 10 तक के बच्चों को पढ़ाने के लिए एलटी शिक्षकों को रखा जाता है। इन शिक्षकों को रखने की योग्यता बीए व बीएड है। पर जब इन शिक्षकों को 22 साल की संतोषजनक सेवा पर प्रोन्नत वेतनमान देने की बारी आती है तो इसमें पीजी की अनिवार्यता आड़े आ जाती है। अधिकतर बीए और बीएड के बाद नौकरी में आने पर पीजी नहीं करते। इसके चलते उन्हें समयमान वेतनमान नहीं मिल पाता है। शिक्षक प्रोन्नत वेतनमान की मांग को लेकर काफी समय से आंदोलित हैं। इसको लेकर कई बार निदेशालय से लेकर शासन तक को ज्ञापन दिया जा चुका है। इसलिए शासन स्तर पर यह सहमति बन गई है कि शिक्षकों को प्रोन्नत वेतनमान देने के लिए पीजी की अनिवार्यता समाप्त कर दी जाए


News Sabhaar : अमर उजाला  (9.9.13)

UPTET 2013 उर्दू शिक्षकों की भर्ती में आयु सीमा 62 वर्ष करने से लोग हैरान


UPTET 2013 उर्दू शिक्षकों की भर्ती में आयु सीमा 62 वर्ष करने से लोग हैरान

नौकरी पाएंगे और चंद माह में हो जाएंगे रिटायर

Urdu Teacher, Urdu Teacher Recruitment 2013 Apply Online News

सीतापुर। शासन की ओर से उर्दू शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया 17 साल बाद हो रही है। भर्ती प्रक्रिया में आवेदन की आयु सीमा 62 साल निर्धारित कर दी गई है। 58 साल की उम्र पूरी कर चुके लोगों ने भी भर्ती प्रक्रिया में ऑनलाइन आवेदन कर दिया। कई ऐसे आवेदक भी हैं जिनकी उम्र 60 साल के आसपास है। 62 साल में रिटायरमेंट की अवधि रखी गई है। कई आवेदक तो नौकरी पाते ही चंद माह में सेवानिवृत्त भी हो जाएंगे। आवेदन करने वालों में ज्यादातर लोग 55 साल से ऊपर की आयु में हैं।

वहीं आवेदन के लिए अर्जी देने वाले युवा उर्दू स्नातक सरकार के इस फरमान से हैरत में हैं।

उर्दू स्नातकों की भर्ती के लिए निकाले गए विज्ञापन में आवेदकों की आयु सीमा बढ़ाकर 62 साल कर दी गई है। इस छूट के बाद कई उम्रदराज लोगों ने भी नौकरी की चाहत में ऑनलाइन आवेदन कर दिया। जिले में 107 उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति की जानी है, जबकि मौजूदा समय में जिले में 200 उर्दू स्नातक हैं। शर्त रखी गई है कि आवेदक ने 1997 से पूर्व उर्दू स्नातक की डिग्री ली हो। इसी का लाभ उठाकर कई उम्रदराज लोगों में भी नौकरी की हसरत जाग उठी। 58 साल की उम्र में ऑनलाइन आवेदन कर दिया।
 विभाग के एक अधिकारी की मानें तो उम्रदराज लोगों के चयन होने की स्थिति में ये लोग दूरदराज के इलाकों तक पढ़ाने कैसे पहुंचेंगे, इस पर भी मंथन होना चाहिए। विभागीय जानकारों के मुताबिक अक्तूबर 1996 के बाद पहला मौका होगा, जब खालिस उर्दू की तालीम पाने वाले आवेदकों को सरकारी नौकरी हासिल होगी

मोआल्लिम-ए-उर्दू पास आवेदकों की आयु में छूट देकर 62 वर्ष कर दी गई है। कजियारा के सामाजिक कार्यकर्ता मंजर रिजवी कहते हैं कि संभव है कि नियुक्तियों का चुनावी लाभ मिले। पर बेहतरीन अवसर को कोई क्यों हाथ से जाने दे।

