Friday, February 3, 2012

UPTET Merrut - Upper Primary TET Certificate/ Marksheet Distribution Starts from 10 th Feb 2012


टीईटी प्रमाण पत्र के लिए बार-बार चक्कर

(UPTET Merrut : Candidates have Come again & again to take their TET Marksheet / Certificate)

UPTET Merrut - Upper Primary TET Certificate Distribution Starts from 10 th Feb 2012
I felt,
Candidates can authorise / Anumati ( Write a letter for collection of TET Marksheet, with their Sign and Attest the Sign Who Collect their TET Marksheet , Xerox of Photo ID Proofs along with Photo ID)
to their Parents / Relatives for Collection of TET Certificate.

See News -
मेरठ : राजकीय इंटर कालेज मेरठ से दो फरवरी तक टीईटी प्राइमरी के प्रमाण पत्र बांटे गए। प्राइमरी के 28 हजार प्रमाण पत्रों में से अभी भी बहुत से अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र नहीं मिल पाए हैं। टीईटी में प्राइमरी और अपर प्राइमरी दोनों परीक्षा देने वाले बहुत से अभ्यर्थियों को दो बार प्रमाण पत्र के लिए चक्कर लगाना पड़ेगा। गुरुवार को प्राइमरी के प्रमाणपत्र बांटने की अंतिम तिथि थी। प्रमाणपत्र लेने के लिए कई अभ्यर्थियों के संबंधी पहुंचे। उनके पास अभ्यर्थी की ओर से कोई अनुमति पत्र न होने की वजह से प्रमाण पत्र नहंी मिल पाया।
राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य वीके ंिसह ने बताया कि 10 फरवरी से टीईटी अपर प्राइमरी के प्रमाण पत्र बांटे जाएंगे। प्राइमरी के प्रमाण पत्र अब कालेज से नहंी बांटे जाएंगे। उन्हें संयुक्त शिक्षा निदेशक (जेडी) कार्यालय भेज दिया जाएगा। अपर प्राइमरी के करीब 24 हजार प्रमाण पत्र बांटे जाने हैं
रजिस्टरी पत्र जमा करें पते पर भेज देंगे प्रमाण पत्र -
जेडी मंजू ंिसह ने बताया कि प्राइमरी के बचे प्रमाणपत्र को कैसे भेजा जाना है, इसके विषय में माध्यमिक शिक्षा परिषद से पूछा जाएगा। फिलहाल यदि किसी को प्रमाण पत्र नहीं मिल पाया है तो वह अपना नाम पता लिखा लिफाफा रजिस्ट्री टिकट लगाकर कार्यालय में जमा कर दें, उस पते पर प्रमाण पत्र भेज दिया जाएगा।
News : Jagran ( 3.1.12)

UPTET : TET Passed Candidates Burn Mannequin of Akhilesh Yadav, SP


टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने अखिलेश का पुतला फूंका
(UPTET : TET Passed Candidates Burn Mannequin  of Akhilesh  Yadav, SP)


बलिया। सपा प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव के टीईटी परीक्षा को निरस्त करने के बयान से छात्रों में आक्रोश है। छात्रों ने उनके इस बयान की तीव्र निंदा की है। इसके साथ ही अखिलेश यादव को बयान सुधारने की बात कही है। जारी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को टीईटी प्राप्तांकों के आधार पर करने की मांग की है। इसके पूर्व छात्रों ने टीडी कालेज चौराहे पर सपा प्रदेश अध्यक्ष का पुतला फूंककर विरोध किया। इसके उपरांत टीडी कालेज के मैदान में बैठकर कर उनको राजनीति का कच्चा खिलाड़ी कहा।
बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि क्या हमारे बीच वोट मांगने वाले नेताओं को ‘टीईटी की अनिवार्यता’ संबंधित कानून की बात पता नहीं है? जब शिक्षक बनने के लिए छात्र टीईटी परीक्षा अपने मेहनत से पास करता है तो उसको रद्द करने वाला बयान छात्रों की योग्यता मेहनत, धन तथा भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाला है। टीईटी परीक्षा का विरोध करने वाले नेता तथा उनकी पार्टी का छात्र पुरजोर विरोध करेंगे। इस संबंध में व्यापक आंदोलन करने का निर्णय लिया जाएगा।

Thursday, February 2, 2012

NAVODAYA VIDYALAYA Exam Date 26th February, 2012 Instead of 19th February 2012.


Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govenment Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com/
NAVODAYA VIDYALAYA SAMITHI
A-28, KAILSAH COLONY, NEW DELHI - 11048

POSTPONEMENT OF THE WRITTEN EXAMINATION FOR THE RECRUITMENT TO THE POSTS OF PGTs

As per the advertisement published in Employment News, 10-16 December 2011, the written examination for Recruitment to the post of PGTs was scheduled to be held on 19th February 2012.
Due to certain administrative reasons , the written examination will now be held in all notified centers on 26th February, 2012 Instead of 19th February 2012.
All Concerned are requested to note this change of date of written examination.
See Notification on Website - http://navodaya.nic.in/RecruitmentPGT2012/Postponment.htm

UPTET Allahabad Highcourt : TET for BTC/SBTC Required or Not


UPTET Allahabad Highcourt : TET for BTC/SBTC Required or Not


This is an UNCERTIFIED copy for information/reference. For authentic copy please refer to certified copy only.
HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD ?Chief Justice's Court

Case :- SPECIAL APPEAL No. - 2366 of 2011

Petitioner :- Prabhakar Singh And Others
Respondent :- State Of U.P. And Others
Petitioner Counsel :- Siddharth Khare,Ashok Khare
Respondent Counsel :- C.S.C.,R.A. Akhtar

Hon'ble Syed Rafat Alam,Chief Justice
Hon'ble Ran Vijai Singh,J.
Counter affidavit filed today on behalf of N.C.T.E, is taken on record.
Sri Kushwaha, learned Standing Counsel appearing on behalf of the State respondents states that counter affidavit has been filed in Special Appeal No. 2366 of 2011 and the same would be relied upon in other connected appeals also. He threfore undertakes to provide copy of the counter affidavit to the counsel appearing in the other appeals within two days. Rejoinder affidavit, if any, may be filed within one week thereafter.
The matter shall appear on 14th February, 2012 as part heard.
Order Date :- 1.2.2012
Pratima
(Ran Vijai Singh, J.) (S.R.Alam,C.J.)

See Case here - http://elegalix.allahabadhighcourt.in/elegalix/WebShowJudgment.do?judgmentID=1663727

UPTET Allahabad Highcourt : PRT Recruitment Stay Extended , Next Hearing on 10th Feb 2012

UPTET Allahabad Highcourt : PRT Recruitment of TET passed Candidates Stay Extended , Next Hearing  on 10th Feb 2012


HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD ?Court No. - 33

Case :- WRIT - A No. - 76039 of 2011

Petitioner :- Yadav Kapildev Lal Bahadur
Respondent :- State Of U.P. & Others
Petitioner Counsel :- Alok Kumar Yadav,Rajesh Yadav
Respondent Counsel :- C.S.C.,K.S. Kushwaha

Hon'ble Sudhir Agarwal,J.
Counter affidavit filed by learned Standing Counsel today in the Court is taken on record.
As prayed, list on 10.02.2012. In the meantime, petitioner may file rejoinder affidavit.
Interim order, already granted, shall continue till then
.
Order Date :- 1.2.2012
KA

See Case - http://elegalix.allahabadhighcourt.in/elegalix/WebShowJudgment.do?judgmentID=1663652

UPTET : TET / B. Ed. Candidates Start Agitation , Saying Boycott Elections in UP


टीईटी: बीएड अभ्यर्थियों ने खोला मोर्चा
(UPTET : TET / B. Ed. Candidates Start Agitation , Saying Boycott Elections in UP)

आगरा, जागरण संवाददाता: बेसिक स्कूलों में शिक्षक बनने की उम्मीद धूमिल होने से बीएड डिग्रीधारकों ने आंदोलन की तैयारी शुरू कर दी है। बुधवार को जीआइसी में टीईटी प्रमाणपत्र लेने आए युवाओं ने मतदान बहिष्कार की चेतावनी दी है। शासन की ओर से शिक्षकों की भर्ती की समय सीमा 31 जनवरी करने के प्रस्ताव को राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने खारिज कर दिया है, जबकि टीईटी का रिजल्ट अब आया है। यही नहीं प्राइमरी स्कूलों में भर्ती की प्रक्रिया भी आगे बढ़ गयी है, जिससे बीएड वाले इसमें शिक्षक नहीं बन सकेंगे। बुधवार को जीआइसी में शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्रमाणपत्र लेने आए अभ्यर्थी यह जानकारी मिलने के बाद भड़क उठे। उन्होंने सवाल उठाया कि अब इस प्रमाणपत्र की क्या उपयोगिता है। अभ्यर्थी उदयवीर ने कहा कि शासन ने लापरवाही दिखाते हुए तय समयसीमा में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया ही शुरू नहीं की। अभ्यर्थियों ने एक स्वर में मतदान के बहिष्कार की भी घोषणा की। साथ ही शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में शामिल न किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी। वहां मौजूद सुरेश ने मामले में कोर्ट की शरण लेने की भी बात कही।
News : Jagran (2.1.12)

UPTET : B. Ed. Berojgar Sangh Angry for Delay in PRT Recruitment in UP

बीएड बेरोजगार संघ में आक्रोश

(UPTET : B. Ed. Berojgar Sangh Angry for Delay in PRT Recruitment in UP)

