टीइटी अभ्यर्थियों ने फूंका अखिलेश का पुतला
(UPTET : Candidates React Heavily on Statement made By Akhilesh Yadav for Cancellation of TET Exam)
मेरठ : टीईटी के अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को छोटूराम कालेज के गेट पर सपा नेता अखिलेश यादव का पुतला फूंका।
गत दिनों सपा नेता अखिलेश यादव ने कहा था कि सत्ता में आने पर उनकी सरकार टीईटी यानी शिक्षक पात्रता परीक्षा को समाप्त कर देगी। इससे प्रदेश भर से इस परीक्षा को पास कर चुके तीन लाख अभ्यर्थियों में भारी प्रतिक्रिया हुई। मेरठ में छात्रों में नाराजगी देखी गई। इस संदर्भ में मेरठ के टीईटी परीक्षा में चयनित करीब 30 अभ्यर्थी दोपहर करीब एक बजे एकत्रित हुए और छोटूराम इंजीनियरिंग कालेज के गेट पर सपा नेता एवं टीईटी को लेकर सरकार का पुतला फूंका। छात्रों का कहना था कि एनसीटीई परीक्षा समाप्त करने के ऐलान से सपा ने परीक्षा की पारदर्शिता को ही कटघरे में ला दिया है। कहा कि पुरानी पद्धति से टेस्ट होने से प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में फिर से भ्रष्टाचार व्याप्त होगा। नाराज छात्रों ने एनसीटीई पर राज्य सरकार के रुख की भी आलोचना की। गौरतलब है कि एनसीटी ने उत्तर प्रदेश को 31 दिसंबर के बाद समय विस्तार देने से मना कर दिया था जिसे लेकर टीईटी अभ्यर्थी आक्रोशित थे। इस संदर्भ में 10 फरवरी को मामले की हाइकोर्ट में सुनवाई होगी। उसके बाद ही आगे की स्थिति साफ हो सकेगी। इस मौके पर अजीत बाल्यान, नीरज मलिक, अंकित राठी, अमित मलिक, संजय मलिक, अनुज पूनिया आदि मौजूद रहे।
News : Jagran (4.2.12)
No comments:
Post a Comment
To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.