एक मदरसा संचालक कारी सलाउददीन का मानना है कि रिटायरमेंट की उम्र में बुजुर्ग शिक्षक दूरदराज के इलाकों में कैसे पढ़ाने जाएंगे। खुद थके होंगे, तो पढ़ाना मुश्किल भी होगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को इस फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए। वहीं कई अन्य आवेदकों का कहना है कि उम्रदराज लोग महज मेरिट बढ़ाएंगे। सरकार को सोचना चाहिए। इससे अन्य जरूरतमंदों को दिक्कतें होंगी


News Sabhaar : अमर उजाला (9.9.13)

गणेश चतुर्थी


आज गणेश चतुर्थी है 
सभी लोगों को गणेश चतुर्थी के पावन पर्व की हार्दिक  शुभ कामनाएं 
आने वाला समय सभी के लिए मंगलमय हो


आज के दिन दिन का शुभ आरम्भ गणेश भगवान् को स्मरण करके करना चाहिए ,
शास्त्रों में गणेश भगवान् की पूजा को प्रथम स्थान प्राप्त है 



Sunday, September 8, 2013

UP Police Computer Operator Programmer Recruitment : पुलिस कम्प्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामर परीक्षा का रिजल्ट अगले हफ्ते


UP Police Computer Operator Programmer Recruitment : पुलिस कम्प्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामर परीक्षा का रिजल्ट अगले हफ्ते


लखनऊ (ब्यूरो)। पुलिस कम्प्यूटर ऑपरेटर व प्रोग्रामर परीक्षा का रिजल्ट अगले हफ्ते आ जाएगा। इस परीक्षा में 45 हजार अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था। पुलिस में कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड वन के 2842 और कम्प्यूटर प्रोग्रामर के सात पदों के लिए 11 अगस्त को परीक्षा आयोजित हुई थी। सूत्रों के मुताबिक, 15 सितंबर से पहले इस परीक्षा का रिजल्ट पुलिस भर्ती बोर्ड की वेबसाइट www.uppbpb.gov.in पर आ जाएगा।


News Sabhaar : Amar Ujala (8.9.13)

Saturday, September 7, 2013

Outsourcing of Group D Employees is Unconstitutional : ग्रुप डी की भर्तियां बंद करना अवैधानिक


Outsourcing of Group D Employees is Unconstitutional : ग्रुप डी की भर्तियां बंद करना अवैधानिक
चतुर्थश्रेणी पदों पर ‘आउट सोर्सिंग’ संबंधी शासनादेश रद्द

इलाहाबाद। सरकारी विभागों में चतुर्थश्रेणी कर्मचारियों की नियुक्ति बंद करने के फैसले को हाईकोर्ट ने अवैधानिक करार दिया है। कोर्ट ने प्रदेश सरकार द्वारा जारी आठ सितंबर 2010 के शासनादेश के पैरा दो को अवैधानिक और असंवैधानिक करार देते हुए रद्द कर दिया है। इस आदेश के बाद से चतुर्थश्रेणी पदों पर आउट सोर्सिंग से काम कराने के सरकारी मंसूबे पर पानी फिर गया है। पुलिस विभाग में खानसामा और सफाईकर्मियों के पदों पर नियुक्ति के मामले में दाखिल की गई याचिकाओं पर सुनवाई कर रहे न्यायमूर्ति सुधीर अग्रवाल ने कहा कि सरकार का यह निर्णय संविधान के अनुच्छेद 14, और 16 के विपरीत होने के कारण असंवैधानिक है
‘आउट सोर्सिंग’ पर विस्तार से चर्चा करते हुए न्यायालय ने कहा कि इसका अर्थ है कि सरकार चतुर्थश्रेणी कर्मचारियों का कार्य मजदूर सप्लाई करने वाले ठेकेदारों के द्वारा कराना चाहती है। इस व्यवस्था से सिस्टम में तीसरे पक्ष का भी प्रवेश होगा। जाहिर है कि सरकार सेवा उपलब्ध कराने के लिए बाहर के लोगों का सहारा लेगी जिसके लिए उसे सेवाकर भी चुकाना होगा। इसलिए यह निर्णय मनमाना, अतार्किक और अकारण है तथा संविधान के अनुच्छेद 14 व 16 के विपरीत है
चतुर्थश्रेणी कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए सरकार ने विधायन बनाया है। इस वैधानिक व्यवस्था को एक शासनादेश के माध्यम से समाप्त करने को कोर्ट ने अवैधानिक करार दिया है।
पुलिस विभाग में चतुर्थश्रेणी के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों रावेंद्र सिंह और अन्य की याचिकाओं को स्वीकार करते हुए न्यायमूर्ति अग्रवाल ने पुलिस विभाग को निर्देश दिया है कि दो माह के भीतर याचीगणों को नियुक्तिपत्र जारी कर दिया जाए। याचीगणों ने खानसामा और सफाईकर्मी के पद पर आवेदन किया था। उनका चयन हो गया और सत्यापन भी करा लिया गया। इसके बाद भी नियुक्तिपत्र नहीं दिया गया। प्रदेश सरकार का कहना था कि छठवें वेतन आयोग की संस्तुतियों को स्वीकार करते हुए उसने ग्रुप डी के पदों पर नियुक्ति बंद कर दी है। इन पदों पर कार्यरत कर्मचारियों को गुप सी में प्रोन्नति दी जाएगी


