Friday, August 10, 2012

UPTET : RECRUITMENT OF 72825 TRAINE TEACHER (Analysis / Information Provided by Shyam Dev Mishra)


UPTET :  RECRUITMENT OF 72825 TRAINE TEACHER (Analysis / Information Provided by Shyam Dev Mishra) 



From: Shyam Dev Mishra <shyamdevmishra@gmail.com>
Date: 2012/8/10
Subject: Matter for Urgent Publication on Blog
To: "Muskan 24by7." <muskan24by7@gmail.com>

RECRUITMENT OF 72825 TRAINE TEACHER
AN ANALYSIS OF CURRENT SCENARIO AND CALL OF THE TIME
(Meeting Scheduled on 12th August 2012 at 2:00 PM at India Gate, New Delhi.)



Uttar pradesh me 72825 prashkshu prathmik adhyapakon ki chayan-niyukti prakriya par chal rahee adalatee rok, court ki karyavahi aur usme TET merit ke adhar par niyukti ke sawaal ko lekar aam abhyarthi aaj khud ko asmanjas ki sthiti me pa raha hai. Nyayalay dwara sarkar ko bhartee-sambandhi niyamon me parivartan ko haree jhandi diye jane kee bat maheeno se bharti-prakriya bahaal hone ka intezar kar rahe abhyarthiyon ko hatotsahit kar rahi hai.



Par TET-samarthak abhyarthiyon ko sarkar ke pratikool honey ke bhay se ummid chhodne ke bajay apnee kanuni majbuti, nyay-sangatta aur nyayalay ke anukool rukh ko dekhtey hue samajhna chahiye ki Court ke taja adesh ke bad itna to tay hai ki ab hum aakhir bharti-prakriya shuru hone ke kagaar par pahuch rahe hain. Aise me is mamley ke nimn binduon par mere vichar shayad apki shanka ka nivaran kar saken..



Mool prashn jo vigyapan ki vaidhanikta, yani iske adhikrit sanstha dwara jaree kiye jane ke bajay unki or se kisi any sanstha dwara jaree kiye jane, ko lekar tha, ab mahatvheen ho chuka hai aur ise court dwara ise matra ek takniki bhool mana gaya hai.



Dusra prashn BTC aur VBTC wale un abhyarthiyon dwara, jo na sirf 2 varsh ka prashikshan prapt kar chuke the aur jinhe prashikshan aur sewayojan ke liye chayan ke samay ek bar conselling ke jariye tatkaleen niyamon ke anusar janpad tak avantit kiye ja chuke hain, nyayalay se dobara prashikshan se chhoot mangne aur niyuktiyan vigyapan ke anusar vartman me prabhavee TET merit ke adhar par dobara banne wali jila-war merit-list ke aadhar  par 6-maah ke prashikshan ke liye chayan taduprant nitukti kee vyavastha se khud ko alag kiye jane ki maang karne ka hai, taki  unhe gair-jaruri prashikshan na karna pade. Sath hee ek takneeki samasya bhi yahan ayegi ki vigyapan me di gai vyavastha ke anusar prashngat prakriya me unko shamil kiye jane se purv me ek-bar prashikshan evam sewa-hetu chayan ke bawjud TET-merit me B.Ed. va itar yogyata wale abhyarthyon se pichhadne ki sthiti me bhi kis prakar unka purv me avantit jile me hi niyojan kiya ja sakea? Is mamley me sarkar ne ek halafname ke jariye unke liye alag se vgyapan nikal kar unhe niyojit karne ki bat swekar ki hai jo ki iska sahi samadhan hoga.



Teesra prashn media aur sarkar dwara bina kisi adhar ke TET me hui tathakathit dhandhli ka vidhwa-vilaap ka hai par ab tak mili suchnaon ke anusar abtak mamley ki janch me lagbhag 200 abhyarthiyon ko gadbadi karane ke sandeh me chihnit kiya  gaya par unme se lagbhag 150 fail hain tatha baki 50 uttern abhyarthiyon ke bhi praptank lagbhag 60% hee hain. Hasyaspad hai ki ab log fail hone ke liye dhandhli karenge. Spasht hai ki yah mamla pareeksha me dhandhli ka nahi, ank badhhane ken am par kee gai thagi ka hai. Sath hee sarkaar dwara bhi pareeksha me nahi, pareeksha ke uprant hui tathakathit gadbadi ki bat kee ja rahee hai to isme doshi abhyarthee nahi, balki vibhageey adhikari hain, fir unki galtee ka khamiyaja abhyarthiyon par ladne se behtar vikalp punah mulyankan bhi ho sakta hai jab uttar-pustikayen sarkar ke sanrakshan me hi hain. Par is mamley me sarkar ke taja rookh se jahir hai ki wah bhi isme hui gadbadiyon ki itna gambheer nahi pa rahee ki paryapt sabooton ke abhav me matra shankaon ke aadhar par ise nirast karne ka nirnay le sake. 



Yahan WRIT - A No. - 1337 of 2012 (Satya Pal Singh & Others vs. Union Of India & Others order dated 12.01.2012) mamley ka ullekh uchit hoga jisme nyayalay dwara vadee dwara TET ke ayojan par bina kisi thos aadhar par sasawal khade jane ko gambheerta se lete hue ise pareeksha-sanstha aur usme shamil-safal logo kee garima kahana batatey hue tagda jurmana lagaya gaya tha. Kya rajy-sarkaar dwara aaj TET ke upar uthaye ja rahe sawaal isi dayrey me nahi atey. 



Adesh ka ansh apke liye prastut hai;


“he (petitioner) contended that the direction contained therein that it shall be ensured that the persons recruited as teachers posses the essential aptitude and ability to meet the challenges of teaching at the primary and upper primary level has not been observed in conducting the aforesaid examination and the examining body is guilty of unfair means and unsuitable selections have been made illegally. However, he could not show any thing specifically despite repeated query but in a generalized and vague manner said that all the persons who have passed the examination are neither qualified nor suitable candidates. This is clearly a derogatory remark not only against the examining body but also against lacs of people who participated in the examination and passed the same. The statement is made in a most careless and reckless manner which, in my view, clearly amounts to abuse of process of laws and, therefore, the writ petition must be dismissed with exemplary cost.”


Atah asha hai ki sarkar is tarah ke  arop lagane ki himakat ab aur nahi karegi aur ab TET ke tathakathit dhandhli ke aadhar par nirast hone ka khatra nahi rah gaya hai.


Chautha aur sabse mahatvpurn pashn sarkaar ke mansha ka hai jiske antargat wah prakriya shuru hone ke bad chayan ke aadhar me parivartan ka nirnay le chuki hai. Yahan main na academic merit ka virodh karta hoon na TET merit ka andha samarthan karta hoon. Choonki sarkar dwara samay rahtey apnee shaktiyon ke samyak anuprayog dwara NCTE ke dishanirdeshon ke anusar avashyak niyam banakar vigyapan jaree kiya gaya jisme TET merit ke aadhar par chayan kee  bat kahkar avedan amantrit kiye gaye the aur uske anusar abhyarthiyon ne avedan kar diye, aise me nyayik roop se prakriya shuru hone ke bad chayan ka aadhar badalna sambhav hee nahi hai. Yahan sarkar ko sarvshaktimaan maankar chup baithne ki bhool na Karen balki yah yaad rakhe ki satta ke mad me choor netaon ke sarkaron ke madandh aur atarkik faisle aksar nyayalay me muh ki khate hain aur is mamley me bhi aisa hee hona tay hai. Nyayalay ko bhi is baat ka purn abhas ho chukka hai ki sarkar apni satta aur adhikaron ka durupyog kartey hue is prakriya me manmani karne ke liye taiyar hai aur yahi karan hai ki mamley me turant sthaganadesh hatakar  sarkar ko manmani karke kee chhot dene ke bajay mamneey nyayadheesh ne sarkar se apne pattey pure tareeke se nyayalay me hi kholne ko kaha hai taki girgit ki tarah pal-pal rang badal rahi sarkar nyayalay se  chhoot miltey hi bahar jaker manmane nirnay na kare. Aise sthiti me yato bekusoor abhyarthiyon ko anyay sahna hoga ya fir court jana hoga. Aise me nyayalay me sarkar dwara puri tarah prakriya ke har bindu ke bare me apne nirnay batane se court me hi unki vaidhanikta aur nyaysangatta ka pareekshan ho jayega aur is mamley ka nyaysangat  hal nikal sakega aur is bar shuru honey par bharti-prakriya me koi badha ane ki sambhavna nahi rahegi.   



Kewal aur kewal purv-prakashit vigyapan ke aadhar par yani TET-merit ke aadhar par bhartee chahney walon ko dhayn dena chahiye ki unchi academik merit wale kai abhyarthi to ab sarkar ki matr academik merit ke aadhar par bhartee ki mansha bhanp kar kisi bhi aadhar par bhartee shuru bhar ho jane ke pakshdhar ban chuke hain taki auro ka bhale kuchh bhi ho par unko niyukti mil jaye. Par yaksh-prashn yani neetigat va nyaygat sawaal to yahi hai ki is sambandh me jaree vigyapan kee sharton ko darkinar kar kaise bhartee ki ja sakti hai aur ise kis prakaar uchit thahraya ja sakta hai? Aise sabhi abhyarthi, jinhe TET merit ke aadhar par chayan se hi naukri pane ka vishvas hai, unke liye yah samay ab ek aisee pareeksha ka hai, jahan sarkar to pratikool hai par kanuni paksh majbut hone se aur nyaypalika dwara sarkar se lagatar sawaal-jawaab kiye jane aur samaybadhh nirdesh diye jane ke rukh se jeet ki prabal sambhavna bhi dikh rahi hai. Aise me bina kisi any vikalp ke sirf aur sirf TET-merit ke adhar par chayan me apna kalyan chahney walon ko ab sarkaar ko sarvshaktiman mankar hatash baith jane ke bajay ekjut hoker puri takat se is ladaai ko ladne ki jarurat hai.



