Wednesday, August 8, 2012

UPTET : न्याय की लड़ाई का टीईटी बेरोजगारों ने लिया संकल्प



UPTET : न्याय की लड़ाई का टीईटी बेरोजगारों ने लिया संकल्प

बस्ती : टीईटी उत्तीर्ण बेरोजगार संघर्ष मोर्चा के बैनर तले मंगलवार को गांधी कला भवन के सभागार में एकत्रित हुए। बैठक में बेरोजगारों ने संकल्प लिया कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा तब तक संघर्ष जारी रहेगा

बैठक में मोर्चा के जिलाध्यक्ष विवेक प्रताप सिंह ने कहा कि यह लड़ाई नौकरी के लिए ही नहीं वरन 2.70 लाख टीईटी उत्तीर्ण बेरोजगारों को न्याय दिलाने के लिए शुरू की गई है। इसके लिए संगठन के साथ एकजुट होकर सड़क से न्यायालय तक की लड़ाई लड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि धांधली हुई है तो देश की सबसे बड़ी एजेंसी से जांच कराकर इसमें लिप्त लोगों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए। जांच और प्रमाण के बिना यदि इसे निरस्त करके प्रति छात्र पांच हजार रुपये हजम करने की नीयत प्रदेश सरकार की है तो यह घोर अन्याय है और इसके लिए अपनी आवाज न्यायालय तक पहुंचाएंगे

विनय पाडेय ने कहा कि यह लड़ाई नौकरी की ही नहीं टीईटी उत्तीर्ण बेरोजगारों के आत्मसम्मान की भी है।

इस अवसर पर रमेश पांडेय, नितिन शुक्ल, अवनीश त्रिपाठी, शेषमणि, रमेश चंद्र, मुकुल कुमार, विनय कुमार, कौशलानंद पाठक, अनूप कुमार सिंह, श्याम लाल चौधरी, हरी प्रसाद त्रिपाठी, नीरज कुमार श्रीवास्तव, सुनील गुप्त, बृजेंद्र प्रताप सिंह, महावीर यादव, राजेश कुमार यादव, राम चरन व उमाशंकर अग्रहरि सहित तमाम लोग मौजूद रहे

News Source : http://www.jagran.com/uttar-pradesh/basti-9547666.html / Jagran (7.8.12)

********************************
Matter is highly critical, Candidates claim they obtain marks honestly, What is their fault.
If something wrong happens then Culprits / Cheaters should be punished.

I also personally felt - Punishment should be given to dishonest / cheaters, so that these people will learn a lesson and will not have a chance for further cheating.

By changing rules how a cheater can be make out from selection process.

No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.