Wednesday, April 30, 2014

72825 Teacher Recruitment : Press Briefing by Sujeet Singh regarding UPTET case in Supreme Court

72825 Teacher Recruitment : Press Briefing by Sujeet Singh regarding UPTET case in Supreme Court



UPTET, 72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order
UPTET PASS GIRL CANDIDATE can JOIN THIS GROUP : https://www.facebook.com/groups/uptetgirlsgroup/

UPTET PASS CANDIDATE can JOIN this GROUP :https://www.facebook.com/groups/uptetteachersgroup



Sujeet Singh jee dwara dee gayee jaankaree Ke Anusaar -


72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order, UP-TET 2011

According to Sujeet Singh :-
टेट साथियों नमस्कार





हम 28 और 29 अप्रैल को अपने केस की विभिन्न जानकारियों के सन्दर्भ में दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट तथा अपने वकीलों के पास थे , लगभग अपने केस से सम्बंधित सभी मुद्दों पर हमारे वकील विपुल महेश्वरी जी , मीनाक्षी अरोरा जी तथा सूभाष चन्द्र महेश्वरी जी से विस्तार से चर्चा हुई ,, इस सन्दर्भ में हमारे सुप्रीम कोर्ट के जूनियर एडवोकेट प्रशांत जी भी हमारे साथ सभी जगह रहे तथा शामली के देवेन्द्र चौधरी जी भी एक दिन साथ में रहे , सुप्रीम कोर्ट के अपने लोगो से केस के डेट के सन्दर्भ में जो जानकारी प्राप्त हुई वह कुछ इस प्रकार है
1. चूँकि 29390 slp राम प्रकाश शर्मा केस में 22 अप्रैल 2014 को रजिस्टार चैम्बर (ऍम के हंजुरा ) में डेट लगी थी , जिसको लेकर यह संभावना व्यक्त की जा रही थी की राम प्रकाश शर्मा के केस से अपने केस को अलग कर डेट लगाई गई है , जो जानकारी प्राप्त हुई है उसके अनुशार राम प्रकाश शर्मा के केस से अपने केस को अलग नहीं किया गया है बल्कि राम प्रकाश शर्मा के केस को , जिसकी सर्विस सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद नहीं पूरी की गई थी , इसी लिए इस केस को सेक्शन से रजिस्टार चेम्बर में लगाकर सर्विस पूरा करने का आदेश दिया गया है और आगे 11 अगस्त २०१४ की डेट, रजिस्टार चेम्बर में सर्विस पूरा करने के हलफनामा को लगाने के लिए दिया गया है , इस प्रकार जब सर्विस पूरी हो जायेगी तब इस केस को अपने केस से फिर कनेक्ट कर दिया जायेगा और आगे दोनों की सुनवाई साथ साथ होगी .(एक बार पुनः स्पष्ट कर दू की पिछली २२ अप्रैल की डेट तथा आगे की ११ अगस्त की डेट का सम्बन्ध केवल राम प्रकाश शर्मा के केस की सर्विस पूरा करने से है तथा ये डेट अपने केस की सुनवाई से सम्बंधित नहीं है )
2. अपने केस की slp को अब सिविल अपील में परिवर्तित कर दिया गया है और इसका नंबर सिविल अपील 4347-4375/2014 दे दिया गया है तथा इससे कनेक्टेड सभी slp की स्थिति अलग अलग है अर्थात बाकी slp अभी भी इससे कनेक्ट होने की स्थिति में नहीं है क्यूंकि अभी कुछ slp’s की तो लीव ग्रांट नहीं की गई है तथा कुछ की लीव ग्रांट की गई है तो सर्विस कम्पलीट नहीं है , इस प्रकार बाकी slp’s भी धीरे धीरे सर्विस कम्प्लीट कर इसमें कनेक्ट किया जायेगा तथा सरकार द्वारा अपने सिविल अपील में सभी को सर्विस देने के पश्चात ही अपने सिविल अपील पर सुनवाई के लिए डेट लगाई जाएगी , जिसमे सामान्यतः लगभग 6 महीने से लेकर 3 वर्ष तक का समय लग सकता है ,
3. लेकिन विशेष परिस्थितियों में अर्जेंसी के आधार पर डेट लिया जा सकता है , यह अर्जेंसी प्रत्यावेदन सर्वप्रथम रजिस्टार कोर्ट में दिया जायेगा जिसपर रजिस्टार द्वारा नियमित कोर्ट में सुनवाई के लिए डेट लगेगी , तथा हमारे सूत्रों से किसी के द्वारा भी अर्जेंसी प्रत्यावेदन देने के साथ ही जानकारी मिल जाएगी तथा रजिस्टार द्वारा नियमित कोर्ट में डेट लगाने से पहले हमें लिखित सूचना दी जाएगी ,
