टीईटी उत्तीर्ण लोग नहीं मनाएंगे अभ्यर्थी होली
(UPTET : TET Passed will NOT Play Holi )
News : Amar Ujala (7.3.12)
(UPTET : TET Passed will NOT Play Holi )
मंझनपुर। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में धांधली पर शिक्षक भर्ती लंबित होने से परीक्षा पास करने छात्र और छात्राओं का गुस्सा फूटने लगा है। सोमवार को टीईटी उत्तीर्ण युवकों ने मंझनपुर में प्रदर्शन किया। कलक्ट्रेट से नारेबाजी करते हुए जुलूस की शक्ल में गए युवकों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। साथ ही न्याय की मांग की। ऐलान किया कि अबकी टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी होली नहीं मनाएंगे और त्योहार के दिन सामूहिक उपवास पर रहेंगेेे। जिलाध्यक्ष की अगुवाई में जुटे टीईटी उत्तीर्ण छात्र और छात्राओं ने तख्ती-बैनर के साथ प्रदर्शन करते हुए शासन से न्याय की गुहार लगाई। धरना-प्रदर्शन के दौरान छात्र और छात्राओं ने होली नहीं मनाने, होलिका दहन के बजाय पुतला फूंकने और रंगों के खुशीभरे त्योहार के दिन सामूहिक उपवास रखने का ऐलान किया। धरने के बाद अभ्यर्थियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा। इस मौके पर प्रमोद साहू, रीतेश केसरवानी, विनोद कुमार, राकेश कुमार, रामबाबू, सुभाषचंद्र, सत्येंद्र सिंह यादव, राजकुमार, उमेश सिंह पटेल, राजकरन, रवींद्र सिंह, रमेश गौतम, अवनीश कुमार, नवनीत सिंह आदि मौजूद रहे। |
No comments:
Post a Comment
To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.