Puri asha hai ki nyayalay sarkar ko kuchh bhi anayapurn parivartan karne ki anumati nahi dega par yadi, jiski sambhavna atyant kam hai, nyayalay sarkar ke nirnay ko manyatad de bhi deta hai to abhyarthiyon ko is ladaai ko aagey ladne ke liye bhi taiyar rahna chahiye. Aise me Single bench ko pahla padaav hi samajhna chahiye aur iske nirnay koi antim ya atal nahi mana jana chahiye balki iske aadhar par sarkar dwara vigyapan ke aadhar par bharti ke alawa kuchh aur karne kee sthiti me nyayalay me jana aparihary hai. Aise me TET-merit se chayan ke pakshdhar abhyarthiyon ke liye sirf 2 marg hain, 



1. Kanuni ladaai ke sursa-numa kharchon aur isme lagne wale samay-shram ko dhyan me rakhtey is jo abhyarthi khud ko is ladaai me akele khade hone me asamarth patey hai aur samoohik prayason ke samarthak hain, unhe is mamley me ab tak sakriy bhumika nibha rahe apne sathiyon ki pahal ka intezar karne ke bajay unse sampark karke na sirf unka manobal badhhana chahiye balki unhe avashyak aarthik sahyog bhi dena chahiye. Yah sunishchit karna avashyak hai ki kanuni paksh majbut hone k bad bhi kahi aarthik kathinai se pairvi me hui kami ki vajah se kahin ye ladaai hath se na nikal jaye. Abhyarthi chahen to svayam Allahabad jakar bhi nyayalay me sakriy rahe apne sathiyon se milkar vastu-sthiti ko samajh saktey hain aur tadanusar nirnay le saktey hain.



2. Jin abhyarthiyon ko samuhik prayason ki apeksha apne sansadhno aur samarthya tatha apne vyaktigat prayason par bharosa hai, unhe chahiye ki wo bhi kamar kas le agey ki ladai ke liye. Kal agar kinhi karno se samuhik prayas safal na hue ya paryapt prabhavee na rahe to aise abharthee kam se kam kam ladaai me bane to rahenge. Sath hi aisa karke na wo sirf apni ladaai apne tareekey se lad pane ko swatantra hongey balki apni nazar me bhi khud ko sahi thahra payenge.



Par is ladaai me ab chupchaap hath par hath dhare baithe rahne ka samay chalaa gaya hai. 

6 august ki bahas me apna paksh majbuti se rakhne ki koshish ke antargat kuchh sathiyon dwara varishth adhivakta Ashok Khare ke sath prakhyat adhivakta Shashikant ji ko bhi vigyapan ke anusar TET merit se chayan ke paksh me prabhavi bahas aur damdar daleel deneke liye khadaa kiya gaya. Aise prayas na sirf srahneey hain balki is mamley me nirnayak bhumika bhi nibha saktey hai. Yahan baki abhyarthi, jo vigyapan ke adhar par bharti ke paksh me nirnay ki baat joh rahe hai par pratyaksh roop se kanuni ladaai me shamil nahi hai, ko lagatar chal rahee kanuni ladaai aur samay-samay par  is tarah ke atirikt prayason ke arthik pahlu, yani inpar anewale kharchon ki or bhi dhyan dene aur agey badhkar apna vyaktigat sahyog dene ki jarurat hai.



Is sambandh me Bhai Devendra, Jo delhi ke honey ke bawjud Allahabad me sakriy rahtey hai aur Delhi me hue pradarshano me aham bhumika nibhatey rahe hai, dwara mujhe bataya gaya hai ki abhi tak Pradesh ke kai jilo se arthik sahyog mila hai aur anewale kharchon kee purti ke liye ve sabhi apne star se prayas kar rahe hain. Par unke prayason ka samman kartey hue ab HAR TET-ABHYARTHI, JO IS PRAKRIYA SE NIYUKTI PANE KEE ASHA RAKHTA HAI, ko agey badhkar apna sahyog karne ki avashyakya hai. Tamam sathi samay-samay par is andolan me har sambhav sahyog dene ka ashwasan dete rahe hai par ab use kary-roop dene ka  samay aa gaya hai. Is sandarbh me DELHI-NCR ke sathiyon se anurodh hai ki kripya  isi 12th August ko aprahn 2:00 baje India gate, New Delhi me ayojiy baithak me avashya aye, mamley ko, apni sthiti ko lekar yadi koi jigyasa hai, uska nirakaran Karen aur agar apko sahi lage to wahi is ladai me yathasambhav arthik sahyog pradaan kar sunishchit kare ki lagbhag jeeti hui kanuni ladaai kewal arthik tangi ke karan na haari jaye...


Apne vivek ka istemal Karen, apna hit dekhen aur wahi Karen jo apko apne hit me uchit lage.


Apka sathi.
SHYAM DEV MISHRA
Mumbai
09222172977

***********************************
Above content is provided by Shyam Dev Mishra ji (Blog Visitor and attached with UPTET issues),
Other Blog Visitors can also express their views and to share information on Blog.

Reservation in Promotion - प्रमोशन में आरक्षण किया जाएगा बहाल


एससी-एसटी कोटा ः राजनीतिक दलों की मांग के आगे झुकी सरकार

प्रमोशन में आरक्षण किया जाएगा बहाल

Reservation in Promotion -


नई दिल्ली। सरकारी नौकरियों में प्रमोशन में आरक्षण बहाल करने की जोर पकड़ती मांग के आगे सरकार को आखिरकार झुकना पड़ा। सरकार अब एससी/एसटी के लिए प्रमोशन मेें आरक्षण बहाल करने से संबंधित विधेयक लाने पर राजी हो गई है। इस संबंध में बिल 22 अगस्त को पेश किया जाएगा। इससे पहले 21 अगस्त को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह इस मसले पर सर्वदलीय बैठक करेंगे। राज्यसभा में संसदीय कार्य राज्यमंत्री नारायणसामी ने विधेयक पेश करने का ऐलान किया।

इससे पहले सपा और बसपा के सदस्यों ने लोकसभा में कार्यवाही शुरू होते ही इस मुद्दे पर शोरशराबा शुरू कर दिया। दोनों पार्टियों के सदस्य आरक्षण बहाल करने की मांग को लेकर वेल में आ गए। लोकसभा में सपा के शैलेंद्र कुमार और बसपा के दारा सिंह चौहान के अलावा कांग्रेस के पीएल पुनिया ने भी सरकारी नौकरियों में प्रमोशन में आरक्षण तत्काल बहाल करने के समर्थन में आवाज बुलंद की। तो राज्यसभा में मायावती ने यह मुद्दा जोरदार तरीके से उठाया। 

•सत्र में इस मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक बुलाने का वादा किया था, लेकिन यह बैठक अभी तक नहीं हुई।

मायावती ने कहा कि सरकार सर्वदलीय बैठक बुलाने का नाटक छोड़ दे और सरकारी नौकरियों में प्रमोशन में आरक्षण पर लगी सुप्रीम कोर्ट की रोक को हटाने के लिए इसी सत्र में संविधान संशोधन बिल लाए। तब नारायणसामी ने कहा कि सरकार इसी सत्र में सर्वदलीय बैठक बुलाएगी। मगर बसपा सदस्य नहीं माने और सभापति के आसन के सामने आकर हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद प्रश्नकाल स्थगित कर दिया गया। 12 बजे की कार्यवाही शुरू होने के बाद भी हंगामा जारी रहा। इसके बाद सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई। दुबारा कार्यवाही शुरू होने पर सरकार नरम पड़ गई। प्रधानमंत्री की मौजूदगी में नारायणसामी ने कहा कि इस संबंध में 22 अगस्त को विधेयक पेश कर दिया जाएगा। इससे पहले मनमोहन सिंह ने मायावती समेत कुछ नेताओं से कुछ गुफ्तगू भी की।

•21 अगस्त को प्रधानमंत्री ने बुलाई सर्वदलीय बैठक संसद में 22 को आएगा बिल
•राज्यसभा और लोकसभा में जोरदार मांग उठने के बाद सरकार ने किया ऐलान
सरकार सर्वदलीय बैठक बुलाने का नाटक छोड़ दे और नौकरियों में प्रमोशन में आरक्षण पर लगी रोक को हटाने के लिए इसी सत्र में संविधान संशोधन बिल लाए। - मायावती, बसपा

क्या है मामला
उत्तर प्रदेश सरकार की एससी/एसटी को प्रमोशन में आरक्षण की नीति को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था। इस फैसले को अप्रैल में दिए अपने आदेश में सुप्रीम कोर्ट ने भी बरकरार रखा था

News Source : http://epaper.amarujala.com/svww_zoomart.php?Artname=20120810a_001122005&ileft=129&itop=357&zoomRatio=130&AN=20120810a_001122005 / Amar Ujala (10.8.12)
***************************************************
News Analysis : -
Supreme court keep intact Allahabad Highcourt decision and reservation in promotion is quashed.

I personally felt reservation is needed for such person , who is incapable like - handicapped, Below Poverty Line as they dont have  required  resource to compete with society, system  etc.

When a person achieve a job / Government Job, then he/she should be treated equivalent to all employees.
To achieve fairness - Multi level examination , Videography in Interviews can take place ( So that caste ism, favoring some body in interview is stopped. )

A person who is in job having all requisite resources - Money , Information of Organization, Access to other resources - Internet  etc
And all employees must be treated with law of equality that's why Supreme court quashed promotion in reservation.

फिलहाल - आर्मी / डिफेन्स , जुडीसरी, खेलों आदि में आरक्षण नहीं हैं ( अगर किसी को अधिक जानकारी हो तो कृपया कमेन्ट के माध्यम से सूचित करें )


You people / Blog visitors can share views through comments.

