LT Grade Teacher Recruitment News : राजकीय शिक्षकों की भर्ती में नहीं जुड़ेंगे पीजी के अंक
लखनऊ , राजकीय माध्यमिक विालयों में होने वाली शिक्षकों की भर्ती में अब परस्नातक के अंक नहीं जोड़े जाएंगे। इसके लिए नियमावली में संशोधन किया जाएगा। शासन में इस पर मंथन भी शुरू हो गया है।
विभागीय जानकारी के मुताबिक राजकीय माध्यमिक विालयों (हाईस्कूल, इंटर) में उत्तर प्रदेश प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी सेवा नियमावली-1983 (यथा संशोधित 1992, 2010) के अनुसार शिक्षकों की भर्ती किए जाने का प्रावधान है। इसमें शिक्षक बनने की योग्यता हाईस्कूल, इंटर, स्नातक व बीएड के गुणांक का आंकलन किया जाता है। लेकिन परस्नातक की डिग्री वालों को 15, 10 व 5 अंक वेटेज के रूप में दिए जाते हैं। पर इसको लेकर न्यायालय में विवाद चल रहा है। अब राज्य सरकार इस विवाद को खत्म करने के लिए परस्नातक में दिए जाने वाले अंकों की व्यवस्था खत्म करने की तैयारी में है। शासन से जुड़े सूत्रों के अनुसार जल्द ही उत्तर प्रदेश प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी सेवा नियमावली-1983 (यथा संशोधित 1992, 2010) में नियमानुसार संशोधित किया जाएगा
**********************************
Its a bad news for those who did Post Graduate in same subject in which vacancies advertised.
Earlier in female GGIC LT Grade Teacher Recruitment, PG marks weight-age was given but rule is
not clear and therefore candidates may had taken advantage extra marks of PG in any subject.
Suppose LT Grade Maths teacher vacancies is advertised , then -
B.Sc (PCM) + M.A = B.Sc (PCM) + M. Sc Maths
While simple B. Sc (PCM) is a looser comparing to B.Sc (PCM) + M.A.
But if a new rule implement by removing weightage of PG marks than subject expert, who did M.Sc Maths ( PG in same subject) will be a looser.
It was also in news that at some places ( Mandals , Zones) PG in same subject gets extra marks while at some places PG in any subject will get extra marks.
No comments:
Post a Comment
To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.