Saturday, April 5, 2014

UPPSC : लोअर सबार्डिनेट परीक्षा ON SUNDAY

UPPSC : लोअर सबार्डिनेट परीक्षा ON SUNDAY

UPPSC LOWER SUB ORDINATE EXAM ON THIS SUNDAY

 इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की लोअर सबार्डिनेट परीक्षा-2013 रविवार को आयोजित की जा रही है। परीक्षा के लिए 22 जिलों में 863 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा नियंत्रकपीएन दुबे के अनुसार इस परीक्षा में करीब चार लाख तीस हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। वैसे दूरदराज के शहरों में परीक्षा केन्द्र आवंटित होने के चलते इस परीक्षा को लेकर काफी अफरातफरी का माहौल रहा। गंतव्य तक जाने के लिए अभ्यर्थियों की भीड़ बस अड्डों और रेलवे स्टेशन पर जमा रही। परीक्षा निरस्त होने की भी दिन भर अफवाह उड़ती रही।लोअर सबार्डिनेट 2013 की परीक्षा के लिए पिछले साल आवेदन मांगे गए थे। इससे पहले एक बार परीक्षा रद हो चुकी है। आयोग द्वारा परीक्षा केंद्रों के निर्धारण के लिए अपनाई गई तकनीक के चलते तमाम परीक्षार्थियों को सैकड़ों किलोमीटर की यात्रा करनी पड़ी। परेशानी के बीच बेरोजगारों की फौज नौकरी की आस में परीक्षा केंद्रों की ओर रवाना हुई। जिनके परीक्षा केंद्र लखनऊ या लखनऊ से आगे या सौ किलोमीटर से ज्यादा दूरी पर थे उनमें से अधिकांश अभ्यर्थी शनिवार सुबह ही रवाना हो गए। शाम की बसों व ट्रेनों से भी भारी संख्या में अभ्यर्थी रवाना हुए। इसके चलते इलाहाबाद जंक्शन और प्रयाग स्टेशन पर हजारों अभ्यर्थियों कीभीड़ जमा रही। सिविल लाइंस बस अड्डे पर भी भीड़ थी

News Source / Sabhaar : Jagran (Sat, 05 Apr 2014 08:36 PM (IST))

No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.