News Sabhaar : अमर उजाला (7.9.13)
****************************************************
Outsourcing recruitment happens in whole India. Many recruitments in India happens on contractual basis - Teachers , Doctors, Engineers etc.

Almost all government sectors are taking work from outsource employees.

UPTET 2013 / BTC : पांच हजार पदों पर शिक्षक भर्ती जल्द


UPTET 2013 / BTC : पांच हजार पदों पर शिक्षक भर्ती जल्द




इलाहाबाद। यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा-2013 उत्तीर्ण करने वाले बीटीसी और विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षुओं के लिए राहत भरी खबर है। परिषदीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक बनने का उनका सपना जल्द ही पूरा होगा। टीईटी पास बीटीसी और विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षुओं के लिए पांच हजार पदों की भर्ती के लिए शिक्षा निदेशालय से प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया गया है। बस वहां से अंतिम मुहर लगनी बाकी है।
बीटीसी और विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षुओं के लिए पूर्व में 9770 और 10800 पदों के लिए भर्तियां निकाली गईं थी। जिसमें 9,770 पदों में 7,500 और 10,800 पदों में से 3500 पद ही भरे जा सके। 9570 सहायक अध्यापकों के पद रिक्त खाली रह गए। इसकी वजह बीटीसी और विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षुओं का टीईटी पास न होना था। टीईटी-2013 पास करने बाद एक बार फिर से इनके लिए नियुक्ति के रास्ते खुल गए हैं। तकरीबन पांच हजार बीटीसी और विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षुओं ने 2013 की टीईटी पास की है। बेसिक शिक्षा परिषद सचिव ने इन पदों पर भर्ती के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा है।
तैयारी है कि गणित और विज्ञान के 29 हजार पदों पर भर्ती के फौरन बाद इन पदों पर नियुक्तियां हो सकती हैं

News Sabhaar : Amar Ujala (7.9.13)

LT Grade Teacher Recruitment News : राजकीय शिक्षकों की भर्ती में नहीं जुड़ेंगे पीजी के अंक


LT Grade Teacher Recruitment News : राजकीय शिक्षकों की भर्ती में नहीं जुड़ेंगे पीजी के अंक



लखनऊ ,  राजकीय माध्यमिक विालयों में होने वाली शिक्षकों की भर्ती में अब परस्नातक के अंक नहीं जोड़े जाएंगे। इसके लिए नियमावली में संशोधन किया जाएगा। शासन में इस पर मंथन भी शुरू हो गया है।

विभागीय जानकारी के मुताबिक राजकीय माध्यमिक विालयों (हाईस्कूल, इंटर) में उत्तर प्रदेश प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी सेवा नियमावली-1983 (यथा संशोधित 1992, 2010) के अनुसार शिक्षकों की भर्ती किए जाने का प्रावधान है। इसमें शिक्षक बनने की योग्यता हाईस्कूल, इंटर, स्नातक व बीएड के गुणांक का आंकलन किया जाता है। लेकिन परस्नातक की डिग्री वालों को 15, 10 व 5 अंक वेटेज के रूप में दिए जाते हैं। पर इसको लेकर न्यायालय में विवाद चल रहा है। अब राज्य सरकार इस विवाद को खत्म करने के लिए परस्नातक में दिए जाने वाले अंकों की व्यवस्था खत्म करने की तैयारी में है। शासन से जुड़े सूत्रों के अनुसार जल्द ही उत्तर प्रदेश प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी सेवा नियमावली-1983 (यथा संशोधित 1992, 2010) में नियमानुसार संशोधित किया जाएगा


**********************************
Its a bad news for those who did Post Graduate in same subject in which vacancies advertised.

