Saturday, September 20, 2014

72825 TEACHER 2ND COUNSELING KEE TAYAREE

MILEE JANAKREE KE ANUSAAR 72825 TEACHER 2ND COUNSELING KEE TAYAREE


OFFICIAL WEBSITE PAR DISHA NIRDESHA JAROOR DEKHEN,

 C/p
काउंसलिंग की पूरी तैयारी कर लीजिये, डाक्यूमेन्टस में ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है।
१) सभी एकडमिक रिकार्ड का दो सेट फोटो कापी।
२) निवास प्रमाणपत्र ( जो भी हो सब रख लीजिये) और इसका भी दो फोटो स्टेट।
३) चार रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो।
४) चरित्र प्रमाणपत्र आखिरी कालेज का (अगर संभव हो तो बनवा लीजिये, यह बहुत आवश्यक नहीं है)
५) NCTE द्वारा प्रमाणित आपके बी•एड• कालेज का पत्र (यह आन लाइन मिल जाएगा, सिर्फ अपने कालेज वाले नाम के पेज का प्रिंट आउट)
६) दो साधारण फाइल दोनों में फोटो स्टेट का एक एक सेट लगा ले।
७) एक मजबूत चैन वाली अच्छी फाइल जिसमें आप अपना सभी मूल प्रमाणपत्र रखेंगे।
८) आई डी प्रूफ की दो कापी।
९) अपनी तरफ से रीसिविंग का एक अप्लीकेशन तैयार ले जाइएगा उसमें उन सभी प्रमाणपत्र के नाम लिख दीजिएगा जो आप उन्हें सौपेंगे। इसका तीन कापी रखियेगा दो वो लेंगे और एक हस्ताक्षर करके आपको देंगे। कुछ डायट वाले आनाकानी करते हैं लेकिन आप प्रेम से कहियेगा मान जाएंगे।
१०) शासनादेश में इस बार किसी प्रकार के शपथ पत्र का जिक्र नहीं है बल्कि अनुबंध पत्र है जो एक सादे पन्ने पर होना चाहिए लेकिन कुछ डायट पर यह हलफनामा के रुप में ले रहे हैं, वैसे जहाँ हलफनामा लगेगा वहाँ पहले से वकील साहब बैठे मिल जाएंगे इसलिए इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है।सभी फोटो स्टेट कापी आपके द्वारा स्व प्रमाणित रहेगी।सबसे उपर वहाँ मिला हुआ फार्म रहेगा इसका भी दो सेट रहेगा, यह समझ लीजिये हर एक डाक्यूमेंट का दो सेट रहेगा और दोनों फाइलों में रहेगा।तो सबसे उपर काउंसलिंग फार्म फिर अनुबंध पत्र फिर उसके नीचे आपका काउंसलिंग लेटर जो नेट से मिलेगा, उसके नीचे टेट का अंक पत्र और फिर नीचे हाईस्कूल से लेकर अंतिम शैक्षणिक प्रमाणपत्र तक की कापी फिर निवास प्रमाणपत्र उसके बाद जाति प्रमाणपत्र, उसके बाद NCTE लेटर, फिर चरित्र प्रमाणपत्र अगर है तो, अगर कोई और प्रमाणपत्र हो तो उसको भी लगा दीजिए लेकिन सबसे आखिरी में आपका पहचान पत्र का फोटो कापी रहेगा।एक बात और कोई भाई अपने पहचान पत्र का मूल कापी न दे देना, इसका सिर्फ फोटो कापी ही लगेगा।तीनों फाइलों के उपर और रीसिविंग पत्र में में भी अपना नाम, टेट रोल नंबर, जन्म तिथि, कम्प्यूटर आई डी और कन्ट्रोल आइ डी जरूर लिखें।और हाँ आपने जहाँ जहाँ आवेदन किया था उन सभी जिलों के नाम लिखकर रख लीजियेगा क्योंकि फार्म में लिखना है।उपर बताये गए सभी बातों का ध्यान रखिये दो दिन पहले सब कुछ तैयार रखिये काउंसलिंग वाले दिन किसी भी प्रकार की टेंशन नहीं होगी।


KYUNKI UPROKT JANAKREE LOGON KE ANUBHAV KE AADHAAR PAR HAI







UPTET 72825 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |



2 comments:

  1. Sir maine naya niwas aur caste certificate banwaaya h lekin usme mere naam k aage kumari likh gya h jabki maI married hu sir pls btaiye kya karu

    ReplyDelete
  2. Find Latest News from India and the world on http://post.jagran.com.

    ReplyDelete

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.