Sunday, June 23, 2013

UPTET 2013 : टीईटी-पीसीएस परीक्षा में एक से वंचित हो सकते हैं कई अभ्यर्थी


UPTET 2013 : टीईटी-पीसीएस परीक्षा में एक से वंचित हो सकते हैं कई अभ्यर्थी

Many Candidates may deprived of one of exam PCS OR UPTET 2013



इलाहाबाद(ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) और उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा एक दिन के अंतराल पर होने से अभ्यर्थियों को भारी परेशानी उठानी पड़ सकती है। पीसीएस परीक्षा 26 जून को पड़ रही है जबकि टीईटी 27 और 28 को है। परीक्षा केंद्र काफी दूर-दूर जिलों में बनाए गए हैं। पीसीएस परीक्षा के बाद दूसरे ही दिन सुबह दूरदराज के दूसरे जिले में पहुंचना तमाम अभ्यर्थियों के लिए काफी मुश्किल भरा होगा। इसे लेकर अभ्यर्थी काफी तनाव में हैं। कई अभ्यर्थियों की एक परीक्षा छूटने का खतरा उत्पन्न हो गया है।

पूरे प्रदेश में बड़ी संख्या में ऐसे परीक्षार्थी हैं, जिन्होंने टीईटी और पीसीएस दोनों परीक्षाओं के लिए आवेदन किया है। उनकी परेशानी यह है कि दोनों परीक्षाओं के केंद्र अलग-अलग जिलों में पड़ गए हैं। एक दिन के अंतराल पर दोनों परीक्षा तिथि पड़ने से इन छात्रों ने आयोग और सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय का घेराव करके परीक्षा तिथि बदलने का आग्रह किया है। मालूम हो कि लोकसेवा आयोग ने पिछले दिनों ही परीक्षा तिथि में बदलाव किया था। उनका तर्क था कि पीसीएस परीक्षा में आवेदन पत्रों की संख्या चार लाख पार पहुंच गई है। अभ्यर्थियों के लिए अतिरिक्त परीक्षा केंद्र की व्यवस्था में वक्त लगेगा। यह तो लगभग तय है कि आयोग अब तिथि नहीं बदलेगा, ऐसे में टीईटी परीक्षा के लिए दबाव बन रहा है। शासन स्तर पर 22 जून को टीईटी परीक्षा तैयारियों की समीक्षा के लिए बैठक बुलाई गई है। बताया गया कि बैठक में तिथि का मुद्दा भी उठेगा। हालांकि यह कहना मुश्किल है कि तिथियों में कोई बदलाव होगा। बताया गया कि आयोग की ओर से ऑनलाइन मिले आवेदन में परीक्षार्थी का मूल निवास देखे बिना ही केंद्र आवंटित कर दिया गया
**********************

Is Baar UP Ki Samajvadi Party , BSP se bhee jyada  Nakal Rokne Va Pardarshita Rakhne Ki Kosish Kare

UPTET 2011 Ka Exam Ek Misaal Ban Gaya Jab OMR Ki 3 Copy Ki Vyavasthaa Ki Gayee ( Ek Carbon Copy Candidate Ke Pas, Ek Sarkar Ke pas Aur Ek Record Room Mein Rakhee Gayee)

Answer Key Online Jaree Ki Gayee, Aur Har Candidate Ko Kisee Bhee Shikayat Par Nistaran Ka Chance Diya Gayaa

Ek Bhee Candidate Dhandlee Mein Dosee Nahin Payaa Gayaa

Ab Sapa Sarkar Ka Time Hai , Aur is Baar Ka UPTET 2013 Ka Result Kaisa Rehtaa Hai Aur Kitnee Pardarshita Va Nakal Rokne Ke Saath Exam Hota Hai , Kaisee Vyavasthaa Rehtee Hai, Wait and Watch -




UPTET 2011 exam happened with good transparency by maintaining 3 copies of OMR Answer Sheet, One for Candidate, One for Record Room and One for Evaluation.And after some time Answer Key displayed ONLINE, so that candidate can check themselves for mistakes and can brought to notice of authorities to rectify the same.

Now Candidates are awaiting better transparency in UPTET 2013 exam with NO CHEATING in Exams.
So we have to wait and watch , How much better this UPTET 2013 exam happen in comparison to UPTET 2011 exam?


No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.