Sunday, March 30, 2014

72825 TEACHER RECRUITMENT : OLD NEWS WITH INFO, MAY BE HELPFUL FOR YOU (UPTET kee Puranee News Aapkee Jankaree Ke Liye Share Kar Rahe Hain)

72825 TEACHER RECRUITMENT : OLD NEWS WITH INFO, MAY BE HELPFUL FOR YOU  (UPTET kee Puranee News Aapkee Jankaree Ke Liye Share Kar Rahe Hain)


Puranee News Diary / Old News of UPTET in 2011-12
Blog Par Share kee Gayee Puranee News ko Fir Se Aapkee Jankaree Ke Liye Share kar Rahe hain

शिक्षक बनने के लिए होगा कड़ा संघर्ष

(UPTET : Jhansi / Lalitpur DIET received many time of application form for PRT teacher against no. of vacancies, making a tough competition)

झांसी। बेसिक शिक्षा विभाग के प्राइमरी स्कूलों में शिक्षक बनने के मौके को शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में सफलता हासिल करने वाले अभ्यर्थी किसी कीमत पर गंवाना नहीं चाहते हैं, जिससे कड़ी प्रतिस्पर्धा की स्थिति पैदा हो गई है। इस बात की तस्दीक झांसी और ललितपुर डायट को प्राप्त हुए आवेदनों की संख्या बखूबी करती नजर आ रही है। स्थिति यह है कि सीटों के सापेक्ष अब तक करीब कई गुने आवेदन आ चुके हैं
टीईटी पास करने के तुरंत बाद शासन ने अभ्यर्थियों को प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक बनने का मौका दे दिया है और नियुक्ति के लिए जिलों में आवेदन मांगे गए हैं। अभ्यर्थियों का चयन टीईटी में प्राप्त अंकों की मेरिट के आधार पर किया जाना है। यही वजह है कि अभ्यर्थी इस सुनहरे मौके को गंवाना नहीं चाहते हैं। लेकिन, इस चक्कर में स्पर्धा बहुत कड़ी हो गई है। हालातों का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि झांसी जिले में प्राथमिक शिक्षकों की 50 सीटों के सापेक्ष बरुआसागर स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान को अब तक लगभग एक हजार आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। जबकि, ललितपुर की 800 सीटों के सापेक्ष तकरीबन छह हजार आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। डायट में रोजाना भारी संख्या में आवेदन पहुंच रहे हैं। आवेदन जमा करने की तिथि बढ़ने से अभी और आवेदन आएंगे। इस वजह से चयन के लिए आवेदकों में कड़ा संघर्ष होने के आसार बन गए हैं।

नौ जनवरी तक जमा होंगे आवेदन
झांसी। डायट में आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 19 दिसंबर निर्धारित की गई थी। लेकिन, अब इसे बढ़ाकर नौ जनवरी 2012 कर दिया गया है। डायट प्राचार्य आदर्श त्रिपाठी ने बताया कि उक्त तिथि को सांय पांच बजे तक आवेदन जमा किए जाएंगे

डाकघर में रात को हुआ काम
झांसी। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में केवल स्पीड पोस्ट व रजिस्टर्ड डाक से आने वाले आवेदन पत्रों को स्वीकार किया जा रहा है, इस कारण डाकघरों में लंबी कतारें लगी रहीं हैं। सोमवार को प्रधान डाकघर में दिन भर भारी संख्या में अभ्यर्थी जमा रहे। यहां चार काउंटरों पर फार्म जमा किए गए। एक काउंटर महिलाओं के लिए अलग से खोला गया। फार्मों को जमा करने के उपरांत उनकी छंटाई का काम देर रात तक चलता रहा। प्रभारी एसपीएम एस आर यादव ने बताया कि आने वाले दिनों में आवश्यकतानुसार काउंटरों की संख्या और बढ़ाई जाएगी।
News : Amar Ujala ( 20.12.11) ********************
टीईटी की 24 सीटों के लिए 14 सौ आवेदन (UPTET : 1400 Application for 24 Primary Teacher vacancy )

हापुड़ : टीईटी की भर्ती के लिए जिला गाजियाबाद और पंचशीलनगर की कुल 24 सीटों के लिए अब तक 14 सौ आवेदन पहुंच चुके हैं। जिले के शिक्षा अधिकारियों की लापरवाही से आवेदकों में रोष है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सबसे महत्वपूर्ण मंडल मेरठ को करीब तीन सौ सीटें आबंटित की गई हैं, जबकि यहां से टीईटी की परीक्षा उत्तीर्ण करने वालों की संख्या करीब 10 हजार है। ऐसे में इस मंडल के ज्यादातर आवेदकों को अन्य जिलों में आवेदन करना पड़ रहा है। सीटें कम होने के बावजूद इस मंडल के आवेदकों को आशा है कि उनका चयन मंडल के किसी न किसी जिले में हो जाएगा। इस उम्मीद में जिला गाजियाबाद और पंचशीलनगर की 12-12 सीटों पर अब तक कुल 14 सौ आवेदन पत्र पहुंच चुके हैं। आवेदन पत्रों की जांच कर रहे कर्मचारियों का कहना है कि जिस तरह से आवेदन पत्रों की संख्या बढ़ रही है, उसे देखते हुए जिले की मेरिट 125 अंकों के आसपास ही रुकेगी। डायट के कर्मचारी भी आवेदन पत्रों की जांच करने में जुटे हैं। फिलहाल डायट प्रशासन भी मेरिट लिस्ट जारी होने के इंतजार में है, ताकि नए संशोधनों के अनुसार आवेदन पत्रों की जांच पूरी हो सके।
News : Navbharat Times (18.12.11) *********************

संयुक्त मेरिट बनाने की मांग

( UPTET : Single Form / Statewise Merit demanded instead of district wise DIET merit)

इलाहाबाद : आदर्श शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक शुक्रवार को हुई। इसमें टीईटी परीक्षा, बढ़ती ठंड से होने वाली दिक्कत सहित शिक्षकों की अनेक समस्या पर चर्चा की गई। अध्यक्षता कर रहे प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रभाकर मिश्र ने कहा कि यूपी टीईटी के आधार पर परिषदीय विद्यालयों में राज्यस्तर पर टीईटी व शैक्षिक योग्यता की संयुक्त मेरिट बनाकर एक फार्म भरवाना सर्वहित में होगा
उन्होंने कहा कि संशोधित विज्ञापन में सभी वर्गो के 50 प्रतिशत अंक पाने वाले टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को सहायक अध्यापक पद पर चयन के लिए आधार माना जाए। इसके साथ बढ़ती ठंड को देखते हुए परिषदीय विद्यालयों का समय साढ़े दस बजे से करने की मांग की गई। संचालन डॉ. एसपी सिंह ने किया। इस दौरान नीरज बाबू मिश्र, भारत भूषण मिश्र, मयंकधर मिश्र, सुरेंद्र पांडेय, डॉ. गीता रंजन, प्रीति सेठ, डॉ. अशोक तिवारी, नागेंद्र नाथ श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।
News : Jagran ( 16.12.11)
********************
शैक्षिक ताने-बाने में उतार-चढ़ाव का पैमाना बना टीईटी
 (UPTET statistical report of various districts of UP)

News : Jagran (15.12.11)
*****************************************
A blog visitor make following details , Please note typo mistakes etc. can be possible) And it is not official data (statistical ) realeased by the Education department UP.

 -
लखनऊ मंडल   28,923     14,997      पुरुष व      13926 महिला   प्रतिशत 54.37 
सहारनपुर         10088       5258       पुरुष व        4830 महिला   प्रतिशत 50.52 
मेरठ में             24551     10,439      पुरुष व     14,112 महिला   प्रतिशत 50.34 
बरेली में           12114,        7316      पुरुष व       4798 महिला   प्रतिशत 48.40
इलाहाबाद       26,518       18,953      पुरुष व      7,565 महिला  प्रतिशत 48.34
कानपुर में        26375       13,786      पुरुष व    12,589 महिला  प्रतिशत 47.24 
फैजाबाद में     15,804        10,967     पुरुष व      4,837 महिला   प्रतिशत 46.49
मीरजापुर में      5581          4,103     पुरुष व     1,478 महिला    प्रतिशत 46.42 
गोरखपुर में     14599,         9,771     पुरुष व     4,828 महिला     प्रतिशत 46.42 
देवीपाटन में      4482,        3,197      पुरुष व     1,285 महिला     प्रतिशत 45.38 
आगरा में कुल  19480,      11,497      पुरुष व     7,983 महिला     प्रतिशत 43.40
वाराणसी में     25631,      18,361      पुरुष व     7,270 महिला     प्रतिशत 42.17
चित्रकूट में        6319,        4,880      पुरुष व     1,439 महिला     प्रतिशत 41.59  
अलीगढ़         10075,        6,432       पुरुष व     3,643 महिला     प्रतिशत 41.43 
बस्ती में          5108,        3,925       पुरुष व     1,183 महिला     प्रतिशत 41.42 
मुरादाबाद में   12550,       7,305       पुरुष व     5,245 महिला     प्रतिशत 40.96 
झांसी में          9609,        5,324       पुरुष व     4,285 महिलाएं
आजमगढ़ में  15463,       11,859       पुरुष व     3,604 महिलाएं
****************************
For relevant information, you can contact authorized peroson of education department UP/concerned dept.
,


 
इलाहाबाद : शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) प्रदेश के शैक्षिक ताने-बाने में उतार-चढ़ाव का पैमाना भी साबित हुई है। जो जिले या मंडल अभी तक शैक्षिक दृष्टि से पिछड़े समझे जाते रहे हैं, उन्होंने टॉप टेन में उपस्थिति दर्ज कराकर सभी को चौंकाया है, जबकि बनारस जैसे जिले को 12वें स्थान पर संतोष करना पड़ा। इसी के बगल के मीरजापुर मंडल ने टॉप ...टेन में शामिल होकर अपना झंडा फहराया है। मीरजापुर मंडल का उल्लेख इस लिहाज से भी जरूरी है कि इसके दो जिले मीरजापुर और सोनभद्र न सिर्फ नक्सल प्रभावित हैं, बल्कि आर्थिक, शैक्षिक व सामाजिक दृष्टि से भी ये पिछड़े माने-जाते हैं।

माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा 13 नवंबर को ली गई शिक्षक पात्रता परीक्षा में प्राथमिक स्तर में 2,70,806 अभ्यर्थी व उच्च प्राथमिक में कुल 2,09,789 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। यदि सफलता का प्रतिशत मंडलवार देखें तो प्राथमिक स्तर में लखनऊ मंडल के अभ्यर्थियों का प्रदर्शन सबसे उम्दा रहा है। यहां 28,923 अभ्यर्थी सफल हुए हैं, जिसमें से 14,997 पुरुष व 13926 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं। सफलता का कुल प्रतिशत 54.37 रहा है। इसके बाद दूसरा स्थान सहारनपुर का रहा है। सहारनपुर में 5258 पुरुष व 4830 महिला अभ्यर्थी सफल हुई हैं। सफलता का प्रतिशत 50.52 रहा है।
मेरठ में 10,439 पुरुष व 14,112 महिलाएं सफल हुई हैं, कुल पास प्रतिशत 50.34 रहा है। इसी तरह बरेली में 7316 पुरुष व 4798 महिलाएं सफल हुई हैं। पास प्रतिशत 48.40 रहा है।इलाहाबाद पांचवें स्थान परइस परीक्षा में इलाहाबाद सफलता के प्रतिशत के हिसाब से पांचवें स्थान पर रहा है। यहां कुल 26,518 अभ्यर्थी सफल हुए हैं, जिसमें से 18,953 पुरुष व 7,565 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं। सफलता का प्रतिशत 48.34 रहा है। कानपुर में 13,786 पुरुष व 12,589 महिला अभ्यर्थी सफल हुई हैं। सफलता का प्रतिशत 47.24 रहा है। अपेक्षाकृत आर्थिक व सामाजिक रूप से पिछड़ा माना जाने वाला मंडल फैजाबाद, मिर्जापुर, गोरखपुर व देवीपाटन का प्रदर्शन भी अच्छा रहा है। फैजाबाद में 15,804 अभ्यर्थी सफल हुए हैं, जिसमें से 10,967 पुरुष व 4,837 महिलाएं शामिल हैं। कुल पास प्रतिशत 46.49 रहा है। मीरजापुर में 4,103 पुरुष व 1,478 महिला अभ्यर्थी सफल हुई हैं, पास प्रतिशत 46.42 रहा है। गोरखपुर में सफलता का प्रतिशत 46.42 रहा है। यहां 9,771 पुरुष व 4,828 महिला अभ्यर्थी सफल हुई हैं।
देवीपाटन मंडल भी टॉप टेन में
देवीपाटन मंडल में 3,197 पुरुष व 1,285 महिला अभ्यर्थी सफल हुई हैं। सफलता का प्रतिशत 45.38 रहा है। आगरा में कुल 11,497 पुरुष व 7,983 महिला अभ्यर्थी सफल हुई हैं, पास प्रतिशत 43.40 रहा हैवाराणसी में 18,361 पुरुष व 7,270 महिला अभ्यर्थी सफल हुई हैं। सफलता का प्रतिशत 42.17 रहा है। चित्रकूट में 4,880 पुरुष व 1,439 महिलाएं सफल हुई हैं। यहां 41.59 प्रतिशत अभ्यर्थी सफल हुए हैं। अलीगढ़ मंडल का पास प्रतिशत 41.43 रहा है। यहां 6,432 पुरुष व 3,643 महिला अभ्यर्थी सफल हुई हैं। बस्ती मंडल में कुल 3,925 पुरुष व 1,183 महिला अभ्यर्थी सफल हुई हैं। सफलता का प्रतिशत 41.42 रहा है। इसी तरह मुरादाबाद में 7,305 पुरुष व 5,245 महिलाएं सफल हुई हैं। प्रतिशत 40.96 रहा हैझांसी मंडल में 5,324 पुरुष व 4,285 महिलाएं सफल हुई हैं। आजमगढ़ में 11,859 पुरुष व 3,604 महिलाएं सफल हुई हैं।



No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.