छिबरामऊ, जागरण प्रतिनिधि : शिक्षकों की भर्ती के लिये निर्धारित समय सीमा समाप्त हो जाने के बाद एनसीटीई ने प्रदेश सरकार द्वारा मांगी गई अनुमति को निरस्त कर दिया जिससे अब शिक्षकों की भर्ती लटक गई है। बीएड बेरोजगारों की बैठक में बसपा सरकार के खिलाफ आक्रोश दिखाई दिया।
विशुनगढ़ रोड पर हुई बैठक में मनोज कुमार यादव ने कहा कि बीएड डिग्री धारकों को शिक्षक न बन पाने में राज्य सरकार मुख्य रूप से दोषी है। एनसीटीई ने 23 अगस्त 2010 को अधिसूचना जारी कर बीएड डिग्री धारकों को सीधे शिक्षकों की नियुक्ति करने की अनुमति दी थी। जिसे राज्य सरकार टालने की कोशिश करती रही। बाद में चुनावी लाभ लेने के लिये बसपा सरकार ने यह भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दीएनसीटीई ने 1 जनवरी को अंतिम तारीख निर्धारित की थी। अमोल दीक्षित ने कहा कि राज्य सरकार ने कहा था कि 31 जनवरी तक भर्ती प्रक्रिया पूरी हो जायेगी। एनसीटीई ने 31 जनवरी को अनुमति देने से इंकार कर दिया फिर उसे यह सूचना 2 जनवरी को ही दे देनी चाहिये थी। इससे साबित होता है कि यह भर्ती चुनाव से संबंधित थी। ओमेंद्र यादव ने कहा कि एकजुट होकर सभी इस बारे में निर्णय लें। बैठक में देवकीनंदन मिश्रा, रामेंद्र शर्मा, मीना शर्मा, इंद्रेश यादव, राहुल वर्मा, राहुल अवस्थी, राजीव मिश्रा, मोनू शुक्ला व जयकृष्ण दीक्षित मौजूद रहे।
News : Jagran (1.2.12)

UPTET : TET Exam Shall be Cancelled , IF SP Government comes in POWER in UP


सपा की सरकार बनी तो टीईटी होगा निरस्त: अखिलेश
(UPTET : TET Exam Shall be Cancelled , IF SP Government comes in POWER in UP)
कुशीनगर (ब्यूरो)। सपा के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार को कुशीनगर जिले के तूफानी दौरे पर थे। तमकुहीराज, फाजिलनगर, हाटा, रामकोला, पडरौना और कुशीनगर विधानसभा में उन्होंने चुनावी जनसभाआें को संबोधित किया। सपा अध्यक्ष ने कहा कि उनकी सरकार बनी तो टीईटी निरस्त कर दिया जाएगा। इसके साथ ही जिन 16 जातियों का बसपा ने अनुसूचित जाति का दर्जा समाप्त कर दिया था, उनको फिर अनुसूचित जाति में शामिल किया जाएगा। साइकिल का दाम घटाया जाएगा और 65 वर्ष से ऊपर के किसानों को पेंशन दी जाएगी।
बुधवार को जनसभाओं की शुरुआत अखिलेश यादव ने तमकुहीराज विधानसभा क्षेत्र से की। उन्होंने कहा कि सपा की सरकार बनने के बाद बीएड डिग्रीधारकों को अध्यापक बनने के लिए पुन: परीक्षा नहीं देनी पडे़गी। टीईटी समाप्त कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में साइकिल का एक भी कारखाना नहीं है। समाजवादी पार्टी चीनी मिलों की स्थापना के साथ साइकिल के कारखानों की भी स्थापना कराएगी। साइकिल के दाम कम होंगे। किसानों को बिजली और पानी मुफ्त मुहैया कराएंगे।
News : Amar Ujala (2.2.2012)

UPTET : BTC/SBTC/Vishist BTC Candidates Demand to Waive from TET Exam - Next Hearing on 14th Feb 2012


विशेष अपील पर सुनवाई 14 फरवरी को
(UPTET : BTC/SBTC/Vishist BTC Candidates Demand to Waive from TET Exam - Next Hearing on 14th Feb 2012)
 
इलाहाबाद। विशिष्ट बीटीसी और बीटीसी 2004 सहित सैकड़ों अभ्यर्थियों द्वारा टीईटी परीक्षा के खिलाफ दाखिल विशेष अपील पर अब 14 फरवरी को सुनवाई होगी। टीईटी की बाध्यता से मुक्त रखने और टीईटी में शामिल करने की मांग को लेकर इन अभ्यर्थियों की याचिका एकल पीठ द्वारा खारिज की जा चुकी है। इस पर इन सभी ने विशेष अपील दाखिल की है। याचिका पर मुख्य न्यायाधीश एसआर आलम और न्यायमूर्ति रणविजय सिंह की खंडपीठ सुनवाई कर रही है
News : Amar Ujala ( 2.2.12)

