Sunday, February 2, 2014

72825 Teacher Recruitment / UPTET : सरकार की सद्बुद्धि को किया यज्ञ

72825 Teacher Recruitment / UPTET : सरकार की सद्बुद्धि को किया यज्ञ

UPTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates /



 
इलाहाबाद : लंबे समय से नियुक्ति की आस लगाए बैठे 72825 टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का धैर्य अब जवाब देने लगा है। आर्थिक, शारीरिक और मानसिक समस्याओं से जूझ रहे अभ्यर्थियों ने अपनी नियुक्ति के लिए प्रदेश सरकार की सद्बुद्धि के लिए रविवार को यज्ञ किया।

अतुलेश्वर धाम मानव सेवा समिति के संस्थापक स्वामी उमाशंकर महाराज के सानिध्य में यज्ञ करके प्रशिक्षु शिक्षकों ने अपनी खराब स्थिति का वास्ता देते हुए प्रदेश की सपा सरकार से रुकी हुई भर्ती अतिशीघ्र शुरू करने की मांग की। '72825 प्रशिक्षु आवेदक संघर्ष मोर्चा' के बैनर तले सैकड़ों अभ्यर्थी काफी समय से आंदोलन कर रहे हैं। बावजूद इसके सरकार ने इस मसले पर कोई उचित कदम नहीं उठाया। इससे आहत अभ्यर्थियों ने धार्मिक अनुष्ठान करके परमात्मा से सरकार को सद्बुद्धि देने की कामना की। अभ्यर्थियों की ओर से छह फरवरी तक सहस्त्र रुद्राभिषेक, भागवत कथा व रामकथा का आयोजन किया जाएगा। सद्बुद्धि यज्ञ में रेखा ओझा, सुमन, राजरती, नीतू, दुर्गा, आरती, मनोज मौर्य, सुभाष, लालचंद्र, राजीव शुक्ल, दयाराम, अर्पित, योगेंद्र, धर्मेद्र, रिमझिम, संजय, वरुण, प्रदीप, हरिशंकर, अशोक दुबे, प्रदीप आदि शामिल रहे।

News Source / Sabhaar : Jagran (Sun, 02 Feb 2014 07:55 PM (IST))

1 comment:

  1. jab tak 72825 ki bharti nahi ho jati tab tak shiksha mitr ka samayojan nahi hona chahiye aur eske liye main high court se stay lunga......

    ReplyDelete

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.