Friday, April 25, 2014

72825 Teacher Recruitment : Social Media Facebook ke Havaale Se Prapt Jankaree

72825 Teacher Recruitment : Social Media Facebook ke Havaale Se Prapt Jankaree

UPTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News   


UPTET PASS GIRL CANDIDATE can JOIN THIS GROUP : https://www.facebook.com/groups/uptetgirlsgroup/

UPTET PASS CANDIDATE can JOIN this GROUP :https://www.facebook.com/groups/uptetteachersgroup



Sujeet Singh
टेट साथियों सादर नमस्कार
कई दिनों से टेट अभ्यर्थियों से सुचनाए प्राप्त हो रही थी की , विभिन्न डायटो पर दो स्तर पर धांधली की जा रही है , जिसके सन्दर्भ में एक दो को छोड़कर कोई पुख्ता जानकारी नहीं थी ,,,,, लेकिन मामले की सवेदन शीलता को देखते हुए दो दिन पहले , इलाहाबाद की मीटिंग में हम लोगो ने यह तय किया था की आज 23 अप्रैल को धांधली के विषय पर तथा भर्ती प्रारंभ करने के विषय पर बेसिक शिक्षा निदेशालय जाकर , सचिव संजय सिन्हा जी से तथा इलाहाबाद डायट प्राचार्य से मुलाकात की जायेगी ,,,,
,,,,, तय कार्यक्रम के अनुसार आज सुबह 11 बजे हम लोग, जीसमे मुख्य रूप से मै , सदानंद मिश्रा , मुबीन भाई , अली भाई , रामबाबू सिंह , महेन्द्र दुबे , प्रदीप राय , सचिदानन्द चतुर्वेदी , अलोक , उमाशंकर पटेल , एवम अन्य साथी , अपने वकील नवीन शर्मा जी के साथ बेसिक शिक्षा निदेशालय जाकर सचिव संजय सिन्हा जी से मिले ,,, संजय सिन्हा जी से करीब 20 मिनट तक विचार विमर्श हुआ , जिसमे संजय सिन्हा जी को इस बात से अवगत करा दिया गया की डायटो पर जो यह धांधली के प्रकरण सामने आ रहे है , उसको सज्ञान में लेते हुए त्वरित कार्यवाही करे , और सुनिश्चित करे की इस तरह की कोई धांधली आगे भविष्य में न होने पाये , तथा उन्हें यह बताया गया की , टेट संघर्ष मोर्चा लगातार इसपर नजर बनाये हुए है ,,
,,,,,,इस प्रकार यदि किसी भी अभ्यर्थी का चयन जो की
१. 9 जनवरी २०१२ के पश्चात बीएड की मार्कशीट प्राप्त किया है , मिलीभगत से चयन प्राप्त कर रहा है
२. कम टेट स्कोर होने के बावजूद , मिलीभगत से चयन प्राप्त कर रहा है
,,,, तो ऐसे अभ्यर्थियों को ट्रेस आउट किया जाएगा {हमारे पास टेट के सभी रिजल्ट है } और उस अभ्यर्थी के साथ साथ , डायट प्राचार्य , सम्बंधित कर्मचारियों के विरुद्ध , सर्वोच्च नयायालय में जहा की मामला अभी लंबित है ,,, प्रत्यावेदन के माध्यम से कार्यवाही किया जायेगा
,,,,,, भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ करने के सम्बन्ध में पूछने पर सिन्हा जी ने बताया की ., इस सन्दर्भ में हमें शासन स्तर से अगले आदेश की प्रतिक्षा है ,, तथा SCERT को भी ऐसे ही आदेश की प्रतिक्षा है , आदेश मिलते ही भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी ,,
...........
इसी क्रम में हम सभी , इलाहाबाद डायट प्राचार्य से मिलने हेतु गए और उन्हें भी इस बात से अवगत करते हुए कहा की धांधली न होने पाए ,, इस पर उन्होंने कहा की यदि आपके पास ऐसे अभ्यर्थीयो का डाटा हो तो हमें उपलब्ध कराये , जिससे की भर्ती प्रक्रिया सुचिता पूर्वक पूरण हो सके ,,, यद्यपि हमारी पूरी नजर इस पर है और इलाहाबाद डायट पर धांधली के कोई प्रमाण नहीं मिले है ,,,,,,,,,, साथ ही साथ इलाहाबाद डायट प्राचार्य ने हमें यह सुझाव दिया की आप एक ज्ञापन के माध्यम से हमें एवम उच्च अधिकारियो को उन बिन्दुवो से अवगत करा दे जिनके आधार पर भर्ती प्रक्रिया सुचिता पूरवक संपन्न हो सके ,,
..........
सुप्रीम कोर्ट में हमारे वकीलों से हमारी बात हुई है ,,, जिनके अनुशार
१, निकट भविस्य में हमारे केस से सम्बंधित कोई भी डेट नहीं लग रही है
२, जिस PIL पर डेट लगवाने की बात किसी अकादमिक ग्रुप द्वारा किया जा रहा है , वास्तव में उस PIL को अभी तक न तो कोई slp no नहीं मिला है , तो डेट मिलने की बात तो दूर है ,,, ,,, फिर भी यदि किसी अन्य slp पर किसी के द्वारा डेट लगवाने की बात होगी तो भी हमें इसकी सूचना निश्चित रूप से प्राप्त होगी और हमें भी अपना वकील खड़ा करने हेतु 8 से 10 दिन का समय मिल जायेगा ,,, यद्यपि अभी आज की तारीख तक किसी भी व्यक्ति के द्वारा अपनी slp पर , डेट के लिए कोई भी प्रत्यावेदन नहीं दिया गया है ,,
..............
“साथियों हम अपने केस से सम्बंधित सुप्रीम कोर्ट की सभी विधिक गतिविधियों के साथ साथ ,, भर्ती प्रक्रिया से जुड़े प्रत्येक बिन्दुवो पर भी अपनी नजर बनाये हुए है , जिस तरह आप सभी ने अब तक हम पर विश्वास और भरोसा बनाये रखा है उसी तरह आगे भी इसी तरह हम पर विश्वास और भरोसा बनाये रखे , हम अपने सर्वोत्तम प्रयासों और कर्तव्य निष्ठा के साथ, आपके हितो के लिए इसी तरह कार्य करते रहेंगे

No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.