आप लोग प्रमोशन में आरक्षण के बारे में अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से व्यक्त कर सकते हैं 

BTC : सहारनपुर- बीटीसी अभ्यर्थी निकले फर्जी, चलेगा मुकदमा


BTC : सहारनपुर- बीटीसी अभ्यर्थी निकले फर्जी, चलेगा मुकदमा

डायट में चार फर्जी बीटीसी अभ्यर्थी पकड़े, मुकदमा दर्ज


सहारनपुर: शैक्षिक प्रमाणपत्रों की जांच के दौरान जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में चार फर्जी अभ्यर्थी पकड़े गए। संस्थान द्वारा इन सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। इन सभी के संपूर्णानंद संस्कृत विवि तथा ग्वालियर के शैक्षिक प्रमाणपत्र जाच में फर्जी पाए गए। गत दो माह में संस्थान द्वारा 23 अभ्यर्थियों के खिलाफ फर्जी प्रमाणपत्र मामले में रिपोर्ट क राई जा चुकी है

बीटीसी प्रशिक्षण के बाद निश्चित नौकरी की 'गारंटी' प्रशिक्षण के लिए जमकर फर्जीवाड़ा होने लगा है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) पटनी में बीटीसी-2010 व बीटीसी-2011 के बैच में प्रशिक्षण ले रहे चार और प्रशिक्षुओं के शैक्षिक प्रमाणपत्र जांच के दौरान फर्जी पाए गए हैं। बीटीसी-2010 बैच के योगेश कुमार, मनोज कुमार व पंकज कुमार के संपूर्णानंद संस्कृत विवि के शैक्षिक प्रमाणपत्र फर्जी पाए गए जबकि 2011 बैच के अजय सिंह पंवार के माध्यमिक शिक्षा परिषद मध्य भारत ग्वालियर के हाईस्कूल व इंटर के प्रमाणपत्र फर्जी मिले। ये सभी डायट में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे। डायट से मिली जानकारी के मुताबिक प्राचार्य द्वारा इन सभी के खिलाफ चिलकाना थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है।

इनके खिलाफ हुई रिपोर्ट

योगेश कुमार पुत्र मदनपाल तथा मनोज कुमार पुत्र साधूराम शर्मा ग्राम व पोस्ट बड़गांव। पंकज कुमार पुत्र नरेश कुमार गांव बांदूखेड़ी पोस्ट फंदपुरी, अजय सिंह पंवार पुत्र प्रेम सिंह गांव लुंडा पोस्ट उमाही।

दो माह में पकड़े

गए 23 अभ्यर्थी

डायट द्वारा जून में वर्ष-2010 तथा वर्ष 2011 बैच के तीन-तीन अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्र जांच फर्जी पाए जाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इसके अलावा जुलाई में विशिष्ट बीटीसी-2007 बैच के 17 अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्र जांच में फर्जी पाए जाने पर रिपोर्ट कराई गई थी। छह माह का प्रशिक्षण पूरा करने के बाद ये सभी प्राइमरी स्कूलों में शिक्षक पद पर सेवारत थे। विभाग द्वारा नोटिस की कार्यवाही के बाद इनकी सेवाएं समाप्त की चुकी है



News Source : http://www.news4education.com/article.php?id=11396&reffId=41 / News4Education (9.8.12)
********************************
Another News  : -

बीटीसी: अभी और भी हो सकते हैं फर्जी अभ्यर्थी
आगरा/अमर उजाला
विश्वविद्यालयों द्वारा जारी की जा रही बीटीसी अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की सत्यापन रिपोर्ट से शक की सुई गहराती जा रही है। अब तक गुरुकुल विश्वविद्यालय वृंदावन और संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी की रिपोर्ट आ चुकी है, लेकिन डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय सत्यापन रिपोर्ट देने में ढिलाई बरत रहा है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि अभी फर्जी प्रमाण पत्रों के सहारे प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी और भी हो सकते हैं

फर्जी प्रमाण पत्रों का मामला सामने आने के बाद बीटीसी 2010 और 11 बैच के अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए विश्वविद्यालयों में भेजे गए थे। इनमें संपूर्णानंद विश्वविद्यालय और गुरुकुल विश्वविद्यालय ने अपनी जांच रिपोर्ट बनाकर भेज दी। रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि कई अभ्यर्थियों ने संपूर्णानंद के फर्जी प्रमाण पत्रों का प्रयोग किया है।

इसके अलावा गुरुकुल को अमान्य घोषित किया गया है। ऐसे में आगरा विश्वविद्यालय के फर्जी प्रमाण पत्रों के सहारे प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले भी बड़ी तादाद में हो सकते हैं। पूर्व में भी कई शिक्षकों के फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर नौकरी लेने का मामला सामने आ चुका है।
इसके वजूद विवि प्रशासन प्रमाण पत्र सत्यापित करने में लापरवाही बरत रहा है। वर्ष 2010 के बीटीसी प्रशिक्षणार्थियों के प्रमाणपत्रों का सत्यापन कार्य अभी पूरा नहीं हुआ है। करीब 40 फीसदी प्रशिक्षणार्थियों की सत्यापन रिपोर्ट दी गई है। वर्ष 2011 के प्रमाणपत्रों का सत्यापन कार्य भी बहुत धीमा है। डायट के आंकड़ों मुताबिक अभी तक करीब दस फीसद के करीब ही प्रमाणपत्रों की सत्यापन रिपोर्ट प्राप्त हुई है।

बाद में यदि किसी अभ्यर्थी के प्रमाणपत्र फर्जी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई में परेशानी होगी। दूसरे सीट खाली हो जाएगी। डायट प्राचार्य नीना कटियार के मुताबिक विश्वविद्यालय को पत्र लिखे जाने के साथ कई बार रिमाइंडर भेजा जा चुका है, इसके बाद भी सत्यापन में तेजी नहीं लाई जा रही है

Source : http://resultsplus.amarujala.com/article.php?s=admission&ss=admission-diary&a=btc-false-candidates-are-still-applying

*********************************
In India craze for Government job is very high due to social security , sixth pay commission and education section in Govt. is charming.

And some people using wrong methods to enter in this sector.
Esp. some universities - Sampoornanand etc. became famous in fake Acad. marks certificates.

Thursday, August 9, 2012

BTC : महिला बीटीसी प्रशिक्षु के प्रमाण पत्र फर्जी


BTC : महिला बीटीसी प्रशिक्षु के प्रमाण पत्र फर्जी



कार्यालय संवाददाता, हाथरस : बीटीसी प्रशिक्षुओं के गलत प्रमाण पत्र के जरिए डायट में प्रशिक्षण लेने के मामले थम नहीं रहे है। रमनपुर क्षेत्र के एक व्यक्ति ने एक महिला बीटीसी प्रशिक्षु पर अवैध कागजात के जरिये प्रशिक्षण लेने का आरोप लगाया है। उसने उच्च अधिकारियों से इसकी शिकायत की है। जांच में महिला प्रशिक्षु के प्रमाण पत्र फर्जी पाये गये। डायट प्राचार्य ने प्रशिक्षु का प्रवेश निरस्त करा दिया। लेकिन अभी तक मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं हो पाई

जिला शिक्षा एंव प्रशिक्षण संस्थान हाथरस में प्रशिक्षुओं के प्रमाण पत्रों का सही तरीके से सत्यापन नही कराया जाता है। इससे पहले भी कई बार फर्जी प्रमाण पत्रों के जरिए प्रशिक्षण लेने के मामले उजागर हो चुके है। विभाग के कर्मचारियों की सांठगांठ के जरिये सारा खेल होता है। रमनपुर निवासी एक युवक ने हाथरस जंक्शन क्षेत्र की महिला बीटीसी प्रशिक्षु गौरव सिंह के प्रमाण पत्र फर्जी होने की शिकायत जिले के अधिकारियों के से की थी। जांच में इसकी पुष्टि भी हो चुकी है। डायट प्राचार्य हरवंश सिंह ने महिला बीटीसी प्रशिक्षु को दो बार नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा। लेकिन महिला प्रशिक्षु ने विभाग के दोनों नोटिस का जबाव नही दिया। डायट प्राचार्य ने विगत दिनों प्रशिक्षु का प्रवेश निरस्त कराने और रिपोर्ट दर्ज कराने की अनुमति के लिए जिलाधिकारी के पास पत्रावली भेज दी। जिलाधिकारी ने पत्रावलियों को देखने के बाद प्रशिक्षु का प्रवेश निरस्त कर दिया। डायट प्राचार्य 31 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पत्रावलियों के साथ थाना हाथरस गेट पहुंचे। लेकिन पत्रावलियों में त्रुटि होने के कारण रिपोर्ट दर्ज नही हो सकी। थाना हाथरस गेट प्रभारी सुरेश बाबू यादव की मुताबिक पत्रावली को देखकर गवाह लाने के लिए प्राचार्य से कहा गया था। लेकिन प्राचार्य दोबारा नहीं आये। पत्रावली फिर से आने पर रिपोर्ट दर्ज कर ली जाएगी


News Source : http://www.jagran.com/uttar-pradesh/hathras-9535839.html / Jagran (3.8.12)
***************************************
In India , Some people do anything to get govt. job.
Some cases open to public (Due to complaint etc. by some body), and some are not.
Earlier some case of Sampoornanand University and Madhymik Shiksha Mandal Bhopal come to notice.
In this case admission is cancelled, and this is punishment (as per news info ). It appears, Report / FIR etc. not done till news publish in paper.

OTET : HC relief for aspiring pmy school teachers

OTET : HC relief for aspiring pmy school teachers

Cuttack, Aug 8 (PTI) Orissa High Court today directed the state to continue with the recruitment process of 'Sikhya Sahayaks' in primary schools as per an advertisement made in this effect in December last year. Justice Kumari Sanju Panda said the ongoing recruitment process will continue as per the December 2011 advertisement, where there was no mention of the Teachers Eligibility Test (TET).

The verdict, to bring relief to around 20,000 aspirants, made it clear if the state wished to conduct an eligibility test for these teachers, it could do so only after completion of the ongoing recruitment process. "The essential eligibility criterion for Sikhya Sahayaks shall be conducted for these teachers at later date," the judge said.         The state last year had invited applications from eligible persons for recruitment of Sikhya Sahayaks. 

Accordingly, over one lakh aspirants applied for the same and the respective district authorities prepared a merit list of the applicants on the basis of their career markings.         However in April this year, when the recruitment process had made significant progress, the state government decided to conduct TET for these aspirants stating that the test was essential for the primary school teachers as per the norms of National Council for Teachers’ Education.         This decision of the government was, however, challenged in the high court by several aspirants and accordingly, the court had earlier stayed the proposed TET that was scheduled for July 5 this year. At least a dozen petitions were filed in the HC stating that the government had arbitrarily taken a decision regarding the TET while there was no mention of the same in the advertisement.

