Thursday, February 2, 2012

UPTET : TET / B. Ed. Candidates Start Agitation , Saying Boycott Elections in UP


टीईटी: बीएड अभ्यर्थियों ने खोला मोर्चा
(UPTET : TET / B. Ed. Candidates Start Agitation , Saying Boycott Elections in UP)

आगरा, जागरण संवाददाता: बेसिक स्कूलों में शिक्षक बनने की उम्मीद धूमिल होने से बीएड डिग्रीधारकों ने आंदोलन की तैयारी शुरू कर दी है। बुधवार को जीआइसी में टीईटी प्रमाणपत्र लेने आए युवाओं ने मतदान बहिष्कार की चेतावनी दी है। शासन की ओर से शिक्षकों की भर्ती की समय सीमा 31 जनवरी करने के प्रस्ताव को राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने खारिज कर दिया है, जबकि टीईटी का रिजल्ट अब आया है। यही नहीं प्राइमरी स्कूलों में भर्ती की प्रक्रिया भी आगे बढ़ गयी है, जिससे बीएड वाले इसमें शिक्षक नहीं बन सकेंगे। बुधवार को जीआइसी में शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्रमाणपत्र लेने आए अभ्यर्थी यह जानकारी मिलने के बाद भड़क उठे। उन्होंने सवाल उठाया कि अब इस प्रमाणपत्र की क्या उपयोगिता है। अभ्यर्थी उदयवीर ने कहा कि शासन ने लापरवाही दिखाते हुए तय समयसीमा में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया ही शुरू नहीं की। अभ्यर्थियों ने एक स्वर में मतदान के बहिष्कार की भी घोषणा की। साथ ही शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में शामिल न किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी। वहां मौजूद सुरेश ने मामले में कोर्ट की शरण लेने की भी बात कही।
News : Jagran (2.1.12)

No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.