दो गुट में बंटे प्रशिक्षित बेरोजगार, लामबंदी शुरू , टीईटी परीक्षा को निरस्त न करने की मांग
(UPTET : TET Group is split in two parts , Demanded TET Exam NOT to Cancel )
Cancellation is NOT the solution to solve the Matter in a good system. If it happens then our existence is NOT possible.
Because if somebody did a mistake, and to kill everybody is NOT a solution.
Investigate the matter and only culprits should be punished instead of honest candidates who passed this exam with their efforts and spend hard earned money.
उझानी(बदायूं)। बीएड प्रशिक्षित बेरोजगार टीईटी परीक्षा को लेकर दो गुट में बंटकर आवाज बुलंद करने लगे हैं। एक पक्ष ने पिछले दिनों हुई परीक्षा को जायज ठहराया तो दूसरे गुट का कहना है कि पूरी प्रक्रिया को निरस्त कर दोबारा से आवेदन कराए जाएं। इसे लेकर लामबंदी शुरू हो गई है।
बुधवार शाम यहां बाबूराम धर्मशाला कैंपस में उत्तर प्रदेश टीईटी संघर्ष मोर्चा की मीटिंग हुई। नगराध्यक्ष विनीत सोलंकी ने कहा कि टीईटी परीक्षा निरस्त नहीं होनी चाहिए। सरकार इसे आधार मानकर शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को शुरू करें तो अच्छा रहेगा। बीएड प्रशिक्षित बेरोजगारों ने सरकार को चेतवानी दी कि अगर भर्ती प्रक्रिया शुरू न हुई तो संघर्ष मोर्चा आंदोलन करेगा। मीटिंग में छविराम शर्मा, संदीप माहेश्वरी, सोनू, मोहित शर्मा, मनोज राना, परमिंदर सिंह और आशीष आदि मौजूद थे।
इसके विपरीत बीएड प्रशिक्षित बेरोजगारों के दूसरे गुट के युवक- युवतियों में देवेश कुमार, प्रियंका, विजय कुमार, नंदिनी, नीलम पांडेय, निशां और कांती देवी का कहना है कि पूरी प्रक्रिया में तमाम तरह की खामियां है। उन्होंने परीक्षा निरस्त कर नए सिरे प्रक्रिया शुरू कराए जाने की गुहार लगाई है। प्रक्रिया में खामियों के चलते जो अभ्यर्थी वंचित रह गए वे कभी भी यह बर्दाश्त नहीं करेंगे कि उनके साथ अन्याय हो। यहां बता दें कि टीईटी परीक्षा को लेकर पिछले कई दिनों से रस्साकसी का माहौल बरकरार है।
News : Amar Ujala (30.3.12)
No comments:
Post a Comment
To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.