 PTI COR SKN SUS

News Source : http://ibnlive.in.com/generalnewsfeed/news/hc-relief-for-aspiring-pmy-school-teachers/1038597.html / ibnlive (9.8.12)
****************************************
It is just like a similar case in UP, Process is going to change in middle of recruitment.
And UPTET matter is pending in Allahabad Highcourt.
Please suggest your views through comments - Is recruitment in UP happens with old advertisement or not ?

UPTET : टीईटी की जिम्मेदारी देने पर फैसला नहीं



UPTET : टीईटी की जिम्मेदारी देने पर फैसला नहीं

टीईटी की जिम्मेदारी देने पर फैसला नहीं
लखनऊ। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2012 कराने की जिम्मेदारी देने पर बुधवार को हुई बैठक में अंतिम निर्णय नहीं हो सका। इस संबंध में शीघ्र ही फिर बैठक बुलाई जाएगी। प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा सुनील कुमार ने बैठक बुलाई थी। इसमें माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा विभाग के साथ राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के निदेशक व सचिव को बुलाया गया था। बैठक में टीईटी 2012 के आयोजन की जिम्मेदारी दिए जाने पर अंतिम निर्णय किया जाना था। पर सचिव माध्यमिक और माध्यमिक व बेसिक शिक्षा निदेशक के न आने की वजह से इसमें कोई निर्णय नहीं किया जा सका। इस संबंध में शीघ्र ही बैठक बुलाई जाएगी।

शिक्षकों का समायोजन 31 तक
लखनऊ। राज्य सरकार ने जिले में ही बेसिक शिक्षकों के समायोजन और स्थानांतरण करने की समय सीमा 31 जुलाई से बढ़ाकर 31 अगस्त कर दी है। इस संबंध में विशेष सचिव बेसिक शिक्षा हरेंद्र वीर सिंह ने शासनादेश जारी कर दिया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी इसके आधार पर जिले में ही शिक्षकों का स्थानांतरण और समायोजन कर सकेंगे। आदेश में कहा गया है कि बरेली में कर्फ्यू लगने और अन्य जिलों में यह काम पूरा न हो पाने से कई बेसिक शिक्षा अधिकारियों ने समय सीमा बढ़ाने का अनुरोध किया था, इसके आधार पर यह निर्णय किया गया है


News Source : http://epaper.amarujala.com/svww_zoomart.php?Artname=20120809a_011174014&ileft=129&itop=357&zoomRatio=130&AN=20120809a_011174014 / Amar Ujala (9.8.12)
**************************************
High confusion exists, On my Facebook Wall, Some candidates are saying that after UPTET 2012 recruitment process of Primary Teacher will start.

On My FB -


Wednesday, August 8, 2012

UP B Ed Degree Holders Got Relaxation upto 2015 to become Primary Teacher


UP B Ed Degree Holders Got Relaxation upto 2015 to become Primary Teacher

However a bad news for 2 Lakh B P Ed Degree Holders, they are not eligible for Primary Teacher posts.

News Source : http://paper.hindustantimes.com/epaper/pageview.aspx?issue=48592012080800000000001001 (Lucknow Edition / 8.8.12)
**************************************************
Many states in India got relaxation upto 2015 to appoint B Ed degree holder as Primary Teacher.

B.P.Ed : प्राइमरी टीचर नहीं बनेंगे बीपीएडधारी


B.P.Ed : प्राइमरी टीचर नहीं बनेंगे बीपीएडधारी

B. P. Ed (Bechelor in Physical Education ) Degree Holder will not be appointed as Primary Teacher under RTE Act / as per NCTE Guidelines.

बैचलर इन फिजिकल एजुकेशन (बीपीएड) डिग्रीधारियों की प्राथमिक शिक्षक बनने की उम्मीदें खत्म हो गई हैं। मानव संसाधन विकास मंत्रलय ने राज्यों से विचार-विमर्श के बाद फैसला किया है कि इनको प्राथमिक शिक्षक नियुक्त करने की अनुमति नहीं दी जा सकती, क्योंकि यह कोर्स शारीरिक शिक्षक के लिए तैयार किया गया है।


भविष्य में बीपीएड डिग्रीधारी सिर्फ शारीरिक शिक्षक के रूप में ही नियुक्त हो पाएंगे। विशिष्ट बीटीसी या किसी अन्य तरीके से उन्हें शिक्षक नियुक्त नहीं किया जा सकेगा। हालांकि, विचार-विमर्श के दौरान उत्तर प्रदेश ने अनुमति नहीं देने का विरोध किया। मंत्रलय के एक उच्च अधिकारी ने बताया कि शिक्षा का अधिकार (आरटीई) कानून लागू होने के बाद नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (एनसीटीई) ने शिक्षकों की नियुक्ति के लिए नए मानदंड निर्धारित किए थे। इसके पीछे शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करना मुख्य मकसद था।

इसी कड़ी में एनसीटीई ने बीकॉम, बीएड और बीपीएड को प्राथमिक शिक्षक नियुक्त करने पर रोक लगा दी। हालांकि, कहा कि जिन राज्यों में शिक्षकों की कमी है वे चाहें तो एक जनवरी 2012 तक बीएड उम्मीदवारों को शिक्षक नियुक्त कर सकते हैं। लेकिन बाद में उन्हें प्रशिक्षण देना होगा। जबकि, बी.कॉम को शिक्षक नियुक्त करने की अनुमति दे दी गई


News Source : http://www.livehindustan.com/news/desh/today-news/article1-story-329-329-249710.html / Live Hindustan ( 7.8.12)
************************************
News Analysis : 
Here it is specified, B Ed Degree Holders are eligible for Primary Teacher upto 1st Jan 2012.
And you can see  in CTET examination (Level 1 - For Primary teacher) door is closed for B Ed degree holders.
News is shocking for lakhs of B P Ed degree holder candidates as largest numbers of jobs are created at Primary Level for RTE implementation ( Follows NCTE Guidelines to maintain quality in education)
B. Com Candidates are eligible for appointment as Primary Teacher.

UPTET : लेटलतीफी से गिरा बीटीसी का ग्राफ


UPTET : लेटलतीफी से गिरा बीटीसी का ग्राफ



कानपुर, शिक्षा संवाददाता: परिषदीय स्कूलों में पक्की नौकरी की गारंटी माने जाने वाले बीटीसी का ग्राफ टीईटी की अनिवार्यता और शिक्षणसत्र की देरी के कारण तेजी से गिरा है। अभ्यर्थियों की संख्या इस कदर घट रही है कि कुछ निजी कालेजों ने बीटीसी संचालन से हाथ खींच लिये हैं

बीटीसी प्रशिक्षित अभ्यर्थियों की मांग को देखते हुए प्रदेश में लगभग सौ निजी संस्थाओं ने बीटीसी की मान्यता ली थी। इनमें शहर के सात कालेज हैं। शिक्षकों के खाली पदों को भरने के लिए बीएड डिग्रीधारियों को प्रशिक्षण देकर शिक्षक बनाने, टीईटी पास होने की अनिवार्यता तथा शिक्षण सत्र की लेटलतीफी से अभ्यर्थियों का बीटीसी से मोह टूट गया। 2010 में बीटीसी के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या जहां 40 हजार थी, वहीं 2011 में यह 20 हजार से भी नीचे आ गई। महिला महाविद्यालय और डीबीएस कालेज ने तो मान्यता बढ़ाने की पैरवी बंद कर अंशकालिक शिक्षक भी हटा दिए। वहीं निजी कालेजों में 2011-12 का नया शिक्षा सत्र डेढ़ माह पहले ही शुरू हो पाया है। पहले दौर में वंशी कालेज को आवंटित 50 छात्रों में 30 व श्रीशक्ति डिग्री कालेज शाखाहारी में 20 ने ही प्रवेश लिया। पिछले सप्ताह दूसरी सूची जारी हुई है। वहीं शहीद भगत सिंह महाविद्यालय बिठूर और अभिनव सेवा संस्थान को 50-50 सीटों की मान्यता मिली। उनके लिए भी सूची जारी हो गई पर अभ्यर्थी कम संख्या में पहुंच रहे हैं। बता दें कि निजी कालेजों में 50 प्रतिशत पेड सीटों का शुल्क 44 हजार व फ्री सीट का 22 हजार रुपये सालाना है।

-----------------

ग्राफ गिरने के कारण

-सत्र कितने साल में पूरा होगा की आशंका से ऊहापोह

- चयनित होने पर प्रोफेशनल कोर्स के छात्रों का प्रवेश न लेना

- टीईटी लागू होने से सीधे नौकरी मिलने की उम्मीद नहीं

- बीएड को विशिष्ट बीटीसी के रास्ते शिक्षक बनाना

- शुल्क को लेकर दो तरह की सीटों की व्यवस्था होना

-----------

अल्पसंख्यक की मान्यता

सिख समुदाय के प्रबंधतंत्र की ओर से संचालित भगवंती एजुकेशन सेंटर को अल्पसंख्यक कालेज का दर्जा मिल गया है। बीटीसी की 50 सीटों में 25 पर काउंसलिंग से व शेष पर सीधे प्रबंधतंत्र प्रवेश करेगा।

------------------

शासन निजी कालेजों में बीटीसी को लेकर बहुत गंभीर नहीं है। सरकारी संस्थानों का सत्र तो जल्दी शुरू हो गया परंतु निजी कालेजों का एक सत्र शून्य होने की स्थिति में है। इसे लेकर भी छात्रों की रुचि घट रही है।

-विनय त्रिवेदी, अध्यक्ष उप्र स्ववित्तपोषी महाविद्यालय एसोसिएशन


Source : http://www.jagran.com/uttar-pradesh/kanpur-city-9546936.html / Jagran ( 7.8.12)
*********************************
News Analysis : -
If B Ed candidates became eligible  for Primary Teacher Recruitment upto 2015, And as TET is MUST to become teacher then BTC graph will be highly down.

