UPTET/RTE/NCTE : TET Vs Non-TET Matter
क्या है टी ई टी वर्सस नॉन टी ई टी विवाद
एन सी टी ई ने अपने नोटिफिकेशन में दो पैरा ग्राफ मैं अलग अलग बात कही है -
प्राइमरी शिक्षक भर्ती की मिनिमम क्वालिफिकेशन मैं - टेट को अनिवार्य बताया गया है (क्लाज़ -1)
वहीँ दूसरी तरफ क्लाज -3 मैं भर्ती की ट्रेनिंग मैं लिखा है -
प्राइमरी शिक्षक भर्ती के लिए वे बी .एस सी /बी .ए 50% + बी .एड भी पात्र हैं जो कि 1 जनवरी 2012 तक नियुक्ति के बाद 6 महीने का विशेष अनिवार्य प्रशिक्षण प्राप्त कर लें
दोनों ही क्लाज एक दुसरे के विरोधाभासी हैं
प्रश्न जो उठे हैं -
1.क्या क्लाज़ -3 पूर्ण रूप से अलग है क्लाज़ -1 से
2. योग्य शिक्षकों की कमी होने अगर पर राज्य सरकार टेट से छूट दे तो क्या क्लाज -3 उस परिस्थति के लिए है
सर्व शिक्षा अभियान के तहत सारे हिंदुस्तान में टीईटी परिक्षयायें हो रही हैं और एन सी टी ई की गाइड लाइन का विवाद सुलझना बेहद जरूरी है
Lets Know UPTET Result 2013
ReplyDeleteSir tell me UP TET detail 2013
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteएन सी टी ई के नियमानुसार प्राथमिक शिक्षक के लिए टैट अनिवार्य है इसी कारण से पूरे देश में इसका आयोजन किया जा रहा है पैरा 3 के अनुसार बिना टैट भी पात्र है किन्तु यह तब लागू होगा जब पैरा 1 के अनुसार उम्मीदवार उप्लब्ध नहीं हो पाते है अतः पैरा 3 उ.प्र. के संदर्भ में निष्प्रभावी है
ReplyDeleteरही बात भर्ती के आधार की तो एक 'समझदार' खिलाडी यह जानता है कि खेल के बीच में अंपायर बदलने से खेल के नियम नहीं बदल सकते, अब जो समझदार ही नहीं है उससे बहस क्या करना. . .
BAHOOT KHOOB MR BHARAT PACHORI JI
ReplyDeleteab jo b ho thek ho qki kafi bura ho chuka he kewal is poltilcs ki wajah se jisne kai log mar dale
ReplyDelete