UPTET : टीइटी पास बीटीसी अभ्यर्थी करेंगे आंदोलन
कुरावली: कस्बा के मुहल्ला फर्दखाना स्थित युवा भाजपा नेता के आवास पर टीइटी अभ्यर्थियों की बैठक हुई। जिसमें विशिष्ट बीटीसी से होने वाली शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के बढ़ते समय पर रोष व्यक्त किया गया तथा आंदोलन की रणनीति बनाई गई।
बैठक में युवा भाजपा नेता अजय सिंह कुशवाह ने कहा कि उच्च न्यायालय द्वारा दो बार समय दिए जाने के बावजूद भी अभी तक शासन द्वारा भर्ती प्रक्रिया का कोई विज्ञापन किसी माध्यम से सार्वजनिक नहीं किया गया है। यदि शासन द्वारा ऐसी ही प्रक्रिया अपनाई जाती रही, तो अभ्यर्थी आंदोलन करेंगे। पुष्पेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि वर्तमान शासन में न्यायालय के निर्देश केवल सूचनाओं तक सीमित रह गये हैं। जिनका अनुपालन शासन द्वारा न करने से क्षेत्र के नौजवानों को भविष्य के लिये संघर्ष करने को विवश होना पड़ रहा है। यदि आगामी बीस अक्टूबर तक शासन द्वारा भर्ती प्रक्रिया का विज्ञापन जारी नहीं किया गया, तो अभ्यर्थी भूख हड़ताल करेंगे। बैठक को मनोज कुमार, अवनीश कुमार, पंकज मिश्रा और रविप्रताप ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर मनोज मिश्रा, विवेक कुमार, कौशलेंद्र शाक्य, प्रवीन यादव, दीपू यादव, अजीत सिंह, अनिल कुमार, रजनीकांत, शैलेंद्र सिंह, दिलीप सिंह सहित आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता मनोज मिश्रा ने और संचालन दिलीप सिंह ने किया।
News source : Jagran ( 11.10.12)
************************************
As recruitment matter is extended, many new issues arrive and popup daily.
Each and every candidate think about - How recruitment matter can be converted in his/her side.
Even many different view (from candidates) is going to heard about academic base selection process, and to make consensus is highly difficult.
How many type of selection process is going to heard/ expressed by candidates on blog -
1. TET Merit (procedure was decided and change in rules of game in middle of process is wrong)
2. Gunank Method ( it reduces difference between boards)
However merit and selection process suffers even in decimal points.
3. Flat Merit (HS+Inetr+Grad.+B. Ed) , Some are saying through this UP Board candidate affected heavily.
4. Scaling system , some candidates are saying , How can it possible for different universities.
******************
As of now, I have not seen new niyamavali/selection process on UP edu. dept. website OR on any authentic info.
If anybody have authentic information then please share on Blog.Thanks.
No comments:
Post a Comment
To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.