4. चूँकि सरकार की slp की लीव , माननीय दत्तु साहब के कोर्ट के द्वारा ग्रांट की गई है ,अतः सामान्य तौर पर जब तक माननीय दत्तु साहब सुप्रीम कोर्ट में है इस केस की सुनवाई करेंगे , इनके सेवानिवृत होने के पश्चात ही किसी अन्य कोर्ट में केस लगाया जायेगा .
हम लोगो की नजर सुप्रीम कोर्ट में अपने केस से सम्बंधित प्रत्येक गतिविधियों पर है, हम सभी आकस्मिक और आपात कालीन परिस्थितियों के लिए जैसे ही कोई आवश्यकता होती है अपने वकीलों को पैरवी के लिए खड़ा कर लेंगे , इस सन्दर्भ में हमारे वकीलों से हमारी बात दिल्ली प्रवास के दौरान हो चुकी है , अतः सुप्रीम कोर्ट की डेट को लेकर परेसान होने की आवश्यकता नहीं है ,
…………………………………………..
फीस वापसी के सन्दर्भ में ------
फीस वापसी के मुद्दे को लेकर कुछ साथी अब भी समाचार पत्रों की खबरों को लेकर परेशान है , जैसा की हमने अपनी पिछली पोस्ट में भी यह स्पष्ट कर दिया था की , सचिव महोदय संजय सिन्हा जी ने कहा है की फीस वापसी वाले अभ्यर्थियों को भी निश्चित रूप से काउंसलिंग प्रक्रिया में सामिल किया जायेगा अतः इस मुद्दे को लेकर किसी भी अभ्यर्थी को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है ,
.........................................
धांधली के सन्दर्भ में --------
जैसा की हमने पिछले पोस्ट में स्पष्ट किया था की , धांधली के सन्दर्भ में माननीय सचिव और डाइट प्राचार्य इलाहाबाद से बात हुई और उसी के फलस्वरूप अगले ही दिन की विडियो कांफ्रेसिंग मीटिंग में इस मुद्दे पर गंभीरता से चर्चा हुई और प्रशासनिक स्तर पर कुछ ठोस निर्णय भी लिए गए , आगे भी हम लगातार इस सन्दर्भ में सचिव और सम्बंधित अधिकारियो से संपर्क में है तथा इस पर नजर रखे हुए है ,,,, तथा आप सभी से भी यह निवेदन है की अपने अपने डाइट पर नजर रखे यदि ऐसी कोई भी जानकारी जिससे की धांधली के द्वारा किसी भी अभ्यर्थी की चयन के विषय मिलती है तो उसे हम लोगो को हमारे इनबॉक्स में उस अभ्यर्थी के नाम तथा उसके विवरण अवस्य दे जिससे की समय रहते इस पर गंभीरता पूर्वक कोई कार्य किया जा सके .
.......................
भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ करने के सम्बन्ध में -----------
जैसा की पिछली पोस्ट में हमने स्पष्ट किया था की शासन और प्रशासन स्तर पर भर्ती प्रक्रिया को प्रारंभ और पूरा करने की तरफ कार्य चल रहे है , लेकिन अभी शासन स्तर पर कोई भी दिशा निर्देश आने में समय लग सकता है , आज भी स्थिति यही है की भर्ती प्रक्रिया को प्रारंभ और पूरा करने की तैयारी तो चल रही है लेकिन चुनाव के पूरा होने तक काउंसलिंग प्रक्रिया प्रारंभ करने सम्बन्धी दिशा निर्देश आने का समय लग सकता है ,, लेकिन यह निश्चित है की सुप्रीम कोर्ट द्वारा भर्ती प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए दिए गए समय सीमा (१२ सप्ताह ) के अन्दर भर्ती प्रक्रिया सरकार द्वारा पूर्ण करना होगा , इसलिए यह शासन की समस्या है की वह भर्ती प्रक्रिया कब प्रारंभ करे की सुप्रीम कोर्ट के द्वारा दिए गए समय के अन्दर भर्ती पूर्ण किया जा सके ,

................................
साथियों भर्ती प्रक्रिया से सम्बंधित विधिक और शासन दोनों स्तर पर हम बराबर नजदीक से नजर बनाये हुए है इसी कारण , हम पिछले 3 दिन से दिल्ली में थे और उत्तर प्रदेश में भी सचिव और सम्बंधित कर्मचारियों से लगातार संपर्क में है , और आगे भी दोनों तरफ इसी तरह नजर बनाये रखेंगे




No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.