Tuesday, July 8, 2014

Shiksha Mitra Counslling Primary Teacher Samayojan News : शिक्षामित्रों की काउंसिलिंग 12 जुलाई से शुरू होगी

Shiksha Mitra Counslling Primary Teacher Samayojan News : शिक्षामित्रों की काउंसिलिंग 12 जुलाई से शुरू होगी
1402 अभ्यर्थियों को 16 तक काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया


Shiksha Mitra Counslling Primary Teacher Samayojan News, Shiksha Mitra, Shiksha Mitra News Samayojan, 

गोरखपुर। लंबे इंतजार के बाद शिक्षामित्रों के शिक्षक बनने का रास्ता साफ हो गया है। प्राइमरी स्कूलों में शिक्षामित्रों की बतौर शिक्षक भर्ती के लिए 12 जुलाई से काउंसिलिंग शुरू होगी। पांच दिनों तक चलने वाली इस कांउसिलिंग में सुबह 10 बजे से विद्यार्थियों को बीएसए दफ्तर पर बुलाया गया है।
बीएसए ने बताया कि शासन के निर्देश पर काउंसिलिंग की तिथि घोषित कर दी गई है। कुल 1402 शिक्षामित्रों को काउंसिलिंग के बुलाया गया है। सुबह 10 बजे से काउंसिलिंग शुरू होगी। काउंसिलिंग के दौरान विद्यार्थियों के अंकपत्र और प्रमाणपत्रों की जांच होगी। विद्यार्थियों को आईडी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ भी साथ लाना होगा। काउंसिलिंग के बाद मेरिट के आधार पर सूची जारी की जाएगी और शिक्षामित्रों की तैनाती की जाएगी।
पांच दिन चलेगी काउंसिलिंग
तारीख क्रमांक
12 जुलाई 01 से 300
13 जुलाई 301 से 600
14 जुलाई 601 से 900
15 जुलाई 901 से 1200
16 जुलाई 1201 से 1402
10 बजे से विद्यार्थियों को बीएसए दफ्तर पर बुलाया गया
बीएसए ने बताया कि शासन के निर्देश पर काउंसिलिंग की तिथि घोषित की गई
101 अभ्यर्थियों ने कराई काउंसिलिंग
जूनियर हाईस्कूलों में (गणित व भौतिकी) के शिक्षकों की भर्ती के लिए सोमवार को बीएसए कार्यालय पर काउंसिलिंग शुरू हो गई। पहले दिन 258 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था जिसमें 101 ने काउसिंलिंग कराई। अभ्यर्थियों के अंकपत्र और प्रमाणपत्रों का सत्यापन करने बाद मूल कॉपी जमा करा ली गई। बाद में अंकपत्र और प्रमाणपत्र का वेरीफिकेशन कराया जाएगा। इसके अलावा बुधवार को भी विद्यार्थियों को काउंसिलिंग के बुलाया गया है। इसके बाद रिक्त सीटों पर दूसरे चरण के लिए काउंसिलिंग शुरू होगी। काउंसिलिंग समाप्त होने के बाद शिक्षकाें को ट्रेनिंग भी दी जाएगी


News Sabhaar : Amar Ujala अमर उजाला ब्यूरो (07.07.2014)

No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.