UPTET : न्याय की लड़ाई का टीईटी बेरोजगारों ने लिया संकल्प



UPTET : न्याय की लड़ाई का टीईटी बेरोजगारों ने लिया संकल्प

बस्ती : टीईटी उत्तीर्ण बेरोजगार संघर्ष मोर्चा के बैनर तले मंगलवार को गांधी कला भवन के सभागार में एकत्रित हुए। बैठक में बेरोजगारों ने संकल्प लिया कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा तब तक संघर्ष जारी रहेगा

बैठक में मोर्चा के जिलाध्यक्ष विवेक प्रताप सिंह ने कहा कि यह लड़ाई नौकरी के लिए ही नहीं वरन 2.70 लाख टीईटी उत्तीर्ण बेरोजगारों को न्याय दिलाने के लिए शुरू की गई है। इसके लिए संगठन के साथ एकजुट होकर सड़क से न्यायालय तक की लड़ाई लड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि धांधली हुई है तो देश की सबसे बड़ी एजेंसी से जांच कराकर इसमें लिप्त लोगों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए। जांच और प्रमाण के बिना यदि इसे निरस्त करके प्रति छात्र पांच हजार रुपये हजम करने की नीयत प्रदेश सरकार की है तो यह घोर अन्याय है और इसके लिए अपनी आवाज न्यायालय तक पहुंचाएंगे

विनय पाडेय ने कहा कि यह लड़ाई नौकरी की ही नहीं टीईटी उत्तीर्ण बेरोजगारों के आत्मसम्मान की भी है।

इस अवसर पर रमेश पांडेय, नितिन शुक्ल, अवनीश त्रिपाठी, शेषमणि, रमेश चंद्र, मुकुल कुमार, विनय कुमार, कौशलानंद पाठक, अनूप कुमार सिंह, श्याम लाल चौधरी, हरी प्रसाद त्रिपाठी, नीरज कुमार श्रीवास्तव, सुनील गुप्त, बृजेंद्र प्रताप सिंह, महावीर यादव, राजेश कुमार यादव, राम चरन व उमाशंकर अग्रहरि सहित तमाम लोग मौजूद रहे

News Source : http://www.jagran.com/uttar-pradesh/basti-9547666.html / Jagran (7.8.12)

********************************
Matter is highly critical, Candidates claim they obtain marks honestly, What is their fault.
If something wrong happens then Culprits / Cheaters should be punished.

I also personally felt - Punishment should be given to dishonest / cheaters, so that these people will learn a lesson and will not have a chance for further cheating.

By changing rules how a cheater can be make out from selection process.

UPTET : यूपी बोर्ड से छिन सकता है टीईटी कराने का दायित्व

UPTET : यूपी बोर्ड से छिन सकता है टीईटी कराने का दायित्व

•एससीईआरटी से मिले प्रस्ताव पर चर्चा आज

लखनऊ। यूपी में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2012 के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। राज्य सरकार इस बार यूपी बोर्ड से टीईटी कराने का दायित्व लेकर किसी दूसरी संस्था को देने पर विचार सकती है। शासन में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) से मिले प्रस्ताव पर चर्चा के लिए बुधवार को बैठक बुलाई गई है। प्रमुख सचिव सुनील कुमार की अध्यक्षता में होने वाली बैठक के बाद बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविंद चौधरी को प्रस्ताव भेजा जाएगा, जो अंतिम निर्णय लेंगे।

शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू होने के बाद बेसिक स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए टीईटी उत्तीर्ण करना अनिवार्य कर दिया गया है। यूपी में वर्ष 2011 में टीईटी आयोजित कराई गई थी। उस समय परीक्षा कराने की जिम्मेदारी माध्यमिक शिक्षा परिषद को दी गई। परीक्षा के बाद अंक संशोधन के दौरान हुई गड़बड़ी के आरोप में तत्कालीन माध्यमिक शिक्षा निदेशक संजय मोहन को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि, इतने विवादों के बाद भी टीईटी निरस्त नहीं की गई है। टीईटी का आयोजन प्रत्येक वर्ष जुलाई में किया जाना चाहिए, लेकिन इस बार देर होने की वजह से नवंबर 2012 में इसके आयोजन की तैयारी है। इससे पहले टीईटी कराने के लिए संस्था के चयन पर अंतिम निर्णय किया जाना है। इसलिए शासन स्तर पर बुधवार को बैठक बुलाई गई है



News Source : http://epaper.amarujala.com/svww_zoomart.php?Artname=20120808a_003163010&ileft=129&itop=357&zoomRatio=130&AN=20120808a_003163010 / Amar Ujala (8.8.12)
********************************
This news is totally confusing, One side Niyamavali amendment  still pending, And in earlier hearing in Allahabad Highcourt on 6th August 2012 , Advocate Mr. Ashok Khare point out that :
Sri Ashok Khare learned Senior Advocate points out that a writ petition has already been filed challenging the Cabinet Decision as notified under the order dated 21st July, 2012 

2 - Next hearing in Allahabad Highcourt on 27th Auagust 2012, Where final disposal is pending after seeing rules amendment by court.

3 - As per earlier news NCTE stated that matter is pending in court therefore relaxation for B Ed candidates appearing in UPTET Primary Level will be taken after final disposal in court.

Wait & Watch, What happens ?

Tuesday, August 7, 2012

UPTET : टीईटी : पुचकार और दुत्कार में फंसी प्रक्रिया

UPTET : टीईटी : पुचकार और दुत्कार में फंसी प्रक्रिया


सहारनपुर: इन दिनों टीईटी की प्रक्रिया पुचकार और दुत्कार के बीच फंस गई है। उच्च प्राथमिक परीक्षा में उत्तीर्ण रहे अभ्यर्थी सरकारी जूनियर स्कूलों में नियुक्त नहीं हो सकेंगे। वहीं प्राथमिक परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की आस अब हाईकोर्ट के फैसले पर टिकी है। टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा क ा पूरे मामले में सरकार से विश्वास उठ चुका है

प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत आने वाले परिषदीय प्राथमिक व जूनियर स्कूलों में शिक्षकों की भ‌र्त्ती टीईटी के द्वारा ही हो सकेगी।

नवंबर-2011 में टीईटी परीक्षा कराई गई थी। प्राथमिक परीक्षा में 2.70 लाख तथा उच्च प्राथमिक में 2.13 लाख से अधिक अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए थे। मंडल में प्राथमिक परीक्षा में 12 हजार तथा उच्च प्राथमिक आठ हजार से अधिक अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए थे।

झंझावतों से निकली प्रक्रिया

टीईटी प्रक्रिया को प्रदेश सरकार द्वारा निरस्त न करने का निर्णय लेने के बाद गत माह टीईटी को पात्रता परीक्षा की श्रेणी में शामिल किया गया है जबकि उच्च प्राथमिक परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए सरकारी जूनियर स्कूलों में नियुक्ति का रास्ता बंद कर दिया। जिले में सहायता प्राप्त प्राइमरी-जूनियर स्कूलों की संख्या 40 है। केवल सहायता प्राप्त व प्राइवेट स्कूलों में ही ये अभ्यर्थी भ‌र्त्ती के पात्र होंगे। बता दें कि सरकारी जूनियर स्कूलों में शिक्षकों की सीधी भ‌र्त्ती का प्रावधान नही है इनमें केवल पदोन्नति से शिक्षकों की नियुक्ति होती है। ऐसे में टीईटी उच्च प्राथमिक परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थी स्वयं को ठगा सा महसूस कर रहे हैं

सरकार से नही उम्मीद

टीईटी(उत्तीर्ण) संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष संजय कुमार का कहना है कि टीईटी की मेरिट के आधार पर नियुक्ति के लिए संघ संघर्षरत है। उच्च प्राथमिक परीक्षा में उत्तीर्ण रहे अभ्यर्थियों से सरकार ने छल किया है टीईटी को पात्रता की श्रेणी में शामिल कर तो उम्मीदों पर पानी ही फेर दिया है। परेशान अभ्यर्थियों को अब हाईकोर्ट से ही न्याय की उम्मीद है


News Source : http://www.jagran.com/uttar-pradesh/saharanpur-9547851.html / Jagran ( 7.8.12)
************************
Candidates are under double shock, For Upper Primary Teacher Recruitment, UP Basic Edu. Dept. not going to recruit Upper Primary TET Qualifide candidates.

And for Primary Level Teacher recruitment matter is stucked in court.

What should a candidate do for recruitment. Govt. should think about their problems and to remove Unemployment.
************************

From: geetu singh <uptetindia2011@gmail.com>
Date: 2012/8/7
Subject: meeting
To: "Muskan 24by7." <muskan24by7@gmail.com>

Attention pls!
A meeting is going to b held on India Gate on 12 august,2012 (sunday) at 2:00pm. All the uptet candidates from delhi/ ncr and nearby areas are requested to attend the meeting. 
there will be an important discussion regarding uptet case.
for further information contact Mr. Devendra (9560705898)


UP Govt. Police Recruitment News : उप्र पुलिस भर्ती घोटाला : वापस ली याचिका 22 हजार को राहत


UP Govt. Police Recruitment News : उप्र पुलिस भर्ती घोटाला : वापस ली याचिका 22 हजार को राहत



यूपी के चर्चित पुलिस भर्ती घोटाले में मायावती सरकार के दौरान सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका को मौजूदा सरकार ने वापस ले लिया है.

उत्तर प्रदेश के चर्चित पुलिस भर्ती घोटाले में मायावती सरकार के दौरान सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका को समाजवादी पार्टी की मौजूदा सरकार ने वापस ले लिया है.
मुलायम सिंह यादव सरकार के दौरान पुलिसकर्मियों की भर्ती को बसपा सरकार ने रद्द कर दिया था, लेकिन इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मायावती सरकार का आदेश निरस्त कर दिया था. हाईकोर्ट के आदेश को पूर्ववर्ती बसपा सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी.
जस्टिस जीएस सिंघवी की अध्यक्षता वाली बेंच के समक्ष चेंबर सुनवाई में राज्य सरकार की ओर से पेश हुए अधिवक्ता ने पिछली सरकार में हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ दायर की गई अपील को वापस लेने की गुजारिश की.
बेंच ने प्रदेश सरकार के इस आग्रह को स्वीकार कर लिया. सुप्रीम कोर्ट द्वारा राज्य सरकार के आग्रह को मंजूर करने से 2004 से 2006 के दौरान सपा सरकार द्वारा पुलिस में भर्ती 22 हजार 716 लोगों को भारी राहत मिलेगी.
इनमें सिपाही तथा अन्य सहायक पदों पर भर्तियां की गई थीं, लेकिन 2007 में माया सरकार के सत्ता में आते ही इन भर्तियों को अनियमितताओं के आधार पर निरस्त कर दिया गया. तत्कालीन सरकार ने इन भर्तियों को डीजीपी शैलजाकांत मिश्र की अध्यक्षता वाली कमेटी की रिपोर्ट पर रद्द किया था.
बर्खास्त पुलिसकर्मियों की ओर से दाखिल याचिका पर दिसम्बर 2008 में हाईकोर्ट की एकल पीठ ने राज्य सरकार के बर्खास्तगी के आदेश को निरस्त कर दिया. एकल पीठ के आदेश को बसपा सरकार ने हाईकोर्ट की खंडपीठ में चुनौती दी थी. खंडपीठ ने राज्य सरकार को सही व गलत नियुक्तियों को चिन्हित करने की छूट प्रदान करते हुए एकल पीठ के आदेश को जारी रखा था.
सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली बसपा की ओर से 2009 में दायर की गई याचिका पर नोटिस भी जारी किया था, लेकिन मामले का निपटारा होने से पहले ही प्रदेश में सपा की सरकार बन गई और उसने इस मसले पर सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका को वापस ले लिया.