UPTET : Next hearing for Stay on PRT Recruitment is on 10th Feb 2012, For BTC/SBTC on 14th Feb 2012


सहायक अध्यापकों की भर्ती मामले में सुनवाई दस को

(UPTET : Next hearing for Stay on PRT Recruitment is on 10th Feb 2012, For BTC/SBTC on 14th Feb 2012)

इलाहाबाद : इलाहाबाद हाईकोर्ट में शिक्षक पात्रता परीक्षा- टीईटी के सफल अभ्यर्थियों के लिए जारी सहायक अध्यापकों के भर्ती के विज्ञापन को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई अब दस फरवरी को होगी। न्यायालय ने स्थगन आदेश की अवधि को बढ़ा दिया है। आज अदालत में राज्य सरकार की ओर से जवाब दाखिल किया गया।
यह आदेश न्यायमूर्ति सुधीर अग्रवाल ने यादव कपिलदेव की याचिका पर दिया है। याचिका में कहा गया कि विज्ञापन जारी करने वाले अधिकारी को विज्ञापन जारी करने का अधिकार नहीं है।
वहीं दूसरी तरफ विशिष्ट बीटीसी वर्ष 2004 और अन्य बीटीसी अभ्यर्थियों द्वारा दाखिल विशेष अपील पर अब सुनवाई 14 फरवरी 12 को होगी। इस मामले की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश एसआर आलम व न्यायमूर्ति रणविजय सिंह की अदालत में हो रही है
News : Jagran (2.2.2012)

Wednesday, February 1, 2012

UPTET Gorakhpur News : TET Marksheet distribution shall be after Election / 11th Feb 2012


चुनाव बाद बटेंगी टीईटी की मार्कशीट
(UPTET Gorakhpur News  : TET Marksheet distribution shall be after Election / 11th Feb 2012)
 
गोरखपुर। टीईटी की मार्कशीट चुनाव बाद बटेंगी। अंकपत्र पहुंचने के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित कर दी है। संयुक्त शिक्षा निदेशक को मामले की जिम्मेदारी मिली है। शहर के चार स्कूलों से अंकपत्र का वितरण होगा। स्कूलों को सूचना दे दी गई है। जिला प्रशासन द्वारा तिथि तय करते ही वितरण शुरू हो जाएगा। मंडल के 30 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने टीईटी पास किया है।

UPTET Bareli News : Parents can Collect their Ward's TET Marksheet / Certificate from GIC


बरेली -  टीईटी प्रमाणपत्रों के वितरण में सुधार
(UPTET Bareli News : Parents can Collect their Ward's TET Marksheet / Certificate from GIC)
 
See News :
 
बरेली। राजकीय इंटर कॉलेज में टीईटी प्रमाणपत्रों के वितरण की व्यवस्था में मंगलवार को काफी कुछ सुधार हुआ। दूसरे कॉलेजों से भी स्टाफ बुलाकर काउंटर्स की संख्या बढ़ाई गई। अभ्यर्थियों को बिना किसी रुकावट के प्रमाणपत्र मिले। इतना ही नहीं सह जिला विद्यालय निरीक्षक एनडी वर्मा भी व्यवस्था देखने के लिए जीआईसी पहुंचे।
बरेली मंडल के एकलौते टीईटी प्रमाणपत्र वितरण के सेंटर पर अभ्यर्थियों ने सोमवार को जीआईसी में जमकर हंगामा किया था। कॉलेज में विकलांगों के लिए अलग से काउंटर बनाने के साथ ही काउंटर्स की संख्या 12 कर दी गई है। डीआईओएस ने दूसरे विद्यालयों के कुछ शिक्षकों को भी जीआईसी भेजा है। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बरेली, जीजीआईसी अगरास, जीजीआईसी बहेड़ी, जीजीआईसी नवाबगंज के शिक्षक जीआईसी पहुंच गए। इससे कुल स्टाफ बढ़कर अब लगभग 50 शिक्षकों का हो गया। इसकी वजह से अभ्यर्थियों को बिना किसी भीड़भाड़ और हंगामे के प्रमाणपत्र मिल गए।
अभिभावकों को पहचान पत्र और प्रार्थना पत्र लेने के बाद अभ्यर्थी का प्रमाणपत्र दिया गया।

UPTET : B. Ed. Degree holders dream to become Primary Teacher is Broken


बीएड डिग्रीवालों के शिक्षक बनने का सपना टूटा
(UPTET : B. Ed. Degree holders dream to become Primary Teacher is Broken)
 
एनसीटीई ने समय सीमा बढ़ाने से किया इनकार
(NCTE denied to Extend Time Limit)
 