Earlier in female GGIC LT Grade Teacher Recruitment, PG marks weight-age was given but rule is
not clear and therefore candidates may had taken advantage extra marks of PG in any subject.

Suppose LT Grade Maths teacher vacancies is advertised , then -
B.Sc (PCM) + M.A = B.Sc (PCM) + M. Sc Maths
 While simple B. Sc (PCM) is a looser comparing to B.Sc (PCM) + M.A.

But if a new rule implement by removing weightage of PG marks than subject expert, who did M.Sc Maths ( PG in same subject) will be a looser.

It was also in news that at some places ( Mandals , Zones) PG in same subject gets extra marks while at some places PG in any subject will get extra marks.







UP Police Constable Recruitment 27 अक्टूबर को होगी सिपाही सीधी भर्ती की परीक्षा, टूटेगा र्वल्ड रिकार्ड

UP Police Constable Recruitment 27 अक्टूबर को होगी सिपाही सीधी भर्ती की परीक्षा, टूटेगा र्वल्ड रिकार्ड


उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड एक साथ सबसे ज्यादा अभ्यर्थियों की परीक्षा कराने का विश्व रिकार्ड बनाने की कगार पर है। प्रदेश में सीधी भर्ती के तहत 41,600 सिपाहियों के पदों के लिए आगामी 27 अक्टूबर को परीक्षा आयोजित करने का प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है। इस परीक्षा में करीब 22 लाख अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद जतायी जा रही है। सब ठीक रहा तो यह विश्वमें होने वाली सबसे बड़ी परीक्षा साबित होगी और इसका पूरा श्रेय यूपी पुलिस को जाएगा। फिलहाल इसकी तैयारियों को लेकर प्रत्येक जिलेके जिलाधिकारी व एसपी को जुट जाने के निर्देश दिये जा चुके हैं। भर्ती बोर्ड के सूत्रों के मुताबिक सिपाही सीधी भर्ती के लिए अब तक कुल 22 लाख 21 हजार 78 आवेदन आ चुके हैं जिनका परीक्षण किया जा रहा है। इसमें से दस लाख 49 हजार 398 आवेदन ऑफलाइन व 11 लाख 71 हजार 680 आवेदन ऑनलाइन प्राप्त हुए हैं। वहीं दूसरी ओर भर्ती बोर्ड ने इसकी लिखित परीक्षा के लिए 27 अक्टूबर की तिथि निर्धारित किये जाने का प्रस्ताव भी शासन को भेज दिया है। इतने बड़े पैमाने पर परीक्षा कराने के लिए भर्ती बोर्ड ने जिलों के डीएम व एसपी के माध्यम से सभी सरकारी व प्राइवेट शिक्षण संस्थाओं से सम्पर्क साधना शुरू कर दिया है ताकि यह अनुमान लगाया जा सके किकितने लोगों की परीक्षा एक साथ आयोजित की जा सकती है। परीक्षार्थियों की संख्या को देखते हुए प्रदेश के सभी सरकारी व प्राइवेट बेसिक से लेकर उच्चतर माध्यमिक स्कूलों, विश्वविद्यालयों, इंजीनियरिंग, मेडिकल, फाम्रेसी, मैनेजमेंट कालेजों तक को परीक्षा केन्द्र बनाने की कवायद की जा रही है। जरूरत पड़ने पर पड़ोसी राज्यों के कुछ जिलों को भी इसमें शामिल किये जाने पर भी विचार चल रहा है। बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक प्रश्न पत्र से लेकर एडमिट कार्ड बांटे जाने तक की सभी तैयारियां तेजी से चल रही हैं। कम्प्यूटर के जरिये अभ्यर्थियों को सेंटर आवंटित करने के अलावा उन्हें एडमिट कार्ड आदि दिये जाने की व्यवस्था भी की जा रही है।
41600 के सापेक्ष 22 लाख अभ्यर्थी, एक साथ होगी परीक्षा सभी जिलों के डीएम व एसपी को परीक्षा केन्द्र सुझाने के निर्देश प्रदेश की सभी सरकारी व प्राइवेट शिक्षण संस्थाओं में परीक्षा कराने की तैयारी


News Sabhaar : एसएनबी

Friday, September 6, 2013

UPTET Junior Teacher Recruitment : Fast filling of form


UPTET Junior Teacher Recruitment : Fast filling of form

Upper Primary Teacher Recruitment UP

I have not used it, but if this utility can be helpful to you then you may take its help.

