UPTET SARKARI NAUKRI News
कल देश की सर्वोच्च न्यायालय में होगा सबसे बड़ा फैसला- 72825 पर कोन जीतता है : टेट मेरिट , अकादमिक मेरिट , या भर्ती अटकाने वाले
कल सुप्रीम कोर्ट में देश की सबसे बड़ी भर्तियों में से एक 72825 शिक्षक भर्ती का सर्वोच्च न्यायलय में अंतिम फैसला होने की पूरी सम्भावनायें है ।
और सबकी निगाहें एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट की चोखट पर होने वाले फैसले की और मुड़ गयी हैं ।
आशा है की सुप्रीम कोर्ट एक बार फिर सत्य और न्याय का साथ दे कर लाखों अभ्यर्थीयों के साथ इन्साफ करेगा
टेट मोर्चा ने सुप्रीम कोर्ट में वकील के तोर पर कपिल सिब्बल, पी पी राव व् सुधीर चंद्रा को चुना है
Civil Appeal 4347-4375 /2014
STATUS PENDING
Cause Title
STATE OF U.P & ORS
Vs.
SHIV KUMAR PATHAK & ORS
Advocate Details
Pet. Adv. MR. SATYA MITRA GARG
Res. Adv. MR. ALOK GUPTA
Subject Category
SERVICE MATTERS - RECRUITMENT/TRANSFER/COMPASSIONATE APPOINTMENT
Listing Details
Next Date of Listing 10/12/2014
Designed,Developed and Maintained by NIC Computer Cell,Supreme Court of India
Click Here for Latest Office Report
Navin Srivastava
>>
शुभ संध्या मित्रो,,
कल सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई को लेकर टेट संघर्ष मोर्चा की तैयारी अंतिम दौर में है...वरिष्ठ अधिवक्ता वी,वी.राव जी को हमारे अधिवक्ता अभिषेक श्रीवास्तव जी के द्वारा केस ब्रीफिंग की जा चुकी है...कपिल सिब्बल जी आज B.C.C.I के केस को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में व्यस्त रहे और कल भी वो इस केस को लेकर सुप्रीम कोर्ट में रहेंगे...मोर्चे ने सिब्बल जी की व्यस्तता को देखते हुए अपने रणनीति में त्वरित परिवर्तन करते हुए सीनियर अधिवक्ता सुधीर चंद्रा जी को हायर क्र लिया है...जिन को आज शाम ६;३० बजे केस की ब्रीफिंग की जाएगी...मित्रो टेट संघर्ष मोर्चा आप को आश्वस्त कराना चाहता है की पूर्ववत की तरह इस बार भी विजय मोर्चा और आप सभी की होगी..नकारात्मक अफवाहों का दौर भी अपने चरम पे है,,मोर्चा के योग्यता पर पर पहले भी प्रश्न उठते रहे है,और हर बार मोर्चा ने विरोधियो को जवाब अपने कार्यो से दिया है और इस बार भी सूत समेत जवाब दिया जायेगा...कल के बाद लोगो के सुर बदले नज़र आयेंगे...हम उन सभी लोगो का आभार प्रकट करते है जिन्होंने हमेसा की तरह मोर्चा का सहयोग किया है....और आप सभी से निवेदन है की आप अपना सहयोग मोर्चे को जारी रखे ..आप निश्चिंत रहे आप का पैसा आप के लिए ही लगाया जायेगा और फुर्शत में इसका हिसाब भी दे दिया जायेगा...मोर्चा को न्यायपालिका और अपने कार्यो में शत प्रतिशत भरोसा है...मोर्चा टेट मेरिट पे भर्ती के साथ साथ पारदर्शी तरीके से भर्ती के लिए भी प्रतिबद्ध है,,..जो भी मित्र इन सब पे कार्य कर रहे है हम उनके है और वो हमारे है..अगर एक भी गलत अभियर्थी प्रक्रिया में शामिल हुआ तो ये मोर्चा की हार होगी...और मोर्चा न हारा है न हारेगा..किशी का हक़ नहीं छिनने दिया जायेगा ये मेरा आपसे वादा है..विजय टेट की होगी...जय टेट मोर्चा
***************************
Anil Kundu >>>>
मित्रों ,
वर्तमान परीस्थितियों को देखते हुए ,बड़ा दुःख होता है लेकिन आपने जो विश्वास मुझ पर किया है ,मैं उसे किसी भी दशा में टूटने नहीं दूंगा | मैं अभी बैंक जा रहा हूँ जितना भी सहयोग आपने किया है उसकी एक-एक पाई ७२८२५ के हितों की रक्षा हेतु दी जायेगी |
