UPTET / 72825 Teacher Recruitment : चुनाव बाद अमल में लाई जा सकती है भर्ती प्रक्रिया
UPTET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News
टीईटी शिक्षकों की नियुक्ति का काउंट डॉउन शुरू
चुनाव बाद अमल में लाई जा सकती है भर्ती प्रक्रिया
एससीईआरटी ने डायट से 72825 शिक्षकों की प्रस्तावित नियुक्ति के संदर्भ में डाटा तलब किया है। लेटर मिल गया है। इसके तहत जानकारी उपलब्ध कराकर भेजा जा रहा है। चुनाव बाद भर्ती पर अमल होना भी शुरू हो सकता है।-कृपा शंकर वर्मा, बीएसए/डॉयट प्राचार्य
72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order,
बदायूं। लंबे समय से सहायक अध्यापकों के पद पर नियुक्ति की आस लगाए बैठे हजारों टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए एक और अच्छी खबर है। 12 हफ्ते में 78825 सहायक अध्यापकों की नियुक्ति करने के सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर अमल शुरू हो गया है। यहां डायट से राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने इस संबंध में ब्यौरा मांगा है। विभाग ने बताया कि सब ठीक रहा तो चुनाव बाद भर्ती प्रक्रिया अमल लाई जा सकती है।
सर्वोच्च न्यायालय ने 25 मार्च को जारी आदेश में राज्य सरकार को परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में टीईटी मेरिट के आधार पर 12 हफ्ते में भर्ती करने को कहा है। इस आदेश से टीईटी धारकों ने राहत की सांस ली है। अब महज दो सप्ताह में इस पर अमल भी किया जाना शुरू कर दिया गया। जिले में स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डॉयट) से एससीईआरटी ने इस संबंध में ब्यौरा मांगा है। विभागीय लोगों का कहना है कि इसके तहत डायट से स्थानीय स्तर पर आवेदन करने वालों की संख्या, टीईटी पास करने वालों की स्थिति आदि से संबंधित जानकारियां मांगी गई हैं। बताया कि जानकारी कलेक्ट कर एससीईआरटी को जल्द ही भेजी जाएगी। विभागीय लोगों का यह भी कहना है कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश को मद्देनजर रखते हुए चुनाव बाद जल्द ही इस पर भर्ती प्रक्रिया भी शुरू की जा सकती है। जो भी भर्ती प्रक्रिया होगी वह बेसिक परिषद के माध्यम से होगी। मालूम हो कि सपा सरकार ने 2012 में जारी किए गए शासनादेश में टीईटी को मात्र अर्हता माना था। इसी शासनादेश को हाईकोर्ट ने गत वर्ष 31 मई को निरस्त कर दिया था। इसे सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम आदेश में जारी रखा है। अब राज्य सरकार को टीईटी मेरिट के अनुसार सहायक अध्यापकों की नियुक्ति करनी होगी। इसके तहत टीईटी में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा की मेरिट के मुताबिक 12 हफ्तों मेें नियुक्ति करना है। डायट के प्रवक्ता नवेद का कहना है कि एससीईआरटी का डॉयट को लेटर मिला है। इस संदर्भ में डाटा भेजा जा रहा है।
एससीईआरटी ने भर्ती के लिए डॉयट से मांगा ब्यौरा
चुनाव बाद अमल में लाई जा सकती है भर्ती प्रक्रिया
एससीईआरटी ने डायट से 72825 शिक्षकों की प्रस्तावित नियुक्ति के संदर्भ में डाटा तलब किया है। लेटर मिल गया है। इसके तहत जानकारी उपलब्ध कराकर भेजा जा रहा है। चुनाव बाद भर्ती पर अमल होना भी शुरू हो सकता है।-कृपा शंकर वर्मा, बीएसए/डॉयट प्राचार्य
News Source / Sabhaar : Amar Ujala (10.04.2014)
UPTET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News
टीईटी शिक्षकों की नियुक्ति का काउंट डॉउन शुरू
चुनाव बाद अमल में लाई जा सकती है भर्ती प्रक्रिया
