LT Grade Teacher GGIC Recruitment : एलटी शिक्षकों की भर्ती में गड़बड़ी
Tuesday, October 09, 2012 आगरा। मेरिट अधिक होने के बाद भी कॉल लेटर न मिलने से नाराज एलटी महिला शिक्षक भर्ती के आवेदकों ने सोमवार को शिक्षा भवन, पंचकुइयां पहुंचकर गड़बड़ी का आरोप लगाया। इस दौरान उन्होंने जेडी से मिलकर विरोध भी दर्ज कराया। चालू सत्र में एलटी ग्रेड के 98 रिक्त पदों को भरना था। इसमें अब तक विभिन्न विषयों की रिक्तियों को भरने के लिए चार काउंसलिंग हो चुकी है। 10 अक्तूबर को कला और संगीत विषय की करीब दो दर्जन रिक्तियों को भरने के लिए काउंसलिंग होनी है। आवेदकों को कॉल लेटर जारी किया जा चुका है। सोमवार को जेडी कार्यालय पहुंची दयालबाग की नितेश कुमारी व फीरोजाबाद की रूबी यादव ने कहा कि न्यूनतम मेरिट 58 और अधिकतम 67 फीसदी रखी गई है। उनकी मेरिट इसके बीच में है, फिर भी कॉल लेटर नहीं भेजा है। उनके साथ करीब एक दर्जन आवेदक कार्यालय पहुंची थीं। इस संबंध में जेडी डॉ. मुकेश अग्रवाल का कहना है कि आवेदक महिलाएं उनसे मिली थीं। उन्हें बताया गया कि उन्होंने विज्ञापन के अनुसार अर्हता पूर्ण नहीं की है। इसके चलते कॉल लेटर नहीं जारी किया गया।
News Source : Amar Ujala (09.10.2012)
**********************************************
LT Grade Teacher recruitment process started in 2010, And recruitment process still continued.
When teacher selection list published on website, It shows that many of posts still not filled. May be in next 2-3 months recruitment process completed OR may take some more time.
It will be better,If selected candidates qualification / merit details published on website and information is updated.
Through this a transparency and efficiency of service will be increased.
No comments:
Post a Comment
To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.