संयुक्त खाते में नहीं मिलेगा बेरोजगारी भत्ता
ई-पेमेंट को जरूरी एकल खाता
प्रमुख सचिव शैलेश कृष्ण के निर्देश के क्रम में बेरोजगारी भत्ते का ई-पेमेंट उन्हीं खातों को दिया जाना है, जिनके बैंक में एकल खाते है। माना जा रहा है कि संयुक्त खाते से धनराशि का दुरुप्रयोग हो सकता है और विवाद की स्थितियां बन सकती है। जल्द से जल्द भत्ता देने को शासन ने विभाग को सारी तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए है। सेवायोजन अधिकारी राममूर्ति ने बताया कि प्रभारी मंत्री राजीव कुमार द्वारा जुलाई माह में जमा हो चुके 271 ंआवेदकों को चेक देकर भत्ते की शुरुआत की जाएगी। इसके बाद के सभी भुगतान ई-पेमेंट के माध्यम से किये जाएंगे। जरुरी है कि वह सभी लाभार्थी अपना एकल खाता करा ले, जिससे उन्हें समस्या का सामना न करना पड़े।
News Source - Jagran-17.1.13
********************************
उ० प्र० बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन(online) आवेदन Application 2013 @ http://bhatta.updte.org/new_registration.aspx
उ० प्र० बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन आवेदन
बेरोजगारी भत्ता प्रदान किये जाने की व्यवस्था का परिचय
UP Unemployment allowance ऑनलाइन(online) आवेदन Application form 2013 @ http://bhatta.updte.org/new_registration.aspx
उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना नियमावली, 2012 माननीय मंत्रिपरिषद द्वारा अनुमोदन कर दिये जाने के उपरान्त दिनांक 15-05-2012 से सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में प्रवृत्त हो चुकी है। बाँई ओर दिये मीनू में उपलब्ध वेबलिंक नियमावली (पी०डी०एफ०) द्वारा दिनांक 16-06-2012, 23-07-2012 एवं 13-08-2012 को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय संशोधन के क्रम मे अद्यतन नियमावली डाउनलोड कर विस्तार से नियमों एवं प्राविधानों का अध्ययन किया जा सकता है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए मीनू वेबलिंक आवेदनपत्र (पी०डी०एफ०) में उपलब्ध प्रारूप को भर कर सम्बन्धित सेवायोजन कार्यालय (जहाँ आपने अपना पंजीयन/नवीनीकरण दिनांक 31-08-2012 तक कराया हो) में निम्न अभिलेखों के साथ प्रस्तुत कर सकते हैः-
- हाईस्कूल अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण करने सम्बन्धी प्रमाणपत्र व अंकतालिका की छायाप्रति
- सेवायोजन कार्यालय में 31 अगस्त,2012 अथवा पूर्व तिथि के पंजीयन/नवीनीकरण
सम्बन्धी ‘एक्स-10‘ प्रपत्र की छायाप्रति - तहसीलदार द्वारा निर्गत सामान्य निवास का प्रमाणपत्र की छायाप्रति
- परिवार का आय प्रमाणपत्र
- जाति प्रमाणपत्र (केवल अनु०जा० एवं अनु०ज०जा० के आवेदको हेतु )
