Tuesday, December 30, 2014

UP Teacher Transfer, UP Teacher Promotion साहब! वरिष्ठता सूची में हमारा भी बनता है हक

UP Teacher Transfer, UP Teacher Promotion साहब! वरिष्ठता सूची में हमारा भी बनता है हक

Date:Mon, 29 Dec 2014

जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद : अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के बाद भी वरिष्ठता खत्म न होने संबंधी न्यायालय का आदेश जारी हुआ था तो जिले के भी दर्जनों शिक्षकों के चेहरों पर मुस्कान थी। लेकिन वरिष्ठता सूची में इनका नाम नहीं है। शिक्षकों ने सोमवार को अपनी मांग को लेकर जिला बेसिक शिक्षाधिकारी से मुलाकात की।

बताते चलें, बेसिक शिक्षा विभाग में अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के साथ में शिक्षकों का वरिष्ठता क्रम प्रभावित होने का आदेश है। जिस जिले में इनका स्थानांतरण होता है वहां पर नियुक्ति तिथि से ही वरिष्ठता देखी जा रही है, लेकिन पिछले दिनों न्यायालय ने एक जिले के शिक्षकों के द्वारा दाखिल याचिका पर अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के बाद भी वरिष्ठता के प्रभावित न होने आदेश जारी किया था। ऐसे में फीरोजाबाद में पदोन्नति के लिए वरिष्ठता सूची तैयार हुई तो अंतर्जनपदीय स्थानांतरण से आए शिक्षक अपना नाम न देख कर चौंक गए।

इनके द्वारा न्यायालय के आदेश के अनुरूप वरिष्ठता सूची में नाम देने की मांग की जा रही है। इस संबंध में सोमवार को प्रगति गुप्ता, प्रशांत गुप्ता, एसएस गुप्ता, तृप्ति गुप्ता, सतेंद्र सिंह, योगेंद्र सिंह, निधि शर्मा व विधि सहित कई शिक्षकों ने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी से मुलाकात की। शिक्षकों ने अपनी मांग रखी। इस संबंध में शिक्षकों का कहना है शिक्षाधिकारियों ने कहा है कि सचिव से आदेश करा लाएं। न्यायालय का आदेश संबंधित जिलों के लिए है तथा शासन से अभी तक कोई आदेश जारी नहीं हुआ है जब तक शासन स्तर से सचिव आदेश नहीं करते हैं, तब तक पदोन्नति की सूची में इनका नाम वरिष्ठता क्रम में नहीं रखा जा सकता। ऐसे में अब शिक्षक सचिव एवं न्यायालय में भी पैरवी का मन बना रहे हैं।

मांग पर कर रहे हैं विचार

''अंतर्जनपदीय स्थानांतरण से फीरोजाबाद में आए शिक्षक हमसे मिले थे। उन्होंने कोई न्यायालय का आदेश भी दिया है, जिसका हम अध्ययन कर रहे हैं। अभी तक शासन से कोई आदेश नहीं मिला है। प्रमोशन की सूची वरिष्ठता के आधार पर बनती है, अभी पुराने आदेशों पर सूची को तैयार किया गया है। हम इस पूरे मामले का अध्ययन कर रहे हैं।''
-बालमुकुंद प्रसाद

जिला बेसिक शिक्षाधिकारी

No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.