Friday, September 19, 2014

सात याचिका कर्ताओं को जूनियर शिक्षक भर्ती के साथ ही प्राइमरी शिक्षक भर्ती की काउन्सलिंग में शामिल होने के लिए कोर्ट का आदेश

सात याचिका कर्ताओं को जूनियर शिक्षक भर्ती के साथ ही प्राइमरी शिक्षक भर्ती की काउन्सलिंग में शामिल होने के लिए कोर्ट का आदेश


आज सात याचिका कर्ताओं को जूनियर शिक्षक भर्ती के साथ ही प्राइमरी शिक्षक भर्ती की काउन्सलिंग में शामिल होने के लिए कोर्ट का आदेश मिल गया ।

पूरे सोशल मीडिया पर चर्चा रही की क्या आदेश सिर्फ सात याचिका कर्ताओं के लिए आया है या सभी के लिए ।
आदेश पढने के बाद देखा की यह आदेश सिर्फ सात याचिका कर्ताओं के लिए है ,

बहुत से जूनियर भर्ती में  काउंसलिंग करा चुके आवेदकों में घबराहट कुछ इन कारणों से है  -

१. जूनियर शिक्षक भर्ती में नियुक्ति पत्र देने पर अभी भी स्टे लगा हुआ है
२. प्रोफेशनल व सामान्य श्रेणी में स्नातकों के बीच कोर्ट में मसला फंसा हुआ है
३. एक याचिका एन सी टी ई के नियमानुसार टेट वेटेज (अार टी ई एक्ट के तहत ) से भर्ती पर लगी हुई है , और कुछ जानकारी के अनुसार यह याचिका कर्ता सुप्रीम कोर्ट में प्राइमरी शिक्षक भर्ती को टेट मेरिट से करने में सफलता हासिल कर चुके हैं
४. प्राइमरी से जूनियर शिक्षक बनने में प्रोमोशन चाहने वालों ने याचिका दाखिल कर रखी है

ऐसे ही तमाम याचिकाओं के बीच जूनियर शिक्षक भर्ती में नियुक्ति पत्र मामले में फ़िलहाल फंसी हुई है ,
और इसको लेकर जूनियर शिक्षक भर्ती में काउंसलिंग करा चुके लोगों में थोड़ा डर बना हुआ है की पता नहीं कोर्ट में मामला कब तक चलेगा ।

कुछ लोग प्राइमरी शिक्षक भर्ती को थोड़ा सुरक्षित मान रहे है और जिसका कारण यह दे रहे हैं कि प्राइमरी भर्ती सुप्रीम कोर्ट / सर्वोच्च न्यायालय के तहत हो रही है तो अब मामला इस से आगे किसी और अदालत में जाने से रहा ।

कुछ लोगों का तर्क है कि - 29334 जूनियर शिक्षक भर्ती  सपा सरकार की एक बहुत बड़ी भर्ती है और इस भर्ती को न करा पाने में वह विफल नहीं होंगे

कुल मिलाकर लोग अपने भविष्य को लेकर चिंतित है

अगर जूनियर शिक्षक भर्ती में नियुक्ति पत्र प्राइमरी शिक्षक भर्ती से पहले लोगो को मिलता तो काफी सारे कम मेरिट वालों को 72825 प्राइमरी  शिक्षक भर्ती में राहत मिल सकती है'


Social Media Ke Ek Member Kee Post :-
Sachin Bhardwaj ->>>>>


Junior counselling kara chuke aur Primary me 115 waale dhyan dein ......

1- Court order se Lagta hai ki dono me cnslng karane ka aadesh keval 7 yachiyon ko hua hai ......

2- Lekin Govt. ya to aise sabhi candidates ko counselling ka mauka degi .....
Ya fir Is order ko apply na karke double bench me chalange bhi kar sakti hai .......

3- Agar govt. keval in 7 cndts ko hi permission deti hai to Hum sabhi ko milkar sirf ek writ dalni padegi aur isi order se pahle din hi hume bhi permission mil jayegai .....

4- Jo Log Allahabad se hain wo kal is order ko le jakar Sachiv par dawab banayein ki aise sabhi abhyarthiyon ko allow kiya jaye .....

5- Abhi prt ki counselling me 4/5 din ka time lag sakta hai .....
Kyunki sabhi diets ne data correction nahi bheja hai ......
Aaj ek diet me data correct ho raha tha ....

Jo kuch karna hai jaldi kariye .....
Kyunki 2nd me aapke home distt evam aas pass ki seats full ho sakti hain .......

‪#‎Low‬ merit ghabrayein nahi Govt. is policy se junior ke niyukti patra jald bantegi ......
kyunki govt bhi ek cndt se 2 seat nahi katwayegi .....



No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.