Make sure all details are correct, and you should verify also.

Mr Abhi Kohli shared following info -

उत्तर प्रदेश जूनियर शिक्षक भर्ती सहायता: फार्म भरिये सिर्फ १ सेकंड में

 इस पोस्ट की सहायता से आप उत्तर प्रदेश जूनियर शिक्षक भर्ती का फार्म सिर्फ १ सेकेण्ड में
वो भी बिना ज्यादा झंझटों के तो पोस्ट को ध्यान से पड़े आपका काम बहुत आसान कर देगी ये पोस्ट 
प्रमुख उपयोगी सॉफ्टवेर:
१- firefox internet browserअगर आपके कंप्यूटर में पहले से है तो डाउनलोड करने की जरुरत नहीं है अगर नहीं है तो  यहाँ से करे डाउनलोड:    
click here
२-autofill form plugin: ध्यान दे  इसे डाउनलोड firefox पर ही करे इस पोस्ट को firefox internet browser से ही ओपन करे  
अवधि लगभग ५ मिनट (आपके फार्म भरने के समय को हटा कर )
अब ध्यान से सभी स्टेप को ध्यान से देखे और पालन करे
स्टेप 1: auto fill form plugin को यहाँ से डाउनलोड करे  c
lick here

**********
















Note - If you don't have firebox browser then you can download it free from its site.

This useful info provide by Mr Anil on his blog http://techpcguru.blogspot.in/


UPTET 2011 : 72825 Teacher Recruitment, Allahabad Highcourt Next Date 13 Sept 2013

UPTET 2011 : 72825 Teacher Recruitment, Allahabad Highcourt Next Date 13 Sept 2013

UPTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News




?Court No. - 35

Case :- SPECIAL APPEAL DEFECTIVE No. - 237 of 2013

Appellant :- Shiv Kumar Pathak And Others
Respondent :- State Of U.P. And Others
Counsel for Appellant :- V.K. Singh,G.K. Singh
Counsel for Respondent :- C.S.C.,A.K. Yadav

Hon'ble Laxmi Kanta Mohapatra,J.
Hon'ble B. Amit Sthalekar,J.
List on 13.09.2013 along with connected matters.
Order Date :- 5.9.2013
PKB


Source : http://elegalix.allahabadhighcourt.in/elegalix/WebShowJudgment.do?judgmentID=2773406
****************************


टीईटी अभ्यर्थियों की याचिका पर सुनवाई 13 को

इलाहाबाद। प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में 72825 सहायक अध्यापकों के चयन व नियुक्ति के मामले में हाईकोर्ट में लंबित याचिकाओं पर 13 सितंबर को सुनवाई होनी है। मामले पर सुनवाई कर रही न्यायमूर्ति लक्ष्मीकांत महापात्रा और न्यायमूर्ति अमित बी स्थालकर की खंडपीठ ने याचिकाओं को सुनवाई हेतु 13 सितंबर को सूचीबद्ध करने का आदेश दिया है

******************************************************

टीईटी अभ्यर्थियों की याचिका पर सुनवाई 13 को

इलाहाबाद(ब्यूरो)। प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में 72825 सहायक अध्यापकों के चयन व नियुक्ति के मामले में हाईकोर्ट में लंबित याचिकाओं पर 13 सितंबर को सुनवाई होनी है। मामले पर सुनवाई कर रही न्यायमूर्ति लक्ष्मीकांत महापात्रा और न्यायमूर्ति अमित बी स्थालकर की खंडपीठ ने याचिकाओं को सुनवाई हेतु 13 सितंबर को सूचीबद्ध करने का आदेश दिया है।