अमर उजाला ब्यूरो
लखनऊ। राज्य सरकार के अधिकारियों की लापरवाही बीएड डिग्रीधारकों पर भारी पड़ी है। उनका प्राइमरी स्कूलों में सीधे शिक्षक बनने का सपना पूरा नहीं हो पाएगा। शिक्षकों की भर्ती के लिए 1 जनवरी से समय सीमा बढ़ाकर 31 जनवरी करने संबंधी राज्य सरकार के प्रस्ताव को राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने खारिज कर दिया है। इस संबंध में एनसीटीई के अंडर सेकटरी एसके चौहान ने साफ कहा है कि शिक्षकों की भर्ती के लिए राज्यों को पूरा समय दिया गया। इस अवधि के बाद समय सीमा बढ़ाने का सवाल ही नहीं उठता है।
 
शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू होने के बाद एनसीटीई ने 31 अगस्त 2010 को अधिसूचना जारी कर राज्यों को प्राइमरी स्कूलों में बीएड डिग्रीधारकों को सीधे शिक्षक रखने की अनुमति दी थी। इसके लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) अनिवार्य की गई। एनसीटीई ने राज्यों को सीधी भर्ती के लिए 1 जनवरी 2012 तक का समय दिया था। यूपी में पहले टीईटी कराने को लेकर दुविधा रही। राज्य सरकार के कुछ वरिष्ठ अधिकारी टीईटी कराने के पक्ष में नहीं थे। टीईटी से छूट के लिए एनसीटीई से अनुमति भी मांगी गई। वहां से छूट न मिलने पर अधिकारी बड़ी मुश्किल से टीईटी कराने को तैयार तो हुए, लेकिन इसमें पात्रता के स्थान पर अर्हता परीक्षा कर दिया गया।
टीईटी परिणाम आने के बाद 72825 शिक्षक की भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए। आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को पांच जिलों का विकल्प दिया गया। कुछ अभ्यर्थियों ने इसे हाईकोर्ट ने चुनौती देकर सभी जिलों में आवेदन करने की मांग की।
News : Amar Ujala ( 1.2.12)

UPTET : Now Objections for TET Certificate Corrections


अब टीईटी सर्टिफिकेट में संशोधनों का झाम

(UPTET : Now Objections for TET Certificate Corrections)

वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा परिषद की दुश्वारिया कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पहले शिक्षक पात्रता परीक्षा को लेकर आपत्तियों और संशोधनों में किरकिरी होने के बाद अब यूपी बोर्ड दफ्तर पर शिक्षक पात्रता परीक्षा के सर्टिफिकेट में संशोधनों को लेकर अभ्यर्थी पहुंचने लगे हैं। मंगलवार भी संशोधन को लेकर अभ्यर्थियों ने बोर्ड दफ्तर में आवेदन किया है।
माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा 13 नवंबर को ली गई शिक्षक पात्रता परीक्षा के सर्टिफिकेट का 24 जनवरी से वितरण होने लगा। सैकड़ों अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट में गड़बड़ियां हैं। किसी का नाम, किसी का वर्ग तो किसी की जन्मतिथि अंकित हो गई है। ऐसे में अभ्यर्थियों का बोर्ड दफ्तर पर जमावड़ा होने लगा है। बोर्ड सूत्रों का कहना है कि सबसे बड़ी समस्या यह है कि बोर्ड के कर्मचारी और अधिकारी इस समय मार्च में शुरू हो रही बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी में लगे हैं। ऐसे में टीईटी सर्टिफिकेट के विवरण में संशोधनों के आवेदन पत्र उनकी मुश्किलें ही बढ़ाएंगे।
News : Jagran (31.1.12)

UPTET Gorakhpur : TET Marksheet/Certificate Distribution Date not yet Finalized


तो चुनाव बाद बटेंगे टीईटी के अंक पत्र

(UPTET Gorakhpur : TET Marksheet/Certificate Distribution Date not yet Finalized)

टीईटी के अंक पत्रों के वितरण के लिए विभागीय विचार- विमर्श चल रहा है। पर, विधान सभा चुनाव को देखते हुए इसका वितरण 11 फरवरी के पहले संभव नहीं लग रहा। ऐसे में अंक पत्र कब से और कहां से वितरित किए जाएंगे, इसकी घोषणा एक- दो दिन में ही कर दी जाएगी।
प्रताप सिंह बघेल, संयुक्त शिक्षा निदेशक- सप्तम मंडल

गोरखपुर : शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के अभ्यर्थियों की उलझने आज भी बरकरार हैं। कई बार के संशोधन के बाद अंक पत्र जारी तो हुआ पर वह अभी तक परीक्षार्थियों के हाथों में नहीं पहुंच सका है। अब तो अंक पत्रों का वितरण चुनाव बाद ही होगा। चुनाव को देखते हुए शिक्षा विभाग ने भी अपने हाथ खड़े कर लिए हैं।

