Friday, September 21, 2012

UPTET/BTC : जनपद के 172 स्कूलों को मिलेंगे नए शिक्षक


UPTET/BTC : जनपद के 172 स्कूलों को मिलेंगे नए शिक्षक



 ग्रेटर नोएडा : बेसिक शिक्षा के नौनिहालों की के लिए अच्छी खबर है। गौतमबुद्ध नगर जनपद के 172 प्राथमिक विद्यालयों को नए शिक्षक मिलेंगे। अंतर जनपदीय स्थानांतरण के तहत जिले में आए अध्यापकों की तैनाती की कार्य योजना तैयार कर ली गई है। क्लेक्ट्रेट सभागार में 24 व 25 सितंबर को काउंसलिंग का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद अध्यापकों को नियुक्त कर दिया जाएगा।

स्थानांतरित होकर जनपद में 523 सहायक अध्यापक आए हैं। उन्होंने बेसिक शिक्षा कार्यालय में उपस्थिति दर्ज करा दी है। लंबे समय से शिक्षकों का टोटा झेल रहे विद्यालयों में ही उनकी तैनाती होगी। विभागीय अफसरों ने स्कूलों की लिस्ट भी तैयार कर ली है। जनपद में 20 प्राथमिक विद्यालय शिक्षक विहीन हैं। उनका संचालन शिक्षामित्रों के सहारे हो रहा है। जबकि 152 विद्यालय एक अध्यापक के सहारे हैं। यह समस्या लंबे समय से चली आ रही है। अध्यापक न होने की वजह से पिछले कई वर्षो से नौनिहालों की पढ़ाई पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा था। शिक्षकों की तैनाती से राहत मिलने की उम्मीद है।

स्थानांतरण के तहत शिक्षकों के आने का सिलसिला पिछले एक महीने से चल रहा था। शहर के नजदीक स्कूल पाने की भी होड़ मची रही। अध्यापकों ने जिले से लखनऊ में तैनात राज्य स्तरीय अधिकारियों से भी सिफारिश लगवाई हैं। इसको लेकर विभागीय अमले में काफी दिनों तक असमंजस भी व्याप्त रहा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार का कहना है कि शिक्षकों की तैनाती बंद व एकल विद्यालयों में ही की जाएगी। जिसकी कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। शासन की प्राथमिक है कि बच्चों की पढ़ाई न हो


News Source : Jagran (21.9.12)
*********************************
It appears that before new recruitment in UP , UP Government is going to make happy old recruits (teachers in service) and after that new recruitment will going to start.
Normally , If a candidate selected in particular district then he can be transfer to only particular district and his/her seniority will be of particular district.
But to get hometown , Candidates are not worried for seniority etc. for promotions.
(After all guaranteed time bound promotion/next scale is given to Government employees as well)

Through this - Larger no. of teachers / candidates will be happy,  As transfer is good news to OLD RECRUITS and Job is good news for New Recruits. 

Most of the candidates prefer big cities and it can be observed transfers are happen to these big cities.

No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.