UPTET / 72825 : एटा में तो सभी अभ्यर्थियों की जन्म तिथि एक ही
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/search?updated-max=2014-07-10T10:01:00-07:00&max-results=50#ixzz377NmV6V3
लखनऊ। पांच दिन बाद गुरुवार को आखिरकार टीईटी शिक्षक भर्ती मेरिट की वेबसाइट खुलनी शुरू हुई। लेकिन मेरिट सूची में खामियों से अभ्यर्थी परेशान हैं। एटा जिले की मेरिट सूची में 99 फीसदी अभ्यर्थियों की जन्म तिथि 12 जून 1987 दर्ज है। पहले पांच स्थानों पर तो अभ्यर्थियों के नाम ही नदारद हैं। अभ्यर्थियों को गलती सुधरवाने के लिए अपना प्रत्यावेदन 15 जुलाई तक संबंधित डायट केंद्रों पर भेजना है। अभ्यर्थियों का कहना है कि उन्होंने कई जिलों में आवेदन कर रखा है, ऐसे में त्रुटि संशोधन कराने के लिए उन्हें काफी पेरशानी का सामना करना पड़ रहा है। उधर, एससीईआरटी निदेशक सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह कहते हैं कि मेरिट सूची में गड़बड़ी कैसे हुई, यह पता लगाना मुश्किल है। फिलहाल अभ्यर्थी प्रत्यावेदन देकर गड़बड़ी सही करवा सकते हैं।
नए प्रारूप को लेकर भी असमंजस ः प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के लिए प्रत्यावेदन का नया प्रारूप जारी किया गया है। अभ्यर्थियों का कहना है कि एक्सेल फॉर्मेट में जारी नए प्रारूप में कुछ और सूचनाएं मांगी जा रही हैं। ऐसे में समझ नहीं आ रहा कि पहले कम सूचनाओं के साथ भेजे गए प्रत्यावेदन फॉर्म स्वीकार होंगे या नहीं। वहीं, एससीईआरटी निदेशक सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह ने प्रारूप में किसी बदलाव से इन्कार करते हुए कहा कि अधिक सूचनाएं अभ्यर्थी के हित के लिए ही मांगी जा रही हैं।
टीईटी प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती ः मेरिट सूची में गलतियों की भरमार
डाकघरों में टीईटी अभ्यर्थियों की भीड़
टीईटी अभ्यर्थियों को ऑनलाइन संशोधन का प्रत्यावेदन भरने के बाद उसकी फोटो कॉपी डाक से या फिर खुद संबंधित डायट पर जमा करना है। कई जिलों में आवेदन करने के कारण अभ्यर्थी अपना प्रत्यावेदन स्पीड पोस्ट से भेज रहे हैं। ऐसे में डाकघरों में अभ्यर्थियों की भारी भीड़ के कारण सात-आठ घंटे बाद उनका नंबर आ रहा है। जीपीओ पर गुरुवार सुबह सवा ग्यारह बजे लाइन में लगने वाले आशीष शुक्ला के अनुसार शाम सात बजे तक उनका नंबर नहीं आया। उनके आगे चार-पांच लोग बचे थे कि काउंटर बंद हो गया। ऐसे में फॉर्म जमा करने के लिए उन्हें दूसरी लाइन में लगना पड़ा और कई घंटे लगने के बाद फॉर्म पोस्ट हो पाए।
News Source Sabhaar : Amar Ujala (11.07.2014)
http://naukri-recruitment-result.blogspot.in/search/label/29334%20Junior%20High%20School%20Science%20Math%20Teacher%20Recruitment
इलाहाबाद : प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में विज्ञान एवं गणित शिक्षकों की भर्ती के लिए दूसरा कट ऑफ जल्द जारी हो रहा है। माना जा रहा है कि कट ऑफ सूची जारी करने के निर्देश इसी हफ्ते जारी हो जाएंगे। इसकी वजह यह है कि इस बार प्रदेश भर में बड़े पैमाने पर सीटें खाली रह गयी हैं।
प्रदेश सरकार उच्च प्राथमिक स्कूलों में विज्ञान-गणित के 29334 शिक्षकों की भर्ती करा रहा है। इसके लिए पिछले दिनों काउंसिलिंग हुई थी, लेकिन काउंसिलिंग में अपेक्षा से काफी कम अभ्यर्थी पहुंचे। हालत यह है कि प्रदेश में विज्ञान के 2272 एवं गणित के 2611 ने काउंसिलिंग कराई। ऐसे में केवल 4883 ही आये। अब बेसिक शिक्षा परिषद सभी जिलों से आंकड़े जुटा रहा है और वह मिलते ही नये कट ऑफ के लिए फरमान जारी हो जाएगा।
इलाहाबाद में दोनों पदों के लिए 338-338 सीटें थी, लेकिन इसके सापेक्ष केवल 153 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई है। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद संजय सिन्हा ने बताया कि दूसरे चरण की काउंसिलिंग में सीटें भरने की उम्मीद है
News Source / Sabhaar : Jagran (Fri, 11 Jul 2014 01:27 AM (IST))
****************
UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest
news join blog , UPTET
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/search?updated-max=2014-07-10T10:01:00-07:00&max-results=50#ixzz377NmV6V3