Tuesday, January 31, 2012

CTET Paper -II (Social Science) Answer Key Solved Paper for Exam on 29.01.2012

CTET (Central Teacher Eligibility Test) Solved for Exam held on  29 January 2012 Question Paper -II (Social Science)
Answer Key
CTET January 2012 Question Paper -II
(Social Science)


31 Which of the following combinations of kingdoms was engaged in tripartite struggle?
(1) Pala, Chola, Gurjar-Pratihara
(2) Chola, Rashtrakuta, Pala
(3) Pala, Pallava, Rashtrakuta
(4) Rashtrakuta, Pala, Gurjar-Pratihara (answer)

32 Who of the following was impeached by the British Parliament?
(1) Cornwallis
(2) Charles Clive
(3) Warren Hastings (answer)
(4) T.B. Macaulay

33 Which of the following three universities were established in the year 1857 by the British Government?
(1) Calcutta, Bombay and Delhi
(2) Calcutta, Madras and Bombay (answer)

(3) Calcutta, Madras and Banaras
(4) Calcutta, Bombay and Panjab
34 Chera chieftains ruled in twelfth century in the area presently lying in
(1) Punjab/Haryana
(2) Chhattisgarh / Madhya Pradesh (answer)
(3) Jharkhand / Bihar
(4) Uttrakhand /Uttar Pradesh

CTET Paper -II (English – II ) Answer Key Solved Paper for Exam on 29.01.2012

CTET (Central Teacher Eligibility Test) Solved for Exam held on  29 January 2012 Question Paper -II (English – II )
Answer Key

Paper II (Upper Primary Level)

121 Comprehensive Evaluation refers to assessment of
(1) co-curricular activities
(2) academic subjects
(3) both scholastic and co-scholastic areas (answer)(4) summative assessment tests
122 A mixed ability group is heterogeneous in(1) economic status
(2) gender and age
(3) social strata
(4) knowledge and skill (answer)
123 Teachers should not give corporal punishment to learners because
(1) it makes parents very angry (answer)

(2) it is risky
(3) it creates stress and fear in learners
(4) it is only an emotional release for the teachers

UPTET : TET Utteern Sangarsh Morcha warn for Andolan / Movement


टीईटी उत्तीण एकता संघर्ष मोर्चा ने  दी आंदोलन की चेतावनी
(UPTET : TET Utteern Sangarsh Morcha  warn for Andolan / Movement)
 
टीईटी उत्तीण एकता संघर्ष मोर्चा ने आजाद पार्क में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने अध्यापकों की चयन प्रक्रिया तेज करने की मांग की।
इलाहाबाद। टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को चेताया है कि यदि प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति की चयन प्रक्रिया को धीमी करने की कोशिश की गई तो वह आंदोलन को बाध्य होंगे। संघर्ष मोर्चा ने सोमवार को आजाद पार्क में बैठक करके मांग की है कि टीईटी मेरिट के आधार पर यदि चयन प्रक्रिया शुरू नहीं की गई तो अभ्यर्थी लखनऊ पहुंचकर आंदोलन तेज करने के साथ सामूहिक आत्मदाह करने को बाध्य होंगे।

CTET(Central Teacher Eligibility Test) Solved Paper- II (Upper Primary Level) Exam held on 29 January 2012 Question Paper -II (Child Development),


Latest Updated Exam / Guess Papers - http://syllabus123.blogspot.com/

CTET(Central Teacher Eligibility Test) Solved Paper- II (Upper Primary Level) ,
 Exam held on 29  January 2012 Question Paper -II (Child Development)


1 When a teacher involves a visually challenge learner in group activities with the other learners of the class, she is
(1) acting according to the spirit of inclusive education (Answer)(2) helping all the learners to develop sympathy towards the visually challenged learner
(3) likely to increase the stress on the visually challenged learner
(4) creating barriers to learning for the class

2 A teacher uses audio-visual aids and physical activities in her teaching because they(1) facilitate effective assessment
(2) provide a diversion to learners
(3) utilize maximum number of senses to enhance learning (Answer)
(4) provide relief to the teacher
3 A teacher engages her learners in a number of group activities such as group discussions, group projects, etc. the learning dimension it highlights is
(1) learning through recreation
(2) language-guided learning
(3) competition-based learning
(4) learning as a social activity (Answer)

4 Science and Art exhibitions, music and dance shows and bringing out school magazines, are meant to
(1) train students for various professions
(2) establish a name for the school
(3) satisfy the parents
(4) provide a creative channel for learners (Answer)

UPTET News : TET Exam form of rupees 500, But MLA application form is Free of Cost


नौकरी फार्म 500 का, विधायकी का आवेदन फ्री में

(UPTET News : TET Exam form of rupees 500, But MLA application form is Free of Cost)

