Sunday, September 16, 2012

LT Grade Teacher Recruitment UP : राजकीय एलटी पुरुष शिक्षकों की भर्ती का रास्ता खुला


LT Grade Teacher Recruitment UP :
 राजकीय एलटी पुरुष शिक्षकों की भर्ती का रास्ता खुला

वाराणसी। राजकीय विद्यालयों में पुरुष एलटी शिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती का मार्ग प्रशस्त हो गया है। वाराणसी मंडल के चार जिलों के राजकीय विद्यालयों में 40 शिक्षकों की नियुक्ति होनी है। हालांकि इसके बाद भी 21 पद रिक्त रह जाएंगे। कारण कुल 61 पद रिक्त हैं, पर साल भर पहले भेजे गए अधियाचन के मुताबिक ही शासन स्तर से नियुक्ति का आदेश जारी हुआ है।
उत्तर प्रदेश - उत्तराखंड बंटवारे के बाद से लंबित नियुक्ति प्रक्रिया को अब जा कर जीवन मिला है। इसके तहत वाराणसी मंडल के वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर और चंदौली के राजकीय विद्यालयों में रिक्त पदों के लिए अगले सप्ताह संयुक्त शिक्षा निदेशक (जेडी) स्तर से विज्ञापन निकाला जाएगा। उसके तहत जेडी को ही आवेदन भेजना होगा। यहीं से मेरिट पर नियुक्ति होगी। जेडी ओंकार शुक्ला ने बताया कि मेरिट के लिए तय गुणांक के तहत हाईस्कूल के कु ल पास प्रतिशत गुणे एक बटा 10, इंटर के कुल उत्तीर्ण प्रतिशत गुण दो बटा 10, स्नातक में उत्तीर्ण प्रतिशत गुणे चार बटा 10, बीएड में प्रथम श्रेणी पाने वाले अभ्यर्थी को 12 अंक, द्वितीय श्रेणी वाले को छह अंक, तृतीय श्रेणी वाले को तीन अंक मिलेंगे। इसी तरह जिसने स्नातकोत्तर प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण किया है उसे 15 अंक, द्वितीय श्रेणी वाले को 10 अंक और तृतीय श्रेणी वाले को पांच अंक मिलेंगे

News Source : Amar Ujala (16.9.12)
*************************
Atleast recruitment process should start in UP, So that unemployed can be engaged in jobs.


No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.