लखनऊ। पांच दिन बाद गुरुवार को आखिरकार टीईटी शिक्षक भर्ती मेरिट की वेबसाइट खुलनी शुरू हुई। लेकिन मेरिट सूची में खामियों से अभ्यर्थी परेशान हैं। एटा जिले की मेरिट सूची में 99 फीसदी अभ्यर्थियों की जन्म तिथि 12 जून 1987 दर्ज है। पहले पांच स्थानों पर तो अभ्यर्थियों के नाम ही नदारद हैं। अभ्यर्थियों को गलती सुधरवाने के लिए अपना प्रत्यावेदन 15 जुलाई तक संबंधित डायट केंद्रों पर भेजना है। अभ्यर्थियों का कहना है कि उन्होंने कई जिलों में आवेदन कर रखा है, ऐसे में त्रुटि संशोधन कराने के लिए उन्हें काफी पेरशानी का सामना करना पड़ रहा है। उधर, एससीईआरटी निदेशक सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह कहते हैं कि मेरिट सूची में गड़बड़ी कैसे हुई, यह पता लगाना मुश्किल है। फिलहाल अभ्यर्थी प्रत्यावेदन देकर गड़बड़ी सही करवा सकते हैं।
नए प्रारूप को लेकर भी असमंजस ः प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के लिए प्रत्यावेदन का नया प्रारूप जारी किया गया है। अभ्यर्थियों का कहना है कि एक्सेल फॉर्मेट में जारी नए प्रारूप में कुछ और सूचनाएं मांगी जा रही हैं। ऐसे में समझ नहीं आ रहा कि पहले कम सूचनाओं के साथ भेजे गए प्रत्यावेदन फॉर्म स्वीकार होंगे या नहीं। वहीं, एससीईआरटी निदेशक सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह ने प्रारूप में किसी बदलाव से इन्कार करते हुए कहा कि अधिक सूचनाएं अभ्यर्थी के हित के लिए ही मांगी जा रही हैं।
टीईटी प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती ः मेरिट सूची में गलतियों की भरमार
डाकघरों में टीईटी अभ्यर्थियों की भीड़
टीईटी अभ्यर्थियों को ऑनलाइन संशोधन का प्रत्यावेदन भरने के बाद उसकी फोटो कॉपी डाक से या फिर खुद संबंधित डायट पर जमा करना है। कई जिलों में आवेदन करने के कारण अभ्यर्थी अपना प्रत्यावेदन स्पीड पोस्ट से भेज रहे हैं। ऐसे में डाकघरों में अभ्यर्थियों की भारी भीड़ के कारण सात-आठ घंटे बाद उनका नंबर आ रहा है। जीपीओ पर गुरुवार सुबह सवा ग्यारह बजे लाइन में लगने वाले आशीष शुक्ला के अनुसार शाम सात बजे तक उनका नंबर नहीं आया। उनके आगे चार-पांच लोग बचे थे कि काउंटर बंद हो गया। ऐसे में फॉर्म जमा करने के लिए उन्हें दूसरी लाइन में लगना पड़ा और कई घंटे लगने के बाद फॉर्म पोस्ट हो पाए।
News Source Sabhaar : Amar Ujala (11.07.2014)
UPTET विज्ञान-गणित का दूसरा कट ऑफ जल्द
CTET,
29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper
Primary Teacher Recruitment UP, 29334 junior teacher vacancy in up
latest news, UPTET, http://naukri-recruitment-result.blogspot.in/search/label/29334%20Junior%20High%20School%20Science%20Math%20Teacher%20Recruitment
इलाहाबाद : प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में विज्ञान एवं गणित शिक्षकों की भर्ती के लिए दूसरा कट ऑफ जल्द जारी हो रहा है। माना जा रहा है कि कट ऑफ सूची जारी करने के निर्देश इसी हफ्ते जारी हो जाएंगे। इसकी वजह यह है कि इस बार प्रदेश भर में बड़े पैमाने पर सीटें खाली रह गयी हैं।
प्रदेश सरकार उच्च प्राथमिक स्कूलों में विज्ञान-गणित के 29334 शिक्षकों की भर्ती करा रहा है। इसके लिए पिछले दिनों काउंसिलिंग हुई थी, लेकिन काउंसिलिंग में अपेक्षा से काफी कम अभ्यर्थी पहुंचे। हालत यह है कि प्रदेश में विज्ञान के 2272 एवं गणित के 2611 ने काउंसिलिंग कराई। ऐसे में केवल 4883 ही आये। अब बेसिक शिक्षा परिषद सभी जिलों से आंकड़े जुटा रहा है और वह मिलते ही नये कट ऑफ के लिए फरमान जारी हो जाएगा।
इलाहाबाद में दोनों पदों के लिए 338-338 सीटें थी, लेकिन इसके सापेक्ष केवल 153 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई है। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद संजय सिन्हा ने बताया कि दूसरे चरण की काउंसिलिंग में सीटें भरने की उम्मीद है
News Source / Sabhaar : Jagran (Fri, 11 Jul 2014 01:27 AM (IST))
****************
UPTET, 72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825
Teacher as per Supreme Court Order
UPTET PASS GIRL CANDIDATE can JOIN THIS GROUP : https://www.facebook.com/groups/uptetgirlsgroup/
UPTET PASS CANDIDATE can JOIN this GROUP :https://www.facebook.com/groups/uptetteachersgroup
29334 Junior High School Teacher Aspirant Group : https://www.facebook.com/groups/uptetjnrteacher
UPTET PASS GIRL CANDIDATE can JOIN THIS GROUP : https://www.facebook.com/groups/uptetgirlsgroup/
UPTET PASS CANDIDATE can JOIN this GROUP :https://www.facebook.com/groups/uptetteachersgroup
29334 Junior High School Teacher Aspirant Group : https://www.facebook.com/groups/uptetjnrteacher
No comments:
Post a Comment
To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.