UPTET : टीईटी अब अगले साल
इलाहाबाद (एसएनबी)। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) इस साल की जगह अब अगले साल के जून-जुलाई माह में कराये जाने की संभावना है। शासन परीक्षा कराने को लेकर गंभीर नहीं है। परीक्षा कराने वाली सरकारी संस्था सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय में भी टीईटी परीक्षा को लेकर सन्नाटा पसरा हुआ है। उधर, टीईटी परीक्षा न होने से प्रदेश के करीब 15 लाख अभ्यर्थी परेशान हैं। वे सचिव परीक्षा नियामक कार्यालय और यूपी बोर्ड मुख्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। यूपी बोर्ड ने 2010-11 में टीईटी परीक्षा तैयारी पूरी न होने से टली परीक्षा परीक्षा की तैयारियों में लगेगा तीन से चार माह का समय
करायी थी। इसके बाद विवाद हो गया था। ऐसे में इस बार प्रदेश सरकार किसी भी प्रकार के विवाद से बचना चाहती है। इसलिए वह टीईटी परीक्षा सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी (इलाहाबाद) से कराने का निर्णय लिया है। उधर, सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी के पास अपना एक अदद भवन तक नहीं है। वैसे प्रदेश सरकार नई बिल्डिंग बनाने के लिए बजट आवंटित कर दिया है। कुल मिलाकर संभावना यह है कि अगले साल मार्च-अप्रैल माह में टीईटी परीक्षा के लिए आवेदन पत्र जारी हो सकते हैं और परीक्षा जून और जुलाई में हो सकती है।
फार्म तो दो भरना पड़ेगा
इलाहाबाद। टीईटी परीक्षा के लिए दो फार्म भरना ही पड़ेगा। पहला फार्म प्राथमिक और दूसरा फार्म जूनियर हाईस्कूल के लिए होगा। प्रदेश सरकार फीस में छूट देने पर गंभीरता से विचार कर रही है। इससे मध्यम वर्ग के लाखों अभ्यर्थियों को राहत मिलेगी। बीटीसी-बीएड पास होंगे अभ्यर्थी इलाहाबाद। इस बार टीईटी परीक्षा में अफरा-तफरी का माहौल नहीं रहेगा। जो अभ्यर्थी बीटीसी या बीएड की परीक्षा पास कर चुके हैं,वे ही इसमें शामिल हो सकेंगे। शासन के सूत्रों का कहना है कि पिछली बार बीटीसी-बीएड सहित अन्य लोगों के शामिल होने से अफरा-तफरी फैल गयी थी जिससे यूपी बोर्ड को परीक्षा कराने में कई बार दिक्कतें उठानी पड़ी थी।
News Source : http://rashtriyasahara.samaylive.com (Lucknow , 16.9.12)
******************************
It can be a good news for UPTET 2011 candidates. But can be a bad news for UPTET 2011 failed candidates and for new B Ed Appearing.
No comments:
Post a Comment
To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.