एससीईआरटी ने डायट से 72825 शिक्षकों की प्रस्तावित नियुक्ति के संदर्भ में डाटा तलब किया है। लेटर मिल गया है। इसके तहत जानकारी उपलब्ध कराकर भेजा जा रहा है। चुनाव बाद भर्ती पर अमल होना भी शुरू हो सकता है।-कृपा शंकर वर्मा, बीएसए/डॉयट प्राचार्य
72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order,
बदायूं। लंबे समय से सहायक अध्यापकों के पद पर नियुक्ति की आस लगाए बैठे हजारों टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए एक और अच्छी खबर है। 12 हफ्ते में 78825 सहायक अध्यापकों की नियुक्ति करने के सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर अमल शुरू हो गया है। यहां डायट से राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने इस संबंध में ब्यौरा मांगा है। विभाग ने बताया कि सब ठीक रहा तो चुनाव बाद भर्ती प्रक्रिया अमल लाई जा सकती है।
सर्वोच्च न्यायालय ने 25 मार्च को जारी आदेश में राज्य सरकार को परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में टीईटी मेरिट के आधार पर 12 हफ्ते में भर्ती करने को कहा है। इस आदेश से टीईटी धारकों ने राहत की सांस ली है। अब महज दो सप्ताह में इस पर अमल भी किया जाना शुरू कर दिया गया। जिले में स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डॉयट) से एससीईआरटी ने इस संबंध में ब्यौरा मांगा है। विभागीय लोगों का कहना है कि इसके तहत डायट से स्थानीय स्तर पर आवेदन करने वालों की संख्या, टीईटी पास करने वालों की स्थिति आदि से संबंधित जानकारियां मांगी गई हैं। बताया कि जानकारी कलेक्ट कर एससीईआरटी को जल्द ही भेजी जाएगी। विभागीय लोगों का यह भी कहना है कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश को मद्देनजर रखते हुए चुनाव बाद जल्द ही इस पर भर्ती प्रक्रिया भी शुरू की जा सकती है। जो भी भर्ती प्रक्रिया होगी वह बेसिक परिषद के माध्यम से होगी। मालूम हो कि सपा सरकार ने 2012 में जारी किए गए शासनादेश में टीईटी को मात्र अर्हता माना था। इसी शासनादेश को हाईकोर्ट ने गत वर्ष 31 मई को निरस्त कर दिया था। इसे सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम आदेश में जारी रखा है। अब राज्य सरकार को टीईटी मेरिट के अनुसार सहायक अध्यापकों की नियुक्ति करनी होगी। इसके तहत टीईटी में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा की मेरिट के मुताबिक 12 हफ्तों मेें नियुक्ति करना है। डायट के प्रवक्ता नवेद का कहना है कि एससीईआरटी का डॉयट को लेटर मिला है। इस संदर्भ में डाटा भेजा जा रहा है।
एससीईआरटी ने भर्ती के लिए डॉयट से मांगा ब्यौरा
चुनाव बाद अमल में लाई जा सकती है भर्ती प्रक्रिया
एससीईआरटी ने डायट से 72825 शिक्षकों की प्रस्तावित नियुक्ति के संदर्भ में डाटा तलब किया है। लेटर मिल गया है। इसके तहत जानकारी उपलब्ध कराकर भेजा जा रहा है। चुनाव बाद भर्ती पर अमल होना भी शुरू हो सकता है।-कृपा शंकर वर्मा, बीएसए/डॉयट प्राचार्य
News Source / Sabhaar : Amar Ujala (10.04.2014)
Are acedmik walo bas sbha hi bulate rahoge ki rit bhi dayar karoge sarkar apne sath hay 12 ke form ko bhi shamil kare is par rit dalo kuch to karo
ReplyDeleteYaar 29334 vacancy ka kya status hai
ReplyDeleteAgr 72825 tet par hoga to29334 bhi fas jayegi
ReplyDeleteKuch nahi hoga in bhartiyon ka 2016 se pahle sab bekar h koi b bharti clear nahi ho payegi .
ReplyDeleteyuva pidhi ke sath majak kerne walo ko apni galti ka ahesas hoga lekin tab tak kafi der ho chuka hoga
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDelete