Friday, March 30, 2012

UP Board : In Entire UP Cheating Continued



यूपी बोर्ड : नकल पड़ा भारी, 19 रिस्टिकेट

देवरिया: बोर्ड परीक्षा में जनपद में नकल पर नकेल की कवायद फेल नजर आ रही है। हर जगह बस नकल ही नकल। गुरुवार को भी बोर्ड परीक्षा में नकल करते पकड़े जाने पर जहां 19 परीक्षार्थी रिस्टिकेट कर दिए गए वहीं शिथिलता बरतने पर कई कक्ष निरीक्षकों को कड़ी चेतावनी दी गई।

कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार प्रथम पाली में हाईस्कूल हिन्दी की परीक्षा के दौरान कुल 19 परीक्षार्थी नकल करते पकड़े जाने पर परीक्षा से निष्कासित कर दिए गए। इनमें सर्वाधिक दस छात्रों के विरुद्ध परीक्षा से निष्कासन की कार्रवाई सुभाष इंटर कालेज भटनी के केन्द्र व्यवस्थापक द्वारा की गई। जबकि चन्द्रशेखर आजाद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिसवा भटनी में सचल एक के प्रभारी व जिला विद्यालय निरीक्षक दिनेश सिंह ने नकल में संलिप्त पाए जाने पर चार छात्राओं को रिस्टिकेट कर दिया। इसके अलावा एक अन्य सचल दल ने सुभाष इंटर कालेज भटनी में एक-एक छात्र-छात्राओं के विरुद्ध निष्कासन की कार्रवाई की। इसी पाली में सचल दल चार प्रभारी प्रदीप कुमार शर्मा ने अंजोरा देवी जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरोह चौराहा गौरीबाजार से तीन छात्रों को नकल करने पर रिस्टिकेट कर दिया।


News : Jagran (30.3.12)

No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.