Friday, September 26, 2014

तीन दिनों में मात्र 64 की काउंसिलिंग

तीन दिनों में मात्र 64 की काउंसिलिंग



सिद्धार्थनगर : प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के सोमवार से शुरू हुई द्वितीय चरण की काउंसिलिंग प्रक्रिया की रफ्तार भी अभ्यर्थियों के न आने से धीमी है। स्थानीय जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान में चल रही इस प्रक्रिया में अभी तक मात्र 38 अभ्यर्थी ही अपने प्रपत्रों की जांच कराने के लिए आये।

डायट की रिक्त कुल 2 हजार सीटों के सापेक्ष चल रही काउंसिलिंग के प्रथम चरण में भी अभ्यर्थियों के आने का क्रम काफी कम रहा नतीजतन इस चरण में भी मात्र 25 सीटों पर ही अभ्यर्थियों का दाखिला हो सका था। तीन दिनों से शुरू द्वितीय चरण की प्रक्रिया में प्रथम दिन विकलांग श्रेणी के कुल 13 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग हुई। दूसरे दिन अनारक्षित महिला कला में 225 सीटों के सापेक्ष मात्र 25 महिला अभ्यर्थी ही पहुंच सकी। बुधवार तीसरे दिन भी अभ्यर्थियों के पहुंचने का क्रम इसी तरह रहा। महिला कला वर्ग की अनुसूचित जाति की कुल सीट 95, जनजाति की 09 व ओबीसी की 121 सीटों के लिए बुलाया तो 2128 अभ्यर्थियों को गया था, पर पहुंची मात्र 26। द्वितीय चरण की काउंसिलिंग की निर्धारित तिथि तक अभ्यर्थियों के आने की यदि यही रफ्तार रही तो बाकी बची सीटों को भरने में डायट प्रशासन को काउंसिलिंग प्रक्रिया फिर बढ़ानी होगी। अभ्यर्थियों के आने में कमी कारण डायट प्रशासन उनके द्वारा कई जनपदों से किया गया आवेदन मान रहा है। काउंसिलिंग प्रक्रिया का कार्य देख रहे डायट प्रवक्ता केके चतुर्वेदी का कहना है कि 30 सिंतबर काउंसलिंग की निर्धारित तिथि तक यदि सीटें नहीं भरी तो तृतीय चरण के काउंसिलिंग की तिथि घोषित की जायेगी। इस पर भी सीटें रिक्त रहीं तो यही प्रक्रिया सीटों के भरने तक चलती रहेगी। काउंसिलिंग में बांसी के बीईओ राम चन्द्र मौर्य, मिठवल के तिलकराम, डुमरियागंज के मनीराम, जोगिया के रमेश, अतिथि प्रवक्ता बद्रीनाथ त्रिपाठी, श्रीकांत व प्रयोगशाला सहायक हरिकिशन को लगाया था।

News Sabhar : Jagran Publish Date:Thu, 25 Sep 2014 09:40 PM (IST) | Updated Date:Thu, 25 Sep 2014 09:40 PM (IST)


No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.