मेरठ: शिक्षक बनने के लिए राज्य स्तरीय टीईटी परीक्षा व पुलिस भर्ती में पढ़े लिखे बेरोजगारों ने प्रति फार्म 500 रूपये खर्च किए। लिपिक से लेकर चपरासी की भर्ती पर भी उन्होंने इतना ही पैसा खर्च किया, पर उप्र विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए दावेदारों को फार्म फ्री में मिल रहा है। अभी तक मेरठ की सात विस क्षेत्रों के लिए 100 से अधिक दावेदार यह फार्म प्राप्त कर चुके हैं।
हर प्रतियोगी परीक्षा के लिए शैक्षणिक योग्यता, उम्र, अनुभव अनिवार्य होता है पर विस चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी की आयु के अलावा कोई अनिवार्यता नही है। न्यूनतम आयु 25 साल है पर अधिकतम का कोई पैमाना नहीं है। शैक्षणिक योग्यता या अनुभव चुनाव लड़ने के लिए जरूरी नही है।

UPTET Saharanpur News : UP Edu. Dept. emploees become hostage due to Non-issuance of TET Marksheets / Certificates


टीईटी के प्रमाण-पत्र नहीं मिलने से कर्मियों को बंधक बनाया

(UPTET Saharanpur News : UP Edu. Dept. emploees become hostage due to Non-issuance of TET Marksheets / Certificates)

No Last Date Decided to Issue TET Certificate
सहारनपुर। टीईटी अभ्यर्थियों ने प्रमाण-पत्र नहीं मिलने से नाराज होकर कर्मचारियों को बंधक बनाकर हंगामा किया। पुलिस फोर्स ने वहां पहुंचकर भीड़ को बमुश्किल काबू किया। जेडी आफिस ने बाद में साफ किया कि प्रमाण-पत्र वितरण की अंतिम तिथि अभी तय नहीं है। कार्य दिवसों में इनका वितरण जारी रहेगा
चकराता रोड स्थित संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय पर सोमवार सुबह से ही टीईटी प्रमाण-पत्र लेने के लिए अभ्यर्थियों का हुजूम पहुंच गया। मुजफ्फरनगर से हजारों अभ्यर्थी यहां पहुंचे थे। कार्यालय द्वारा प्रमाण-पत्र लेने के लिए प्रात: 10.30 से सायं 4.30 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। प्रभारी एसके अग्रवाल के मुताबिक आठ काउंटरों से 20 शिक्षकों-कर्मचारियों द्वारा प्रमाण-पत्रों का वितरण कराया जा रहा है। उधर, सायं पांच बजे के बाद कर्मचारियों द्वारा वितरण बंद करना शुरू किया तो वहां मौजूद अभ्यर्थी हंगामे पर उतर आए। उन्होंने नारेबाजी करते हुए वितरण केन्द्र के शटर को बंद कर दिया। कर्मचारियों ने जब शटर खोलने का प्रयास किया तो नौबत टकराव तक जा पहुंची। करीब एक घटे तक कर्मचारी बंधक रहे। अनहोनी की आशंका से त्रस्त कर्मचारियों ने पुलिस कंट्रोल रूम को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने बमुश्किल भीड़ को लाठियां फटकार कर काबू करके कर्मचारियों को मुक्त कराया। बताते चलें कि जेडी कार्यालय द्वारा 19 जनवरी को ही पुलिस फोर्स की मांग की जा चुकी थी, लेकिन उसके बाद अभी तक यहां पुलिस फोर्स नहीं लगाया गया। कर्मचारियों के मुताबिक करीब तीन हजार प्रमाणपत्र वितरित किए गए हैं।

कोई अंतिम तिथि नहीं

UPTET Agra News : Parents/Relatives were unable to collect Candidate's TET Certificate / Marksheet


टीईटी: परिजनों को नहीं मिले प्रमाणपत्र

(UPTET Agra News : Parents/Relatives were unable to collect Candidate's TET Certificate / Marksheet)

आगरा: शिक्षक पात्रता परीक्षा में पास हुए बेटे, बेटी या बहू के प्रमाणपत्र परिजनों को नहीं मिल रहे। शासन की सख्ती से सोमवार को सैकड़ों परिजनों को निराश होकर लौटना पड़ा।
राजकीय इंटर कॉलेज पंचकुइयां में टीईटी प्रमाणपत्रों का वितरण सोमवार से फिर शुरू हुआ। प्रमाणपत्र लेने आ रहे लोगों में अभ्यर्थियों से ज्यादा परिजन दिखे। कोई बाहर नौकरी करने वाले बेटे का सर्टिफिकेट लेने आया था तो कोई बहू का। लेकिन कर्मचारियों ने ऐसे परिजनों को बैरंग लौटा दिया। बोले, रजिस्टर में परीक्षार्थी के हस्ताक्षर होंगे, उन्हें भेजें। बाहरी जिलों से आए कई व्यक्ति तो विभाग की ओर से सूचना न मिलने से परेशान रहे। गौरतलब है, विभाग ने रोलनंबर के हिसाब से प्रमाणपत्रों का वितरण कराने के निर्देश दिए हैं, पर मैनपुरी, फीरोजाबाद, मथुरा में रहने वालों तक यह सूचना नहीं पहुंच पाई डीआइओएस मनोज गिरि ने बताया, अभ्यर्थी को खुद आकर प्रमाणपत्र लेना है। परिजनों को नहीं दिए जाएंगे। जिनके पास प्रवेशपत्र या पहचान पत्र नहीं है, ऐसे केस अंतिम तिथियों में निपटाए जाएंगे। प्रमाणपत्रों का वितरण 11 तक होगा।
News : Jagran (30.1.12)