किसी भी निर्णय को मैं बहुत सोच विचार के बाद ही अंतिम रूप दूंगा ,मोर्चे की बात मुझ तक पहुँच चुकी है ,सही समय पर देहली पहुंचकर जितना भी सहयोग कर सकूंगा कर दूंगा परन्तु मोर्चे की अग्रिम पंक्ति से निवेदन है कि मुझे टेट संघर्ष मोर्चे की तुच्छ सियासत से दूर रखें |
मेरी लड़ाई मात्र टेट मेरिट से ७२८२५ की भर्ती के लिए है और उसके लिए मुझे जो सही लगेगा पहले उसे किया जाएगा ,मुझ पर अनावश्यक दवाब न बनाया जाए
********************************
S.k. Pathak
>>>>
प्यारे साथियों
तीन वर्षों के अनवरत संघर्ष के इस पूरे दौर मे यह हमारे संघर्षों का स्वर्णिम और निर्णायक काल है ।
सत्य की इस लड़ाई में हम लोग जिस जिजीविषा और इच्छाशक्ति से लड़ते आये हैं,यह भी उल्लेखनीय है । मुझे इस बात पर गर्व है कि जिस तत्परता से मैंने तीन वर्ष तक अनवरत कार्य किया है समय समय पर आप लोगो ने भी उसी तत्परता और एकजुटता का परिचय दिया है ।
उपर्युक्त बाते मै इसलिए कर रहा हूँ क्योंकि अभी देख रहा हूँ कि फेसबुक पर हमारे प्रगल्भ मष्तिष्क युक्त बागियों द्वारा तमाम तरह की भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं कि मोर्चे ने अभी अपना वकील नहीं किया है ,ये मामला विभिन्न स्थानों एवं लोगों द्वारा आई फ़ोन कॉल्स से मुझे पता चला कि फेसबुक पर विरोधियों द्वारा ऐसी भ्रांतियां फैलायी जा रही हैं ,तो इस मामले में मै आपको विश्वाश दिलाता हूँ कि हमने बरिष्ठ अधिवक्ता श्री कपिल सिब्बल जी और संवैधानिक मामलों के विशेषज्ञ श्री पी पी राव जी कों फाइनली हायर कर लिया है , दोनों लोगों को ब्रीफ (ca) की कॉपी परसों ही दी जा चुकी है ,और इसमें श्री सिब्बल जी को काशन मनी के रूप में 50,000 और श्री पी . पी .राव जी को 1 लाख 40,000 रुपये भी दिए जा चुके हैं ।
इस बीच कुछ लोग आपके भविष्य की चिंता न करते हुए 4.50 लाख रूपया बचाने के खोखले दावे कर रहे थे ,उनका कहना था कि कपिल सिब्बल जी की फीस 7.50 लाख रुपये है और इसी भ्रम के चलते कपिल सिब्बल के घर के बाहर उन्होंने अपने तीन वर्ष के इतिहास के कारनामों में एक कड़ी और जोड़ ली किन्तु इस सब के बीच कल का महत्वपूर्ण और संवेदनशील समय बिना किसी उपलब्धि के बीत गया किन्तु मै आपको बताना चाहूँगा कि मोर्चा अपनी बनाई गाईडलाइन से जरा सा भी इधर उधर नह़ी हुआ ।और उसी पर चलता रहा ।
।आपको ये भी अवगत करा दूँ कि हमारे वकीलों का पैनल भी हमारे मामले में धनात्मक उर्जा से हमारे पक्ष की मजबूती के लिए कटिबद्ध एवं आशान्वित है ।
इन ब्यस्तताओं के बीच फेसबुक की पोस्ट पढना और इन भ्रांतियों और विरोधियों की गिरी हुयी रण नीति का जबाव देना सम्भव नहीं हो पाता है और न ही मै इसकी जरूरत ही समझता हूँ आप लोग स्वयं समझदार हैं ऐसी भ्रांतियों के प्रभाव में बिल्कुल न आयें और पूर्व की भांति ही मोर्चे में अपनी निष्ठा रखते हुए ऐसे कुत्सित लेखों का प्रबल विरोध करें क्योंकि किसी भी लक्ष्य की पूर्ण प्राप्ति हेतु हमें आस्तीन के सांप सद्रिश सहयोगियों की पहचान आवश्यक होती है ।
और इन सबके बीच मै यह कहना चाहूँगा कि किसी भी महत्वपूर्ण और बड़े कार्य की सफलता में किसी एक ब्यक्ति का कार्य या उसकी कार्यशैली मुख्य नहीं होती अपितु इस कार्य में जुडे प्रत्येक ब्यक्ति या यूँ कहें कि पूरी टीम का कार्य विचारणीय होता है ।और इस मामले में मै अत्यंत भाग्यशाली हूँ कि मुझे ऐसी टीम मिली है जिसके सामूहिक प्रयास और बल पर मै आज तक सफल होता आया हूँ