उल्लेखनीय है कि इन पदों पर भर्ती के लिए प्रदेश सरकार द्वारा दो बार विज्ञापन जारी किया जा चुका है। पहली बार के विज्ञापन में चयन के लिए टीईटी के प्राप्तांक को आधार बनाया गया। बाद में सपा सरकार ने नियमों में परिवर्तन करते हुए पूर्व का विज्ञापन रद कर दिया तथा नए विज्ञापन में चयन का आधार शैक्षणिक गुणांक कर दिया। आवेदकों ने इस मामले को हाईकोर्ट में चुनौती दी है। न्यायालय के समक्ष यह प्रश्न विचाराधीन है कि चयन का आधार टीईटी प्राप्तांक होना चाहिए या शैक्षणिक गुणांक। इसका समाधान होने के बाद ही सहायक अध्यापकों की भर्ती का रास्ता साफ हो सकेगा



**************************** News about TET

टीईटी मेरिट के आधार पर हो चयन
 बस्ती : प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष
मोर्चा ने गुरूवार को परिषद के सचिव को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा।
मोर्चा के जिलाध्यक्ष विवेक प्रताप सिंह ने कहा कि सरकार टीईटी उर्त्तीण बेरोजगारों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है।
बेरोजगारों ने  कहा कि शिक्षकों के रिक्त पदों पद भर्ती का विज्ञापन प्रकाशित होने के बाद अभी तक प्रक्रिया पूरी नही हुई। उन्होंने भर्ती प्रक्रिया टीईटी मेरिट के आधार पर करने के मांग की। बेरोजगारों ने कहा कि मांगों के निस्तारण की मांग को लेकर मोर्चा दस सितंबर को पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा।
मोर्चा के पदाधिकारियों ने 12 बिंदुओं से संबंधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा।
इस दौरान प्रमुख रूप से श्याम मौर्या, विनय पांडेय, शिवेंद्र चौधरी, नीरज श्रीवास्तव, अवधराम, धर्मेद्र कुमार, संदीप त्रिपाठी, पतिराम, शेषमणि, अरविंद चौधरी, अर्चना, श्याम चंद्र, विद्या सागर आदि शामिल रहे

News Sabhaar : Jagran (6.9.13)
http://www.jagran.com/uttar-pradesh/basti-10702854.html

टीईटी अभ्यर्थियों की याचिका पर सुनवाई 13 को


टीईटी अभ्यर्थियों की याचिका पर सुनवाई 13 को

इलाहाबाद। प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में 72825 सहायक अध्यापकों के चयन व नियुक्ति के मामले में हाईकोर्ट में लंबित याचिकाओं पर 13 सितंबर को सुनवाई होनी है। मामले पर सुनवाई कर रही न्यायमूर्ति लक्ष्मीकांत महापात्रा और न्यायमूर्ति अमित बी स्थालकर की खंडपीठ ने याचिकाओं को सुनवाई हेतु 13 सितंबर को सूचीबद्ध करने का आदेश दिया है।

प्रभा त्रिपाठी को क्लीन चिट देने की तैयारी


प्रभा त्रिपाठी को क्लीन चिट देने की तैयारी

लखनऊ। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) घोटाले में तत्कालीन माध्यमिक शिक्षा परिषद की सचिव प्रभा त्रिपाठी को क्लीन चिट देने की तैयारी है। इस संबंध में जांच रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय भेज दी गई है। वह मौजूदा समय फैजाबाद मंडल में संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा के पद पर तैनात हैं।
उत्तर प्रदेश में पहली बार नवंबर 2011 में टीईटी आयोजित की गई थी। टीईटी में रिजल्ट संशोधन के नाम पर जमकर धांधली हुई थी। इसमें तत्कालीन माध्यमिक शिक्षा निदेशक संजय मोहन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। उस समय माध्यमिक शिक्षा परिषद सचिव की पद पर प्रभा त्रिपाठी तैनात थीं। उनके खिलाफ जांच बैठा दी गई थी। कई साल जांच के बाद अब उन्हें क्लीन चिट देने की तैयारी है। मुख्यमंत्री के यहां जांच रिपोर्ट भेज दी गई है। वहां से मंजूरी मिलने के बाद उन्हें क्लीन चिट देने संबंधी आदेश जारी कर दिया जाएगा।