UPTET : Recruitment of Teacher in UP should be based on TET Merit and start at the earliest


टीईटी की मेरिट के आधार पर जल्द हो शिक्षक भर्ती
(UPTET : Recruitment of Teacher in UP should be based on TET Merit and start at the earliest)
 
वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा ( टीईटी) सफल अभ्यर्थियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। टीईटी उत्तीर्ण एकता संघर्ष मोर्चा के बैनर तले अभ्यर्थियों ने सरकार पर सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया जानबूझकर लटकाने का आरोप लगाया और सरकार के खिलाफ विधानसभा चुनाव में प्रचार करने की घोषणा की। अभ्यर्थियों ने कहा कि यदि सरकार रुकी भर्ती प्रक्रिया जल्द ही नहीं शुरू करती हो लखनऊ कूच किया जाएगा और विधानसभा के सामने सामूहिक आत्मदाह किया जाएगा। अभ्यर्थियों ने सरकार की गलत नीतियों की आलोचना की। इस विषय पर आगे की रणनीति पर चर्चा के लिए अभ्यर्थियों ने सोमवार को चंद्रशेखर आजाद पार्क में एक बैठक आयोजित की। बैठक में प्रमुख रूप से विवेकानंद, सत्य प्रकाश पांडेय, सुरेशमणि त्रिपाठी, संजीव मिश्रा, अनिल पांडेय, अभिषेक, रामपूजन, फरहान, सुल्तान, संजय, दीनदयाल, प्रियंका, शिल्पी व आलोक पांडेय आदि मौजूद रहे।
News : Jagran (31.1.12)

Monday, January 30, 2012

CTET January 2012 Question Paper (Solved)

Latest Updated Exam / Guess Papers - http://syllabus123.blogspot.com/

CTET January 2012 Question Paper (Solved)
Child Development

1 When a child ‘fails’, it means -(1) the child has not memorized the answers properly
(2) the child should have taken private tuition
(3) the system has failed (Answer)
(4) the child is not fit for studies

2 The emphasis from teaching to learning can be shifted by
(1) adopting child-centered (Answer)

(2) encouraging rote learning
(3) adopting frontal teaching
(4) focusing on examination results

3 The most effective method to teach the concept of germi
(1) to make the students plant seeds and observe stages of germination (Answer)
(2) to draw pictures on the black
(3) to show pictures of seed growth
(4) to give detailed explanations

4 Inclusive Education
(1) celebrates diversity in the classroom (Answer)
(2) encourages strict admission procedures
(3) includes indoctrination of facts
(4) includes teachers from marginalized groups
----------
5 Which of the following is an objective question?(1) Short answer question
(2) Open ended question
(3) True or False (answer)(4) Essay type question

CTET 2012 : Candidates said- Questions are easy in both paper and said they score Good Marks


सीटीईटी परीक्षा में 4500 परीक्षार्थी अनुपस्थित

(CTET 2012 : Candidates said- Questions are easy in both paper and said they score Good Marks)

What do you think, Give your comments.
However it is comparitively tough than UPTET exam.

See Various News :-
आगरा, जागरण संवाददाता: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) में विभिन्न जिलों के 4500 से ज्यादा परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। रविवार को 33 स्कूलों में हुई इस परीक्षा में करीब 20 हजार परीक्षार्थी बैठे। कुछ केंद्रों को छोड़कर बाकी स्थानों पर शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा का संचालन हुआ।
सीटीईटी परीक्षा को लेकर युवाओं की भीड़ शनिवार शाम से ही जुटने लगी थी। कोई होटल में रुका तो कोई बस अड्डे और रेलवे स्टेशनों पर। सुबह पहली पाली की परीक्षा 10 बजे शुरू हुई। डेढ़ घंटे की इस परीक्षा में काफी आसान सवाल पूछे गए थे। परीक्षा के बाद अधिकांश युवाओं ने पेपर अच्छा होने की बात कही। यही हाल दोपहर बाद एक बजे द्वितीय पाली की परीक्षा में रहा। सभी ने अच्छे मा‌र्क्स आने की बात कही।