Saturday, June 22, 2013

UPTET / BTC / VBTC Recruitment : 270 शिक्षकों की भर्ती की फिर से कसरत


UPTET / BTC / VBTC Recruitment : 270 शिक्षकों की भर्ती की फिर से कसरत



आगरा। टीईटी पास बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी और उर्दू बीटीसी अभ्यर्थियों से पिछले वर्ष ही बेसिक स्कूलों के 300 पद भरे जानी थे। अभ्यर्थियों के कम पहुंचने से महज 70 पद ही भरे जा सके थे। शेष रिक्त पदों को इस वर्ष भरे जाने की कसरत चल रही है। शुक्रवार को बीएसए ने डायट परिसर में अभ्यर्थियों की काउंसलिंग कराई।
बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र प्रकाश ने बताया कि बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी और उर्दू बीटीसी के साथ टीईटी पास अभ्यर्थियों को शुक्रवार को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था। 230 में से 200 अभ्यर्थी ही उपस्थित हुए। इनके प्रमाणपत्रों की जांच के बाद अलग-अलग कैटेगरी की मेरिट तैयार की जाएगी। काउंसलिंग 28 जून को की जाएगी। कोशिश की जाएगी कि 29 जून को काउंसलिंग में शामिल अभ्यर्थियों का चयन कर सूची नेट पर फीड कर दी जाए।
शासन का निर्देश है कि बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी और उर्दू बीटीसी के रिक्त पदों को भरकर एक जुलाई तक शिक्षकों को स्कूलों में भेज दिया जाए


News Source / Sabhaar : Amar Ujala (22.6.13)

No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.