Thursday, September 5, 2013

UPTET: और फिर बढ़ गयी 72000 शिक्षक भर्ती मामले की अदालती तारीख


UPTET: और फिर बढ़ गयी 72000 शिक्षक भर्ती मामले की अदालती तारीख


उत्तर प्रदेश के परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों के खाली पदों को भरने की प्रक्रिया की अदालती कार्यवाही आगे बढ़ गयी है| अब अगली सुनवाई 13 सितम्बर को होगी| भर्ती के के मानकों को लेकर दाखिल अपीलों की सुनवाई पर मामला अटका हुआ है। शिक्षक भर्ती मामले में अदालत में की गयी अपीलों में चयन के लिए टीईटी के प्राप्तांक को आधार बनाए जैसे कई मुद्दे याचिकाओं में उठाए गए हैं।  
चयन का मानक तय न होने के कारण अध्यापकों के खाली पदों को नहीं भरा जा सका है जिसके चलते प्रदेश में प्राथमिक शिक्षा पाने का मूल अधिकार का पालन नहीं हो पा रहा है



UP-TET 2011 : 72825 Teacher Recruitment Matter UP


UP-TET 2011 : 72825 Teacher Recruitment Matter UP

As per some sources ,

New Date for hearing in Allahabad Highcourt is 11th Sept 2013
(Wait and watch for updates on Highcourt website about date and news papers information)
As some people are saying next date is 11th and some are saying date is 13th

Shikshak Divas par Bhavee Berojgaar Shikshak Court ki aur Aas Lagaye  The, Lekin ab thoda
intjaar aur bad gaya


बेरोजगारी का दर्द


बेरोजगारी का आलम तो देखिये जनाब, हम कितना इसमें तड़प रहे है,
कल तो बस लिखते थे निबंध इस पर, आज खुद ही इस दौर से गुजर रहे है.

जुल्म तो देखिये बेरोजगारी का, हम कैसे कैसे ताने सह रहे है,
कब तक खाओगे बाप की कमाई, अब तो पडौसी भी हमसे कह. रहे है.

सपनो के जो बांधे थे पुल, वो भी ताश के पत्तो की तरह ढह रहे है,
उंचाइयो को छूने के थे जो अरमान, वो भी आंसुओ में बह रहे है.

मत पूछिए कोशिशो में क्या क्या दांव-पेंच नही भिड़ा रहे है,
फिर भी ये डिग्री और certificates हमको बेरोजगार कह कर चिढ़ा रहे है.

बेरोजगारी की इस महाबीमारी में, सभी तो रिश्ते तोड़ रहे है,
जिन्हें कहा करते थे हम अपना, वो भी हमसे मुंह मोड़ रहे है.

जो जिन्दगी लगा करती थी हसीं, उसी जिन्दगी से डर रहे है,
ये तो हम जानते है बेरोजगारी में, जिन्दगी जी रहे है या मर रहे है


Grade 3rd Teacher Recruitment Rajasthan तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती : सैकंड लेवल की संशोधित कटऑफ लिस्ट जारी


Grade 3rd Teacher Recruitment Rajasthan तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती : सैकंड लेवल की संशोधित कटऑफ लिस्ट जारी






RTET / Rajasthan Teacher Eligibility Test News

जोधपुर. जिला परिषद ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के संशोधित परिणाम के आधार पर सैकंड लेवल के अभ्यर्थियों की कटऑफ सूची जारी कर दी है। यह परिणाम पंचायतराज विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। अंतिम रूप से जिला परिषद की सूची को ही अधिकृत माना जाएगा।
विषयवार कटऑफ
विज्ञान-गणित: सामान्य श्रेणी ((सामान्य 132.56, महिला 132.56 )) अनुसूचित जाति ((सामान्य 110.37 महिला 97.92)) अनुसूचित जन जाति ((सामान्य 69.83, महिला 67.68)) ओबीसी ((सामान्य 125.15, महिला 123.96)) विशेष पिछड़ा वर्ग ((123.56))।
सामाजिक अध्ययन: ((सामान्य 148.02, महिला 141.76)) अनुसूचित जाति ((सामान्य 133.37, महिला 121.36)) अनुसूचित जन जाति ((सामान्य127.27, महिला 116.19)) ओबीसी ((सामान्य 145,महिला 137.37)) विशेष पिछड़ा वर्ग ((144.45))।
हिंदी: ((सामान्य 161.84, महिला 161.84)) अनुसूचित जाति ((सामान्य 148.58, महिला 145.41)) अनुसूचित जनजाति ((सामान्य 125.05, महिला 125.05)) ओबीसी ((सामान्य 156.69 महिला 156.36))।