आप सभी जिलाध्यक्षों और सक्रिय सदस्यों से निवेदन है कि मै अपना काम कर रहा हूँ और आपकी वित्त कमेटी अपना काम कर रही है । आप लोग समय की अल्पता को देखते हुए मोर्चे द्वारा अधिकृत निम्नलिखित अकाउंट नंबर में जल्द से जल्द अपना सहयोग सुनिश्चित करे । इसे अंतिम संदेश समझें ।अपने जिलाप्रतिनिधियों तक ये सूचना पंहुचा दें ।
<<blog sampadak - Account number blog ke niyamo ki vaje se yahan publish nahin kar rahe hain>>
इन सब के अतिरिक्त मेरा विशेष निवेदन यह है कि मोर्चे के पुराने घटक जो किसी भी कारणवश आज पृथक हैं उनसे मेरी अपील है कि वे लोग मतिर्भिन्नाताओं में सामंजस्य स्थापित करते हुए अपने परिवार में आयें और मिलकर कार्य करें ऐसे सभी ब्यक्तियों का मै बाहें फैलाकर स्वागत करूँगा ।
आपका
sk pathak
tet morcha up
***********************
Avanish Yadav >>>>
Dosto- Good Morning ...................................आगमी 10 दिसम्बर को हमारे जीवन मे एक असीम सुख की अनुभूति होने जा रही है । हमारी समस्त तैयारिया अन्तिम दौर मे है ।जिस प्रकार टेट मोर्चा पिछले तीन वर्षो से एकजुटता के साथ आपके प्यार एवं विश्वास पर खरा उतरता आ रहा है उसी प्रकार हम इस अन्तिम लड़ाई को जीतकर रहेगे क्योकि हम हमेशा एकजुटता और टीम भावना के साथ काम करते है ।। कुछ अराजक तत्वो द्वारा टेट मोर्चे की तैयारियो को लेकर बेवजह की अफवाहे फैलायी जा रही है जिनमे अंशमात्र भी सच्चाई नही है । अफवाहो पर बिल्कुल ध्यान ना दे ।आज हम कोर्ट रूम मे जाकर अपने एडबोकेट पैनल के रण जौहर के साक्षात् दर्शन करने जा रहै क्योकि हम 72825 परिवारो के जीवन के प्रति कोई कमी नही छोड़ना चाहते ।। हम किसी का विरोध करके नही बरन अपने कार्य द्वारा अपने आपको सिद्ध करते रहे है क्योकि जितनी ऊर्जा हम विरोध मे खर्च करेगे उससे आधी ऊर्जा मे तो हम अपना लक्ष्य प्राप्त कर लेगे ।। दोस्तो किसी भी रेखा को अगर छोटा करना हो तो उसे मिटाओ मत बल्कि उसके सामने एक बड़ी रेखा खीच दो ।।jai tet morcha jai hind ।। आवाज दो हम एक है ।।
*********************
Kapildev Yadav >>>>
१० दिसम्बर को लेके अकेडमिक मेरिट वाले बहुत ज्यादा जोश मैं है और उनको जोश में होना भी चाहिए क्योकि सुप्रीम कोर्ट से पहले हाई कोर्ट में पहले कौन जीता कौन हरा ये मायने नहीं रखता है मायने ये रखेगा की सुप्रीम कोर्ट के अंतिम निर्णय में कौन जीतेगा // कुछ अकेडमिक मेरिट समर्थक टेट मेरिट वालो की पोस्ट पढ़कर इतने नकारात्मक हो गए है की कहते है की अब कुछ नहीं होगा ये वैसे ही लोग है जिनसे अगर कोई कह दे भाई तुम शादी मत करना नहीं तो तुम्हारी बीवी पडोसी के साथ भाग जाएगी और ये लोग ये सोचकर शादी नहीं करते जैसे सच में इनकी बीवी भाग जाएगी ऐसे लोग धीरे धीरे नामर्द होकर पूरी जिंदगी नपुंशक की जिंदगी जीते है क्योकि इनको खुद पे विश्वाश नहीं होता
दोस्तों अकेडमिक टीम के जितने भी सहयोगी है उनसे में एक बात बता दू अकेडमिक टीम सिर्फ अपने जॉब के लिए सुप्रीम कोर्ट में नहीं लड़ रही है अगर अकेडमिक टीम चाहती तो श्रीमान राकेश द्रिवेदी सर जी ने २५ मार्च को अंतरिम आदेश आने के बाद हम लोगो के सामने एक विकल्प रखा था और वो विकल्प था यादव कपिलदेव विवेक तिवारी जी की याचिका में जितने भी याचिकाकर्ता है उनके लिए भी कंडीशनल ऑर्डर करा दे जिनसे उनको भी कंडीसनल नियुक्ति मिल जाएगी और इस केस को सिविल में जाने के बाद 2024 में केस की सुनवाक़ई होगी तब तक आप लोग १० शाल जॉब कर चुके होंगे तब तक टेट के अंकपत्र की वैलिडिटी भी समाप्त हो चुकी होगी उसके बाद आप लोगो को जॉब से सुप्रीम कोर्ट भी नहीं हटाएगी क्योकि तब कोर्ट की पूरी सहानुभूति आपके साथ होगी
लेकिन पूरी अकेडमिक टीम ने इसको शीरे से ये सोचकर इंकार कर दिया की हम लोग ऐसी जॉब नहीं करेंगे जिसमें अपने लोगो से विस्वाश घाट किया जाये /हम लोगो की ये बात सुनकर श्री राकेश सर मुस्कुराते हुए अंशुल सर से बोले तो ठीक है अंतिम निर्णय के बाद ही अब ये भर्ती पूरी होगी और सर की पूरी बात सही हो रही है
दोस्तों अकेडमिक टीम अगर सिर्फ अपने जॉब के लिए लड़ रही होती तो आज अपने लिए भी कंडीस्नल ऑर्डर करवा चुकी होती लेकिन टीम ने हमेसा ऐसे लोगो के बारे में सोचा जो खुद अपने बारे में नहीं सोच रहे है
टेट मोर्चा कपिल सिब्बल को खड़ा कर रहा है १० के बाद वो मुझे कम सिब्बल को ज्यादा याद करेंगे अब सिब्बल जी लेखी जी सुप्रीम कोर्ट में टेट के लिए एक होंगे जो देश के लिए आज तक एक ना हो सके वो टेट के लिए अब एक होंगे ?????
दोस्तों में पहले भी कहता था आज भी कहता हु जो कॉउंसलिंग हुई है वो रद्द होने के लिए ही करायी गयी है कुछ लोग कॉउंसलिंग को देखकर परेशान न हो कॉउंसलिंग करने से अगर नियुक्ति हो जाती तो ४ फरबरी को अकेडमिक की भी कॉउंसलिंग हो चुकी है
आज में एक बात स्पस्ट और कर रहा हु अगर टीम वकील को फीस नहीं दे गयी तो इसबार हमारे वकील कोर्ट में बहस के लिए नहीं याचिका वापस लेने के लिए जाएंगे और साधना मिश्रा और मेरी याचिका १० को वापस ले ली जाएगी क्योकि हम लोग जीतना तो चाहते है लेकिन ऐसे लोगो को के लिए नहीं जो नपुंशक बन कर घर में बैठकर हम लोगो के जीतने के बारे में सोच तो रहे है लेकिन टीम को सहयोग नहीं कर रहे है
दोस्तों सरकार अकेडमिक वालो के लिए आज तक कुछ नहीं किया है और नहीं आगे कुछ करेगी इसलिए जो करना है खुद करना होगा
जितने भी फ़ेसबुक पे अकेडमिक समर्थक है उनसे में एक निवेदन करूँगा फ़ेसबुक को छोड़ कर अपने दोस्तों से टीम के लिए सहयोग इकट्ठा करे क्योकि अगर कोसिस नहीं के जाएगी तो हार होगी और अगर दिल से जिमेदारी से सहयोग किया गया तो{ कोसिस करने वालो की कभी हार नहीं होती}} और बिना कोसिस के कोई जंग नहीं जीता जाता ////
UPTET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility
Test Updates / Teacher Recruitment /SARKARI
NAUKRI NEWS / SARKARI
NAUKRI
News
UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET
, SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment /
Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825 Teacher
Recruitment Uptet Latest News | 72825 Teacher Recruitment Uptet Breaking
News | 72825 Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 |
Only4uptet | 72825 Teacher Recruitment Uptet News Hindi |
72825 Teacher Recruitment Uptet Merit cutoff/counseling Rank
District-wise Final List
No comments:
Post a Comment
To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.