सपा की सरकार बनी तो टीईटी होगा निरस्त: अखिलेश
(UPTET : TET Exam Shall be Cancelled , IF SP Government comes in POWER in UP)
कुशीनगर (ब्यूरो)। सपा के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार को कुशीनगर जिले के तूफानी दौरे पर थे। तमकुहीराज, फाजिलनगर, हाटा, रामकोला, पडरौना और कुशीनगर विधानसभा में उन्होंने चुनावी जनसभाआें को संबोधित किया। सपा अध्यक्ष ने कहा कि उनकी सरकार बनी तो टीईटी निरस्त कर दिया जाएगा। इसके साथ ही जिन 16 जातियों का बसपा ने अनुसूचित जाति का दर्जा समाप्त कर दिया था, उनको फिर अनुसूचित जाति में शामिल किया जाएगा। साइकिल का दाम घटाया जाएगा और 65 वर्ष से ऊपर के किसानों को पेंशन दी जाएगी।
बुधवार को जनसभाओं की शुरुआत अखिलेश यादव ने तमकुहीराज विधानसभा क्षेत्र से की। उन्होंने कहा कि सपा की सरकार बनने के बाद बीएड डिग्रीधारकों को अध्यापक बनने के लिए पुन: परीक्षा नहीं देनी पडे़गी। टीईटी समाप्त कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में साइकिल का एक भी कारखाना नहीं है। समाजवादी पार्टी चीनी मिलों की स्थापना के साथ साइकिल के कारखानों की भी स्थापना कराएगी। साइकिल के दाम कम होंगे। किसानों को बिजली और पानी मुफ्त मुहैया कराएंगे।
News : Amar Ujala (2.2.2012)
No comments:
Post a Comment
To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.