Breaking News UPTET : 10,800 पदों पर होगी शिक्षकों की भर्ती
लखनऊ : उप्र बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों के 10,800 रिक्त पदों पर बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी और दो वर्षीय बीटीसी उर्दू प्रवीणताधारी प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके अभ्यर्थियों की भर्ती 30 जून तक पूरी की जाएगी। नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों का अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) या राष्ट्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा।
शिक्षकों की भर्ती के बारे में मंगलवार को शासनादेश जारी कर दिया गया है। शासनादेश के मुताबिक इन पदों पर नियुक्ति के लिए 15 अप्रैल से पहले विज्ञप्ति प्रकाशित कर दी जाएगी। शिक्षकों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किये जाएंगे।
------------------
कहां कितने पदों पर होगी भर्ती -मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, लखनऊ, बलरामपुर, कानपुर नगर में से प्रत्येक में 10
-एटा में 30
-मिर्जापुर, सोनभद्र व हमीरपुर में प्रत्येक में 40
-लखीमपुर खीरी-45
-श्रावस्ती, औरैया, जालौन व महोबा में प्रत्येक में 50
-संत रविदास नगर, बांदा व महाराजगंज में प्रत्येक में 60
-चंदौली व महाराजगंज में प्रत्येक में 70
-सिद्धार्थनगर में 80
़-पीलीभीत व गोंडा में प्रत्येक में 85
-सीतापुर व संत कबीर नगर में प्रत्येक में 90
-कुशीनगर में 95
-मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, बहराइच, रामपुर, अमरोहा, इटावा व कानपुर देहात में प्रत्येक में 100
-संभल में 105
-शाहजहांपुर व चित्रकूट में प्रत्येक में 110
-कासगंज में 115
-शामली व ललितपुर में प्रत्येक में 120
-फिरोजाबाद व कौशाम्बी में प्रत्येक में 125
-हाथरस में 135
-मथुरा व सहारनपुर में प्रत्येक में 140
-झांसी में 145
-सुल्तानपुर, अमेठी, फर्रुखाबाद, कन्नौज में प्रत्येक में 150
-अंबेडकरनगर में 160
-मैनपुरी व मऊ में प्रत्येक में 180
-वाराणसी में 190
-अलीगढ़ में 195
-गाजीपुर, फतेहपुर, बस्ती में प्रत्येक में 200
-प्रतापगढ़, बदायूं में प्रत्येक में 215
-बाराबंकी में 220
-आगरा, हरदोई में प्रत्येक में 230
-फैजाबाद में 235
-गोरखपुर में 245
-बिजनौर में 250
-बरेली में 275
-देवरिया में 285
-रायबरेली में 290
-उन्नाव में 310
-आजमगढ़ में 330
-बलिया में 350
-इलाहाबाद में 485
-बुलंदशहर में 500
-जौनपुर में 580
News Source : Jagran/जागरण ब्यूरो (Updated on: Tue, 12 Mar 2013 09:03 PM (IST))
No comments:
Post a Comment
To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.