UPTET / टीईटी - Teacher Eligibility Test Updates / Recruitment News
- पांच केंद्रों पर 4168 ने दी परीक्षा, प्राथमिक स्तर भाषा में कम रहे अभ्यर्थी
इलाहाबाद : प्रदेश की बहुप्रतीक्षित शिक्षक भर्ती परीक्षा 2013 का पहला चरण गुरुवार को संपन्न हो गया। इस दौरान 91.64 प्रतिशत आवेदकों ने परीक्षा दी। इलाहाबाद में कुल 4548 अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र आवंटित किया गया था इसमें से 4168 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा पांच केंद्रों पर आयोजित की गई। जिला विद्यालय निरीक्षक महेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हो गई।
पहले चरण में गुरुवार को प्राथमिक कक्षाओं में अध्यापक बनने के लिए पात्रता परीक्षा आयोजित की गई। इसके तहत पहली पाली में पांच परीक्षा केंद्रों पर प्राथमिक स्तर की शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए 3798 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। दूसरी पाली में प्राथमिक स्तर के भाषा शिक्षकों की पात्रता परीक्षा आयोजित हुई। इसमें 750 अभ्यर्थियों में 47 अनुपस्थित रहे। इलाहाबाद में भारत स्काउट इंटर कॉलेज में 553, इलाहाबाद इंटर कॉलेज में 490, आर्य कन्या गर्ल्स इंटर कॉलेज में 909, ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज में पहली पाली में 901 और दूसरी पाली में 703 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। एमपी गर्ग इंटर कॉलेज में 412 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए।
आज शामिल होंगे 40 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी
उच्च प्राथमिक विद्यालयों के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए इलाहाबाद में 43 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। यहां दोनों पालियों में कुल 40924 परीक्षा देंगे। इसमें प्रथम पाली में सभी 43 केंद्रों पर उच्च प्राथमिक स्तर के लिए 31 हजार 105 अभ्यर्थी परीक्षा होगी। द्वितीय पाली में उच्च प्राथमिक स्तर भाषा के लिए 14 परीक्षा केंद्रों पर नौ हजार 819 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किया गया है। परीक्षा के दौरान 86 पर्यवेक्षक, 18 सेक्टर मजिस्ट्रेट के अलावा सचल दस्तों की निगरानी रहेगी। पहली पाली की परीक्षा दस से साढ़े बारह और दूसरी पाली की परीक्षा ढाई से पांच आयोजित होगी।
Sabhar: Jagran (27/06/2013)
Ans seat post kro
ReplyDelete