Monday, February 24, 2014

UPTET 2014 Primary Level - 1 : 90 फीसदी ने दिया टीईटी

UPTET 2014 Primary Level - 1 : 90 फीसदी ने दिया टीईटी

सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण निपटी परीक्षा




See news :
लखनऊ : शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) प्राइमरी लेवल रविवार को शांतिपूर्ण ढंग से निपट गया। रविवार को शनिवार के मुकाबले परीक्षार्थियों की संख्या काफी कम रही इसके बावजूद उपस्थिति प्रतिशत पर कोई विशेष अंतर नहीं पड़ा।
रविवार को पहली पाली में छह केंद्रों पर 3,385 और दूसरी पाली में राजकीय हुसैनाबाद इंटर कॉलेज के एकमात्र परीक्षा केंद्र पर 323 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिला विद्यालय निरीक्षक पीसी यादव के अनुसार परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से निपट गई कहीं भी कोई गड़बड़ी नहीं हुई। परीक्षा में उपस्थिति करीब 90 फीसदी रही।
*******
टीईटी में दो ‘मुन्नाभाई’ धरे गए
इलाहाबाद। यूपीटीईटी प्राथमिक स्तर तथा प्राथमिक स्तर भाषा में भी रविवार को दो युवक दूसरे की जगह परीक्षा देते पकड़े गए। ये युवक बिजनौर और मुरादाबाद में पकड़े गए। सचिव, परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव ने बताया कि परीक्षा में गड़बड़ी की और कोई शिकायत नहीं है। प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 162908 तथा प्राथमिक भाषा में 17980 अभ्यर्थी पंजीकृत थे

News Source / Sabhaar : Amar Ujala (24.2.14)
***************
Note -  Answer Key will be available by today night / in 2-3 days.

No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.