Friday, December 12, 2014

UPTET SARKARI NAUKRI News नियुक्ति पत्र मांग रहे ‘शिक्षकों’ पर पुलिस ने बरसाईं लाठियां

UPTET SARKARI NAUKRI News
नियुक्ति पत्र मांग रहे ‘शिक्षकों’ पर पुलिस ने बरसाईं लाठियां 


शिक्षक भर्ती के चयनित अभ्यर्थियों को दौड़ाकर पीटा

अमर उजाला ब्यूरो

लखनऊ। शिक्षक भर्ती की काउंसलिंग के कई माह बाद भी नियुक्ति पत्र जारी न होने से आक्रोशित सैकड़ों अभ्यर्थियों ने गुरुवार को विधानभवन घेरने की कोशिश की। बापू भवन पर उनके पहुंचते ही पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। वहां से ठीपीओ तक दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। कई बार पुलिस व अभ्यर्थियों में हाथापाई भी हुई। इस दौरान दो युवतियों समेत आठ अभ्यर्थी घायल हो गए। करीब दो घंटे तक हजरतगंज से चारबाग तक जाम की स्थिति बनी रही।

लाठीचार्ज में घायल बिट्टू यादव ने बताया कि बेसिक शिक्षा परिषद उच्च प्राथमिक विद्यालयों ले 29 हजार 334 गणित व विज्ञान शिक्षकों की भर्ती के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। काउंसलिंग हुए कई माह बीत चुके लेकिन अभी तक नियुक्ति पत्र जारी नहीं किया गया। इससे लगभग 30 हजार अभ्यर्थी गहरे मानसिक अवसाद में हैं और आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं।

इसी से नाराज करीब पांच सौ अभ्यर्थियों ने विधानभवन के सामने धरना प्रदर्शन की योजना बनाई थी। इसके तहत वह लोग बापू भवन के निकट एकत्र हुए थे और नारेबाजी करते हुए जैसे ही आगे बढ़े पुलिस व पीएसी के जवानों ने सभी को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। इसमें शालिनी यादव, आलोक सिंह, सुलेखा सिंह, दीपक शर्मा, मयंक श्रीवास्तव, वैभव यादव और विक्रमादित्य सिंह बुरी तरह से घायल हो गए। पुलिस कर्मियों ने उनके साथ अभद्रता करते हुए सारे कागजात भी छीन लिए।

इसके बाद सभी अभ्यर्थी लक्ष्मण मैदान धरना स्थल पर एकत्र हुए और वहां पर भी प्रदर्शन करने लगे। उन्होंने अविलंब नियुक्ति पत्र जारी न होने पर जल$समाधि लेने की भी घोषणा की है। साथ ही मांगें पूरी न होने तक वहीं डटे रहने की चेतावनी दी है। लेकिन ઺ुलिस व प्रशासन के अधिकारी उन्हें मनाने में जुटे थे। आखिर देर शाम पुलिस व प्रशासन ने उन्हें लक्ष्मण मेला स्थल से जबरन हटा दिया। अभ्यर्थी सौरभ का कहना है पुलिस के दबाव में हट गए हैं लेकिन अनशन जारी रहेगा।

नियुक्ति पत्र जारी न होने पर विधान भवन घेरने पहुंचे थे, दो युवतियों समेत 8 घायल

पुलिस के मैनेजमेंट व बंदी के कारण ट्रैफिक जाम से निजात

एसएसपी यशस्वी यादव ने बुधवार को निर्देश दिए थे कि विधानभवन के आसपास किसी भी सूरत में सड़क जाા न होने पाए। इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए पुख्ता रणनीति तैयार कर रखी थी। जैसे ही अभ्यर्थियों ने बापू भवन चौराहा पार किया, पुलिस ने दो तरफ का ट्रैफिक रोका और लाठीचार्ज करके प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया। कुछ देर के लिए अफरातफरी जरूर हुई लेकिन इसके बाद ट्रैफिक चालू हो गया। हालांकि इससे भी दो घंटे तक ट्रैफिक प्रभावित हुआ, लेकिन पुलिस कर्मियों ने सभी चौराहों पर स्थिति सामान्य कर दी। इसमें व्यापारियों की बंदी का भी असर रहा। मार्केट व दुकानें बंद होने से लोगों को ट्रैफिक जाम से काफी राहत मिली।

पांच गिरफ्तार, ढाई सौ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

लाठीचार्ज में घायल युवती को अस्पताल ले जाते साथ्‍ाी और महिला पुल૏स

news sabhaar : Amar Ujala (12.12.14)



Neeche KAL HUE LATHEE CHARGE KEE SOCIAL MEDIA SE KHABAR >>>>






Vaibhav Yaduvanshi‎ >>>

प्रिय साथियो मुझे विधानसभा घेराव के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया था।मुझे घेराव का नेतृत्व करने के कारण उच्चाधिकारियों ने घेरकर गिरफ्तार कराया ।साथियो मैंने कहा था की लाठीचार्जमे पहली लाठी मुझपे पड़ेगी और हुआ भी बैसा ही परंतु पीछे के लगभग 200 साथियो दुआरा मेरे ऊपर लाठी चार्ज हो जाने के बाद भगड्ड मच जाने पर मुझे गिरफदार कर लिया गया । जिस से आंदोलन को समाप्त किया जा सके परन्तु आप सभी की सक्रियता से हमारा कार्यक्रम पूर्णतः सफल रहा।जिसके लिए सभी जुझारू साथियो को कोटि 2 आभार।पर हमारी लड़ाई अभी समाप्त नहीं हुई है हम तब तक लखनऊ में डटे रहेंगे जब तक हमें नियुक्ति पत्र न मिल जाते।तो जो मित्र आज लखनऊ न पहुच पाये वो सभी कल से अनवरत चलने वाले धरने में अपनी उपस्थिति जरूर दर्ज कस्ताये जिससे यहाँ मौजूद लोगो में नव ऊर्जा का संचार हो सके।तो मित्रो मिलते है कल सुबह 9 वजे लक्षमण मेला मैदान में।धन्यवाद
************************
Arvind Gupta‎ >>
जब नेता जी लोग वोट माँगने आते हैँ तब तो जनता उन्हे लाठी डण्डोँ से नही पीटती ! हम भी तो सरकार से माँगने ही गए थे बदले मे सरकारी पुलिस ने हमेँ लाठी डण्डे से पीटा । क्या यही पुलिस की बहादुरी है ? अरे पुलिस को लाठी डण्डे से लैस जनता ने ही किया है ! जब उपर वाले की लाठी पडेगी तब पता चलेगा और नेता लोग का हिसाब भी 2017 मे हो जयेगा पर चोट जिनको लगी उनका क्या होगा ? सवाल पापी पेट का है?

************
सुरेन्द्र शिवा‎ >>>>

कल हम पर हुए लाठी चार्ज में शालिनी यादव को गंभीर चोट लगी
लड़की शेरनी है।

***************


UPTET 29334 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news |  29334  Teacher Recruitment Uptet Latest News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Breaking News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet |  29334  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi |  29334  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI
|
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/




No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.