News Source : http://www.samaylive.com/regional-news-in-hindi/uttar-pradesh-news-in-hindi/158548/uttar-pradesh-police-recruitment-scam-the-mayawati-government-th.html / SamayLive ( 13.7.12)
**********************
Another recruitment matter of Police in court, Relief to 22000 Police Service Recruitment.
See Also :
http://post.jagran.com/UP-government-to-withdraw-SLPs-in-SC-on-police-recruitment-scam-1337831591
Previous Government did something and after that new UP Government taken other step.

UPTET : यूपी टीईटी परीक्षा और शिक्षकों का चयन


UPTET : यूपी टीईटी परीक्षा और शिक्षकों का चयन 


कुछ लोग ब्लॉग पर कमेंट्स डाल कर के  मेरा सुझाव मांग रहे हैं ,

और मेरी निष्पक्ष राय कहती है कि अगर कोई धांधली  हुई भी  है तो ऐसा भी किया जा सकता है कि भर्ती 
टी ई टी मेरिट से करके आगे स्क्रीनिंग परीक्षाएं इत्यादि आयोजित कर ली जाए , जिससे धांधली वाले लोग पकड़ में आ सकें |
टी ई टी मेरिट द्वारा भर्ती से २ कार्य हो जायेंगे -
१.अभ्यर्थीयों को  आगे कानूनी अडचनों का सामना नहीं करना पडेगा और भर्ती जल्द प्रारम्भ हो सकेगी |
२. अभ्यर्थीयों को अपना ज्ञान कोशल बनाये रखना पडेगा और शिक्षकों की कार्य कुशलता बढेगी 

टी ई टी को सिर्फ  पात्रता परीक्षा मानने पर , पूरे हिंदुस्तान में इस परीक्षा  की परिभाषा दोबारा से लिखनी पड़ेगी , क्योंकी एन सी टी ई की नियमावली व सी टी ई टी परीक्षा आदि में बताया जा चूका है कि अभ्यर्थी 
अपने अंक वृद्दि हेतु पुन परीक्षा में बेठ सकते हैं और इसके अंकों का चयन में भी महत्व है |
तो मेरे ख्याल से उत्तर प्रदेश सरकार ने  भी अभी चयन का कोई फ़ॉर्मूला नहीं दिया है और जैसा की अदालती कार्यवाही से पता चलता है कि ६ अगस्त को अदालत ने कहा है कि सभी बिन्दुओं को ध्यन में रखते हुए 
संसोधन २५ अगस्त तक बना लिया जाएँ , जिससे कि २७ अगस्त को अदालत भी देख सके कि भर्ती की आगामी रूप रेखा क्या होगी और उसके बाद अपना फेसला दे सके |

UPTET - टीईटी : अब भाग्य का फैसला 27 को


UPTET - टीईटी : अब भाग्य का फैसला 27 को



बागपत: अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के मामले की सुनवाई करते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को अध्यापक सेवा नियमावली में संशोधन के निर्देश दिए हैं। कोर्ट ने सुनवाई की अगली तिथि 27 अगस्त मुकर्रर की है।

टीईटी संघर्ष मोर्चा(बागपत) के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार ने सोमवार को हाईकोर्ट में हुई सुनवाई की जानकारी दी। बताया कि न्यायमूर्ति अरुण टंडन की कोर्ट में चल रहे इस मामले की सुनवाई में सरकार की तरफ से अपर अधिवक्ता सीबी यादव उपस्थित हुए। गत पांच जुलाई को हुए सुनवाई में कोर्ट ने राज्य सरकार को लिखित में जवाब दाखिल करने के आदेश दिए थे। सोमवार को सुनवाई में अपर अधिवक्ता की तरफ से जो दस्तावेज प्रस्तुत किए गए, उन्हे कोर्ट ने यह कहते हुए नकार दिया कि सरकार पहले अध्यापक सेवा नियमावली में आवश्यक संशोधन करे। कोर्ट इन संशोधनों की जांच करने के बाद ही अपना निर्णय देगा।

विदित रहे सरकार जहां टीईटी को सिर्फ अर्हता परीक्षा करार देकर शैक्षिक प्रमाण पत्रों के आधार पर भर्ती कराना चाह रही हैं वहीं टीईटी मेरिट में स्थान बनाने वाले अभ्यर्थी चाहते हैं कि भर्ती से पूर्व निकाले गए विज्ञापन के मुताबिक ही की जाए। इसमें टीईटी को पात्रता परीक्षा माना गया था। बहरहाल, राज्य सरकार की मंशा, अध्यापक सेवा नियमावली सहित भर्ती के विज्ञापन में संशोधन के बाद ही पूरी हो सकेगी। कोर्ट ने भी सोमवार की सुनवाई में राज्य सरकार को नियमावली संशोधन के बाद अपनी बात कहने के आदेश दिए हैं। अब टीईटी उत्तीर्णो के भाग्य का फैसला आगामी 27 अगस्त को ही हो सकेगा


News Source : http://www.jagran.com/uttar-pradesh/bagpat-9545198.html / Jagran ( 6.8.12)
*********************************
You can read Allahabad Highcourt proceedings on 6th Aug 2012 here : -http://naukri-recruitment-result.blogspot.in/2012/08/uptet-allahabad-highcourt-hearing.html

Important Points arises : -
Sri C.B. Yadav, learned Additional Advocate General informs the Court that necessary amendments in the Rules in terms of the Cabinet Decision is still to be taken. 
Sri Ashok Khare learned Senior Advocate points out that a writ petition has already been filed challenging the Cabinet Decision as notified under the order dated 21st July, 2012

Let the State� make necessary amendments, as� desired, in the statutory rules regulating the appointment of assistant teachers in Parishidiya Vidyalayas by 25th August, 2012. 

This Court may clarify that no opinion is being expressed by the Court on the�� Cabinet decision taken by the State Government. It is for the State to examine all aspects of the matter before making any amendments in the Rules, however, whatever is required to be done must be done by the next date
In the affidavit to be filed by the State on the next date, query made under the order of the Court dated 25th May, 2012 must also be answered
***********
See this : -
" Let the State� make necessary amendments, as� desired, in the statutory rules regulating the appointment of assistant teachers in Parishidiya Vidyalayas by 25th August, 2012. "

It means change in Selection Rules is to be done by 25th August 2012, And after that court will see the matter   
on 27th August 2012 ( in  Next Hearing)

UPTET : Allahabad Highcourt Hearing Details on 06-Aug-2012


UPTET : Allahabad Highcourt Hearing Details on 06-Aug-2012



HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD

?Court No. - 53

Case :- WRIT - A No. - 76039 of 2011

Petitioner :- Yadav Kapildev Lal Bahadur
Respondent :- State Of U.P. & Others
Petitioner Counsel :- Alok Kumar Yadav,Rajesh Yadav
Respondent Counsel :- C.S.C.,K.S. Kushwaha

Hon'ble Arun Tandon,J. 
An affidavit has been filed on behalf of the State of Uttar Pradesh by the Secretary, Basic Education, U.P. Government at Lucknow. Along with affidavit a copy of the Cabinet Decision as communicated to the Director of Basic Education by the Chief Secretary of the State dated 21st July, 2012 has been brought on record
Sri C.B. Yadav, learned Additional Advocate General informs the Court that necessary amendments in the Rules in terms of the Cabinet Decision is still to be taken. 
Sri Ashok Khare learned Senior Advocate points out that a writ petition has already been filed challenging the Cabinet Decision as notified under the order dated 21st July, 2012
Let the State� make necessary amendments, as� desired, in the statutory rules regulating the appointment of assistant teachers in Parishidiya Vidyalayas by 25th August, 2012. 
Such direction is being issued by the Court only because appointment on the post of assistant teachers in Parishidiya Vidyalayas is held-up since last so many years, initially because� of proper advertisement being not published and then a serious dispute in respect of Teachers Eligibility Test Examination held by the State Government has been arisen. 
This Court must� resolve the issue so that suitable teachers may be appointed in Parishidiya Vidyalayas, where there are acute shortage of qualified teachers. 
This Court may clarify that no opinion is being expressed by the Court on the�� Cabinet decision taken by the State Government. It is for the State to examine all aspects of the matter before making any amendments in the Rules, however, whatever is required to be done must be done by the next date
In the affidavit to be filed by the State on the next date, query made under the order of the Court dated 25th May, 2012 must also be answered
List this matter on 27th August, 2012. Interim order granted earlier by this Court shall continue in operation till the next date fixed.


(Arun Tandon, J.)

Order Date :- 6.8.2012
Sushil/-


Source : http://elegalix2.allahabadhighcourt.in/elegalix/WebShowJudgment.do?judgmentID=1999464
*******************************
See this : -
"
This Court may clarify that no opinion is being expressed by the Court on the�� Cabinet decision taken by the State Government. It is for the State to examine all aspects of the matter before making any amendments in the Rules, however, whatever is required to be done must be done by the next date. "

It looks court suggests - UP Govt. to examine all relevant points related to UPTET exam and selection through it by next date.
After that court may express its opinion.