आवेदनपत्र में सूचनाएं सही एवं सुस्पष्ट हस्तलेख में भरी जाये तथा आवेदनपत्र के क्रमांक 17 में आई०एफ०सी० कोड़ अनिवार्य रूप से लिखें तथा भरी जा रही बैंक खाते की सूचनाओं का सत्यापन/प्रमाणन सम्बन्धित शाखा के प्रबन्धक अथवा अधिकृत-अधिकारी के हस्ताक्षर एवं पदनाम की मोहर लगवा कर अवश्य कराया जाये। सेवायोजन कार्यालय में आवेदनपत्र प्रस्तुत करने के अवसर पर अपने साथ समस्त मूल अभिलेख अवश्य रखें, क्योंकि आवेदन के साथ संलग्न छायाप्रतियों का मिलान आपके मूल अभिलेखों से किया जायेगा। सेवायोजन कार्यालय में स्थापित काउण्टर पर आपके मूल अभिलेखों एवं छायाप्रतियों का मिलान करने के उपरान्त मूल अभिलेख आपको वापस लौटा दिये जायेगें तथा आवेदनपत्र प्राप्त कराने के प्रमाणस्वरूप कार्यालय-पावती प्रदान की जायेगी।
ऑनलाइन आवेदन
ऑनलाइन व्यवस्था के माध्यम से जन-सामान्य को होने वाली सुगमता एवं सुविधा के दृष्टिगत बेरोजगारी भत्ता योजना में आवेदन करने की ऑनलाइन व्यवस्था भी बाई ओर “ऑनलाइन आवेदन भरें” मीनू विकल्प के माध्यम से उपलब्ध करायी गयी है । इससे जहाँ एक ओर भत्ता प्राप्त करने हेतु बेरोजगार नौजवानों को 24 X 7 कहीं भी, कभी भी अपना आवेदनपत्र भरने की सुविधा हो सकेगी वहीं दूसरी ओर सेवायोजन कार्यालयों द्वारा आवेदनपत्रों का निस्तारण शीघ्रता से किया जा सकेगा।
आवेदनपत्रों की स्वीकृति/अस्वीकृति
ऑनलाइन व्यवस्था के माध्यम से मुद्रित किये गये अथवा हस्तलेख में भरे गये आवेदनपत्र जो कि सम्बन्धित सेवायोजन कार्यालयों में प्राप्त कराये जायेगें उन सभी आवेदनों की जाँच आदि पूर्ण करते हुए स्वीकृत अथवा अस्वीकृत करने सम्बन्धी निर्णय सम्बन्धित सेवायोजन कार्यालयों द्वारा लिया जायेगा। आवेदन-पत्र स्वीकृत अथवा अस्वीकृत किये जाने की सूचना आवेदक के पते पर प्रेषित की जायेगी, तथा इस वेबठिकाने पर भी प्रदर्शित की जायेगी।
बेरोजगारी भत्ते का भुगतान
स्वीकृत किये गये सभी आवेदनपत्रों के आवेदको को बेरोजगारी भत्ता राशि का भुगतान त्रैमासिक आवृत्ति पर आवेदनपत्र के क्रमांक-17 पर भरे गये बैंक खातें में उ०प्र०बेरोजगारी भत्ता योजना नियमावली, 2012 के प्राविधानों के अन्तर्गत प्रेषित किया जायेगा। प्रेषित किये जाने वाले भुगतान का लाभार्थीवार विवरण इस वेबठिकाने पर भी प्रदर्शित किया जायेगा।
NEW REGISTRATION
- कृपया ऑनलाइन आवेदन भरने से पूर्व अद्यतन उ० प्र० बेरोजगारी भत्ता नियमावली 2012 एवं आवेदन-पत्र के प्रारूप का अवलोकन कर ले।
- ऑनलाइन आवेदन हिन्दी (यूनीकोड) में भरना होगा अतः सुनिश्चित हो ले कि आपके कम्प्यूटर में हिन्दी (यूनीकोड) टंकण उपलब्ध है। बांयी ओर प्रदर्शित मीनू द्वारा हिन्दी टंकण की व्यवस्था डाउनलोड की जा सकती है।
- ऑनलाइन आवेदन भरने हेतु आपको पासपोर्ट आकार की स्कैन्ड फोटो (.jpg, .png, .gif प्रकार की 50 किलो बाइट से कम आकार की फोटो फाइल )की आवश्यकता होगी, अत: पूर्व से प्रबन्धित कर ले।
- ऑनलाइन आवेदन पत्र दो खण्डों (खण्ड-क एवं खण्ड-ख) में है। आवेदन–पत्र का खण्ड–क पूर्णतः भर कर सुरक्षित करने पर आपको अपने आवेदन की संदर्भ संख्या प्राप्त हो जायेगी। आपको अपने प्रकरण की संदर्भ संख्या को भली–भांति याद रखते हुए अग्रिम कार्यवहियों में इसका उल्लेख करना होगा अतः यह श्रेयस्कर है कि आप अपने प्रकरण की संदर्भ संख्या लिख कर भी अपने पास सुरक्षित रखें।
