Thursday, April 24, 2014

72825 Teacher Recruitment :सोशल मीडिया के के हवाले से खबर

72825 Teacher Recruitment :सोशल मीडिया के के हवाले से खबर




UPTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News   


72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order, UP-TET 2011,



सोशल मीडिया पर जो जानकारी शेयर की जा रही है, उसके अनुसार -

 आज कुछे महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा हुई।।**SCRT KE DIRECTOR Shailendr vikram singh conference pr the... और यह copied news........ इलाहाबद सेविनोद कृष्णा जो की diet प्राचार्य है।।। और उनके साथ कई अधिकारी व् साथ में थे।।**nic अपनी इक software 2-3 में लोड करेगी जिस पर सारी जानकारी होगी।(पहले ये diet के लिए खुलेगी)।। जिसको अपने फार्म में कुछ संशोधन करना होग वो करेगा।।** भर्ती online होगी।** मुख्य बात-- diet pr इक लाग रजिस्टर होता है जिसपर सरे फॉर्म की एंट्री होती है।। उसके अंतिम पृष्ट पर diet की मोहर लगा कर उसकी फोटो कॉपी अज शाम तक Lucknow भेज देना है।।जिससे की Backdoor से एंट्री को रोकी जा सके।।**diet प्राचार्यो को सख्त हिदायत मिली की जो भी गलत तरीके से फॉर्म एंट्री का प्रयास करेगा ।।।उसे suspended कर दिया जायेगा।।**सभी diet पर फॉर्म की एंट्री complete नही है।। कुछ अभी scanning नही हुई इत्यादि।। इसलिए उन्हें 10 दिन का और समय दिया गया।।** मायावती की सर्कार ने जो 27 September 2011 ko शासनादेश जरी किया था उसी के तहत भर्ती प्रक्रिया पूरी होगी।।।** कुल मिला कर दिशा निर्देश जरी होने में अभी 10-12 दिन का और समय लगेगा ।। इससे पहले कुछ नही।।।अभी आपका कार्य।।। उत्तर प्रदेश टेट संघर्स मोर्चे के प्रदेश के सभी सदस्यों का ये दायित्व बनता है की वो अपनी जिले के diet pr कड़ी नजर रखे कही कोई 2012 वाला जिसका 9 जनवरी से पहले सभी documents नही थे वो तो एंट्री करने कअ प्रयास तो नही कर रहा है।।।।

*************************
आज कान्फ्रेंस में सभी डायट पर आन लाइन व्यवस्था बहाल करने के लिये सहमति बनी । यह तय है कि काउंसिलिंग आन लाइन होगी अर्थात् एक जगह काउंसिलिंग में रिपोर्ट करने पर बाकी जगह से अभ्यर्थन समाप्त । पूर्व विज्ञापन पूर्ववत् शर्तों सहित लागू होगा । सभी डायटस् को अपने कार्य को अंतिम रूप देने के लिए कुछ समय दिया गया है। उपरांत शीघ्र ही नोटीफिककेशन जारी किया जायेगा । जिसमें आपको भी त्रुटि सुधार का मौका मिलेगा एवं फीस वापसी प्रक्रिया सम्पूर्ण करने के बाद आपकी काउंसिलिंग कराई जायेगी । काउंसिलिंग के दो चरणों में ही आधिकांश पद भरे जा सकेंगे क्योंकि आन लाइन काउंसिलिंग बी ऐड की तरह ही होगी इसलिए 84 दिन पर्याप्त हैं पदों को भरने के लिये । तब तक नोटीफिककेशन जारी होने की प्रतीक्षा करें


खबर की प्रमाणिकता के लिए इन्तजार करें


2 comments:

  1. kya 2012 wala bhi form liya ja raha hay

    ReplyDelete
  2. Abhineet 2012 wala to chodo, 2011 wale we form jo wapas liye gye the we bhi nhi liye ja rhe

    ReplyDelete

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.