Another point is : -
"Sri Ashok Khare learned Senior Advocate points out that a writ petition has already been filed challenging the Cabinet Decision as notified under the order dated 21st July, 2012. "

It looks cabinet decision for selection of teachers is challenged through a writ petition. 

If any of blog visitors additional information, can have better interpretation then it can be given through comments.
Thanking you.

UPTET - टीईटी : शिक्षक चयन प्रक्रिया अक्टूबर-नवम्बर में



UPTET - टीईटी : शिक्षक चयन प्रक्रिया अक्टूबर-नवम्बर में

लखनऊ (एसएनबी)। टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) को लेकर उठे विवाद पटाक्षेप होने के बाद राज्य सरकार ने शिक्षकों के चयन की दिशा में कदम बढ़ा दिये हैं। टीईटी परीक्षा पास करने वाले छात्रों में से लगभग 73 हजार शिक्षकों का काउंसलिंग के जरिये चयन होगा। शिक्षकों की चयन प्रक्रिया आगामी अक्टूबर और नवम्बर माह के बीच कराने की तैयारी है

 शिक्षकों का चयन करने से पहले सरकार नयी नियमावली को अंतिम रूप देगी। बीते वर्ष नवम्बर माह में राज्य सराकर ने शिक्षकों के चयन के लिए टीईटी परीक्षा करायी थी। जिसमें दो लाख से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की थी। परीक्षा के बाद शिक्षकों के चयन को लेकर विवाद खड़ा हो गया था। जिसका अभी पिछले महीने पटाक्षेप हुआ है। विशेष सचिव बेसिक शिक्षा हरेन्द्रवीर सिंह ने बताया कि परीक्षा उत्तीर्ण करने वालों छात्रों से शिक्षकों का चयन करने की दिशा में शासनस्तर पर कवायद चल रही है। इसके लिए नयी नियमावली पर काम चल रहा है। नियमावली के बनने के बाद प्रदेश के सभी जनपदों में शिक्षकों के पदों की सूची तैयार होगी और फिर टीईटी परीक्षा पास करने वालों से आवेदन मांगे जाएंगे। आवेदकों के बीच काउंसलिंग करके शिक्षकों का चयन किया जाएगा। शिक्षकों की चयन प्रक्रिया को आगामी अक्टूबर और नवम्बर माह के बीच कराने की तैयारी है। अधिकारिक सूत्रों का कहना है कि नियमावली में हाईस्कूल, इन्टरमीडिएट, बीएड तथा टीईटी परीक्षा के अंकों को आधार पर मेरिट तैयार करने की व्यवस्था को लाया जा रहा है। मेरिट में आने वाले छात्रों में काउंसलिंग के द्वारा शिक्षकों का चयन होगा। टीईटी मामले की सुनवाई 27 को इलाहाबाद (एसएनबी)। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने टीईटी मामले को लेकर दाखिल याचिकाओं की अगली सुनवाई की तिथि 27 अगस्त नियत की है। न्यायालय ने राज्य सरकार द्वारा दाखिल हलफनामे में यह बताने पर कि सरकार नियमों में बदलाव करने जा रही है। इस पर न्यायालय ने सरकार को अवसर देते हुए सुनवाई स्थगित कर दी है। यह आदेश न्यायमूर्ति अरुण टण्डन ने यादव कपिल देव सहित सैकड़ों लोगों की याचिकाओं की सुनवाई करते हुए दिया है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में लगभग 72 हजार शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया के तहत टीईटी परीक्षा हुई, जिसमें सफल अभ्यर्थियों को बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश ने सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों की तरफ से नियुक्ति का विज्ञापन जारी किया था। इसकी वैधता को चुनौती दी गयी है। याची का कहना है कि नियमानुसार बोर्ड को ऐसा विज्ञापन जारी करने का वैधानिक अधिकार नहीं है। ऐसा अधिकार बीएसए को ही है। अन्य याचिकाएं भी विभिन्न मांगों को लेकर दाखिल की गयी हैं। न्यायालय ने विज्ञापन पर रोक लगा रखी है। काउंसलिंग से तैयार होगी शिक्षकों की सूची


News Source : http://www.rashtriyasahara.com/epapermain.aspx / Lucknow (7.8.12)
********************************
From this news it appears, TET Candidates have to apply again and selection base is -
Acadmic Merit - Highschool +  Inter + Grad. + TET Marks

However confusion still exists and hopefully it will be removed on 27th August 2012 in next hearing of Allahabad Highcourt.

Recently IIT oppose Academic base cut-off , And after sometime a formula was made to balance UP Board , CBSE , ICSE Board Marks in IIT Selection.

UPTET : नियमों में संशोधन के लिए दी मोहलत



UPTET : नियमों में संशोधन के लिए दी मोहलत
हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को दिया हलफनामा दाखिल करने का निर्देश


टीईटी प्रकरण •अब २७ अगस्त को होगी सुनवाई


इलाहाबाद। प्रदेश में 72,825 सहायक अध्यापकों के चयन और नियुक्ति के मामले को लेेकर दाखिल याचिकाओं पर अब 27 अगस्त को सुनवाई होगी। हाईकोर्ट ने इस दौरान कैबिनेट की बैठक में लिए गए फैसले के अनुसार नियमों में संशोधन करने का निर्देश दिया है। सोमवार को मामले की सुनवाई के दौरान प्रदेश सरकार ने हाईकोर्ट को टीईटी मामले पर 12 जुलाई को कैबिनेट की बैठक मेें लिए गए निर्णय से अवगत कराया
प्रदेश सरकार की ओर से अपर महाधिवक्ता सीबी यादव ने कोर्ट को बताया कि सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए टीईटी के प्राप्तांक को मेरिट नहीं माना जाएगा। परंतु टीईटी उत्तीर्ण करना आवश्यक होगा। परीक्षा में 60 फीसदी अंक पाने वाले अभ्यर्थी सहायक अध्यापक पद के लिए आवेदन कर सकेंगे, परंतु मेरिट शैक्षिक योग्यता के आधार पर बनेगी। याचियों के अधिवक्ताओं ने प्रदेश सरकार के बयान पर असहमति जताते हुए कहा कि कैबिनेट की बैठक में लिए गए निर्णय को भी हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है। निर्णय में कई पहलुओं पर स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है। मामले की सुनवाई कर रहे न्यायमूर्ति अरुण टंडन ने प्रदेश सरकार को निर्देश दिया है कि कैबिनेट में लिए गए निर्णय के अनुसार नियमों में संशोधन करके न्यायालय में हलफनामा दाखिल करे
उल्लेखनीय है कि यादव कपिलदेव और अन्य ने सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा के लिए जारी विज्ञापन को चुनौती दी थी। इस पर हाईकोर्ट ने भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी है। सोमवार को कुछ पक्षकारों ने स्थगन आदेश हटाने की मांग की मगर न्यायालय ने याचिका का निस्तारण होने तक बीच में स्थगन आदेश हटाने से इनकार कर दिया


News Source : http://epaper.amarujala.com/svww_zoomart.php?Artname=20120807a_002163012&ileft=129&itop=357&zoomRatio=130&AN=20120807a_002163012 /          
 Amar Ujala (7.8.12)
****************************************
Allahabad highcourt gives chance to change in Niyamavali for teachers selection as per UP cabinet decision.
As UP Cabinet approves , Academic merit based selection.
Stay is not remove till the final disposal of writ petition.
Allahabad Highcourt's decision will be a crucial judgement as all over India TET/CTET exam conducts as per NCTE guidelines.

Monday, August 6, 2012

UPTET : टीईटी मामले की सुनवाई 27 को



UPTET : टीईटी मामले की सुनवाई 27 को


 इलाहाबाद : इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने टीईटी मामले को लेकर दाखिल याचिकाओं की अगली सुनवाई की तिथि 27 अगस्त नियत की है। न्यायालय ने राज्य सरकार द्वारा दाखिल हलफनामे में यह बताने पर की वह नियमों में बदलाव करने जा रही है, पर न्यायालय ने सरकार को अवसर देते हुए सुनवाई स्थगित कर दी है


यह आदेश न्यायमूर्ति अरुण टण्डन ने यादव कपिल देव सहित सैकड़ों लोगों की याचिकाओं की सुनवाई करते हुए दिया है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में लगभग 72 हजार शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया के तहत टीईटी परीक्षा हुई। इसमें सफल अभ्यर्थियों को माध्यमिक शिक्षा परिषद उप्र ने सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों की तरफ से नियुक्ति का विज्ञापन जारी किया। जिसकी वैधता को चुनौती दी गई है। याची का कहना है कि नियमानुसार बोर्ड को ऐसा विज्ञापन जारी करने का वैधानिक अधिकार नहीं है। ऐसा अधिकार बीएसए को ही है। अन्य याचिकाएं भी विभिन्न मांगों को लेकर दाखिल की गई हैं। न्यायालय ने विज्ञापन पर रोक लगा रखी


News Source : http://www.jagran.com/uttar-pradesh/allahabad-city-9543329.html / Jagran (6.8.2012)
*****************************
It appears UP Govt. is going to change Niyamavali for teachers selection, And therefore Allahabad Highcourt given a chance to government for amending it and may be due to this reason next hearing date is 27th August 2012.


Recently UP Govt. announced selection through academic merit. However after all this - Niyamavali change is  not in news and may be UP Govt. will going to change it shortly.