अंग्रेजी: ((सामान्य133.71, महिला 133.71)) अनुसूचित जाति ((सामान्य 115.89, महिला 120.46)) अनुसूचित जन जाति ((सामान्य 94.05 महिला 91.91)) ओबीसी((सामान्य129.53 महिला 129.53)) विशेष पिछड़ा वर्ग ((113.84))

तृतीय भाषा: संस्कृत ((सामान्य169.18, महिला 169.14))अनुसूचित जाति ((सामान्य158.79 महिला 123.51)) अनुसूचित जन जाति ((सामान्य119.2,महिला 114.25))ओबीसी ((सामान्य 162.95महिला 151.8))विशेष पिछड़ा वर्ग ((156.57))। उर्दू ((सामान्य 137.92, महिला 125.87)) व सिंधी(( 96.06))





Wednesday, September 4, 2013

शिक्षक निस्संदेह ही पूजनीय एवं सर्वश्रेष्ठ हैं


शिक्षक निस्संदेह ही पूजनीय एवं सर्वश्रेष्ठ हैं

एक बार रूस के महान साहित्यकार मैक्सिम गोर्की अपने देश के एक अन्य महान रचनाकार चेखोव से मिलने उनके घर गए। चेखोव गोर्की से अत्यंत गर्मजोशी से मिले और अनेक विषयों पर उनसे चर्चा करने लगे। बातचीत के दौरान गोर्की ने चेखोव से पूछा, 'आप समाज के विभिन्न वर्गों में किसे अधिक महत्व देते हैं?' गोर्की की बात सुनकर चेखोव बोले, 'वैसे तो सभी वर्गों की अपनी-अपनी जगह विशेष अहमियत है, किंतु मैं शिक्षक वर्ग को सबसे अधिक महत्व देता हूं। शिक्षक निस्संदेह ही पूजनीय एवं सर्वश्रेष्ठ हैं।' यह सुनकर गोर्की बोले, 'शिक्षक वर्ग की ऐसी कौन सी खासियत है जिसके कारण आप उन्हें सर्वश्रेष्ठ समझते हैं?' इस पर चेखोव बोले, 'किसी भी देश की नई पीढ़ी को अच्छे संस्कार देकर आदर्श नागरिक बनाने का दायित्व शिक्षकों पर ही होता है। यदि शिक्षक सुखी-समृद्ध होगा तभी तो वह निश्चिंत होकर देश की आदर्श पीढ़ी के निर्माण में पूरी तन्मयता से लगा रह सकता है।' 

चेखोव की बातें गोर्की बड़े ध्यान से सुन रहे थे। उनकी यह बात सुनकर वह बोले, 'तो ऐसे में आप शिक्षकों की कुछ मदद करना चाहते हैं?' यह सुनकर चेखोव बोले, 'मैं गुरुजन के प्रति बहुत श्रद्धा रखता हूं। यदि मेरे पास ढेर सारा धन आ जाए तो मैं उससे गांव में शिक्षकों के लिए सुविधाजनक मकान बनवाऊंगा।' गोर्की बोले, 'यह तो बहुत ही नेक निर्णय है।' इस पर चेखोव बोले, 'इतना ही नहीं, मैं एक ऐसे बड़े पुस्तकालय की व्यवस्था भी करूंगा कि अध्यापक, छात्र तथा ग्रामीण लोग पुस्तकों का अध्ययन कर ज्ञान प्राप्त कर सकें। किसी भी देश को आदर्श शिक्षकों तथा ज्ञान के भंडार की आवश्यकता पड़ती है। उसके सामाजिक-सांस्कृतिक विकास के लिए ये चीजें जरूरी हैं। इसलिए मैं तो शिक्षकों की भूमिका को सर्वाधिक महत्व देता हूं। हमें इस वर्ग के प्रति अपनी कृतज्ञता दर्शानी चाहिए।' गोर्की यह सुनकर भावविभोर हो उठे। चेखोव के प्रति गोर्की के मन में सम्मान और बढ़ गया।