Monday, February 13, 2012

UPTET Moradabad /JP Nagar : TET Candidates Demanded to Punish Only Culprits Not to those who pass TET through their efforts / honesty


टीईटी पास युवाओं ने की मांग
(UPTET Moradabad /JP Nagar :  TET Candidates Demanded to Punish Only Culprits Not to those who pass TET through their efforts / honesty)
 
मंडी धनौरा। टीईटी उत्तीर्ण बीएड डिग्रीधारकों ने कहा है कि जो डिग्रीधारक टीईटी में पैसे देकर पास हुए हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। परन्तु जो डिग्रीधारक अपनी मेहनत तथा योग्यता के बल पर पास हुए हैं उनके साथ न्याय किया जाए। अंबेडकर पार्क में हुई एक बैठक में डिग्रीधारकों ने कहा कि कुछ लोगों के भ्रष्टाचार का खामियाजा सभी टीईटी पास डिग्रीधारकों को नहीं मिलना चाहिए। इस अवसर पर दिलीप कुमार, मुनव्वर हुसैन, विपिन कुमार, सुखवीर सिंंह, महेश, मनोज कुमार, चंदू सिंह, जितेन्द्र कुमार, संजय यादव मौजूद थे।
News : Amar Ujala (13.2.12)

No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.