Saturday, April 27, 2013

UPTET : टीईटी के लिए स्नातक में 50 प्रतिशत जरूरी नहीं


UPTET : टीईटी के लिए स्नातक में 50 प्रतिशत जरूरी नहीं
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
लखनऊ (ब्यूरो)। अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में बीटीसी डिग्रीधारकों के लिए स्नातक में 50 प्रतिशत अंकों की शर्त समाप्त कर दी गई है। अब स्नातक में 50 प्रतिशत से कम अंक पाने वाले बीटीसी, डीएडधारक भी आवेदन कर सकेंगे।
विभागीय जानकारों के अनुसार 2001 से पहले प्रदेश में बीटीसी में प्रवेश के लिए परीक्षा होती थी। बाद में मेरिट की व्यवस्था की गई जिसमें स्नातक में 50 प्रतिशत अंक की बाध्यता कर दी गई। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद ने भी अपने नियमों में स्नातक में 50 प्रतिशत से कम अंकों की छूट दे रखी है। शासनादेश के अनुसार यदि कोई अभ्यर्थी केवल भाषा शिक्षक केलिए टीईटी करना चाहता है तो वह सिर्फएक भाषा के लिए टीईटी दे सकेगा। यदि कोई उर्दू केलिए फार्म भर देता है तो वह अन्य किसी भाषा के लिए आवेदन नहीं कर पाएगा। शासन ने मंडल मुख्यालय से 15 किमी दूर भी परीक्षा केंद्र बनाने की अनुमति दे दी है


News Source / Sabhaar : Amar Ujala (27.4.2013)
***********************************
Doubts/Queries/Answer Needed - 

UPTET  exam is going to conduct as per NCTE norms, As NCTE is Acadmic Authority to Specify Rules for TET as per RTE Act.

However it is still unclear to me that UPTET marks are only qualifying in nature OR its marks can be used for weighatage in selection as in Government Order for UPTET 2013 it may be not mentioned.)
(I have not seen in UPTET 2013 G.O.)

Earlier TET exam made as only Qualifying exam and new advt. for 72825 comes with UPTET 2011 as only Qualifying exam and its marks has no significance.

One side marks are also given in exam and other side certificate of eligibility is going to given.

Candidates are discussing that there is relaxation for B. Ed candidates till 2014 but in new advt. they are unable to see B. Ed qualification for UPTET-Primary level Exam.
And they are under impression that relaxation is for recruitment purpose and not for TET purpose as a large quantity of B. Ed candidates already passed TET exam and State can take relaxation if insufficient number of candidates available after 1st Jan. 2012.


If anybody have better knowledge, then please share his/her views on Blog through Comments.

7 comments:

  1. यूपी टैट 2013 में 1से5 में बी एड वालों को शामिल नहीं किया गया है क्योंकि ncte के अनुसार वे केवल 1जनवरी 2012 तक ही पात्र थे (हालाँकि यू पी में सरकार 31 मार्च 2014 तक छूट प्राप्त कर चुकी है) इसके पीछे ये कारण हो सकते है-
    1 यह छूट 1 जनवरी 2012 से पहले हुए टैट के लिए है क्योंकि इस तिथि से पूर्व टैट पास को भर्ती का एक अवसर मिल सके
    2 दूसरा कारण यह हो सकता है कि सरकार को लगता हो कि वह 31 मार्च 2013 से पहले नई भर्ती नहीं करा सकती|
    यहाँ पर मैं यह भी बता देना जरूरी समझता हूँ कि ctet 1से 5 में केवल एक या दो बार ही बी एड वालों को शामिल किया गया है और राजस्थान में टैट 2011 1से 5 में बी एड वालों को शामिल तो किया गया लेकिन उन्हें भर्ती में शामिल नहीं किया गया मामला सुप्रीम कोर्ट तक गया लेकिन कुछ नहीं हुआ|
    अतः अब 1से5 में बी एड वाले बंद|

    ReplyDelete
  2. यूपी टैट 2013 में 1से5 में बी एड वालों को शामिल नहीं किया गया है क्योंकि ncte के अनुसार वे केवल 1जनवरी 2012 तक ही पात्र थे (हालाँकि यू पी में सरकार 31 मार्च 2014 तक छूट प्राप्त कर चुकी है) इसके पीछे ये कारण हो सकते है-
    1 यह छूट 1 जनवरी 2012 से पहले हुए टैट के लिए है क्योंकि इस तिथि से पूर्व टैट पास को भर्ती का एक अवसर मिल सके
    2 दूसरा कारण यह हो सकता है कि सरकार को लगता हो कि वह 31 मार्च 2014 से पहले नई भर्ती नहीं करा सकती|
    यहाँ पर मैं यह भी बता देना जरूरी समझता हूँ कि ctet 1से 5 में केवल एक या दो बार ही बी एड वालों को शामिल किया गया है और राजस्थान में टैट 2011 1से 5 में बी एड वालों को शामिल तो किया गया लेकिन उन्हें भर्ती में शामिल नहीं किया गया मामला सुप्रीम कोर्ट तक गया लेकिन कुछ नहीं हुआ|
    अतः अब 1से5 में बी एड वाले बंद|

    ReplyDelete
  3. fasala kab aya ga tet 2011 ka
    ayaga ya sarkar bakar ho gai ha
    vot 2014 ka modi ko melna chahia

    ReplyDelete
  4. sarkar har gae ha kort na tet merit par fasala
    suna diya ha
    bharti ab tet merit sa he hogi
    lakin sarkar jana ka bad


    allhabad hi kort fasala
    27/4/2013

    ReplyDelete
  5. fasala kaha he jo sat din se surakshit tha

    ReplyDelete
  6. ye gov. Ki puri tarah se dadagiri hai

    ReplyDelete
  7. Yadi kisi candidate ke BA. Me 42% ho aur bed me 59% ho to kya wo uptet 2013 me apply. Kar sakata hai.

    ReplyDelete

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.