UPTET : यूपी टीईटी , सरकार और कोर्ट , अगली सुनवाई - 27 अगस्त


UPTET : यूपी टीईटी , सरकार और कोर्ट , अगली सुनवाई - 27 अगस्त 

जैसा कि आज ब्लॉग पर और फेस बुक पर कमेंट्स आये , उससे पता लगता है कि इलाहबाद हाई कोर्ट ने अगली सुनवाई की तिथि २७ अगस्त निर्धरित की है |
हालाँकि अभी हाई कोर्ट की वेब साईट पर घटनाक्रम की जानकारी मुझे अपडेट नहीं है |
यूपी टीईटी २०११ मामला भी बेहद जटिल है क्योंकि इसमें - राज्य सरकार (नियोक्ता ) , केंद्र सरकार ( एन सी टी ई की नियमावली , आर टी ई के अंतर्गत आदि ) और हाई कोर्ट ( इलाहबाद व देश के अन्य हाई कोर्ट इत्यादि )
एवं सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जजमेंट इत्यादि का समावेश है |

अभ्यर्थी परीक्षा आदि देने के बाद फीस ( भर्ती विज्ञापन के अनुसार  ) जमा कर चुके है दूसरी तरफ इलाहबाद हाई कोर्ट  अपने एक निर्णय में पूर्व में कह चुका था कि टीईटी मेरिट से भर्ती एन सी टी ई के नियमों का उल्लंघन नहीं है |
The Rules thus cannot be said to be contrary to NCTE guidelines , Source : http://elegalix.allahabadhighcourt.in/elegalix/WebShowJudgment.do?judgmentID=1608010 ) 

साथ ही एन सी टी ई अपने नियमों में कह चुका था कि टी ई टी परीक्षा उत्तीर्ण करना भर्ती का अधिकार नहीं है , हालाँकि टी ई टी परीक्षा में प्राप्त किये गए अंको को चयन  में महत्व देने व टीईटी परीक्षा में अंक वृद्दि हेतु 
पुन टी ई टी परीक्षा में शामिल होने की बात कही गयी है |

यह नियोक्ता के ऊपर है कि वह भर्ती में टी ई टी अंको को कितना वेटेज दे और भर्ती कैसे करे |

सारे अभ्यर्थीयों की निगाह इस समय इलाहबाद हाई कोर्ट पर टिकी हुई है, अभ्यर्थी चाह रहे हैं कि हल ऐसा निकले जिससे  जल्द से जल्द उचित न्यायपूर्ण भर्ती हो और मामला आगे उच्चतम न्यायलय तक न पहुंचे |
काफी सारा समय पहले ही अदालती प्रक्रिया में लग चुका है |

UPTET : टीईटी अभ्यर्थियों के भविष्य से खेल रही सरकार


UPTET : टीईटी अभ्यर्थियों के भविष्य से खेल रही सरकार



देवरिया: प्रदेश सरकार टीईटी अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। यही कारण है कि पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद भी सरकार अभ्यर्थियों को शिक्षक बनाने से कतरा रही है।


यह बातें टीईटी संघर्ष मोर्चा के प्रदेश संरक्षक गोरखनाथ सिंह ने कही। वह रविवार को मोर्चा की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यदि सरकार टीईटी को आधार पर बनाकर शिक्षकों की नियुक्ति नहीं करती है तो योग्य शिक्षकों के चयन का रास्ता बंद हो जाएगा।


बैठक में हरेन्द्र पुरी ने कहा कि राज्य सरकार सिर्फ बदले की भावना से कार्य रही है। यही कारण है कि बार-बार आश्वासन के बाद भी अभी तक शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हुई। मीडिया प्रभारी विकास पांडेय व पुण्डरीकाक्ष शर्मा ने कहा कि टीईटी की मेरिट की मांग कर रहे अभ्यर्थियों की सारी उम्मीदें अब न्यायालय के फैसले पर टिकी है।


बैठक का संचालन अनुराग मल्ल ने किया। इस अवसर पर नूर आलम, शमशेद अहमद, वसीम अख्तर, अमितेश बर्नवाल, रत्नेश त्रिपाठी, बृजेश कुमार दूब आदि मौजूद थे


News Source : http://www.jagran.com/uttar-pradesh/deoria-9541311.html / Jagran (6.8.12)
**********************************

Today Allahabad High-court is going to decide UPTET 2011 matter.
Hopefully final decision may arrive today.

Monday, July 30, 2012

UPTET : टीईटी उत्तीर्ण का स्कूलों में हो समायोजन : तोमर


UPTET :  टीईटी उत्तीर्ण का स्कूलों में हो समायोजन : तोमर


सहारनपुर (जासं) : उत्तर प्रदेश प्रशिक्षित स्नातक संघ के जिलाध्यक्ष विजेन्द्र कुमार तोमर ने प्रदेश सरकार से टीईटी उत्तीर्ण करने प्रत्येक अभ्यर्थी का स्कूलों में समायोजन कराने की माग की। उन्होंने कहा कि एक ओर इससे प्रदेश में शिक्षकों का टोटा पूरा होगा, दूसरी ओर टीइटी अभ्यर्थी को भी नौकरी मिल जायेगी। उन्होंने कहा प्रदेश में लाखों शिक्षकों के पद खाली पड़े है


रविवार को संघ कार्यालय पर हुई बैठक में जिलाध्यक्ष श्री तोमर ने कहा कि बीएड डिग्रीधारकों को सरकार से कई उम्मीदें है। टीईटी उत्तीर्ण सभी अभ्यर्थियों को स्कूलों में समायोजित करने से शिक्षकों की कमी पूरी हो सकेगी। ललतेश गर्ग व राजेश कुमार का कहना था कि बीएड डिग्रीधारकों को अपना हक प्राप्त करने के लिए संगठन को मजबूत करना चाहिए। उन्होंने टीईटी संकट के लिए पूर्ववर्ती सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने पूर्व सरकार को कोसते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने चुनावी फायदे के लिए नियुक्तियों को लटकाये रखा। वर्तमान सरकार को चाहिए टीइटी अभ्यर्थियों के रूप में तैनात दे। उन्होंने कहा कि टीइटी अभ्यर्थियों ने बहुत संघर्ष किया है। उनकों संघर्षो का फल मिलना चाहिए।


बैठक को अश्वनी गौतम, नफे सिंह गुर्जर, अरुण शर्मा, प्रदीप धीमान, राजेश पुंडीर, नवीन कुमार, अरविंद कुमार, रोशन लाल, महक सिंह, सुधा शर्मा, शिखा शर्मा, अंजलि पंवार, प्रवीण कुमार, राजकुमार आदि उपस्थित रहे


News Source : http://www.jagran.com/uttar-pradesh/saharanpur-9519630.html / Jagran ( 29.7.12)
***************************************
News Review on Blog -
As UPTET 2011 exam is not cancelled therefore UP is having large number of TET qualified candidates ( As per NCTE Guideline to maintain quality of teachers ) to implement RTE (Right To Education) as a bonus.


Candidate's needed job, UP Govt. having large number of vacancies, So If they are engaged in teaching profession then Govt.'s lot of burden ended for shortage of teachers.And it will also be helpful to
remove UNEMPLOYMENT in state.

UPTET : यूपी में होगी 72 हजार शिक्षकों की भर्ती



UPTET : यूपी में होगी 72 हजार शिक्षकों की भर्ती

यूपी के बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में 2.56 लाख शिक्षकों की कमी है। राज्य सरकार ने शिक्षकों की भर्ती के लिए 31 मार्च 2015 तक समय देने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय को नए सिरे से प्रस्ताव भेजा है। यह प्रस्ताव मानव संसाधन विकास मंत्रालय के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता निदेशक विक्रम सहाय द्वारा भेजे गए निर्धारित प्रोफार्मा के आधार पर भेजा गया है

राज्य की ओर से भेजे गए प्रस्ताव में कहा गया है कि शिक्षकों की भर्ती कई चरणों में की जाएगी। पहले चरण में 72 हजार 825 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। इसके बाद तीन चरणों में 1.24 लाख शिक्षा मित्रों को ट्रेनिंग देकर सहायक अध्यापक बनाया जाएगा। इसके बाद रिक्तियों के आधार पर शेष शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।


मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू होने के बाद छात्र शिक्षक अनुपात में बदलाव कर दिया है। प्राइमरी स्कूलों में 30 बच्चों पर एक और उच्च प्राइमरी में 35 बच्चों पर एक शिक्षक रखने की अनिवार्यता है। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने शिक्षकों की भर्ती के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करना अनिवार्य कर किया है। एनसीटीई ने 31 अगस्त 2010 को अधिसूचना जारी करते हुए राज्यों को 1 जनवरी 2012 तक प्राइमरी स्कूलों में बीएड डिग्रीधारकों को रखने की अनुमति दी थी। यूपी में टीईटी के विवादों में पड़ने से शिक्षकों की भर्ती नहीं हो पाई है


यूपी में सत्ता बदलने के बाद बीएड डिग्रीधारकों को शिक्षक पद पर भर्ती के लिए 31 मार्च 2015 तक समय देने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय को 14 मई 2012 को पत्र लिखा गया था। वहां के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता निदेशक विक्रम सहाय ने 28 जून 2012 को प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा सुनील कुमार को पत्र भेजकर शिक्षकों की भर्ती के लिए शिक्षा का अधिकार अधिनियम की धारा 23 (2) का पालन करने का परामर्श देते हुए निर्धारित प्रोफार्मा पर प्रस्ताव मांगा गया था। प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा ने नए सिरे से मानव संसाधन विकास मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा है।


इसके मुताबिक प्राइमरी स्कूलों में 1.77 लाख सहायक अध्यापक और 25058 प्रधानाध्यापक की कमी बताई गई है। उच्च प्राथमिक स्कूलों में 36 हजार 628 सहायक अध्यापक तथा 19 हजार 292 प्रधानाध्यापक की कमी बताई गई है। 


इस हिसाब से 2 लाख 56 हजार 978 शिक्षकों की कमी सरकारी स्कूलों में है। प्रस्ताव के मुताबिक पहले चरण में 72 हजार 825 सहायक अध्यापक प्राइमरी स्कूलों में रखे जाएंगे। इसके बाद तीन चरणों में 1.24 लाख शिक्षा मित्रों को ट्रेनिंग देकर सहायक अध्यापक बनाया जाएगा। 


इस हिसाब से 1 लाख 96 हजार 825 शिक्षकों की भर्ती होने के बाद 60 हजार 153 शिक्षकों की कमी रह जाएगी। इसके बाद शिक्षकों के शेष रिक्त पदों पर अगले चरण में भर्ती होगी


News Source : http://www.amarujala.com/national/nat-72-thousand-teachers-will-be-recruited-in-up-30315.html / Amar Ujala (30.07.12)
******************************************
UP is ready for big recruitment , as 2.56 lakh teachers posts are vacant.
In Primary section  1.77 Lakh teachers are required and 25058 Head Masters are required.
For Upper Primary - 36628 teachers are required and 19292 Head Masters are required.


Due to UPTET matter complexity, process of selection is delayed.
And its matter still pending in Allahabad Highcourt , Next Date is 6-August 2012.