72, 825 शिक्षक भर्ती: तीसरी मेरिट जारी, यहां देखें
सोमवार, 3 नवंबर 2014
30,035 पदों के लिए होगी काउंसलिंग
प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में तीसरे चरण की काउंसलिंग के लिए मेरिट रविवार को जारी कर दी गई है। दूसरी की अपेक्षा तीसरी मेरिट चार अंक गिर गई है।
सामान्य महिला कला वर्ग की कुशीनगर में 103 व सामान्य पुरुष कला की सीतापुर व लखीमपुर में 113 अंक मेरिट गई है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने तीसरे चरण की काउंसलिंग सोमवार के बजाय 5 से 13 नवंबर कर दी है।
तीसरे चरण में 30035 रिक्त प्रशिक्षु शिक्षक के पदों के लिए काउंसलिंग होगी। एससीआरटी निदेशक सर्वेंद्र विक्रम के मुताबिक पदों की संख्या में थोड़ा बहुत अंतर हो सकता है। काउंसलिंग में सामान्य वर्ग के 10 गुना और आरक्षित वर्ग के 20 गुना अभ्यर्थियों को काउंसलिंग में बुलाया गया है।
ऐसे चलेगी काउंसलिंग
पांच नवंबर : विशेष आरक्षित श्रेणी, निशक्त, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित, भूतपूर्व सैनिक अभ्यर्थियों, शिक्षा मित्र के सभी श्रेणी की महिला व पुरुष अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी।
6 नवंबर : सामान्य महिला कला।
7 नवंबर : एससी, एसटी व ओबीसी महिला कला।
8 नवंबर : सामान्य महिला विज्ञान
9 नवंबर : एससी, एसटी, ओबीसी महिला विज्ञान
10 नवंबर : सामान्य पुरुष कला
11 नवंबर : एससी, एसटी व ओबीसी पुरुष कला
12 नवंबर : सामान्य पुरुष विज्ञान
13 नवंबर : एससी, एसटी व ओबीसी पुरुष विज्ञान वर्ग की काउंसलिंग होगी।
तीसरी काउंसलिंग की सबसे कम मेरिट
सोमवार, 3 नवंबर 2014
30,035 पदों के लिए होगी काउंसलिंग
प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में तीसरे चरण की काउंसलिंग के लिए मेरिट रविवार को जारी कर दी गई है। दूसरी की अपेक्षा तीसरी मेरिट चार अंक गिर गई है।
सामान्य महिला कला वर्ग की कुशीनगर में 103 व सामान्य पुरुष कला की सीतापुर व लखीमपुर में 113 अंक मेरिट गई है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने तीसरे चरण की काउंसलिंग सोमवार के बजाय 5 से 13 नवंबर कर दी है।
तीसरे चरण में 30035 रिक्त प्रशिक्षु शिक्षक के पदों के लिए काउंसलिंग होगी। एससीआरटी निदेशक सर्वेंद्र विक्रम के मुताबिक पदों की संख्या में थोड़ा बहुत अंतर हो सकता है। काउंसलिंग में सामान्य वर्ग के 10 गुना और आरक्षित वर्ग के 20 गुना अभ्यर्थियों को काउंसलिंग में बुलाया गया है।
ऐसे चलेगी काउंसलिंग
पांच नवंबर : विशेष आरक्षित श्रेणी, निशक्त, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित, भूतपूर्व सैनिक अभ्यर्थियों, शिक्षा मित्र के सभी श्रेणी की महिला व पुरुष अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी।
6 नवंबर : सामान्य महिला कला।
7 नवंबर : एससी, एसटी व ओबीसी महिला कला।
8 नवंबर : सामान्य महिला विज्ञान
9 नवंबर : एससी, एसटी, ओबीसी महिला विज्ञान
10 नवंबर : सामान्य पुरुष कला
11 नवंबर : एससी, एसटी व ओबीसी पुरुष कला
12 नवंबर : सामान्य पुरुष विज्ञान
13 नवंबर : एससी, एसटी व ओबीसी पुरुष विज्ञान वर्ग की काउंसलिंग होगी।
तीसरी काउंसलिंग की सबसे कम मेरिट
Kya b.p.e.d krne bale.student esme samil huye h
ReplyDeleteKushunagar, siddhartha nagar, maharaj ganj or lakhimpur me female obc arts ki kitni vacancy hai......if anyone konw this....please reply as soon as possible......thank you...
ReplyDelete