- ऑनलाइन आवेदन–पत्र का खण्ड–क एवं खण्ड–ख पूर्ण करने के पश्चात आपको अपने आवेदन–पत्र की पूर्णता घोषित करनी होगी। पूर्णता घोषित करने के पश्चात आपको आवेदन–पत्र में कोई भी संशोधन करने का अवसर उपलब्ध नहीं होगा। कृपया पूर्णता घोषित करने के बाद ही अपने आवेदनपत्र का लेजर प्रिंटर से स्वच्छ प्रिंट–आउट निकालें। अस्पष्ट मुद्रित अथवा पूर्णता घोषित करने से पूर्व प्रिंट किये जाने वाले आवेदन–पत्र सेवायोजन कार्यालय द्वारा स्वीकार नहीं किये जायेंगें।
- अद्यतन नियमावली के अनुसार भत्ते का भुगतान सिर्फ कोर बैंकिंग खातों में ही किया जायेगा। अतः अपनी बैंक शाखा का कोर बैंकिंग श्रेणी की होना सुनिश्चित करते हुये त्रुटि रहित आई०एफ०एस०सी० कोड एवं खाता संख्या की प्रविष्टि करें।
- ऑनलाइन आवेदन–पत्र के साथ नियमावली के अनुसार वांछ्ति अभिलेखों की छाया–प्रतियाँ संलग्न करें तथा निर्धारित दिनांकों पर ही सेवायोजन कार्यालय में प्रस्तुत करें। आवेदन–पत्र प्राप्त करने के अवसर पर सेवायोजन कार्यालय द्वारा आपके अभिलेखों का मिलान उनकी मूल प्रति से किया जायेगा अतः समस्त अभिलेखों की मूल प्रतियाँ आवश्यक रूप से आपके साथ होनी चाहियें।
- यदि आपके द्वारा आवेदन–पत्र का खण्ड–क भर कर संदर्भ संख्या प्राप्त कर ली गई है तो कृपया उसी संदर्भ संख्या के माध्यम से अपनी व्यक्तिगत सूचनाओं द्वारा अपनी पहचान प्रमणित करते हुए अपना आवेदन–पत्र खोलें।
क्रमांक | दिनॉक | संक्षिप्त विवरण | परिपत्र/अभिलेख |
---|---|---|---|
1 | 31-05-2012 | विवाह के बाद उपनाम में हुए परिवर्तन के सम्बन्ध में। | अवलोकन |
2 | 31-05-2012 | सेवायोजन पोर्टल www.sewayojan.org पर 15 मार्च से पूर्व ऑनलाइन पंजीकरण के सम्बन्ध में। | अवलोकन |
3 | 31-05-2012 | माता–पिता अथवा सास–ससुर की मृत्यु की स्थिति में आय प्रमाणपत्र के सम्बन्ध में। | अवलोकन |
4 | 01-06-2012 | मूल निवास एवं आवेदक के परिवार की आय तथा आवेदक के माता एवं पिता अथवा सास एवं ससुर जैसी भी स्थिति हो, का आय प्रमाण–पत्र के संबंध में। | अवलोकन |
5 | 16-06-2012 | उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता नियमावली 2012 – प्रथम संशोधन | अवलोकन |
6 | 23-07-2012 | उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता नियमावली 2012 – द्वितीय संशोधन | अवलोकन |
7 | 13-08-2012 | उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता नियमावली 2012 – तृतीय संशोधन | अवलोकन |
8 | 13-10-2012 | उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना 2012 के आवेदन पत्र आनलाइन/आफलाइन स्वीकार किये जाने के सम्बन्ध में | अवलोकन |
Note : Above details is published for information purpose. For authentication / confirmation, You need to contact concerned authority / department.
Bhaiyo sarkar paise ke bahane apna khajana bhar rahi hai sab jodege to pata chalega kya diya aur aapne pane ke liya kya pay kiya.
ReplyDeleteSab sale hamri bekari ka majak uda rahe hai
Kuch kam karo....sarkari naukri ab kewal paise walo,kutsit rajniti ke chamcho aur lower cast jo paise wale hai unhe hi milegi
.jo janwr aur insan me phark choo ker bhi na bata payenge