Thursday, April 3, 2014

Lagbhag Poore Mahine Rahngee Chittiyan Hee Chuttiya

 Lagbhag Poore Mahine Rahngee Chittiyan Hee Chuttiya
 
10 दिन सरकारी दफ्तरों में नहीं होगा काम



18 April Good Friday,
Election Holiday, Aur UP Inke Alawaa Nayee Chttiyon kee Bharmaar -

अगले सप्ताह चुनाव के साथ लोगों की परेशानियों का दौर शुरू होने वाला है। पांच से 14 अप्रैल तक सरकारी विभागों में कामकाज नहीं होगा। दस दिन तक दफ्तर बंद रहने से पब्लिक को दिक्कत होगी।

परेशानी की बात यह है भी है कि कई दिन तो बैंक खुलेंगे ही नहीं और जिस दिन खुलेंगे उस दिन कर्मचारी कम होने के कारण कामकाज प्रभावित होगा। इस दौरान एटीएम भी खाली हो सकते हैं।

स्कूलों में आजकल नया सेशन शुरू होने से ड्रेस और स्टडी मैटेरियल खरीदने के लिए पैसों की जरूरत होगी। बेहतर यही रहेगा कि अभी से शेडयूल तय कर लें। जरूरी काम पांच अप्रैल से पहले ही निपटा लें।

इन दिनों में रहेगा अवकाश
पांच अप्रैल को चुनाव प्रशिक्षण के चलते रहेंगे आफिस बंद
छह अप्रैल को रविवार अवकाश होने के कारण आफिस बंद
सात अप्रैल को डीएम लिस्ट के अनुसार दुर्गाष्टमी की अवकाश
आठ अप्रैल को रामनवमी का घोषित अवकाश
नौ अप्रैल को चुनाव ड्यूटी पर कर्मचारियों की रवानगी
10 अप्रैल को मतदान सार्वजनिक अवकाश घोषित
11 अप्रैल को चुनाव उपरात आराम अवकाश पर रहेंगे कर्मचारी
12 अप्रैल को माह का दूसरा शनिवार होने के चलते बंद रहेंगे आफिस
13 अप्रैल को रविवार का रहेगा अवकाश
14 अप्रैल को अंबेडकर जयंति के अवकाश के चलते बंद रहेंगे आफिस

News Sabhaar : Amar Ujala

No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.