Sunday, March 30, 2014

UPTET : कोर्ट के फैसले से जगी आस

UPTET : कोर्ट के फैसले से जगी आस

 
इलाहाबाद : शिक्षा विभाग में विज्ञापित 50 हजार से अधिक पद आज तक अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंचने की बाट जोह रहे हैं। प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा की स्थिति अत्यंत दयनीय है। तमाम विज्ञापित पद राजनीतिक, प्रशासनिक कारणों से लंबित हैं। नियुक्ति की नियमावलियों में संशोधन और फिर उसमें बिना विधिक सलाह के नियमन मुख्य रूप से विवादित हुए हैं।

बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट ने प्रदेश सरकार को 29334 टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की लंबित भर्ती को तीन माह के अंदर पूरा करने का आदेश दिया है। कोर्ट के आदेश से टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की बाछे खिल गईं। वहीं एलटी ग्रेड और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में रुकी सहायक अध्यापकों की भर्ती के अभ्यर्थियों को भी आशा की किरण नजर आने लगी है। वह कोर्ट का दरवाजा खटखटाने के साथ सरकार को घेरने की योजना बना रहे हैं। उच्च प्राथमिक शिक्षा में लगभग 30 हजार पद खाली हैं। जबकि 2011 में विज्ञापित एलटी ग्रेड शिक्षक एवं प्रवक्ता के लगभग 1800 व 2013 में पुन: नए पदों के लिए विज्ञापन का निर्णय नहीं हुआ। नवंबर 2011 में विज्ञापित 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती रुकी है। भर्ती शुरू कराने के लिए अभ्यर्थी लंबे समय से संघर्षरत हैं, परंतु उन्हें सफलता नहीं मिल पायी है। अभ्यर्थी सुरेंद्र कुमार, विनय बहादुर, मुकेश सिंह कहते हैं सरकार से हमें कोई आशा नहीं है। अब आगे की लड़ाई कोर्ट में लड़ी जाएगी, साथ ही प्रदेश सरकार को सड़क पर घेरने की रणनीति भी तैयार हो चुकी है

News Source / Sabhaar : Jagran (Sun, 30 Mar 2014 08:12 PM (IST))
******************
Oopaer dee gayee news mein 29334 kee Jaghe 72825 honaa Chahiye -
बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट ने प्रदेश सरकार को 29334 टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की लंबित भर्ती को तीन माह के अंदर पूरा करने का आदेश दिया है

No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.